Chandauli

May 30 2024, 15:18

एक दिन में बिना टिकट पकड़े गये 11,500 रेलयात्री ,जुर्माने के रूप में वसूले गए 85 लाख रूपए

अशोक कुमार जायसवाल,मुगलसराय । पूर्व मध्य रेलवे द्वारा बिना टिकट व नियम के विरुद्ध यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के खिलाफ पाँचों मंडलों दानापुर, सोनपुर, समस्तीपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं धनबाद में एक साथ विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस जाँच अभियान में पूर्व मध्य रेल के महत्वपूर्ण स्टेशनों जैसे पं० दीनदयाल उपाध्याय जं, पटना, आरा, बक्सर, मोकामा, सासाराम, धनबाद, गोमो, कोडरमा, डालटनगंज, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, खगड़िया, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, रक्सौल, बेतिया, सहरसा, दिलदारनगर, हजारीबाग रोड पर रेलवे अधिकारियों, पर्यवेक्षकों, रेलकर्मियों, टी०टी०ई० एवं भारी मात्रा में रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों को तैनात कर सभी महत्वपूर्ण मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों यथा 15715 किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस, 18019 झारग्राम-धनबाद एक्सप्रेस, 12391 राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस, 15909 अवध आसाम एक्सप्रेस, 12382 नई दिल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस, 12802 मगध एक्सप्रेस, 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस के वातानुकूलित कोचों में विशेष रूप से जाँच की गयी।

गाड़ी संख्या 12554 नई दिल्ली-बरौनी वैशाली एक्सप्रेस के पैंट्रीकार में अवैध रूप से यात्रा कर रहे यात्री को पकड़ा गया। इसके साथ ही सभी पैसेंजर ट्रेनों एवं मेमू ट्रेनों में भी विशेष टिकट जाँच की गयी एवं बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया। यह विशेष टिकट जाँच अभियान पूरे दिन चलाया गया। इस जाँच अभियान में 11 हजार 500 बेटिकट व अनियमित यात्रियों को पकड़ा गया जिनसे जुर्माने के रूप में 85 लाख रुपए वसूले गए। इन बाबत पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों में बिना टिकट अथवा बिना उचित प्राधिकार के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों की धरपकड़ हेतु निरंतर टिकट जांच की जा रही है तथा भविष्य में भी यह जारी रहेगी ।

Chandauli

May 28 2024, 13:56

राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने जेजे क्लिनिक को किया दोषमुक्त

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय । स्थानीय अलीनगर स्थित जे.जे क्लीनिक एंड नर्सिंग होम में एक युवती के इलाज में लापरवाही के मामले में वर्ष 2014 में उत्तर प्रदेश राज्य उपभोक्ता फोरम द्वारा नर्सिंग होम के चिकित्सक की लापरवाही मानते हुये उनके विरुद्ध लगाये गये आर्थिक दंड को राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने जे.जे. नर्सिंग होम के पक्ष में निस्तारित कर दिया है। जिससे पीड़ित चिकित्सक सहित नगर के आईएमए के डाक्टरों में हर्ष है। इस बाबत नगर के एक लॉन में आयोजित वार्ता के दौरान जे जे क्लीनिक एंड नर्सिंग होम के निदेशक डॉ रजीव ने बताया कि रिचा सिंह ने अलीनगर स्थित जे.जे. क्लीनिक एंड नर्सिंग होम में 11-10-2001 को भर्ती होकर इलाज कराया था। उसके बाद उन्होंने बीएचयू व के.ई. एम मुम्बई में इलाज करवाया।जहां उनके एक पैर में गैंगरीन हो जाने के कारण उनका पैर काटना पड़ा था। जिसके बाद ऋचा सिंह ने राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतिरोध आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ में बाद दायर कर आरोप लगाया कि उच्च गुणवत्ता वाले बुखार के इलाज के दौरान उनके बाएं पैर में बैंडेज को कस कर बांधा गया था जिसके करण उनके पैर में गैंग्रीन हो गया था।

