Chandauli

May 27 2024, 15:38

जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

अशोक कुमार जायसवाल,मुगलसराय ।प्रथम प्रधानमंत्री पं जवाहर लाल नेहरु की पुण्यतिथि शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान मे लाट न•1 अंतर्गत नेहरु पार्क स्थित पं. नेहरु की प्रतिमा पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार अपराह्न 2 बजे माल्यार्पण कर उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस दौरान शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा कि पं जवाहर लाल नेहरू एक कुशल राजनितिज्ञ, प्रखर वक्ता व स्वतंत्रता सेनानी तथा नए भारत के शिल्पी थे। कहा कि देश की आजादी के बाद देश को सवारने के लिए पंचवर्षीय योजना चलाकर उन्होंने देश में कल कारखाने, बांध-नहर का निर्माण किया।

आज का मजबूत भारत पं. नेहरु द्वारा डाली गयी बुनियाद पर खड़ा है। कहा कि देश के सीमा की मजबूती व देश के सुरक्षा के लिए मजबूत सेना का भी बुनियाद नेहरू जी ने ही डाला था। बच्चों से उन्हे खासा प्यार था, इस कारण बच्चे उन्हे चाचा नेहरु कह कर पुकारा करते थे। आज उनको आदर्श व प्रेरणास्रोत बनाकर ही उनके सपनों का भारत बनाया जा सकता है।

कार्यक्रम में मुख्यरूप से शहर अध्यक्ष के साथ, बृजेश गुप्ता, दशरथ चौहान, विजय गुप्ता, सतपाल सिंह, राकेश सिंह, रीना देवी, ट्रिजा एलियट, मो• नईम, अनवर सादात, रामसेवक पटेल, प्रमोद मौर्या, साबिर राईन, संजय पांडेय, ऋषी दयाल, संतोष कुमार, कन्हैया गुप्ता मौजूद रहे।

Chandauli

May 27 2024, 15:37

चंदौली में जिला निर्वाचन अधिकारी पर भाजपा प्रत्याशी को लाभ पहुंचाने का आरोप

अशोक कुमार जायसवाल , मुगलसराय लोकसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया अंतिम पड़ाव पर है। सातवें चरण के लिए एक जून को मतदान पड़ेंगे। इस बीच चंदौली जनपद में राजनीतिक उठा - पठक पूरे सबाब पर नजर आया है। बता दें की इसी कड़ी में सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू ने चुनाव प्रेक्षक से मिलकर पत्रक सौंपते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे पर भाजपा प्रत्याशी को लाभ दिए जाने और चुनाव आयोग की गाइड लाइन का उल्लंघन किए जाने आरोप लगाते हुए उन्हें निर्वाचन कार्यों से मुक्त रखने की मांग की है। हालांकि उनकी मांगों पर चुनाव प्रेक्षक ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने की बात कही है।

आपको को बता दें कि लोकसभा चंदौली (76 ) में चुनाव की प्रक्रिया गतिमान है। चुनाव को निष्पक्ष सम्पन्न कराना जिला प्रशासन व पुलिस की ड्यूटी है और उन्हें निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुरूप चुनाव को सम्पन्न कराना है, ताकि किसी प्रत्याशी के साथ किसी भी तरह का पक्षपात ना हो। मौके पर पहुंचे सपा के राष्ट्रीय सचिव ने चुनाव प्रेक्षक को बताया की बावजूद इसके चुनाव आयोग के गाइडलाइन के बाद भी जिला निर्वाचन अधिकारी चंदौली निखिल टीकाराम फुंडे ज द्वारा भाजपा प्रत्याशी डा. महेंद्रनाय पांडेय को चुनाव में अनुचित लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने आरोप लगाते हुए तथ्यों का हवाला देते हुए कहा की मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण स्थान बाबा कीनाराम मेडिकल कालेज परिसर बगही कुम्भापुर चंदौली में मेडिकल कालेज के नाम में जानबूझकर "राजकीय" शब्द को जोड़ा गया है, ताकि चंदौली की जनता को भ्रमिक कर उनके वोट को भाजपा प्रत्याशी के पाले में किया जा सके।

