तेजस्वी यादव के सभा के दौरान भीड़ ने बैरिकेटिंग तोड़ा, पुलिस को करनी पड़ी धक्का मुक्की,और मशक्कत



सासाराम लोकसभा क्षेत्र में आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होना है ऐसे में कैमुर जिले के रामगढ़ विधानसभा जो बक्सर लोकसभा का क्षेत्र है राजद प्रत्यासी सह पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी यादव,मुकेश साहनी पहुंचे जहां मंच पर नेताओं के पहुंचते ही भीड़ अनियंत्रित होकर बैरिकेटिंग तोड़ मंच के पास पहुंच गई, इस दौरान मौजूद पुलिस कर्मियों को काफी धक्का मुक्की करनी पड़ी और काफी मशक्कत हुई।
मनमाने फीस को लेकर बीए पार्ट वन के छात्रों ने किया हंगामा, 600 रुपए की जगह 21 सौ रुपए ली जा रही फीस

रोहतास : जिले के चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय व बीपीजेपी महिला महाविद्यालय में मंगलवार को बीए पार्ट वन के छात्र छात्राओं ने मनमाने ढंग से कालेज प्रबंधन द्वारा ली जा रही परीक्षा फीस के विरूद्ध हंगामा किया। हंगामे के दौरान कालेज परिसर में अफरातफरी का माहौल का हो गया और परीक्षा शुल्क ले रहे कालेज कर्मीयों को काउंटर बंद करना पड़ा।

इस दौरान बीए पार्ट वन के छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय के प्रबंधन होश में आओ होश में आओ, अपनी मनमर्जी बंद करो बंद करो का नारा भी लगाया तथा कालेज बंद कराने लगे। वहीं महाविद्यालय में हंगामा की सुचना पाते ही सचिव शशि कुमार ने महाविद्यालय पहुंच उत्तेजित छात्र छात्राओं को फीस कम करने का आश्वासन दे शांत कराया।

छात्र छात्राओं ने कहा कि नोखा, बिक्रमगंज, तिलौथू सहित अन्य जगहों पर बीए पार्ट वन का परीक्षा फीस 600 तथा विकास मद के नाम पर 400 रूपया सहित कुल 1000 रुपए में फार्म भरा जा रहा है। जबकि यहां पर 21 सौ तथा 2250 रुपए की वसुली कर छात्र छात्राओं का आर्थिक शोषण किया जा रहा है। जो बर्दाश्त से बाहर है।

हालांकि इस संदर्भ में चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय के सचिव शशि कुमार ने कहा कि यह छात्र व महाविद्यालय का आपसी मामला है। जिसे हम दोनों बैठकर सुलझा लेंगे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

हाई स्कूलों में 15 से 22 जनवरी तक शिक्षा संवाद गोष्ठी का होगा आयोजन, अभिभावक एवं छात्रों को सरकारी योजनाओं की दी जाएगी जानकारी

रोहतास : जिले के सभी उच्च विद्यालयों में आगामी 15 से 22 जनवरी तक शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा संवाद गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। गोष्ठी में छात्रों के अभिभावक एवं विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहेंगे। जहां बच्चों एवं अभिभावकों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए विद्यालयी शिक्षा के संदर्भ में भी फीडबैक लिया जाएगा।

उक्त बातें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंगलवार को आयोजित एक बैठक के दौरान बिहार सरकार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी एवं शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने कही।

उन्होंने जिलाधिकारी एवं शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारीयों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिक्षा संवाद गोष्ठी में मुख्य रूप से स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कौशल युवा कार्यक्रम, स्वयं सहायता भत्ता सहित आईसीडीएस एवं श्रम व नियोजन विभाग द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी अभिवावकों दी जाएगी।

शिक्षा संवाद गोष्ठी में सभी शिक्षक आवश्यक रूप से उपस्थित रहेंगे तथा जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी भी अभिभावकों एवं छात्रों को सरकार की योजनाओं से अवगत कराएंगे।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव, सभी प्रमंडलीय आयुक्त, सभी जिलाधिकारी सहित सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

रोहतास जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष बने वेदप्रकाश सिंह, दो जिलों का संभालेंगे प्रभार

रोहतास : खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने रोहतास जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में अध्यक्ष पद पर वेद प्रकाश सिंह को नियुक्त किया है।

