जैपुरिया स्कूल का 6 दिवसीय समर कैंप सम्पन्न
अशोक कुमार जायसवाल,मुगलसराय। स्थानीय करवत स्थित सेठ.एम. आर. जैपुरिया स्कूल्स में आयोजित छ: दिवसीय ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण शिविर का समापन सोमवार धूमधाम से हुआ। समापन कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदा एवं तुलसी वेदी के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राजेश कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, एवं विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर व आईटीबीपी के सहायक कॉमंडेन्ट अरविंद खंडूरी का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया। 20 मई से 26 मई तक चले "ट्रॉपिकल पैराडाइज समर कैंप" में अपनी सीखी हुई कला का सभी बच्चों ने बारी बारी से प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन की कड़ी में सर्वप्रथम टॉरिंस टीम द्वारा म्यूजिकल बैंड यथा ड्रम, गिटार व कीबोर्ड ने अद्भुत प्रदर्शन से संपूर्ण सभागार को झंकृत कर दिया। तत्पश्चात ये तो सच है कि भगवान है गीत की सामूहिक प्रस्तुति, योगा, ताइक्वांडो, एरोबिक्स, शास्त्रीय एवं पाश्चात्य नृत्य की सराहनीय प्रस्तुति दी गई। फैशन शो में रैंप पर बच्चों ने आर्कषक वेश भूषा एवं साज सज्जा द्वारा संस्कारों एवं संस्कृति का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर चेयरमैन दीपक बजाज ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा ध्येय समस्त पूर्वांचल के बच्चों का उत्तरोत्तर विकास कर एक स्वस्थ समाज की स्थापना करना है। भविष्य में भी जयपुरिया विद्यालय परिवार नवीन गतिविधियों का परिचय कराता रहेगा और समाज को लाभांवित करता रहेगा।
उन्होंने लोकतंत्र के महापर्व पर सभी से अपने मताधिकार के प्रयोग का अनुरोध भी किया। मुख्य अतिथि राजेश कुमार ने विद्यालय के अनूठे प्रयासों और विद्यालय प्रबंधन की सराहना करते की। उन्होंने विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले 100 बच्चों को स्वर्ण पदक तथा समर कैंप के सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। चूंकि शिक्षकों को भी ग्रीष्मावकाश के रूप में एक ब्रेक दिया जा रहा था तो दिवस को यादगार बनाने के लिए उनके लिए भी फिल्म एवं भोजन की व्यवस्था की गई थी।
कार्यक्रम का सफल संचालन काजल उतरानी और अरमीना परवीन ने तथा धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य आशीष सक्सेना ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक मनोज बजाज, कार्यकारी निदेशक श्याम सुंदर बजाज, निदेशक गौरांग बजाज निर्देशिका मंजू बुधिया, एवं विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
May 27 2024, 15:42