Gonda

May 28 2024, 16:59

ODC की प्रथम खेप आईटीआई लि. मनकापुर से रवाना

मनकापुर (गोंडा)। गत दिवस आईटीआई लिमिटेड मनकापुर ईकाई ने आउट डोर कैबिनेट की एक सौ छब्बीस बेस की पहली खेप भारत संचार निगम के लिए ईकाई प्रमुख के साथ दो महिला अधिकारियों ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर कर रवाना किया ।

बताते चलें कि आउट डोर कैबिनेट (ODC) बेहतर 4G नेटवर्क के साथ संचार सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए बेस स्टेशन में लगाया जाता है। इसका निर्माण पूर्णतया स्वदेशी तकनीक पर आधारित व डिजाइन मनकापुर इकाई में किया जा रहा है उक्त उत्पाद का कार्य मनकापुर इकाई में दिन रात किया जा रहा है इसी उत्पाद की प्रथम खेप गत दिवस 126 की संख्या में भारत संचार निगम लि. के गुणवत्ता आश्वासन विभाग द्वारा पूर्णतया परीक्षण के बाद रवाना किया गया ।

ईकाई में जन सम्पर्क अधिकारी जे के श्रीवास्तव ने बताया कि

इस ऐतिहासिक अवसर पर कम्पनी के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक राजेश राय ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये इकाई के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा किया तथा विशेष रूप से उक्त उत्पाद से जुडे अधिकारियों व कर्मचारियों को उत्पाद के उच्च गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में उत्पादन करने की क्षमता के प्रति बधाई दिया तथा उम्मीद जताया कि अगले 10000 बेस उत्पाद के उत्पादन में अपनी पूर्ण गुणवत्ता व क्षमता का प्रयोग करेंगे। अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने अवगत कराया कि मनकापुर इकाई में 4G से संबन्धित RRU और BBU जैसे उत्पाद का उत्पादन शीघ्र शुरू होने जा रहा है।

इस अवसर पर निदेशक उत्पादन एस जयंती ने उत्पाद की उच्च क्वालिटी के लिए मनकापुर इकाई की पूरी टीम की सराहना की तथा आशा जताया कि अपने उच्च गुणवत्ता के लिए जाने वाली मनकापुर इकाई भविष्य में भी उत्पादो की गुणवत्ता के क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका निभाती रहेगी ।

मनकापुर इकाई प्रमुख अजय कुमार श्रीवास्तव ने समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि इसी वर्ष नव वर्ष की प्रथम बेला पर मनकापुर ने New ITI Mankapur का स्लोगन निर्धारित किया गया है जिसका तात्यर्प यह है कि मनकापुर प्लांट में स्थापित सभी और विभागों में पूर्णतया उत्पादन करना है। इस वर्ष मनकापुर इकाई एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा ।

प्रथम खेप की रवानगी इकाई प्रमुख के साथ दो महिला अधिकारियों रत्ना वर्मा व राधा सोनी ने हरी झंडी दिखा कर किया। इस ऐतिहासिक क्षण पर संतोष सिन्हा उप महाप्रबंधक उत्पादन, सुधीर कुमार महाप्रबंधक वित, विनय कुमार मिश्रा मुख्य कार्य प्रबंधक, अल्ताफ खान मुख्य प्रबंधक गुणवत्ता आवश्यक एवं सेवाएं, अखिलेश मिश्र प्रबंधक, राजेश कुमार प्रबंधक, मनोरमा सिंह प्रमुख मानव संसाधन, गुरू बक्श अध्यक्ष, कर्मचारी संघ

उमेश चन्द्र मंत्री कर्मचारी संघ, जे के श्रीवास्तव अध्यक्ष अधिकारी संघ, के एन दूबे मंत्री अधिकारी संघ सहित सैकडों की संख्या में कर्मचारियों व अधिकारियों विशेष रूप से महिला अधिकारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही ।

