मनमाने फीस को लेकर बीए पार्ट वन के छात्रों ने किया हंगामा, 600 रुपए की जगह 21 सौ रुपए ली जा रही फीस
रोहतास : जिले के चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय व बीपीजेपी महिला महाविद्यालय में मंगलवार को बीए पार्ट वन के छात्र छात्राओं ने मनमाने ढंग से कालेज प्रबंधन द्वारा ली जा रही परीक्षा फीस के विरूद्ध हंगामा किया। हंगामे के दौरान कालेज परिसर में अफरातफरी का माहौल का हो गया और परीक्षा शुल्क ले रहे कालेज कर्मीयों को काउंटर बंद करना पड़ा।
इस दौरान बीए पार्ट वन के छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय के प्रबंधन होश में आओ होश में आओ, अपनी मनमर्जी बंद करो बंद करो का नारा भी लगाया तथा कालेज बंद कराने लगे। वहीं महाविद्यालय में हंगामा की सुचना पाते ही सचिव शशि कुमार ने महाविद्यालय पहुंच उत्तेजित छात्र छात्राओं को फीस कम करने का आश्वासन दे शांत कराया।
छात्र छात्राओं ने कहा कि नोखा, बिक्रमगंज, तिलौथू सहित अन्य जगहों पर बीए पार्ट वन का परीक्षा फीस 600 तथा विकास मद के नाम पर 400 रूपया सहित कुल 1000 रुपए में फार्म भरा जा रहा है। जबकि यहां पर 21 सौ तथा 2250 रुपए की वसुली कर छात्र छात्राओं का आर्थिक शोषण किया जा रहा है। जो बर्दाश्त से बाहर है।
हालांकि इस संदर्भ में चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय के सचिव शशि कुमार ने कहा कि यह छात्र व महाविद्यालय का आपसी मामला है। जिसे हम दोनों बैठकर सुलझा लेंगे।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
May 29 2024, 20:50