जिसका इलाज बीएचयू में और फिर मुंबई में कराया गया जहां इलाज के दौरान गैंग्रीन का प्रसार रोकने के लिए बाएं पैर को घुटने के नीचे से काटना पड़ा। राज्य आयोग ने नर्सिंग होम के खिलाफ शिकायत को आंशिक रूप से मंजूरी देते हुए इलाज में लापरवाही के कारण 20 लाख रुपये 6% ब्याज के साथ देने का आदेश दे दिया। तत्पश्चात उक्त संस्थान के निदेशक डॉ रजीव ने राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग में अपील संख्या 2135/2018 दायर की। आयोग ने पूरे मामले को काफी गंभीरता से लिया। और दोनों पक्षों के तर्कों को सुनने व पूर्व में ऐसे कई मामलों का उच्चतम न्यायालय व हाइकोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए कहा कि अपीलकर्ता एक पात्र सलाहकार चिकित्सक और कार्डियोलॉजिस्ट है। कोई भी बुद्धिमान पेशेवर ऐसी इच्छा शक्ति से काम नहीं करेगा जिससे रोगी को हानि या चोट पहुंचे क्योंकि उसका पेशा खराब होने का खतरा रहता। आयोग ने अपने फैसले में राज्य आयोग को गलत ठहराया।

कहा कि पीड़िता की शिकायत घटना होने के साढ़े छः वर्ष बाद दाखिल की गई थी। राज्य आयोग ने गलती की थी कि कार्यवाही का कारण उस समय हुआ था जब ऋचा सिंह नाबालिग थी इसलिए उसे समय सीमा से बाहर करने के रूप में नहीं देखा जा सकता। राष्ट्रीय आयोग ने राज्य आयोग के आदेश को खारिज कर दिया। वार्ता के दौरान आईएमए के नगर अध्यक्ष डॉ डी पी सिंह,डॉ सी सोम,डॉ गौतम तिवारी,डॉ राजेश अगरैया, डॉ ज्योत्सना आनंद,डॉ सुमन सिंह,डॉ राजेन्द्र श्रीवास्तव,डॉ विष्णु आनंद,डॉ अशोक सिंह,डॉ एस के आर्य,डॉ सी एस झाँ,डॉ राहुल सिंह,डॉ जी ए खान,डॉ हर्षित सिंह, व डॉ रवि गुप्ता उपस्थित रहे।

Chandauli

May 28 2024, 13:55

साहित्य संस्थान के तत्वावधान में मासिक काव्य गोष्ठी गोष्ठी में बही काव्य रसधारा

अशोक कुमार जायसवाल,डीडीयू नगर।चन्दौली की साहित्यिक संस्था दुर्गावती हिन्दी साहित्य संस्थान के तत्वावधान में प्रति माह चलने वाली काव्यगोष्ठी का आयोजन पराहूपुर स्थित कार्यालय के परिसर में किया गया। जिसमें जनपद के वरिष्ठ कवियों के साथ ही नवांकुर कवियों एवं कवयित्रियों ने कविता पाठ किया।

कार्यक्रम की शुरुआत कवयित्री रीना तिवारी ने हिंदी वंदना से की और बाद में अपनी रचनाओं और ग़ज़लों की प्रस्तुति कर वातावरण को जीवंत कर दिया। प्रो . लवकुश मिश्र ने अपनी कविता बन्द कर लो खुली खिड़कियां, पछुआ हवाओँ से सलामती के लिए से तैतालिस डिग्री पार जाते हुए तापमान के प्रति सचेत किया। चन्दौली के युवा कवि सुरेश अकेला ने अपनी रचना नागफनियो को अब यहां नही फलने देंगे सुनाकर लोगो की खूब तालियां बटोरी।

कवि आकाश मिश्र ने अपनी ग़ज़ल ये कैसी रात आई है, ये कैसी बेकरारी है।सुनाकर आम जन कीपीड़ा को सांझा किया। नगर के नौजवान हास्य कवि रोहित पांडेय ने लोगो को गुदगुदाते हुए जब अपनी रचना जब मेरी बीबी चलती है ज़ुल्फ़ झटक कर सुनाई तो लोग हँसने पर मजबूर हो गए। यही काव्य गोष्ठी में मशहूर शायर जनाब रौशन मुग़लसरायवी ने अपना कलाम वो कदम मेरी ज़ानिब बढ़ाते रहे, हौसला मिल गया हौसला देखकर सुनाया तो लोगो को अपने को मुशायरे में होने का एहसास होने लगा।