बक्सर जिला उपभोक्ता आयोग में मूल रूप से पदस्थापित वेद प्रकाश सिंह रोहतास जिले का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। जिससे न्यायालय में उपभोक्ताओं की शिकायतों का निपटारा बदस्तूर जारी रखा जा सके।

आज मंगलवार को कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात जिला उपभोक्ता फोरम के नए अध्यक्ष वेद प्रकाश सिंह ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि पुराने मामलों का शीघ्रता से निष्पादन हीं हमारी मुख्य प्राथमिकता रहेगी तथा मामलों के निष्पादन के साथ-साथ उनका कार्यान्वयन भी सुनिश्चित किया जाएगा। जिससे उपभोक्ताओं को त्वरित न्याय मिल सके।

उन्होंने कहा कि उपभोक्ता अपनी समस्याओं को सीधे उपभोक्ता फोरम में प्रस्तुत कर सकते हैं अथवा अधिवक्ताओं के माध्यम से भी शिकायतों को आयोग के समझ रखा जा सकता है।

गौरतलब हो कि उपभोक्ता आयोग या फोरम में एक अध्यक्ष व दो सदस्य होते हैं। जिनकी आपसी सहमति से मामलों का निपटारा किया जाता है। आयोग में मामला दर्ज कराने के तीन से छह माह के अंदर वादों का निबटारा हो जाना चाहिए। लेकिन वर्षों से मामले लंबित पड़े हैं। वहीं बीते कई वर्षों से रोहतास जिला उपभोक्ता आयोग प्रभार में हीं चल रहा है। जिससे न्यायालय का बोझ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।

अतिरिक्त प्रभार में रहने के कारण आयोग के अध्यक्ष सोमवार, मंगलवार एवं बुधवार को उपलब्ध रहते हैं। जबकि अन्य दो सदस्यों द्वारा प्रतिदिन कोर्ट की कार्रवाई की जाती है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के हड़ताल से गरीब परिवारों की बढ़ी परेशानी

रोहतास - बिहार में जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के बीते एक जनवरी से हड़ताल पर चले जाने से गरीब परिवारों के समक्ष परेशानी खड़ी हो गई है। हड़ताल के कारण अनाज का उठाव एवं वितरण बुरी तरह प्रभावित हुआ है तथा केंद्र सरकार द्वारा दिए जा रहे मुफ्त अनाज भी गरीब परिवारों को नहीं उपलब्ध हो पा रहे हैं। 

जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के समर्थन में खड़े लोजपा जिला प्रवक्ता उमेश प्रसाद श्रीवास्तव ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि बिहार एवं केंद्र सरकार द्वारा जन वितरण दुकानदारों की पुरानी मांगों को अब तक पूर्ण न करना दुर्भाग्यपूर्ण हैं। जन वितरण दुकानदारों ने कोरोना काल में भी जनता के बीच रहकर सरकार को हर तरह से सहयोग प्रदान किया। उसके पश्चात भी उनका मानदेय एवं कमीशन नहीं बढ़ाया गया। 

1 जनवरी 2024 से हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल से आज गरीबों के घरों में भोजन के लाले पड़े हैं। जिस पर ना बिहार सरकार विचार कर रही है और ना हीं केंद्र सरकार। जबकि दुसरे राज्यों में जन वितरण दुकानदारों की मदद के लिए सरकार तैयार है तथा उनका कमीशन भी बढ़ाया गया है। लेकिन बिहार में सरकार खामोश बैठी हुई है। जिसका खामियाजा आगामी चुनावों में सरकार को भुगतना पड़ेगा।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

अंतर्राष्ट्रीय धर्म सम्मेलन एवं विद्वत संगोष्ठी में देश के सैकड़ों धर्माचार्यों का लगेगा जमावड़ा, सैकड़ों गांवों को मिलेगा धार्मिक अनुष्ठान का


रोहतास : जिले के नोखा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पड़वा गांव में आगामी 2 फरवरी से श्रीभाष्यकार रामानुजाचार्य की स्मृति में आयोजित होने वाले सहस्राब्दी जयंती महामहोत्सव के दौरान अखिल अंतरराष्ट्रीय धर्म सम्मेलन एवं विद्वत संगोष्ठी का भव्य आयोजन किया जा रहा है। 