Gonda

May 27 2024, 19:51

साफ छवि के व्यक्ति को बनायें मतगणना अभिकर्ता : डीएम

गोण्डा । सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने लोकसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों के चुनाव अभिकर्ताओं के साथ एनआईसी सभागार में बैठक की। उन्होंने सभी 4 जून को होने वाली मतगणना के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि 4 जून को होने वाली मतगणना के लिए सभी प्रत्याशी अपना मतगणना एजेंट नियुक्त कर सकते हैं। मतगणना अभिकर्ताओं को मतगणना हॉल में जाने के लिए पहचान पत्र रखना अनिवार्य होगा।

पहचान पत्र जारी करने के लिए अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। मतगणना अभिकर्ताओं के पहचान पत्र निर्गत करने के लिए दो अधिकारियों को नियुक्त कर दिया है। कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पयागपुर, कैसरगंज, कटरा बाजार, करनैलगंज व तरबगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए नगर मजिस्ट्रेट एवं गोंडा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उतरौला मेहनौन गोंडा मनकापुर व गौरा विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी दल ऐसे व्यक्ति को मतगणना अभिकर्ता बनाएं जो साफ छवि का हो और विवादित ना हो। मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना फैलाएं। मतगणना अभिकर्ता को भारत निर्वाचन आयोग के सभी दिशा निर्देशों का अक्षरश पालन करना होगा।

बिना अनुमति मतगणना स्थल पर नहीं मिलेगी एंट्री

मतगणना हॉल के बाहर सुरक्षाकर्मियों की भारी तैनाती रहेगी। किसी भी व्यक्ति को बिना अनुमति के कमरे में प्रवेश करने या छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मतगणना केंद्र के अंदर आयोग के पर्यवेक्षकों और काउंटिंग डेटा प्रसारित करने के आधिकारिक उपयोग के लिए आवश्यक उपकरणों के अलावा किसी भी मोबाइल फोन, आई-पैड, लैपटॉप या किसी भी ऑडियो या वीडियो रिकॉर्डिंग उपकरण की अनुमति नहीं होगी।

मतगणना स्थल में सुरक्षाकर्मियों के अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति अस्त्र, शस्त्र, विस्फोटक पदार्थ लेकर प्रवेश नहीं करेगा। मतगणना के प्रारंभ से अंत तक किसी भी दशा में किसी भी व्यक्ति द्वारा हर्ष फायरिंग नहीं की जाएगी। मंत्री, सांसद, विधानसभा, विधानसभा परिषद सदस्य, निकायों के अध्यक्ष, प्रमुख, जिला पंचायत के अध्यक्ष, ब्लाॅक प्रमुख चुने हुए अध्यक्ष व सदस्य मतगणना अभिकर्ता नहीं होंगे। हालांकि ग्राम प्रधान व सदस्य मतगणना अभिकर्ता नियुक्त हो सकते हैं। मतगणना परिसर के अंदर मतगणना कर्मी व मतगणना अभिकर्ता मोबाइल कैमरा लेकर प्रवेश नहीं करेंगे।

इस दौरान लोकसभा कैसरगंज की रिटर्निंग अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, समस्त एआरओ व संबंधित अधिकारी गण व समस्त चुनाव अभिकर्ता उपस्थित रहे।

Gonda

May 27 2024, 12:36

सोशल मीडिया पर जनपद की छवि खराब करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

गोण्डा। सोशल मीडिया पर जनपद की छवि को धूमिल करने का षड़यंत्र करना पांच सोशल मीडिया अकाउंट्स के संचालकों को भारी पड़ गया। जिला प्रशासन ने इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जांच कराई। साइबर सेल की जांच में इन सोशल मीडिया अकाउंट्स से जारी पोस्ट में किए गए दावे भ्रामक और तथ्यहीन पाए गए।

इस प्रकरण की संवेदनशीलता और गंभीरता को देखते हुए इन पांचों सोशल मीडिया प्लेटफार्म के संचालकों के खिलाफ आईटी एक्ट एवं आईपीसी की गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई है। जांच में कुछ नाम सामने आने पर करनैलगंज पुलिस ने दो सोशल मीडिया अकाउंट्स के संचालकों को गिरफ्तार भी कर लिया है।

