*CM योगी ने सपा को बताया रामद्रोही, कहा-लड़ाई रामभक्त और रामद्रोहियों के बीच*
चंदौली- आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र सीएम योगी आदित्यनाथ आज चंदौली पहुंचे। जहां उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी ने यहां महेन्द्रनाथ पांडेय के लिए वोट मांगा। सीएम योगी ने भाजपा प्रत्याशी डॉ० महेन्द्रनाथ पांडेय की जमकर तारीफ की और जनपद में हुए विकास कार्यों को गिनाते हुए महेन्द्रनाथ पांडेय की लिए वोट मांगा। सीएम योगी ने कहा कि आज चंदौली में मेडिकल कॉलेज बन गया है, जिसकी लोग सिर्फ कल्पना करते थे। फोर लेन-सिक्स लेन सड़के बन रही है, फ्लाई ओवर बन रहा है जो चंदौली के विकास को दर्शाती है।
जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने सपा गठबंधन पर साधा निशाना। सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी को राम द्रोही पार्टी बताया। उन्होंने कहा कि ये चुनावी लड़ाई रामभक्त और रामद्रोहियों के बीच है। उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए
कहा कि अखिलेश जब सत्ता में आये तो उन्होंने पहले आतंक वादियों के मुकदमो को वापस लेने का काम किया।
योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि विपक्ष चारो खाने चित है, इस लिए झूठ का सहारा ले रहा है। विपक्ष के संबिधान बदलने की बात पर भी सीएम योगी अखिलेश यादव पर बरसे। उन्होंने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर को ज्यादा सम्मान देने का काम भाजपा ने ही किया है। इसके अलावा और अन्य मुद्दों को लेकर भी उन्होंने सपा गठबंधन पर तंज कसा।
May 27 2024, 15:37