सर्वविदित है कि मेडिकल कालेज के नाम को लेकर पूर्व में भी कई बार राजनीति हो चुकी है और उस वक्त भी निखिल टीकाराम फुंडे ही चंदौली के डीएम थे, उस वक्त लिपिकीय त्रुटि का हवाला देकर बाबा कीनाराम मेडिकल कालेज के नाम को हटाया गया। लोकसभा चुनाव के मतदान तिथि के चंद दिन पहले एक बार फिर से मेडिकल कालेज के नाम के साथ छेड़छाड़ जिला निर्वाचन अधिकारी के षड्यंत्र का हिस्सा और धोखाधड़ी जैसा आपराधिक कृत्य भी है, जो चंदौली के लोगों को धोखे में रखने के लिए किया गया है।

कहा की नवीन मंडी समिति को जिला प्रशासन द्वारा मतगणना स्थल/पोलिंग पार्टी स्थल के रूप में उपयोग में लाया जाना है। इस क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के निर्देश पर आम लोगों, आढतियों, होलसेल सब्जी विक्रेताओं व किसानों के लिए एक पखवारा पहले ही पूरी तरह से बंद कर दिया गया है, जिससे सैकड़ों लोगों की रोजी-रोजगार संकट में आ गया है। पहले अ नवीन मंडी को प्रशिक्षण स्थल, मतगणना स्थल, पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल रूप में इस्तेमाल किया गया है।

लेकिन कभी भी मंडी को पूरी तरह से बंद नहीं किया गया। ऐसी स्थिति में आम लोगों और मुझे इस बात की प्रबल आशंका है कि नवीन मंडी में बने स्ट्रांम रूप में रखी गई ईवीएम को भाजपा प्रत्याशी को लाभ पहुंचाने के लिए उसके साथ छेड़छाड़ की जा सकती है या उसे बदला जा सकता है। इसी उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नवीन मंडी को आम लोगों के लिए पूरी तरह से सीज कर दिया गया है, ताकि प्रशासन के निखरानी में मनमानी हो सके।

उक्त तथ्यों का हवाला देते हुए पत्रक सौंप सपा नेता ने चुनाव प्रेक्षक से आग्रह किया कि परिस्थिति उपरोक्त को दृष्टिगत रखते हुए नवीन मंडी को आम लोगों के लिए खोला जाए, जिसकी उनकी आजीविका पटरी पर लौट आए। साथ ही भ्रमिक करने वाले मेडिकल कालेज के नाम को दुरूस्त करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी चंदौली को लोकसभा चंदौली के निर्वाचन कार्यों से मुक्त किया जाए, ताकि चुनाव में पक्षपात किए जाने की आशंकाएं समाप्त हो सके।

Chandauli

May 25 2024, 18:05

*CM योगी ने सपा को बताया रामद्रोही, कहा-लड़ाई रामभक्त और रामद्रोहियों के बीच*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली- आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र सीएम योगी आदित्यनाथ आज चंदौली पहुंचे। जहां उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी ने यहां महेन्द्रनाथ पांडेय के लिए वोट मांगा। सीएम योगी ने भाजपा प्रत्याशी डॉ० महेन्द्रनाथ पांडेय की जमकर तारीफ की और जनपद में हुए विकास कार्यों को गिनाते हुए महेन्द्रनाथ पांडेय की लिए वोट मांगा। सीएम योगी ने कहा कि आज चंदौली में मेडिकल कॉलेज बन गया है, जिसकी लोग सिर्फ कल्पना करते थे। फोर लेन-सिक्स लेन सड़के बन रही है, फ्लाई ओवर बन रहा है जो चंदौली के विकास को दर्शाती है।

जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने सपा गठबंधन पर साधा निशाना। सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी को राम द्रोही पार्टी बताया। उन्होंने कहा कि ये चुनावी लड़ाई रामभक्त और रामद्रोहियों के बीच है। उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए

कहा कि अखिलेश जब सत्ता में आये तो उन्होंने पहले आतंक वादियों के मुकदमो को वापस लेने का काम किया।

योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि विपक्ष चारो खाने चित है, इस लिए झूठ का सहारा ले रहा है। विपक्ष के संबिधान बदलने की बात पर भी सीएम योगी अखिलेश यादव पर बरसे। उन्होंने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर को ज्यादा सम्मान देने का काम भाजपा ने ही किया है। इसके अलावा और अन्य मुद्दों को लेकर भी उन्होंने सपा गठबंधन पर तंज कसा।

Chandauli

May 25 2024, 13:21

*मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निकाली गई साईकिल रैली*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली-लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी चंदौली के निर्देश पर जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत शनिवार को क्षेत्र के दरियापुर स्थित आसिफ़ पब्लिक स्कूल से एक साइकिल रैली निकाली गई। रैली का नेतृत्व जिला स्वीप आइकॉन राकेश रौशन और स्वीप सहयोगी फैयाज अहमद ने किया। रैली विद्यालय परिसर से निकलकर रामगढ़, बरिया होते हुए पुनः विद्यालय परिसर में आकर संगोष्ठी में तब्दील हो गई।

संगोष्ठी में बोलते हुए मुख्य अतिथि जिला स्वीप आईकॉन राकेश रौशन ने कहा कि मतदान से ही राष्ट्र की उन्नति का रास्ता खुलता है। अच्छे व्यक्ति को मतदान करने से अच्छी सरकार भी बनती है, जो विकास में सहायक होती है। लोकतंत्र का महापर्व मतदान आगामी 01 जून को है। मतदान हर भारतीय का संवैधानिक अधिकार है। भारत एक लोकतांत्रिक देश है। पांच साल में एक बार हमें मतदान का अवसर मिलता है। अतः हमें निष्पक्ष, भयमुक्त होकर बिना किसी के लालच में आए नैतिक मतदान करना चाहिए। जाति, धर्म, क्षेत्रवाद हमारे विकास में बाधक है। अच्छी सरकार, बिजली पानी, सड़क, स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास के लिए काम करती है।

विशिष्ट अतिथि स्वीप सहयोगी फ़ैयाज़ अहमद ने कहा कि भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था में प्रत्येक व्यक्ति के मत का समान महत्व है। एक मत से सरकार बनती और बिगड़ती है। अतः दिव्यांग, पुरुष, महिला, थर्ड जेंडर, बुजुर्ग सभी लोग आगामी 01 जून को मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करें। इस अवसर पर प्रबंधक आरिफ जमाल, मनोज यादव, मिस्बाह अहमद, रवि पाल सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Chandauli

May 25 2024, 13:18

*वृद्ध चाय विक्रेता की हत्या, जांच में जुटी पुलिस*

अशोक कुमार जायसवाल




चन्दौली- अलीनगर थाना क्षेत्र के कैली चंदौली मार्ग स्थित तारापुर रेलवे फाटक के समीप शनिवार को चाय विक्रेता 75 वर्षीय एक वृद्ध का धारदार हथियार से हत्या कर अज्ञात हमलावर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। वहीं मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। इसको लेकर लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। 




अलीनगर थाना क्षेत्र के रुप्पीपुर गांव निवासी रिटायर्ड रेलकर्मी रामप्रसाद प्रजापति हमेशा की तरह शनिवार को लगभग चार बजे भोर में तारापुर रेलवे फाटक के पास चाय की दुकान खोलने के लिए गए थे। इस दौरान पहले से घात लगाए बैठे अज्ञात बदमाशों ने इनकी धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट सुला दिया। करीब आधा घंटे बाद बाद इनकी पत्नी चनरा देवी दूध लेकर दुकान पर पहुंची तो अपने पति को खून से लतपथ गिरे हालत में देखकर शोर मचाने लगी। आवाज मिलते ही आसपास के लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गए और इनको निजी वाहन द्वारा ट्रामा सेंटर वाराणसी इलाज के लिए ले गए। जहां चिकित्सको ने मौत घोषित कर दिया। इनके शव को वापस लाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। 