धर्म सम्मेलन में देश के कोने कोने से काफी संख्या में धर्माचार्यों का जमावड़ा लगेगा तथा 108 श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का विराट आयोजन भी किया जाएगा। 125 कुंडीय महायज्ञ के दौरान विभिन्न धर्माचार्यों का प्रवचन समेत श्रीमद्भागवत महापुराण कथा, रामचरितमानस कथा एवं श्रीमद्भागवत गीता का वाचन किया जाएगा तथा श्री लक्ष्मीप्रपन्न जीयर स्वामी महाराज की उपस्थिति में अंतिम दिन महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी। 

इस संदर्भ में आयोजन समिति के सदस्य आशुतोष सिंह ने कहा कि हाल के दिनों में सनातन संस्कृति एवं वैदिक अनुष्ठानों पर राजनेताओं द्वारा जिस तरह टीका टिप्पणी की जा रही है, यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। हमारा देश अनादि काल से सनातन वैदिक धर्म की जननी रहा है लेकिन आज लोग यज्ञादि कर्मों से विमुख होकर भौतिकवाद पर मुग्ध हो रहे हैं और राजनेताओं द्वारा लगातार सनातन धर्म को भी निशाना बनाया जा रहा है। इस अनुष्ठान के आयोजन से आसपास के सैकड़ो गांव के लोग विभिन्न धर्माचार्यों का प्रवचन सुनेंगे तथा लोगों को धार्मिक अनुष्ठान का फल भी प्राप्त होगा। 

उन्होंने बताया कि महायज्ञ के लिए 2 फरवरी को जलभरी यात्रा के पश्चात श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ प्रारंभ हो जाएगा। जिसकी पूर्णाहुति 7 फरवरी को संपन्न होगी। जलभरी यात्रा में गाजे बाजे व हाथी घोड़ों के साथ साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे तथा देश के कोने कोने से सैकड़ों धर्माचार्यों का जमावड़ा लगेगा। इस दौरान धर्माचार्यों का प्रवचन, विविध धार्मिक ग्रंथों का पाठ, धार्मिक अनुष्ठान, रामायण पाठ, श्रीमद्भागवत महापुराण पाठ, श्री रामचरितमानस पाठ, श्रीमद् भागवत गीता पाठ सहित अनेक वैदिक पौराणिक मंत्रों का जप व विशेष पूजा आयोजित होगी। ताकि हर गरीब से गरीब परिवार जो यज्ञ आदि के अनुष्ठान के लिए सामर्थ्य नहीं है वो भी इस महायज्ञ में शामिल होकर धार्मिक अनुष्ठान का फल प्राप्त कर सकें।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

राज्यस्तरीय जूनियर बालिका कबड्डी के लिए जिले की खिलाडियों का हुआ चयन, सहरसा में आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में लेंगी हिस्सा

रोहतास - बिहार राज्य कबड्डी संघ के तत्वावधान में सहरसा जिला कबड्डी संघ द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडियों का चयन न्यू स्टेडियम में किया गया। 

जिला कबड्डी संघ की सचिव दिव्या कुमारी ने खिलाडियों की सूची जारी करते हुए बताया की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के पूर्व बालिका टीम आरा के कसाप में 10 जनवरी को आयोजित जोनल कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेंगी। समय समय पर बालिका खिलाडियों ने राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता अपने प्रतिभा का परचम लहराया है और इस बार भी जिले की बालिका कबड्डी खिलाड़ी अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन से जिले का नाम रौशन करेंगी। 

बता दें कि खिलाडियों की सूची में गीतांजलि कुमारी, बादल कुमारी, ज्योति कुमारी, रागिनी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, अनुप्रिया, शिल्पा कुमारी, पिंकी कुमारी, संजना कुमारी, अलका कुमारी, ममता कुमारी, रिंकू कुमारी एवं सुरक्षित खिलाड़ियों में काजल कुमारी, बेबी कुमारी एवं रूपा कुमारी को रखा गया हैं। 

वहीं टीम प्रभारी वंदना कुमारी तथा टीम कोच दिलीप कुमार को बनाया गया है। टीम 10 जनवरी को आरा के लिए प्रस्थान करेगी तथा चयन प्रतियोगिता को सफल बनाने में मनोज कुमार कोषाध्यक्ष, लालबिहारी यादव, चन्दन कुमार सिंह, गौतम कुमार संयुक्त सचिव, तकनीकी अधिकारी दिलीप कुमार एवं वंदना कुमारी ने अहम भूमिका निभाई।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

रोहतास के डेहरी में मनाई गई सावित्री बाई फुले की जयंती बिहार के शिक्षा मंत्री, राजस्व मंत्री व अल्पसंख्यक मंत्री ने किया शिरकत