बता दें, कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स से शनिवार सुबह एक अश्लील वीडियो पोस्ट किया गया था। पोस्ट में इस  वीडियो के करनैलगंज के किसी मिडिल स्कूल से संबंधित होने का दावा भी किया गया। वीडियो सामने आने पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा के आदेश पर साइबर सेल ने इसकी जांच शुरू की। जांच में यह वीडियो गोंडा से संबंधित न होने की पुष्टि हुई।

कार्यालय, जिला निर्वाचन अधिकारी के स्तर पर गठित मीडिया प्रमाणीकरण एवं अनुश्रवण समिति के करनैलगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। इसमें, कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स की आईडी पुलिस को उपलब्ध कराई गई। शिकायत के मुताबिक, कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मीडिया हाउस से मिलता जुलता आईडी बनाकर आम जनमानस को भ्रमित किया जा रहा है। इनके द्वारा भ्रामक व असत्यापित अश्लील तथ्य सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित किया गया है।


करनैलगंज पुलिस की प्रारंभिक जांच में पांच में से तीन सोशल मीडिया अकाउंट्स करनैलगंज से ही संचालित किए जाने की बात सामने आई है। इस वीडियो पोस्ट के माध्यम से जनपद की छवि धूमिल करने के साथ ही प्रशासन और पुलिस पर निशाना साधा जा रहा था।

*सोशल मीडिया का इस्तेमाल जिम्मेदारी से करें*

जिलाधिकारी ने कहा कि कुछ अवांछित तत्व लगातार सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। किसी भी संदेश या वीडियो संदेश को आगे बढ़ाने से पहले उसकी सत्यता जरूर जांच लें। सोशल मीडिया पर कोई भी संवेदनशील सामग्री पूरी जिम्मेदारी के साथ प्रसारित करनी चाहिए।

बिना पुष्टि के भ्रामक सूचना फैलाकर आप न केवल किसी की भावनाओं को आहत करेंगे बल्कि यह अपराध भी है। गलत सूचना या अफवाहों को फैलाने से बचें।

Gonda

May 26 2024, 17:25

महिलाओं को विभिन्न उपयोगी हेल्पलाइन नम्बरों, संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में किया गया जागरूक

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त थाना क्षेत्र के अन्तर्गत थानों पर गठित एण्टीरोमियो टीम व बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा गांवो में भ्रमण कर प्राथमिकता के आधार पर महिला/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही महिला सम्बन्धित समस्याओं के निस्तारण कराने के सम्बन्ध में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है ।

रैली निकालकर नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन आदि अधिकारो के प्रति महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है। अब महिलाओं/बालिकाओं को अपनी समस्या व शिकायत लेकर पुलिस चौकी व अन्य पुलिस कार्यालय बार-बार नही आना पडेगा अपितु शक्ति दीदी नियमित अन्तराल पर ग्राम चौपाल के माध्यम से विभिन्न गांवो में उपस्थित होकर महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही उनसे संवाद कर उनकी शिकायतों का गुण दोष के आधार पर निराकरण कराया जाएगा।

आज दिनांक 26.05.2024 को जनपद के समस्त थानों की महिला बीट अधिकारीगणों (शक्ति दीदी) द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर महिलाओं/बालिकाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के प्रति जागरूक किया गया तथा गांव/कस्बों में भ्रमण कर बच्चों/महिलाओं/बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान 4.0 के बारे में पम्पलेट बांटकर व जनजागरूक करते हुए आत्मरक्षा के बारे में बताया गया तथा हेल्पलाइन नम्बरों 1090,181,112,1076, 1098,108, 102,1930 आदि के बारे में अवगत कराया गया तथा उनकी शिकायतों को सुनकर निस्तारित किया गया।