घटना की पुलिस पारिवारिक विवाद के अलावा विभिन्न पहलुओं पर जांच पड़ताल में जूटी है। इस तरह से जघन्य अपराध लोगों के समझ से परे हैं। यहां सुनसान स्थान होने के कारण इस तरह की घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो जा रहे हैं। 




बता दें कि पिछले एक मार्च को उसी स्थान के समीप ही कपड़ा व्यवसायीय व्यक्ति को गोली मार दी गई थी। हाल के इलाज के बाद उनकी जान बच गई। इस तरह की दूसरी घटना से लोगों में पुलिस के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है।

Chandauli

May 18 2024, 15:01

पहले मतदान फिर जलपान आदि नारों से गूंज रही थी रैली

अशोक कुमार जायसवाल



पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय।लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के निमित्त जिलाधिकारी के निर्देश पर लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नियामताबाद विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत अलीनगर स्थित कम्पोजिट विद्यालय से कई विद्यालयों के छात्र, छात्राओं,शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन शनिवार प्रातः किया गया। रैली को बीडीओ शरद चंद्र शुक्ला और खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार यादव ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जिसमें कम्पोजिट विद्यालय अलीनगर के साथ प्राथमिक विद्यालय कुढ़कला,प्राथमिक विद्यालय महेवा,अमोघपुर, कम्पोजिट कन्या विद्यालय अलीनगर,अलीनगर प्राथमिक विद्यालय भाग 2 व भाग 3 सहित राम मूरत सिंह इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं के साथ शिक्षक,शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।बच्चे हाथों में मतदान के लिए प्रेरित करने संबंधित स्लोगल लिखी दफ़्तियाँ लेकर नारे लगाते चल रहे थे।

रैली नगर भ्रमण करते हुये वापस कंपोजिट विद्यालय पर आकर समाप्त हुई। रैली को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी शरद चंद्र शुक्ला ने कहा कि राष्ट्र को सशक्त बनाने और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए निर्भीक होकर मतदान करें। धर्म और जाति से इतर बिना किसी भेदभाव के मतदान करें लोकतंत्र के इस पावन पर्व पर हम सभी मिलकर राष्ट्र को मजबूत करें।

इस रैली में विद्यालय के छात्र,छात्राओं के साथ ही सभासद राजेश चौहान,भरत चौहान, शिक्षक संतोष कुमार श्रीवास्तव, अतुल त्रिपाठी,इरफान अहमद, रविन्द्र प्रसाद, इस्तेजाब अहमद,श्रीकांत खरवार,शैलेन्द्र मिश्रा,विशाल अग्रवाल,श्याम कृष्ण केशरी,ओ पी यादव व राममूरत सिंह इंटर कॉलेज के प्रबंधक राम ललित सिंह मौजूद रहे।

Chandauli

May 12 2024, 17:52

मृतक के परिजनों को मदद देगी श्री सेवा समाजिक संस्था

अशोक कुमार जायसवाल,चंदौली। इस भयानक हादसे में हुई थी तीन मुखियों की मौत, इस संस्था ने बढ़ाया मदद का हाथ।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय मुग़लसराय क्षेत्र में हुए एक भयानक हादसे में कुल 4 लोगों ने अपनी जान गवां दी थी। जिसमे तीन लोग काफी गरीब परिवार से थें जो घर की मुखिया भी थें। ऐसे में चंदौली के प्रसिद्ध श्री सेवा सामाजिक संस्था उन गरीब पीड़ित परिवारों के मदद को सामने आई है।

जहरीली गैस से हुई थी मौतचंदौली के मुगलसराय क्षेत्र अंगर्गत काली महाल इलाके में देर रात तीन मजदूर सेप्टिक टैंक की सफाई करने गए थे। इस दौरान तीनों मजदूर जहरीली गैस के चपेट में गए और तीनों सेप्टिक टैंक में गिर गए। यहां तक कि उन्हें बचाने गया मकान मालिक का बेटा भी जहरीली गैस के चपेट में आ गया और वह भी गिर गया। 

