ODC की प्रथम खेप आईटीआई लि. मनकापुर से रवाना
मनकापुर (गोंडा)। गत दिवस आईटीआई लिमिटेड मनकापुर ईकाई ने आउट डोर कैबिनेट की एक सौ छब्बीस बेस की पहली खेप भारत संचार निगम के लिए ईकाई प्रमुख के साथ दो महिला अधिकारियों ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर कर रवाना किया ।
बताते चलें कि आउट डोर कैबिनेट (ODC) बेहतर 4G नेटवर्क के साथ संचार सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए बेस स्टेशन में लगाया जाता है। इसका निर्माण पूर्णतया स्वदेशी तकनीक पर आधारित व डिजाइन मनकापुर इकाई में किया जा रहा है उक्त उत्पाद का कार्य मनकापुर इकाई में दिन रात किया जा रहा है इसी उत्पाद की प्रथम खेप गत दिवस 126 की संख्या में भारत संचार निगम लि. के गुणवत्ता आश्वासन विभाग द्वारा पूर्णतया परीक्षण के बाद रवाना किया गया ।
ईकाई में जन सम्पर्क अधिकारी जे के श्रीवास्तव ने बताया कि
इस ऐतिहासिक अवसर पर कम्पनी के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक राजेश राय ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये इकाई के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा किया तथा विशेष रूप से उक्त उत्पाद से जुडे अधिकारियों व कर्मचारियों को उत्पाद के उच्च गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में उत्पादन करने की क्षमता के प्रति बधाई दिया तथा उम्मीद जताया कि अगले 10000 बेस उत्पाद के उत्पादन में अपनी पूर्ण गुणवत्ता व क्षमता का प्रयोग करेंगे। अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने अवगत कराया कि मनकापुर इकाई में 4G से संबन्धित RRU और BBU जैसे उत्पाद का उत्पादन शीघ्र शुरू होने जा रहा है।
इस अवसर पर निदेशक उत्पादन एस जयंती ने उत्पाद की उच्च क्वालिटी के लिए मनकापुर इकाई की पूरी टीम की सराहना की तथा आशा जताया कि अपने उच्च गुणवत्ता के लिए जाने वाली मनकापुर इकाई भविष्य में भी उत्पादो की गुणवत्ता के क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका निभाती रहेगी ।
मनकापुर इकाई प्रमुख अजय कुमार श्रीवास्तव ने समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि इसी वर्ष नव वर्ष की प्रथम बेला पर मनकापुर ने New ITI Mankapur का स्लोगन निर्धारित किया गया है जिसका तात्यर्प यह है कि मनकापुर प्लांट में स्थापित सभी और विभागों में पूर्णतया उत्पादन करना है। इस वर्ष मनकापुर इकाई एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा ।
प्रथम खेप की रवानगी इकाई प्रमुख के साथ दो महिला अधिकारियों रत्ना वर्मा व राधा सोनी ने हरी झंडी दिखा कर किया। इस ऐतिहासिक क्षण पर संतोष सिन्हा उप महाप्रबंधक उत्पादन, सुधीर कुमार महाप्रबंधक वित, विनय कुमार मिश्रा मुख्य कार्य प्रबंधक, अल्ताफ खान मुख्य प्रबंधक गुणवत्ता आवश्यक एवं सेवाएं, अखिलेश मिश्र प्रबंधक, राजेश कुमार प्रबंधक, मनोरमा सिंह प्रमुख मानव संसाधन, गुरू बक्श अध्यक्ष, कर्मचारी संघ
उमेश चन्द्र मंत्री कर्मचारी संघ, जे के श्रीवास्तव अध्यक्ष अधिकारी संघ, के एन दूबे मंत्री अधिकारी संघ सहित सैकडों की संख्या में कर्मचारियों व अधिकारियों विशेष रूप से महिला अधिकारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही ।
May 28 2024, 17:00