Gonda

May 26 2024, 17:24

साखू पेड काटने का वीडियो वायरल

नवाबगंज गोंडा । टिकरी रेंज के लिदेहना ग्रंट गांव बगल जंगल मे साखू पेड काटने के वायरल विडिओ की जानकारी होने पर टिकरी रेंज अधिकारी विनोद कुमार नायक ने जंगल से लकडी व एक गांव से बाइक बरामद कर की। लकडी चोरो पर बडी कारवाई जंगल मे गस्त बढाने का दिया मातहतो को निर्देश, जल्द होगी चोरो पर भी कारवाई। वनविभाग अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज।

मिली जानकारी अनुसार टिकरी रेंज के लिदेहना ग्रंट गांव बगल जंगल मे साखू पेड काटने के एक विडियो वायरल होने की जानकारी मिलते ही वनविभाग सक्रिय हो गया और चोबीस घंटे के अंदर ही बाइक और नौ बोटा साखू लकडी बरामद कर लिया है। इस घटना की सूचना पर टिकरी रेंज अधिकारी विनोद कुमार नायक ने कहा कि लकडी काटने के विडियो वायरल होने से पहले ही मुखबिर सूचना पर एक टीम लगा दी गई थी।

उस टीम ने एक बाइक और नौ बोटा साखू की लकडी को बरामद कर लिया है बाइक परसापुर थनवा मे बरामद की गई है वही रामनिवास पुत्र जंगली ननकन चोहान पुत्र जंगली निवासी परसापुर थनवा सुरजापुर पर वनविभाग अधिनियम तहत कार्रवाई की जा रही है।

सूत्रों की माने तो बाइक एक युवक की थी जो रिश्तेदारी मे आया था। फिलहाल वनविभाग की इस कार्रवाई से जंगल के आस पास लकडी चोरो मे दहशत बना हुआ है ।

वही रिश्तेदारी मे आये युवक के बाइक पकडे जाने की भी चर्चा गर्म है। स्थानीय लोगों की माने तो वनविभाग पहले अनजान बना था पर वायरल विडियो के वजह से लकडी पकड लिया है इस कारवाई को लेकर स्थानीय लोग वनविभाग के अधिकारियों की तारीफ करते नजर आये।

Gonda

May 25 2024, 18:36

*मेधावियों को मिला सम्मान, चेहरे पर खिली मुस्कान*

गोंडा- क्षेत्र अग्रणी शिक्षण संस्थान फातिमा मेमोरियल इंटर कालेज में शनिवार को मेधावी बच्चों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष डॉ सत्येन्द्र सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पितकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया।

इस मौके पर पालिका अध्यक्ष ने संस्थान द्वारा बच्चों को मिल रही सुविधाओं, उत्कृष्ट शिक्षा का बखान किया साथ ही शारिरिक गतिविधियों से संबंधित कार्यक्रमों के लगातार आयोजन पर विद्यालय प्रबंधन को बधाई भी दी। पालिका अध्यक्ष ने विभिन्न कक्षाओं में अध्ययन कर रहे मेधावी बच्चों को मेडल और रिपोर्ट कार्ड देकर उनकी हौसला अफजाई की। विद्यालय के प्रबंधक मोहम्मद कलीम ने बताया कि कक्षा 03 में साबरीन, 05 में गुलनूर , 06 में श्रेया यादव, 07 में नीरज, 08 में लक्ष्मी और कक्षा 09 में सानिया नें प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

इस दौरान प्रधानाध्यापक डी आर यादव, ओमप्रकाश दुबे, मसुद्दीन, अनुपम, जैकब नाज, मुस्कान, मिथिलेश, निर्मला, अल्फिया ज्योति, प्रियंका, चांदनी, रिंकी सुमन, विनीता आदि अध्यापक उपस्थित रहे।

Gonda

May 25 2024, 18:23

*टिकरी रेंज वन में रात के अंधेरे में प्रतिबंध पेड़ों पर चल रहा आरा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल*

गोंडा- टिकरी रेंज के लिदेहना गांव के बगल जंगल में दिन के उजाले में नहीं रात के अंधेरे में प्रतिबंधित साखू पेड़ काटने का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो टिकरी रेंज के लिदेहना ग्रट गांव के बगल जंगल का बताया जा रहा है। बीती रात में जंगल में चोरी से साखू का पेड़ रात्रि में कटा ने का ग्रामीणों ने विरोध किया।