सभी को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया पर जिंदगी ने सभी का साथ छोड़ दिया। यूपी सरकार ने भी घटना का संज्ञान लिया और दैविक आपदा के तहत मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख आर्थिक सहायता की अपील की थी।

श्री सेवा सामाजिक संस्था आई आगे

आपको बता दें की उक्त हादसे में तीन मजदूरों की मौत के

बाद उनके परिजनों के सामने परिवार चलाने की बड़ी

समस्या आन पड़ी। ऐसे में चंदौली के बहुत ही प्रसिद्ध संस्था

"श्री सेवा सामाजिक संस्था" ने पीड़ित परिवारों की सहायता

करने का बीड़ा उठाया। ऐसे में संस्था के लोग मौके पर पहुंचें

और पीड़ित परिवारों को पीडीडीयू नगर के सीओ अनिरुद्ध

सिंह के हाथों महिने भर का राशन और कपड़ा दिया गया।

संस्थापक सतीश जिंदल ने कही ये बात

श्री सेवा सामाजिक संस्था के संस्थापक सतीश कुमार जिंदल ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित परिवारों को, संस्था द्वारा अगले दो महिने तक राशन देने का काम किया जाएगा, जिसमे रोजमर्रा की सभी जरूरतों का समान रहेगी। साथ ही जरुरत पड़ने पर हर सभव मदद की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि श्री सेवा सामाजिक संस्था द्वारा चंदौली के विभिन्न क्षत्रों में जरूरत मंदों के उद्धार के लिए हर संभव मदद किया जा रहा है। साथ ही संस्था का उद्देश्य जरुरतमंद लोगों को मदद के साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनाना भी है ताकि वे खुद अपने पांव में खड़ा होने की काबिल बन सके। सतीश जिंदल, आलोक वरुण सिंह, कांत राय सभासद, गरीब के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। श्री सेवा सामाजिक सेवा संस्थान।

Chandauli

May 11 2024, 14:50

*अवैध खनन कर मिट्टी लेकर तेज गति से आ रही ट्रक की चपेट में आकर रेलवे लोको पायलट की मौत, एक अन्य जख्मी*

अशोक कुमार जायसवाल

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर- मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट कॉलोनी के समीप बीती रात करीब 00:30 बजे अवैध खनन कर मिट्टी लेकर तेज गति से आ रही एक ट्रैक्टर के धक्के से रेलवे लोको पायलट व एक रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे मौके पर पहुँचे अन्य लोको पायलटों ने पुलिस की मदद से स्थानीय लोकोमोटिव अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद लोको पायलट को ट्रॉमा सेंटर बीएचयू भेज दिया गया वहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। जबकि रिक्शा चालक की इलाज के बाद स्थिति सामान्य है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएम हाउस भेज दिया है। अपने साथी की मौत से लोको पायलटों में शोक की लहर दौड़ गई।

जानकारी के मुताबिक उत्तर रेलवे के 40 वर्षीय लोको पायलट विजय कुमार पुत्र अमरनाथ निवासी अम्बेडकरपुरम आवास विकास 3 थाना कल्याणपुर जनपद कानपुर नगर बीती रात विक्रमशीला एक्सप्रेस लेकर कानपुर से आने के बाद ड्यूटी ऑफ करके इंडियन इंस्टीट्यूट स्थित लोको रनिंग रूम में आराम करने लगभग 00:30 बजे रिक्शा से जा रहे थे। इसी बीच मिट्टी लादकर द्रुत गति से आ रही एक बिना नंबर की ट्रैक्टर ने रिक्शे में जोरदार टक्कर मार दी जिससे रिक्शा चालक उमाकांत 50 वर्ष पुत्र स्व दासू राम निवासी डेढ़गावा सकलडीहा जनपद चंदौली दूर जा गिरा वहीं लोको पायलट विजय सड़क पर गिर पड़ा जिसे रौंदते हुये ट्रैक्टर चालक आगे निकल गया। दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। उसी दौरान ड्यूटी जा रहे विकास नामक लोको पायलट ने इस घटना को देखकर तत्काल दोनों घायलों को निकालकर किनारे किया और उसने 108 नंबर एम्बुलेंस व 112 नंबर पुलिस को डायल कर सूचना दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों घायलों को सेंट्रल कॉलोनी स्थित लोको अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद लोको पायलट को ट्रॉमा सेंटर बीएचयू भेज दिया गया जहाँ उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी।