सुनाकर श्रोताओं के ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।मासिक काव्य गोष्ठी के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय लोकगीत विरहा के कवि हरिद्वार यादव विह्वल थे। रेलवे के पूर्व वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी दिनेश चन्द्र ने अध्यक्षता की । गोष्ठी का काव्यमय संचालन संस्थान के संस्थापक अरुण कुमार आर्य ने किया था सुरेश अकेला जी ने लोगो का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया।

Chandauli

May 27 2024, 21:04

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का चुनावी कैलकुलेशन, बताया गणित

अशोक कुमार जायसवाल,यूपी के चंदौली में सोमवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का कार्यक्रम प्रस्तावित था। तय समय पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदौली स्थित पालीटेक्निक ग्राउंड पहुंचे। वहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया।
भाजपा को बताया गणित
अपने स्पीच के दौरान उन्होंने बताया कि जो लोग चार सौ पार का नारा दे रहें थें, जब से पूर्वांचल में चुनाव आया है- वह चार सौ पार का नारा भूल गए है। उन्होंने इसका मतलब समझाते हुए बताया कि भाजपा को गणित समझ मे आ गया है।


पेपर लीक का उठाया मुद्दा
चंदौली में अखिलेश यादव

इस मामले में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पेपर लीक का मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि जिस तरह से 60 लाख बच्चों को पेपर लीक करके घर बैठा दिया गया, इससे केबल छात्र ही नही बल्कि उनके परिजन भी नाराज है। उन्होंने बताया कि अगर इसका हिसाब-किताब लगाया जाए तो 60 लाख ऐसे परिवार है जिनको नौकरी की वजह से घर बैठना पड़ गया।

उन्होंने बताया कि हर घर से अगर तीन भी नाराज है तो साठ गुने तीन, एक करोड़ अस्सी लाख होता है। कहें अगर 80 लोकसभा से इस आंकड़े को भाग दे दें तो हर लोकसभा क्षेत्र से 2 लाख 25 हज़ार वोट कम हो जाएगा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा इसकी भरपाई कैसे करेगी ?।

Chandauli

May 27 2024, 15:42

सुरक्षा बल का किया गया स्वागत

अशोक कुमार जायसवाल,डीडीयू नगर।चंदौली संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव कराने के लिये सुरक्षा

बलों का आगमन शुरू हो गया।सुरक्षा जवान लोकसभा चुनाव में ड्यूटी करेंगे।उनके रहने और खाने पीने की व्यवस्था विभिन्न स्कूलों में किया गया है।

रविवार को आईटीबीपी की एक कम्पनी मुगलसराय विधान सभा क्षेत्र में पहुंची।उन्हें क्षेत्र के डांडी स्थित एक निजी विद्यालय में ठहराया गया है।

सीओ अनिरुद्ध सिंह प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर ने क्षेत्र के डांडी स्थित एक निजी विद्यालय में लोकसभा चुनाव ड्यूटी में आए आईटीबीपी के असिस्टेंट कमांडेंट अरविंद खंडूरी व फोर्स का स्वागत किया।

सीओ ने कहा कि जनपद में शांति पूर्ण तरीके से मतदान कराने में सुरक्षा तंत्र की भूमिका महत्वपूर्ण होती है।