चोरों ने मौके पर दो बाइक व कटा साखू का पेड़ छोड़कर मौके से फरार हो गए। गांव के लोगों का मानना है कि जंगल के प्रतिबंधित पेडो की कटान लगातार चोरी चुपके की जा रही है ज्यादातर मामलो मे शिकायतकर्ता को ही रेंज के दरोगा और कर्मचारी निशाना बना देते हैं इसलिए कोई भी गांव वाला खुलकर सामने नही आता है इस बार गांव के लोगों ने कटा साखू पेड और मौके पर खडी बाइक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।

इस बाबत वनविभाग टिकरी रेंज अधिकारी विनोद कुमार नायक से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कहा कि कोई जानकारी नहीं है वनदरोगा को भी लोगों ने फोन लगाया फिर भी उनके मोबाइल पर कोई बात नही हो पाया है फिलहाल इस घटना को लेकर गांव के रहने वाले लोगों का कहना है कि वनविभाग की मिलीभगत से ही सब संभव हो रहा है।

Gonda

May 25 2024, 18:15

*लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पुलिस अधीक्षक ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण, 4 जून मतगणना के लिए दिए निर्देश*

गोण्डा- शनिवार को पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत बनाये गये स्ट्रांग रूम स्थल नवीन गल्ला मण्डी बडगाँव का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रूम की सुरक्षा हेतु त्रिस्तरीय सुरक्षा- 01. आइसोलेशन कोर्डन, 02. इनर कोर्डन व 03. आउटर कोर्डन व मजबूत बैरिकेटिंग में लगे अधि0/कर्मचारीगणों को चेक कर सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति को परखा गया।

बता दें कि 4 जून को लोकसभा चुनाव को लेकर हुए वोटिंग की मतगणना होनी है। मतगणना के दौरान लगने वाले बैरियर व पार्किग आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे, लाइट, ईवीएम, वीवीपैट मशीन के रखरखाव और मॉनीटरिंग की व्यवस्थाओं की जांच की गयी। एसपी द्वारा बताया गया कि गोण्डा पुलिस द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने हेतु सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। महोदय द्वारा यह भी बताया गया कि मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था तीन लेयर में होगी। जिसमें गल्ला मण्डी मतगणना स्थल के 100 -150 मीटर परिधि के बाहर तक किसी भी प्रकार के वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। पुलिस बल द्वारा उक्त क्षेत्र में केवल पास धारक प्रत्याशी अथवा अन्य व्यक्तियों जिसमें मतगणना अधि0/कर्मचारी, मतगणना एजेंट को जिला निर्वाचन कार्यालय से निर्गत पास चेक करने के उपरान्त ही उनको प्रवेश की अनुमति दी जायेगी। जिसमें सुरक्षा के दृष्टिगत सशस्त्र पुलिस बल तैनात रहेंगी।

मतगणना स्थल पर माचिस, इलेक्ट्रानिक डिवाइस व ज्वलनशील पदार्थ ले जाना पूर्णतया प्रतिबन्धित है। मोबाइल, रिकार्डिंग डिवाइस को परिसर के अन्दर बने मीडिया रूम में रखा जायेगा। कोई भी मतगणना कर्मचारी, प्रत्याशी, प्रत्याशी एजेंट या अन्य किसी का मोबाइल फोन ले जाना पूर्णतया प्रतिबन्धित है। मतगणना केन्द्र परिसर का नियमित रूप से मतगणना प्रारम्भ होने तथा प्रत्येक 02 घण्टे पर एन्टीसेवोटाज चेक किया जायेगा साथ ही साथ सादे कपड़ो में पुलिस बल मतगणना स्थल पर अवांछनीय/अराजक तत्वों एवं संदीग्ध व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखी जायेगी। मतगणना के समय प्रवेश द्वारों पर प्रशिक्षित महिला एवं पुलिस कर्मी डी0एफ0एम0डी0/एच0एच0एम0डी0 के साथ ड्यूटी करेंगे। मतगणना हाल में प्रवेश के लिए दो दरवाजे होंगे पहले दरवाजे से पहचान पत्र धारक, मतगणना एजेंट व दूसरे दरवाजे से मतगणना कर्मिकों का प्रवेश होगा। निर्धारित टेबल पर ही एजेंट को मतगणना हाल में बैठना होगा।

मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु 03 क्यू0आर0टी0 का गठन किया गया है जिसके वाहनो को दंगा नियन्त्रण उपकरणों से सुसज्जित किया गया है। 01 क्यूआरटी मतगणना स्थल के मुख्य प्रवेश द्वार पर लगया गया है। द्वितीय क्यू0आर0टी0 को बडगाँव चौराहे पर व तृतीय क्यू0आर0टी0 को मिश्रौलिया चौराहे पर लगया गया है। जिनका मुख्य कार्य है कि ल वो मिश्रौलिया से बडगाँव चौराहे के मध्य कही भी भीड़ एकत्रित नही होने देगें तथा सतर्क दृष्टि बनाये रखेगें । सी0सी0टी0वी0 कैमरों से संपूर्ण परिसर और स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी की जा रही है । अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत सम्पूर्ण मतगणना सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी होंगे । मुख्य अग्निशमन अधिकारी द्वारा फायर सर्विस की गाड़ी का व्यवस्थापन सुनिश्चित कर लिया गया है तथा मानक के अनुसार ड्यूटी लगायी जा रही है। ड्यूटी में तैनात कर्मचारी ज्वलनशील वस्तुओं व तेल गैस या शार्ट सर्किट से लगने वाली आग पर नियत्रंण स्थापित करने वाले समस्त प्रकार के उपकरणों से सुसज्जित होगे।

Gonda

May 25 2024, 18:08

*जानलेवा हमला के मामले में 2 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*

गोण्डा- क्षेत्राधिकारी तरबगंज सौरभ वर्मा के नेतृत्व में थाना उमरीबेगमगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-146/24, धारा 147,148,149,323,504,452,427,307,395 भादवि व 4/5 विस्फोटक अधि0 1984 से सम्बन्धित 02 वांछित अभियुक्तों- संतोष पासवान और रितेश उर्फ राकेश पासवान को जनता इण्टर कालेज(उमरीबेगमगंज) स्थित पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

बता दें कि 22 मई को थाना उमरीबेगमगंज क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पूरे डाल में दो पक्षों के बीच आबादी की जमीन को लेकर बलवा करते हुए विस्फोटक समाग्री से जानलेवा हमला करने की घटना घटित हुई थी। वादी मेहीलाल पासवान पुत्र स्व0 हरिदीन नि0 पूरेडाल थाना उमरीबेगमगंज जनपद गोण्डा की तहरीर पर थाना उमरीबेगमगंज पर 04 नामजद व 20-25 अज्ञात लोगो के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत हुआ था। पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा घटना को संज्ञान में लेकर अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु 02 टीमों का गठन कर थानाध्यक्ष उमरीबेगमगंज को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे।

शनिवार को थाना उमरीबेमगंज पुलिस टीम द्वारा 02 नामजद अभियुक्तों-01. संतोष पासवान, 02. रितेश उर्फ राकेश पासवान को जनता इण्टर कालेज(उमरीबेगमगंज) स्थित पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना उमरीबेगमगंज पुलिस विधिक कार्यवाही की गयी।

Gonda

May 25 2024, 13:14

*आबकारी विभाग का छापा, 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद*

गोण्डा- जिलाधिकारी के निर्देशन में गोण्डा की आबकारी टीम द्वारा ग्राम राधेपुरवा, रानीपुरवा थाना कोतवाली नगर में आकस्मिक दबिश दी गई। दबिश के दौरान लगभग 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी।

इस दौरान मौके पर प्राप्त 700 किलोग्राम लहन व शराब बनाने के उपकरण नष्ट किया गया। साथ ही 1 अभियोग आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत पंजीकृत किया गया।