रोहतास। जिले के डेहरी स्थित पड़ाव मैदान में डेहरी राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह के नेतृत्व शिक्षिका सावित्री बाई फुले की जयंती मनाई गई। जहां कार्यक्रम में बिहार के कई मंत्री व विधायकों ने पहुंचकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा।

आपको बताते चले की इस मौके पर बिहार के राजस्व मंत्री आलोक मेहता ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा की भाजपा देश को बेचने का काम कर रहीं है। सभी सरकारी तंत्र को प्राइवेटीकरण करने का काम कर रही है। जनता को 5 किलो अनाज पर बहलाने फुसलाने का काम कर रही है।

पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी ने कहा कि सावित्री बाई फुले समाज को पाखंड और अंधविश्वास के प्रति जगाने का काम किया। लेकिन आज देश में महिला को बहलाने फुसलाने का काम किया जा रहा है। भारत भूखों का देश बनते जा रहा है।

वहीं बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा की जिस तरह देश में राम के नाम पर अक्षत बांट कर लोगो को गुमराह किया जा रहा है। इससे देश के लोग भ्रमित हो रहें हैं।

भूमि एवं राजस्व मंत्री का जदयू कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, संगठन की मजबूती को लेकर हुई चर्चा

रोहतास। बिहार सरकार के भूमि एवं राजस्व मंत्री आलोक मेहता के सासाराम आगमन पर जनता दल यूनाइटेड के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।

रविवार को जिला मुख्यालय सासाराम स्थित सर्किट हाउस में जदयू जिला अध्यक्ष अजय कुमार कुशवाहा ने सर्वप्रथम पुष्प गुच्छ एवं सॉल भेंट कर उनका स्वागत किया इसके बाद बारी-बारी से अन्य कार्यकर्ताओं ने भी उनका अभिनंदन किया। इस दौरान सर्किट हाउस में हीं बिहार सरकार के भूमि एवं राजस्व मंत्री आलोक मेहता ने पार्टी पदाधिकारीयों के साथ एक बैठक की तथा आगामी चुनाव को देखते हुए संगठन की मजबूती को लेकर कई दिशा निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना जदयू कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है इसलिए पूरी ईमानदारी एवं लगन से आम लोगों के हित में कार्य करते रहें। मौके पर जिला प्रवक्ता अलख निरंजन, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष असलम अंसारी, कमरुद्दीन फारूकी, ताकिर मंसूरी सहित काफी संख्या में जदयू कार्यकर्ता मौजूद रहे।

गणतंत्र दिवस पर स्वतंत्रता सेनानी, दिव्यांग बच्चे एवं असाधारण प्रतिभा को मिलेगा सम्मान

रोहतास: जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार कक्ष में शनिवार को जिलाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस को लेकर एक तैयारी बैठक की गई। 

इस दौरान उपस्थित पदाधिकारियों के साथ गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रभात फेरी, झांकी सहित अन्य जरूरी कार्यक्रम सुनिश्चित करने हेतु विस्तार से चर्चा की गई तथा उक्त दिवस के अवसर पर नगर एवं झण्डोत्तोलन स्थल सहित उसके आस-पास के क्षेत्रों में साफ-सफाई को लेकर नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया।

 मंच के सजावट, रंग-रोगन एवं घेराबंदी कराने का दायित्व भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को देते हुए डीएम ने आईसीडीएस, जीविका, कृषि, शिक्षा, उत्पाद, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, नगर विकास, पर्यटन, वन विभाग एवं विद्युत विभागों के संबंधित पदाधिकारियों को झांकी प्रस्तुत करने की बात कही।

 वहीं बैठक के संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान विभागवार उत्कृष्ट अथवा सराहनीय कार्य करने वाले सभी संवर्ग के दो-दो कर्मियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है तथा स्वतंत्रता सेनानियों के साथ-साथ दिव्यांग बच्चे एवं जिले के वैसे व्यक्ति जिन्होंने अपनी प्रतिभा से जिले का नाम रौशन किया हो, उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा।

 बैठक के अंत में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए डीएम ने कहा कि समीक्षा के दौरान जितने भी निर्देश एवं दायित्वों को सौंपा गया है, उसका निर्वहन ससमय एवं पूरी तत्परता से पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगें। मौके पर उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद, डेहरी एसडीएम सूर्य देव सिंह, नगर आयुक्त यतेन्द्र कुमार पाल, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार सहित जिले के सभी विभागीय पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे।