पुलिस अधीक्षक त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की ड्यूटी लगाने के संबंध में देर रात्रि चुनाव सेल में की बैठक, मीटिंग के उपरांत मतगणना स्थल के सभी ड्






गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत, 04 जून की मतगणना को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की ड्यूटी लगाने के संबंध में देर रात्रि अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधे श्याम राय व चुनाव सेल के अधि0/कर्मचारियों के साथ मीटिंग की गई। मीटिंग के उपरांत द्वारा मतगणना स्थल के सभी ड्यूटी प्वाइंटों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। 







निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रूम की सुरक्षा हेतु त्रिस्तरीय सुरक्षा- 01. आइसोलेशन कोर्डन, 02. इनर कोर्डन व 03. आउटर कोर्डन व मजबूत बैरिकेटिंग में लगे अधि0/कर्मचारीगणों को चेक कर सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति को परखा गया। महोदय द्वारा 04 जून को होने वाली मतगणना में लगने वाले बैरियरों को चिन्हित कर मंडी परिषद के दोनो तरफ की पार्किग आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गयी। 




लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने हेतु मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था त्रिस्तरीय लेयर में होगी। जिसमें गल्ला मण्डी मतगणना स्थल के 150 मीटर परिधि के बाहर तक किसी भी प्रकार के वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।




पुलिस बल द्वारा उक्त क्षेत्र में केवल पास धारक प्रत्याशी अथवा अन्य व्यक्तियों जिसमें मतगणना अधि0/कर्मचारी, मतगणना एजेंट को जिला निर्वाचन कार्यालय से निर्गत पास चेक करने के उपरान्त ही उनको प्रवेश की अनुमति दी जायेगी। जिसमें सुरक्षा के दृष्टिगत सशस्त्र पुलिस बल तैनात रहेंगी।




मतगणना स्थल पर पान, मसाला, सिगरेट, माचिस, इलेक्ट्रानिक डिवाइस व ज्वलनशील पदार्थ ले जाना पूर्णतया प्रतिबन्धित है। लोक सभा के निर्वाचित सदस्यों द्वारा किसी भी प्रकार की जुलूस/रैली नहीं निकाली जाएगी।




कोई भी मतगणना कर्मचारी, प्रत्याशी, प्रत्याशी एजेंट या अन्य किसी का मोबाइल फोन अंदर ले जाना पूर्णतया मना है। 




मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु 05 प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, 25 निरीक्षक, 164 उ0नि0, 07 महिला उ0नि0 सहित करीब 1250 पुरुष एव महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अतिरिक्त पर्याप्त संख्या के पीएसी व सीएपीएफ के जवानों की भी तैनाती की जायेगी । LIU द्वारा भी अवांछनीय/अराजक तत्वों एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखी जायेगी।




मतगणना के दृष्टिगत 03 क्यू0आर0टी0 का गठन किया गया है जो दंगा नियन्त्रण उपकरणों से सुसज्जित होंगी । 01 क्यूआरटी मतगणना स्थल के मुख्य प्रवेश द्वार पर, द्वितीय क्यू0आर0टी0 को बडगाँव चौराहे तथा तृतीय क्यू0आर0टी0 को मिश्रौलिया चौराहे पर लगाई जाएगी। 




अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय इनर कोर्डन के प्रभारी तथा अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत सम्पूर्ण मतगणना/आउटर कोर्डन के प्रभारी होंगे। मुख्य अग्निशमन अधिकारी द्वारा फायर सर्विस की गाड़ी का व्यवस्थापन सुनिश्चित कर लिया गया है तथा मानक के अनुसार ड्यूटी लगायी जायेगी। 




ड्यूटी में तैनात कर्मचारी ज्वलनशील वस्तुओं व तेल गैस या शार्ट सर्किट से लगने वाली आग पर नियत्रंण स्थापित करने वाले समस्त प्रकार के उपकरणों से सुसज्जित होगे।




इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय व अन्य अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

हरी खाद की खेती से बढ़ेगी पैदावार

मनकापुर (गोंडा)।उर्वरता एवं उत्पादकता बढ़ाने में हरी खाद का प्रयोग अति प्राचीन काल से आ रहा है।

सघन कृषि पद्धति के विकास तथा नकदी फसलों का क्षेत्रफल बढ़ने के कारण हरी खाद के प्रयोग में कमी आई, लेकिन बढ़ते ऊर्जा संकट, उर्वरकों के मूल्यों में वृद्धि तथा गोबर की खाद जैसे अन्य कार्बनिक स्त्रोतों की सीमित आपूर्ति से वर्तमान में हरी खाद का महत्व और भी बढ़ गया है।

डॉ. मिथिलेश कुमार पांडेय वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा ने बताया कि

दलहनी एवं गैर दलहनी फसलों को उनके वानस्पतिक वृद्धि काल में उपयुक्त समय पर जुताई करके मिट्टी में अपघटन के लिए दबाना ही हरी खाद देना है।

डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान ने बताया कि भारतीय कृषि में दलहनी फसलों का महत्व सदैव रहा है। ये फसलें अपनी जड़ ग्रन्थियों में उपस्थित सहजीवी जीवाणु द्वारा वातावरण में नाइट्रोजन का दोहन कर मिट्टी में स्थिर करती है।

आश्रित पौधे के उपयोग के बाद जो नाइट्रोजन मिट्टी में शेष रह जाती है उसे आगामी फसल द्वारा उपयोग कर लिया जाता है। दलहनी फसलें भूमि की उपजाऊ शक्ति बढ़ाने, प्रोटीन की प्रचुर मात्रा के कारण पोषकीय चारा उपलब्ध कराने तथा मृदा क्षरण के अवरोधक के रूप में विशेष स्थान रखती है। डॉ.पीके मिश्रा ने बताया कि दलहनी फसलों की जड़ें गहरी तथा मजबूत होने के कारण कम उपजाऊ भूमि में भी अच्छी उगती है।

भूमि को पत्तियों एवं तनों से ढक लेने के कारण मृदा क्षरण कम होता है। दलहनी फसलों से मिट्टी में जैविक पदार्थों की अच्छी मात्रा एकत्रित हो जाती है। राइजोबियम जीवाणु दलहनी फसलों में 60 से 150 किग्रा० नाइट्रोजन प्रति हेक्टेयर स्थिर करते हैं । दलहनी फसलों से मिट्टी के भौतिक एवं रासायनिक गुणों में सुधार होता है। सूक्ष्म जीवों की क्रियाशीलता से आवश्यक पोषक तत्वों की उपलब्धता में वृद्धि होती है।

हरी खाद की खेती के लिए ऐसी फसल का चुनाव करें जो शीघ्र वृद्धि करने वाली हो तथा तना, शाखाएं और पत्तियॉ कोमल एवं अधिक हों ताकि मिट्टी में शीघ्र अपघटित होकर अधिक से अधिक जीवांश तथा नाइट्रोजन मिल सके।फसलें मूसला जड़ वाली हों ताकि गहराई से पोषक तत्वों का अवशोषण कर सकें। क्षारीय एवं लवणीय मृदाओं में गहरी जड़ वाली फसलें अंतः जल निकास बढ़ाने में आवश्यक होती है ।

दलहनी फसलों की जड़ों में उपस्थित सहजीवी जीवाणु ग्रंथियां वातावरण में मुक्त नाइट्रोजन को योगिकीकरण द्वारा पौधों को उपलब्ध कराती हैं।फसल सूखा अवरोधी के साथ जल मग्नता को भी सहन करती हो। रोग एवं कीट कम लगते हों तथा बीज उत्पादन क्षमता अधिक हो। हरी खाद के साथ-2 फसलों को अन्य उपयोग में भी लाया जा सके।

हरी खाद के लिए दलहनी फसलों में सनई, ढैंचा, उर्द, मॅूग, अरहर, चना, मसूर, मटर, लोबिया, मोठ, खेसारी तथा कुल्थी मुख्य है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में हरी खाद के रूप में अधिकतर सनई, ढैंचा, उर्द एवं मॅूग का प्रयोग ज्यादा प्रचलित है। हरी खाद के लिए ढैंचा का बीज दर सामान्य भूमि में 40 किलोग्राम, ऊसर भूमि में 60 किलोग्राम तथा सनई का बीज दर 90 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर है। डा. ज्ञानदीप गुप्ता मत्स्य वैज्ञानिक ने बताया कि सनई एवं ढैंचा की फसल को मत्स्य तालाबों के बंधों पर लगाकर बीज उत्पादन किया जा सकता है। इससे बंधों की मिट्टी का कटान भी नहीं होगा।

गोंडा में भाजपा सांसद बृजभूषण के बेटे करण के काफिले से टकराई बाइक, दो की मौत

गोंडा। कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह के पुत्र और भाजपा उम्मीदवार करणभूषण सिंह के तेज रफ्तार गाड़ियों के काफिले ने तीन लोगों को रौंद दिया, जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य महिला की हालत नाजुक है, प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। यह हादसा करनैलगंज-हुजूरपुर मार्ग पर छतईपुरवा स्थित बैकुंठ डिग्री कालेज के करीब बुधवार की सुबह हुआ। दुर्घटना के बाद स्कोर्ट में चल रही फॉर्च्यूनर गाड़ी छोड़कर मौके से बाकी लोग भाग खड़े हुए। सूचना मिलते ही मौके पर गांववालों की भीड़ जमा हो गई। सड़क पर विरोध के साथ-साथ आक्रोशित लोगों ने गाड़ी फूंकने की कोशिश भी की।

हादसे के बाद कटराबाजार, परसपुर, कौड़िया व करनैलगंज थाने की पुलिस फोर्स ने मोर्चा संभाल लिया। करनैलगंज-हुजूरपुर मार्ग पर करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा। एसडीएम, अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ करनैलगंज व सीओ सिटी के सामूहिक प्रयास और मुकदमे के आश्वासन के बाद आक्रोशितों ने जाम हटाया। करणभूषण के भारी भरकम काफिले में चल रही पुलिस स्पोर्ट फॉर्च्यूनर गाड़ी ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। निंदूरा निवासी रेहान खान (21) और शहजाद खान (20) ने मौके पर दम तोड़ दिया। वहीं सड़क के किनारे जा रही छतईपुरवा निवासी सीता देवी (60) को भी टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और महिला गंभीर रूप से घायल है, उसे मेडिकल कॉलेज गोंडा रेफर किया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि काफिला करनैलगंज से हुजूरपुर की तरफ जा रहा था, जबकि बाइक सवार युवक करनैलगंज आ रहे थे। वाहनों के काफिले में सबसे आगे कैसरगंज के भाजपा प्रत्याशी करणभूषण सिंह की गाड़ी चल रही थी। काफिले में सुरक्षाकर्मियों को लेकर चल रही फॉर्च्यूनर यूपी-32 एचडब्ल्यू-1800 भी हादसे के बाद क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी के भीतर सभी एयरबैग खुल गये। यह वाहन नंदिनी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के नाम पंजीकृत है। घटना के बाद मौके पर तनाव के हालात हो गये।

पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी, चक्काजाम और युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए न ले जाने की जिद पर अड़े लोगों से पुलिस की तीखी नोंकझोंक हुई। काफी जद्दोजहद और मान-मनौवल के बीच पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उसके बाद मौके पर खड़ी फॉर्च्यूनर गाड़ी को फूंकने का प्रयास किया गया। गाड़ी पर पुलिस स्कोर्ट लिखा है और काफिले में यह साथ चल रही थी। भारी संख्या में पुलिस ने पहुंचकर लोगों को शांत करने का प्रयास किया। लोगों के उग्र होने की स्थिति को देखते हुए आसपास के थानों की पुलिस, अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस क्षेत्राधिकारी, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे और उग्र लोगों को किसी तरह शांत कराया।

सड़क हादसे की तहरीर मृतक रेहान खान की मां चंदा बेगम की तरफ से कोतवाली में दी गई है। तहरीर के मुताबिक फॉर्च्यूनर वाहन संख्या यूपी-32 एचडब्ल्यू-1800 के विरुद्ध तहरीर दी गई है। कहा गया है कि चालक लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए सड़क से दाहिनी तरफ आ गया और बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत ने बताया कि आज कुछ देर पहले कर्नलगंज पुलिस को सूचना मिली कि हुजूरपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास फॉर्च्यूनर गाड़ी ने बाइक सवार को टक्कर मार दी है। इसमें रेहान और शहजाद नाम के दो व्यक्ति घायल हो गए है। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उनके परिजनों ने एक तहरीर दी है। मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। फॉर्च्यूनर गाड़ी तथा उसके चालक को हिरासत में ले लिया गया है। अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है। जिस गाड़ी से दुर्घटना हुई है, वह गाड़ी नंदिनी नगर इंस्टीट्यूट के नाम पंजीकृत है। नंदिनी नगर इंस्टीट्यूट भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह का है।

डीएम नेहा शर्मा ने राजस्व निरीक्षक के खिलाफ जारी किए कार्यवाही के आदेश

गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने नियम विरुद्ध वरासत दर्ज किए जाने के एक प्रकरण में संबंधित राजस्व निरीक्षक के खिलाफ कार्यवाही के आदेश बुधवार को जारी कर दिए हैं। जनसुनवाई में सामने आए एक प्रकरण की जांच पर खुलासे के बाद यह कार्यवाही की गई। उप जिलाधिकारी सदर को प.क.11 के निरस्तीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित कर तत्काल अवगत कराने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही, न्यायालय में लम्बित प्रकरण में 15 दिन में निस्तारण करने के भी आदेश दिए गए हैं।

बता दें, बीती 24 मई को जनसुनवाई के दौरान चिस्तीपुर निवासी अरमान ने जिलाधिकारी के समक्ष शिकायत प्रस्तुत की थी। अरमान ने बताया कि उसके पिता नसीर गाटा संख्या 229, 133 के मालिक थे। नसीर की मृत्य के बाद अरमान और उसके भाई इरफान के नाम वरासत दर्ज की गई। यह जून 2022 में दर्ज कर दी गई थी। अरमान ने आरोप लगाए कि वरासत दर्ज होने के बावजूद राजस्व निरीक्षक/लेखपाल ने साजिश कर एक दूसरा प.क.11 दर्ज करा दिया। जबकि, उपरोक्त प्रकरण में एक वाद पहले ही न्यायालय नायब तहसीलदार गोण्डा के समक्ष विचाराधीन है।

जिलाधिकारी के आदेश पर उपजिलाधिकारी सदर अवनीश त्रिपाठी ने जांच की। जांच में शिकायत की पुष्टि होने पर जिलाधिकारी ने संबंधित राजस्व निरीक्षक के खिलाफ कार्यवाही के आदेश जारी कर दिए हैं। संबंधित राजस्व निरीक्षक को प्रतिकूल प्रवष्टि जारी करने के आदेश दिए गए हैं। उपजिलाधिकारी सदर को प.क.11 के निरस्तीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित कर तत्काल अवगत कराने के आदेश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने साफ किया है कि इस तरह के प्रकरणों को किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं किया जाएगा।

लजिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न

गोण्डा। मंगलवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरणीय समिति/ जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें उन्होंने वर्ष -2024 में होने वाले वृक्षारोपण की तैयारी के संबंध में सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर पहले से ही वृक्षारोपण की तैयारी करने के निर्देश दिये।

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग अपनी-अपनी तैयारी कर लें, ताकि वृक्षारोपण के समय कोई दिक्कतें न हो। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने अपने लक्ष्य के अनुसार वृक्षारोपण समय से करायेंगे। ताकि सभी विभाग वृक्षारोपण कार्य में बेहतर प्रगति करके दिखाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि शहरी क्षेत्रों के नालों एवं ड्रेन काचीनीकरण करते हुए वाटर ट्रीटमेंट संयंत्र लगाने के निर्देश दिए।

इसके अलावा जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में वेटलैंड को अतिक्रमण एवं जलकुंभी से मुक्त किया जाए साथ ही जो वेटलैंड मृत हो चुके हैं उन्हें पुनर्जीवित किया जाए। साथ ही उन्होंने खान निरीक्षक को अवैध खनन रोकने के निर्देश दिये। साथ ही डीएम ने स्थानीय निकाय से जनित नागरिक ठोस अपशिष्ट के अंतिम निस्तारण, अस्पतालों से उत्पन्न होने वाले बायोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण करने, सिंगल यूज प्लास्टिक को बंद करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डीपीआरओ सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