Chandauli

May 27 2024, 15:41

जैपुरिया स्कूल का 6 दिवसीय समर कैंप सम्पन्न

अशोक कुमार जायसवाल,मुगलसराय। स्थानीय करवत स्थित सेठ.एम. आर. जैपुरिया स्कूल्स में आयोजित छ: दिवसीय ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण शिविर का समापन सोमवार धूमधाम से हुआ। समापन कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदा एवं तुलसी वेदी के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राजेश कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, एवं विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर व आईटीबीपी के सहायक कॉमंडेन्ट अरविंद खंडूरी का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया। 20 मई से 26 मई तक चले "ट्रॉपिकल पैराडाइज समर कैंप" में अपनी सीखी हुई कला का सभी बच्चों ने बारी बारी से प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन की कड़ी में सर्वप्रथम टॉरिंस टीम द्वारा म्यूजिकल बैंड यथा ड्रम, गिटार व कीबोर्ड ने अद्भुत प्रदर्शन से संपूर्ण सभागार को झंकृत कर दिया। तत्पश्चात ये तो सच है कि भगवान है गीत की सामूहिक प्रस्तुति, योगा, ताइक्वांडो, एरोबिक्स, शास्त्रीय एवं पाश्चात्य नृत्य की सराहनीय प्रस्तुति दी गई। फैशन शो में रैंप पर बच्चों ने आर्कषक वेश भूषा एवं साज सज्जा द्वारा संस्कारों एवं संस्कृति का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर चेयरमैन दीपक बजाज ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा ध्येय समस्त पूर्वांचल के बच्चों का उत्तरोत्तर विकास कर एक स्वस्थ समाज की स्थापना करना है। भविष्य में भी जयपुरिया विद्यालय परिवार नवीन गतिविधियों का परिचय कराता रहेगा और समाज को लाभांवित करता रहेगा।

उन्होंने लोकतंत्र के महापर्व पर सभी से अपने मताधिकार के प्रयोग का अनुरोध भी किया। मुख्य अतिथि राजेश कुमार ने विद्यालय के अनूठे प्रयासों और विद्यालय प्रबंधन की सराहना करते की। उन्होंने विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले 100 बच्चों को स्वर्ण पदक तथा समर कैंप के सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। चूंकि शिक्षकों को भी ग्रीष्मावकाश के रूप में एक ब्रेक दिया जा रहा था तो दिवस को यादगार बनाने के लिए उनके लिए भी फिल्म एवं भोजन की व्यवस्था की गई थी।

कार्यक्रम का सफल संचालन काजल उतरानी और अरमीना परवीन ने तथा धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य आशीष सक्सेना ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक मनोज बजाज, कार्यकारी निदेशक श्याम सुंदर बजाज, निदेशक गौरांग बजाज निर्देशिका मंजू बुधिया, एवं विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

Chandauli

May 27 2024, 15:40

25000 का अंतर्जनपदीय इनामिया गिरफ्तार

अशोक कुमार जायसवाल,अलीनगर । पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चकिया चौराहे से 25000 रुपये के इनामिया गौ तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध प्रदेश के विभिन्न जनपदों में गैंगस्टर,धोखाधड़ी सहित गौ तस्करी के 6 मुकदमें दर्ज हैं।

एसपी डा. अनिल कुमार के निर्देश पर जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पंजीकृत अभियोगों के वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक शेषधर पांडेय व मुगलसराय कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार मुखबिर की सूचना पर चकिया चौराहे के पास घेराबंदी कर 25 हजार रुपये के इनामिया गौ तस्करी के अभियोग में वांछित अंतर्जनपदीय अभियुक्त शेरू 27 वर्ष पुत्र मुस्तफा निवासी अहमदपुर असरौली थाना पुरामुफ्ती जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। इस बाबत क्षेत्राधिकारी पंडित दीनदयाल नगर अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आधे दर्जन मुकदमें गौ तस्करी,धोखाधड़ी सहित गैंगस्टर एक्ट के दर्ज हैं।

उसके विरुद्ध पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा 25000 रुपये का इनाम भी घोषित था। उसकी गिरफ्तारी में अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक के साथ उ.नि. जितेन्द्र कुमार उपाध्याय चौकी प्रभारी लौंदा,उ.नि. मो. अरशद चौकी प्रभारी दुल्हीपुर, हे.का. सन्तोष यादव व का. अमित सिंह शामिल रहे।