वहीं रिक्शा चालक की इलाज के बाद स्थिति सामान्य है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल स्थित पीएम हाउस भेज दिया है। लोको पायलट की मौत से चालको में शोक की लहर दौड़ गई। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर के धक्के से घायल लोको पायलट की मौत हो गई है तथा रिक्शा चालक की स्थिति सामान्य है। बिना नंबर के ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मृतक के परिजन के तरफ से तहरीर मिलने पर अन्य विधिक कार्रवाई की जायेगी।

Chandauli

May 11 2024, 14:48

*भाई-बहन का फंदे से लटकता शव मिलने पर सनसनी, जांच में जुटी पुलिस*

अशोक कुमार जायसवाल

चन्दौली- मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लॉट नंबर 2 स्थित जायसवाल स्कूल के पीछे एक मकान में भाई व बहन का फंदे से लटकता शव मिलने पर सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने जांचोपरांत दोनों शवों को उतार कर अपने कब्जे में ले लिया और पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिये जिला चिकित्सालय भेज दिया।

जानकारी के अनुसार जंगी साव गुप्ता के तीन पुत्रों में से दो पुत्र क्रमशः कमलेश गुप्ता उर्फ राजू गुप्ता 45 वर्ष,दीपू गुप्ता व उनकी बहन अंजू गुप्ता उर्फ गुड़िया गुप्ता 48 वर्ष जायसवाल स्कूल के पीछे लॉट नम्र 2 वार्ड नंबर 19 भाग 1 हनुमानपुर में अपने मकान में रहते थे। तीसरा भाई अपने परिवार के साथ कैथापुर में निवास करता है।

माता-पिता की तकरीबन 8 वर्ष पहले मौत हो चुकी थी। राजू गुप्ता और उनके भाई दीपू की शादी नहीं हुई जबकि बहन गुड़िया की शादी के बाद लगभग 15 वर्ष पूर्व तलाक हो चुका था। दीपू मंदबुद्धि है उसका इलाज चल रहा था। तीन चार दिनों से राजू और गुड़िया पास के ही एक किराये के घर में रहकर अपने घर में बने सेप्टिक टैंक की सफाई करवा रहे थे। गुरुवार को राजू और गुड़िया किराये के मकान में पड़ोसी यह कहकर गये कि हमलोग एक मंगलिक कार्यक्रम में जा रहे हैं शाम तक वापस आ जायेंगे। छोटे भाई दीपू का खाना उसी पड़ोसी के यहां से भेज दिया जा रहा था। गुरुवार को भी दीपू का खाना लेकर पड़ोसी युवक आया था उसने राजू और गुड़िया के बाबत पूछा तो दीपू ने बताया कि वे लोग रात में आयेंगे शादी में गये हैं। जबकि घर के ऊपरी मंजिल के कमरे में राजू और गुड़िया ने छत में लगी कुंडी से रस्सी का फंदा गले में बांधकर आत्महत्या कर ली थी। जिसकी जानकारी मृतक के मंदबुद्धि भाई जो नीचे ही रहता था उसको नहीं हुई। शुक्रवार की सायं जब पड़ोस का युवक उनके मंदबुद्धि भाई को पुनः खाना देने के लिये गया और उनसे उनके भाई बहन के बाबत पूछा तो उसने कुछ नहीं बताया।

जब युवक ने ऊपर जाकर देखा तो उसके होश फाख्ता हो गये। वह बदहवास हालत में भागकर नीचे आया और इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को दी। जिसके बाद मौके पर पहुँचे क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर अनिरुद्ध सिंह व मय पुलिस टीम में साथ पहुँचे कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने फरेंसिक टीम बुलाकर जांच कराने के बाद लटक रहे शव को नीचे उतारकर अपने कब्जे में ले लिया और पंचनामे के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। पुलिस की माने तो दीपू मंदबुद्धि है। गुड़िया और राजू ने गुरुवार को ही आत्महत्या कर ली थी। मृतक तीन भाई थे। एक भाई परिवार के साथ अलग रहता है। इस घटना के बाद वहां पहुंचे रिश्तेदारों व सगे संबंधियों में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जा रहा है कि उनकी बहन गुड़िया अवसाद में थी साथ ही राजू की भी तबियत खराब रहने के कारण वह काफी चिंतित रहने लगा था कि उसके बाद उस मंदबुद्धि भाई का क्या होगा। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है की दोनों भाई बहन ने अवसाद के कारण यह कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Chandauli

May 10 2024, 16:54

महर्षि भगवान परशुराम की मनाई जयंती

अशोक कुमार जायसवाल, पीडीडीयू नगर, चंदौली। दिन शुक्रवार को अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर महर्षि भगवान परशुराम की जयंती धूमधाम से हवन पूजन के साथ समाज के जिला अध्यक्ष शिव गोविंद राय के कैलाशपुरी आवास पर मनाई गई जिसमें भूमिहार ब्राह्मण समाज के लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे जयंती के शुभ अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन हुआ ।

जिला अध्यक्ष शिव गोविंद राय ने गोष्टी को संबोधित करते हुए भगवान परशुराम का जन्म वैशाख शुक्ल अक्षय तृतीया को विश्व बंधु महाबाहु भगवान परशुराम का जन्म हुआ था और कहा भगवान परशुराम आदित्य धनुर्वेद और ब्रह्मचारी थे उन्हें क्रोध नहीं आता था उनका मन सदैव प्रसन्न रहता था बे महान तपस्वी थे और भगवान शिव के अनन्य भक्त थे भगवान परशुराम अपने तेज शक्ति और धैर्य के कारण अपने आशूर्य शत्रुओं का संघार किया और धरती पर धर्म की स्थापना के लिए तथा संभव प्रयास किया। भगवान शास्त्र विद्या के महान गुरु थे उन्होंने भीष्म द्रोण और कर्ण को शस्त्र विद्या प्रदान की थी ।

भगवान परशुराम का अवतार विनाशकारी और धार्मिक शासको को नष्ट करके पृथ्वी पर बुराई से दूर करना था जिसने पृथ्वी को पाप विनाश और अधार्मिक प्रथाओं से मुक्त किया।भगवान परशुराम का दृढ़ संकल्प है वह जीवन में कभी हार नहीं सकते।भगवान परशुराम को कुल्हाड़ी वाले राम भी कहा जाता है भगवान विष्णु के 10 वे अवतार में छठे अवतार हैं भगवान विष्णु के अविष्य अवतार है परशुराम जी का मूल नाम राम था किंतु जब भगवान शिव ने उन्हें अपना परसों नमक शास्त्र प्रदान किया तभी उनका नाम परशुराम जी हो गया।

पितामह भृगु द्वारा संपन्न नामकरण संस्कार के अंतर राम कहलाए भगवान परशुराम भूमिहार समाज के लिए जनक माने गए उक्त अवसर पर गोष्ठी में सर्वश्री जिला अध्यक्ष शिव गोविंद राय ,जय नाथ शर्मा, विजय बहादुर टीटीइ,डॉक्टर पी एच राय,भारत सिंह,तरुण सिंह,पी एन राय प्लाजा वाले,राकेश कांत राय,बृजेश राय अजय राय,अभिषेक सिंह,डब्लू राय,सर्वेश राय,सुमित कुमार, सदानंद शर्मा, मधुकर राय, इत्यादि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।गोष्ठी का संचालन मीडिया प्रभारी संजय राय ने व धन्यवाद विजय बहादुर ने किया।