धान की सीधी बुवाई करें किसान

मनकापुर (गोंडा) । किसान भाई

धान की सीधी बुवाई उचित नमी पर यथा सम्भव खेत की कम जुताई करके अथवा बिना जोते हुए खेतों में आवश्यकतानुसार खरपतवारनाशी का प्रयोग कर जीरो टिल मशीन से कर सकते है।

डॉक्टर मिथिलेश कुमार पांडेय वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर ने बताया कि धान की सीधी बुवाई से रोपाई एवं लेव लगाने की लागत में बचत होती है एवं फसल समय से तैयार हो जाती है ।

अगली फसल की बुवाई उचित समय में होने से दोनों फसलों की उत्पादकता बढ़ जाती है। डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर ने बताया कि धान की सीधी बुवाई मध्य जून से पहले (मानसून आने के पूर्व) अवश्य कर लेना चाहिए, ताकि बाद में अधिक नमी या जल जमाव से पौधे प्रभावित न हो।

इसके लिए सर्वप्रथम खेत में हल्का पानी देकर उचित नमी आने पर आवश्यकतानुसार हल्की जुताई या बिना जोते जीरो टिल मशीन से बुवाई करनी चाहिए। जुताई यथासंभव हल्की एवं डिस्क हैरो से करनी चाहिए या नानसेलेक्टिव खरपवतवारनाशी जैसे ग्लाईफोसेट या पैराक्वाट या ग्रेमेक्जोन का प्रयोग करके खरपतवारों को नियन्त्रित करना चाहिए। खरपतवारनाशी प्रयोग के तीसरे दिन बाद पर्याप्त नमी होने पर बुवाई करनी चाहिए। जहां पहले ही खेत में पर्याप्त नमी मौजूद हो, वहां आवश्यकतानुसार खरपतवार नियंत्रण हेतु हल्की जुताई या प्रीप्लान्ट नानेसेलेक्टिव खरपवनारनाशी जैसे ग्लाइसेल या ग्रेमेकसोन 2.0 से 2.50 ली. प्रति हे. छिड़काव करके 2-3 दिन बाद मशीन से बुवाई कर देनी चाहिए।

धान की बुवाई करने से पहले जीरो टिल मशीन का संशोधन कर लेना चाहिए, जिससे बीज की मात्रा 20 से 25 किग्रा. एवं डीएपी की मात्रा 120 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से बुवाई तीन से चार सेंटीमीटर गहराई में हो सके । बुवाई के समय बीज ड्रिल की नली जाम होने पर बीज नहीं गिरता है। यूरिया और म्यूरेट आफ पोटाश उर्वरकों का प्रयोग टाप ड्रेसिेंग के रूप में धान पौधों के स्थापित होने के बाद सिंचाई उपरान्त करना चाहिए। बुवाई करते समय पाटा लगाने की आवश्यकता नहीं होती। सीधी बुवाई में खरपतवार अधिक आते है । बुवाई के पश्चात 48 घंटे के अन्दर पेन्डीमीथिलिन 30 ईसी की 3.30 लीटर मात्रा को प्रति⁄हे.की दर से 600 से 800 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करना चाहिए। छिड़काव करते समय मिट्टी में पर्याप्त नमी रहनी चाहिये तथा यह छिड़काव समान रूप से सारे खेत में करना चाहिये। दवा खरपतवारों के जमने के पूर्व ही उन्हें मार देती है। बाद में यदि चौड़ी पत्ती के खरपतवार दिखाई दें, तो 2, 4–डी 80% सोडियम साल्ट की 625 ग्राम मात्रा प्रति हेक्टेयर के हिसाब से छिड़काव करना चाहिए। खड़ी फसल में बाद में उगने वाले खरपतवार निराई करके निकाल देना चाहिए वैसे निचले धनखर खेतों में जल भराव के कारण खरपतवार कम आते है। ऊपरिहार भूमि में बुवाई के तीन सप्ताह बाद बाइसपेरिबैक सोडियम 10% एससी की 200 मिलीलीटर मात्रा को प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करने पर संकरी एवं चौड़ी पत्ती वाले खरपतवारों का नियंत्रण होता है।