Chandauli

May 27 2024, 15:39

परसोधा ने हमीदपुर को 52 रन से हराया

अशोक कुमार जायसवाल,पीडीडीयू नगर

नियामताबाद विकास खंड के बगया गांव में युवा स्पोर्टिंग क्लब की ओर से चल रहे बीपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता में परसोधा और हमीदपुर के बीच हुआ।जिसमें परसोधा ने हमीदपुर को 52 रनों से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि न्यू प्रीपवेल के निदेशक सुरेश कुमार ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गौतम को दिया गया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी परसोधा की टीम ने निर्धारित ओवर में 81 रन का लक्ष्य दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हमीदपुर की टीम परसोधा के घातक गेंदबाजी के आगे मात्र 28 रन पर ही ऑल आउट हो गई और 52 रन से मैच हार गई।ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए गौतम को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।इसके पहले आयोजक ने अतिथि का फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया और स्मृति चिन्ह भेंट किया।

इस अवसर पर सुरेश कुमार ने कहा कि खेल को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए।क्रिकेट मैच में हार और जीत लगा रहता है। इस मौके पर नीरज कुमार, सुधीर यादव,बलिराम यादव, आकाश,शिवांशु अन्य मौजूद रहे।

Chandauli

May 27 2024, 15:38

संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रक चालक की मौत

अशोक कुमार जायसवाल,पीडीडीयू नगर स्थानीय कोतवाली थाना अंतर्गत कूड़ा बाजार चौकी क्षेत्र के शाहकुटी मोहल्ले में एक ट्रक चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में अपने ही ट्रक में रात सोने के बाद मौत हो गई घटना की सूचना सोमवार की सुबह स्थानीय लोगों को लगते ही लोगों ने इसकी जानकारी कस्बा पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेने के पश्चात अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का नाम हरजीत सिंह लगभग 58 वर्षीय लुधियाना पंजाब निवासी बताया जाता है,उक्त ट्रक चालक रात में दूसरे शहर से ट्रक पर पीडीडीयू नगर में एजेंसी का कुछ सामान लाद कर लाया था जिसको गोदाम में उतरवाने के बाद ट्रक में ही सो गया जिसकी सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

चर्चाओं के अनुसार उक्त ट्रक चालक की तबीयत खराब होने से अचानक उसकी मौत हो गई है।समाचार लिखे जाने तक ट्रक चालक के मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया था।

Chandauli

May 27 2024, 15:38

जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

अशोक कुमार जायसवाल,मुगलसराय ।प्रथम प्रधानमंत्री पं जवाहर लाल नेहरु की पुण्यतिथि शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान मे लाट न•1 अंतर्गत नेहरु पार्क स्थित पं. नेहरु की प्रतिमा पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार अपराह्न 2 बजे माल्यार्पण कर उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस दौरान शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा कि पं जवाहर लाल नेहरू एक कुशल राजनितिज्ञ, प्रखर वक्ता व स्वतंत्रता सेनानी तथा नए भारत के शिल्पी थे। कहा कि देश की आजादी के बाद देश को सवारने के लिए पंचवर्षीय योजना चलाकर उन्होंने देश में कल कारखाने, बांध-नहर का निर्माण किया।

आज का मजबूत भारत पं. नेहरु द्वारा डाली गयी बुनियाद पर खड़ा है। कहा कि देश के सीमा की मजबूती व देश के सुरक्षा के लिए मजबूत सेना का भी बुनियाद नेहरू जी ने ही डाला था। बच्चों से उन्हे खासा प्यार था, इस कारण बच्चे उन्हे चाचा नेहरु कह कर पुकारा करते थे। आज उनको आदर्श व प्रेरणास्रोत बनाकर ही उनके सपनों का भारत बनाया जा सकता है।

कार्यक्रम में मुख्यरूप से शहर अध्यक्ष के साथ, बृजेश गुप्ता, दशरथ चौहान, विजय गुप्ता, सतपाल सिंह, राकेश सिंह, रीना देवी, ट्रिजा एलियट, मो• नईम, अनवर सादात, रामसेवक पटेल, प्रमोद मौर्या, साबिर राईन, संजय पांडेय, ऋषी दयाल, संतोष कुमार, कन्हैया गुप्ता मौजूद रहे।