धान की नर्सरी उगाने में होने वाला खर्च बच जाता है। डॉ. ज्ञानदीप गुप्ता मत्स्य वैज्ञानिक ने बताया कि मत्स्य तालाबों में पानी का स्तर बनाए रखें, पानी कम होने पर ताजा पानी तालाबों में भरें। धान फसल के साथ मछली पालन कर किसान भाई ज्यादा लाभ कमा सकते हैं ।

ODC की प्रथम खेप आईटीआई लि. मनकापुर से रवाना

मनकापुर (गोंडा)। गत दिवस आईटीआई लिमिटेड मनकापुर ईकाई ने आउट डोर कैबिनेट की एक सौ छब्बीस बेस की पहली खेप भारत संचार निगम के लिए ईकाई प्रमुख के साथ दो महिला अधिकारियों ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर कर रवाना किया ।

बताते चलें कि आउट डोर कैबिनेट (ODC) बेहतर 4G नेटवर्क के साथ संचार सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए बेस स्टेशन में लगाया जाता है। इसका निर्माण पूर्णतया स्वदेशी तकनीक पर आधारित व डिजाइन मनकापुर इकाई में किया जा रहा है उक्त उत्पाद का कार्य मनकापुर इकाई में दिन रात किया जा रहा है इसी उत्पाद की प्रथम खेप गत दिवस 126 की संख्या में भारत संचार निगम लि. के गुणवत्ता आश्वासन विभाग द्वारा पूर्णतया परीक्षण के बाद रवाना किया गया ।

ईकाई में जन सम्पर्क अधिकारी जे के श्रीवास्तव ने बताया कि

इस ऐतिहासिक अवसर पर कम्पनी के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक राजेश राय ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये इकाई के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा किया तथा विशेष रूप से उक्त उत्पाद से जुडे अधिकारियों व कर्मचारियों को उत्पाद के उच्च गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में उत्पादन करने की क्षमता के प्रति बधाई दिया तथा उम्मीद जताया कि अगले 10000 बेस उत्पाद के उत्पादन में अपनी पूर्ण गुणवत्ता व क्षमता का प्रयोग करेंगे। अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने अवगत कराया कि मनकापुर इकाई में 4G से संबन्धित RRU और BBU जैसे उत्पाद का उत्पादन शीघ्र शुरू होने जा रहा है।

इस अवसर पर निदेशक उत्पादन एस जयंती ने उत्पाद की उच्च क्वालिटी के लिए मनकापुर इकाई की पूरी टीम की सराहना की तथा आशा जताया कि अपने उच्च गुणवत्ता के लिए जाने वाली मनकापुर इकाई भविष्य में भी उत्पादो की गुणवत्ता के क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका निभाती रहेगी ।

मनकापुर इकाई प्रमुख अजय कुमार श्रीवास्तव ने समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि इसी वर्ष नव वर्ष की प्रथम बेला पर मनकापुर ने New ITI Mankapur का स्लोगन निर्धारित किया गया है जिसका तात्यर्प यह है कि मनकापुर प्लांट में स्थापित सभी और विभागों में पूर्णतया उत्पादन करना है। इस वर्ष मनकापुर इकाई एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा ।

प्रथम खेप की रवानगी इकाई प्रमुख के साथ दो महिला अधिकारियों रत्ना वर्मा व राधा सोनी ने हरी झंडी दिखा कर किया। इस ऐतिहासिक क्षण पर संतोष सिन्हा उप महाप्रबंधक उत्पादन, सुधीर कुमार महाप्रबंधक वित, विनय कुमार मिश्रा मुख्य कार्य प्रबंधक, अल्ताफ खान मुख्य प्रबंधक गुणवत्ता आवश्यक एवं सेवाएं, अखिलेश मिश्र प्रबंधक, राजेश कुमार प्रबंधक, मनोरमा सिंह प्रमुख मानव संसाधन, गुरू बक्श अध्यक्ष, कर्मचारी संघ

उमेश चन्द्र मंत्री कर्मचारी संघ, जे के श्रीवास्तव अध्यक्ष अधिकारी संघ, के एन दूबे मंत्री अधिकारी संघ सहित सैकडों की संख्या में कर्मचारियों व अधिकारियों विशेष रूप से महिला अधिकारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही ।

साफ छवि के व्यक्ति को बनायें मतगणना अभिकर्ता : डीएम

गोण्डा । सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने लोकसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों के चुनाव अभिकर्ताओं के साथ एनआईसी सभागार में बैठक की। उन्होंने सभी 4 जून को होने वाली मतगणना के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि 4 जून को होने वाली मतगणना के लिए सभी प्रत्याशी अपना मतगणना एजेंट नियुक्त कर सकते हैं। मतगणना अभिकर्ताओं को मतगणना हॉल में जाने के लिए पहचान पत्र रखना अनिवार्य होगा।

पहचान पत्र जारी करने के लिए अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। मतगणना अभिकर्ताओं के पहचान पत्र निर्गत करने के लिए दो अधिकारियों को नियुक्त कर दिया है। कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पयागपुर, कैसरगंज, कटरा बाजार, करनैलगंज व तरबगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए नगर मजिस्ट्रेट एवं गोंडा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उतरौला मेहनौन गोंडा मनकापुर व गौरा विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी दल ऐसे व्यक्ति को मतगणना अभिकर्ता बनाएं जो साफ छवि का हो और विवादित ना हो। मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना फैलाएं। मतगणना अभिकर्ता को भारत निर्वाचन आयोग के सभी दिशा निर्देशों का अक्षरश पालन करना होगा।

बिना अनुमति मतगणना स्थल पर नहीं मिलेगी एंट्री

मतगणना हॉल के बाहर सुरक्षाकर्मियों की भारी तैनाती रहेगी। किसी भी व्यक्ति को बिना अनुमति के कमरे में प्रवेश करने या छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मतगणना केंद्र के अंदर आयोग के पर्यवेक्षकों और काउंटिंग डेटा प्रसारित करने के आधिकारिक उपयोग के लिए आवश्यक उपकरणों के अलावा किसी भी मोबाइल फोन, आई-पैड, लैपटॉप या किसी भी ऑडियो या वीडियो रिकॉर्डिंग उपकरण की अनुमति नहीं होगी।

मतगणना स्थल में सुरक्षाकर्मियों के अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति अस्त्र, शस्त्र, विस्फोटक पदार्थ लेकर प्रवेश नहीं करेगा। मतगणना के प्रारंभ से अंत तक किसी भी दशा में किसी भी व्यक्ति द्वारा हर्ष फायरिंग नहीं की जाएगी। मंत्री, सांसद, विधानसभा, विधानसभा परिषद सदस्य, निकायों के अध्यक्ष, प्रमुख, जिला पंचायत के अध्यक्ष, ब्लाॅक प्रमुख चुने हुए अध्यक्ष व सदस्य मतगणना अभिकर्ता नहीं होंगे। हालांकि ग्राम प्रधान व सदस्य मतगणना अभिकर्ता नियुक्त हो सकते हैं। मतगणना परिसर के अंदर मतगणना कर्मी व मतगणना अभिकर्ता मोबाइल कैमरा लेकर प्रवेश नहीं करेंगे।

इस दौरान लोकसभा कैसरगंज की रिटर्निंग अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, समस्त एआरओ व संबंधित अधिकारी गण व समस्त चुनाव अभिकर्ता उपस्थित रहे।

सोशल मीडिया पर जनपद की छवि खराब करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

गोण्डा। सोशल मीडिया पर जनपद की छवि को धूमिल करने का षड़यंत्र करना पांच सोशल मीडिया अकाउंट्स के संचालकों को भारी पड़ गया। जिला प्रशासन ने इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जांच कराई। साइबर सेल की जांच में इन सोशल मीडिया अकाउंट्स से जारी पोस्ट में किए गए दावे भ्रामक और तथ्यहीन पाए गए।

इस प्रकरण की संवेदनशीलता और गंभीरता को देखते हुए इन पांचों सोशल मीडिया प्लेटफार्म के संचालकों के खिलाफ आईटी एक्ट एवं आईपीसी की गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई है। जांच में कुछ नाम सामने आने पर करनैलगंज पुलिस ने दो सोशल मीडिया अकाउंट्स के संचालकों को गिरफ्तार भी कर लिया है।

बता दें, कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स से शनिवार सुबह एक अश्लील वीडियो पोस्ट किया गया था। पोस्ट में इस  वीडियो के करनैलगंज के किसी मिडिल स्कूल से संबंधित होने का दावा भी किया गया। वीडियो सामने आने पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा के आदेश पर साइबर सेल ने इसकी जांच शुरू की। जांच में यह वीडियो गोंडा से संबंधित न होने की पुष्टि हुई।

कार्यालय, जिला निर्वाचन अधिकारी के स्तर पर गठित मीडिया प्रमाणीकरण एवं अनुश्रवण समिति के करनैलगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। इसमें, कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स की आईडी पुलिस को उपलब्ध कराई गई। शिकायत के मुताबिक, कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मीडिया हाउस से मिलता जुलता आईडी बनाकर आम जनमानस को भ्रमित किया जा रहा है। इनके द्वारा भ्रामक व असत्यापित अश्लील तथ्य सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित किया गया है।


करनैलगंज पुलिस की प्रारंभिक जांच में पांच में से तीन सोशल मीडिया अकाउंट्स करनैलगंज से ही संचालित किए जाने की बात सामने आई है। इस वीडियो पोस्ट के माध्यम से जनपद की छवि धूमिल करने के साथ ही प्रशासन और पुलिस पर निशाना साधा जा रहा था।

*सोशल मीडिया का इस्तेमाल जिम्मेदारी से करें*

जिलाधिकारी ने कहा कि कुछ अवांछित तत्व लगातार सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। किसी भी संदेश या वीडियो संदेश को आगे बढ़ाने से पहले उसकी सत्यता जरूर जांच लें। सोशल मीडिया पर कोई भी संवेदनशील सामग्री पूरी जिम्मेदारी के साथ प्रसारित करनी चाहिए।

बिना पुष्टि के भ्रामक सूचना फैलाकर आप न केवल किसी की भावनाओं को आहत करेंगे बल्कि यह अपराध भी है। गलत सूचना या अफवाहों को फैलाने से बचें।
महिलाओं को विभिन्न उपयोगी हेल्पलाइन नम्बरों, संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में किया गया जागरूक

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त थाना क्षेत्र के अन्तर्गत थानों पर गठित एण्टीरोमियो टीम व बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा गांवो में भ्रमण कर प्राथमिकता के आधार पर महिला/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही महिला सम्बन्धित समस्याओं के निस्तारण कराने के सम्बन्ध में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है ।

रैली निकालकर नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन आदि अधिकारो के प्रति महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है। अब महिलाओं/बालिकाओं को अपनी समस्या व शिकायत लेकर पुलिस चौकी व अन्य पुलिस कार्यालय बार-बार नही आना पडेगा अपितु शक्ति दीदी नियमित अन्तराल पर ग्राम चौपाल के माध्यम से विभिन्न गांवो में उपस्थित होकर महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही उनसे संवाद कर उनकी शिकायतों का गुण दोष के आधार पर निराकरण कराया जाएगा।

आज दिनांक 26.05.2024 को जनपद के समस्त थानों की महिला बीट अधिकारीगणों (शक्ति दीदी) द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर महिलाओं/बालिकाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के प्रति जागरूक किया गया तथा गांव/कस्बों में भ्रमण कर बच्चों/महिलाओं/बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान 4.0 के बारे में पम्पलेट बांटकर व जनजागरूक करते हुए आत्मरक्षा के बारे में बताया गया तथा हेल्पलाइन नम्बरों 1090,181,112,1076, 1098,108, 102,1930 आदि के बारे में अवगत कराया गया तथा उनकी शिकायतों को सुनकर निस्तारित किया गया।