ऊबून्तू यूनाईटेड नेशंस की भारतीय डेलीगेट बनी डा० जाह्नवी, भारत-पाक विवाद पर दुनिया को संबोधित किया

दुनिया के सभी 193 देशों के प्रतिनिधित्व वाली ऊबून्तू यूनाईटेड 

नेशंस के 2024 संस्करण द्वारा 25 मई को आयोजित वर्चुअल सेमिनार मे मुजफ्फरपुर के कटरा प्रखंड के अम्मा गांव निवासी डा० संतोष कुमार व अर्चना की 17 वर्षीया पुत्री डा० जाह्नवी को बतौर स्पीकर चुना

गया,जिसमे भारत-पाक विवाद व समाधान विषय पर दुनिया को संबोधित करना था.पाकिस्तान की ओर से ऊबून्तू लीडर हबीब राजा अपनी विचार रख रहे थे.यहाँ बताते चलें कि जाह्नवी को अभी हाल ही मे ऊबून्तू लीडर्स एकेडमी,पुर्तगाल द्वारा गठित ग्लोबल जूरी द्वारा भारत से डेलीगेट के तौर पर चुना गया था.यह एकेडमी विश्व शांति के उद्देश्य से भारत रत्न व पूर्व अफ्रीकी राष्ट्रपति नेल्शन मंडेला के सिद्धांतों पर पूरी दुनिया मे काम कर

रही है व ऊबून्तू यूनाईटेड नेशंस के माध्यम से संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय तक वैश्विक आवाजों को पंहूचाती है.जाह्नवी महज एक प्रशिछु के रूप मे दो वर्ष पहले एशिया से चुनी गयी थी,लेकिन इसके अनुभव,बड़े वैश्विक मंचों पर उपस्थिति आदि के कारण महज 17 वर्ष मे भारत से डेलीगेट के तौर पर चयन हुआ एवं इस वैश्विक मंच से दुनिया को संबोधित करने का मौका मिला.अपने संबोधन के दौरान जाह्नवी ने पाक अधिकृत कश्मीर,जल-संधि जैसे मुद्दों पर डिप्लोमेटिक बैठक,द्विपछीय डायलाग,सीजफायर

एग्रीमेंट,मिलिट्री हॉटलाईन,जनता से जनता के विचार विनिमय आदि की आवश्यकता जताई व वैश्विक राजनीतिग्यों को जनहित मे इन मुद्दे को सुलझाने हेतू व्यक्तिगत लाभ से उपर उठने का अनुरोध किया.

जाह्नवी के भाषण के दौरान पूरी दुनिया के प्रतिनिधि-गण ने काफी तारीफ किया.उबून्तू यूनाईटेड नेशंस के इस संस्करण के अध्यछ एशियाई देश तिमोर लेस्ते के राष्ट्रपति व नोबेल पुरस्कार विजेता जोसे रामोस होर्टा हैं व उपाध्यछ हैं नेल्शन मंडेला के मित्र प्रो० ज़ाँन वाल्मिंक 

जाह्नवी के फिर एक बार नए वैश्विक प्लेटफार्म पर उपस्थिति से मुजफ्फरपुर सहित पूरा बिहार व देश गौरवान्वित हुआ है.

बाबा गरीबनाथ मंदिर के दो पुजारी पर इतने साल का बैन, नही कर सकते है मंदिर में प्रवेश

मुजफ्फरपुर* उतर बिहार का देवघर कहे जाने वाला बाबा गरीबनाथ मंदिर के सदस्यों ने लिया बड़ा फैसला, मंदिर के दो पुजारी को मंदिर में प्रवेश के लिए वर्जित किया गया है,

दरअसल न्यायस समिति की बैठक में ये निर्णय लिया गया की मंदिर के दो पुजारी को वजह से भक्तो को काफी समस्या होती है साथ ही मंदिर का माहौल भी खराब हो रहा था इस वजह से बाबा गरीबनाथ मंदिर के पुजारी अभिषेक पाठक और शिबू पाठक को मंदिर प्रवेश के लिए बैन कर दिया गया है, उक्त जानकारी एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने दी.

सूरज आग बरसा रहा था तो वोटरों ने वोट बरसाया

वैशाली लोकसभा चुनाव में सूरज आग बरसा रहा था ... तो वोटरों के वोट बरसाने का उत्साह उतना ही परवान चढ़ा था... उस पर भीषण गर्मी के अपना रुआब दिखाया ... और गर्मी बेअसर कर गया और 2019  चुनाव  61.85% के आंकड़े को पार कर गया .. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ओभर ऑल इस प्रकार आंकड़ा विधानसभा वाइज   2024 के चुनाव का आंकड़ा .... सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वैशाली निर्वाचन क्षेत्र में फाइनल कुल 62.04% मतदान...

1)मीनापुर विधानसभा:65.49%

2)कांटी:विधानसभा: 62.98%

3)बरूराज विधानसभा:65%

4)पारु विधानसभा:63.03%

5)साहेबगंज विधानसभा: 59.03%

6)वैशाली विधानसभा:59.65%

इससे वोटरों को जागरूक करने के अभियान को पंख लगता हुआ दिखाई दे रहा है ...
डीएम-एसपी ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण, वोटरों से लिया फीडबैक

मुजफ्फरपुर : वैशाली लोकसभा चुनाव के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने वैशाली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत कांटी ,मीनापुर, पारु सहित अन्य विधानसभा क्षेत्र स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान की स्थिति का जायजा लिया। साथ ही मतदाताओं से बातचीत कर फीडबैक प्राप्त किया तथा दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को सक्रिय एवं तत्पर रहकर शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।  

बुथों पर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया तथा मतदाता अपने अपने बूथ पर पंक्तिबद्ध होकर मतदान कर रहे थे। सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान जारी है। इस क्रम में अधिकारीगण ने कांटी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हरि सिंह उच्च विद्यालय कांटी का मतदान केंद्र संख्या 81, ऑफिसर्स क्लब कांटी का मतदान केंद्र संख्या 41,राजकीय मध्य विद्यालय कस्बा कांटी के मतदान केन्द्र संख्या 42, 43, उत्क्रमित मध्य विद्यालय नरहरसराय मड़वन का मतदान केंद्र संख्या 308, राजकीय मध्य विद्यालय मड़वन का मतदान केंद्र संख्या 249 एवं 250 का निरीक्षण किया।

 इसके अतिरिक्त मीनापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय पखनाहा, मीनापुर का मतदान केंद्र संख्या 124, एनबीपीडीसीएल भवन का मतदान केंद्र संख्या 169 एवं 170, राजकीय प्राथमिक विद्यालय फतेहा हिंदी का मतदान केंद्र संख्या 259 राजकीय कीर्तन शिवनंदन प्रसन्न उच्च विद्यालय हरदी मोतीपुर का मतदान केंद्र संख्या 272 273 एवं 274 का निरीक्षण किया।

पारु विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पंचायत भवन मानिकपुर सरिया का मतदान केंद्र संख्या 174, 175 ,176 तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय चक अलीशेख सरिया स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण किया।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

वैशाली लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू, लोजपा और राजद के बीच है सीधा मुकाबला

वैशाली : लोकसभा चुनाव के छठे चरण में बिहार में सख्त सुरक्षा के बीच आठ सीटों पर आज शनिवार 25 मई को सुबह के 7 बजे से मतदान हो रहा है। इन सीटों में सीवान, गोपालगंज (सु), महाराजगंज, वैशाली, वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण और शिवहर शामिल हैं। 

इधर वैशाली लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू है। इस बार पंद्रह प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। इसबार 51 फीसदी युवा और 47 फीसदी महिला वोटरों पर बड़ी जिम्मेवारी है। 

वैशाली लोकसभा क्षेत्र में आने वाले मुजफ्फरपुर जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में युवा व महिला वोटरों की सबसे अधिक तादाद है। इनमें मीनापुर, कांटी, बेरुराज, पारू व साहेबगंज विस क्षेत्र शामिल हैं। इन विस क्षेत्रों में 18 से 39. आयु वर्ग के युवा वोटरों की संख्या करीब 51 फीसदी है। वहीं महिला वोटर भी करीब 47 फीसदी हैं। वैशाली लोस चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में इन्हीं युवा व महिला वोटरों की जिम्मेवारी सबसे अधिक मानी जा रही है। 

विधानसभावार बात करें तो मीनापुर विधानसभा क्षेत्र में युवा बोटरों की संख्या 52 फीसदी है, तो महिला बोटरों की संख्या 47 फीसदी। वहीं कोटी विस में युवा वोटरों की संख्या 50 फीसदी है, तो युवा वोटरों को संख्या 47:19 फीसदी जबकि बरुराज विस क्षेत्र में युवा वोटरों की तादाद सबसे अधिक 53.41 फीसदी है, ती महिला वोटरों की संख्या 47.08. फीसदी। इसी तरह पारू विस में युवा बोटर पूरा आधे यानी 50 फीसदी है ती महिला वोटरों की संख्या 47.25 फीसदी है। वहीं साहेबगंज विस में युवा बीटर 49 फीसदी है और महिला चोटरों की संख्या 46.77 फीसदी है।

इन सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में रोजी रोजगार के लिए बाहर रहने वाले वोटरों की संख्या काफी है, इसलिए भी वोटिंग का सारा दारोमदार बुचा और महिला वोटरों पर है। यदि मतदान केंद्रों तक ये बोटर निकलते हैं तो वैशाली लोकसभा के चुनाव में मतदान का आकड़ा बढ़ सकता है।

इन वोटरों को बूथ तक लाने के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला स्वीप कोषांग ने भी जोरदार जागरूकता अभियान चलाया है। इसका नतीजा शनिबार के मतदान में दिखाई दे सकता है। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी है और मतदाता अपने बारी का इंतजार कर रहे है। यहाँ पर लोजपा चिराग के उम्मीदवार विनादेवी का हेलीकॉप्टर और लालटेन छाप राजद उम्मीदवार मुन्ना शुक्ला के बीच सीधा मुकाबला है और इसे कांटे की टक्कर होने की बात कही जा रही है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

नगर निगम के पूर्व मेयर सुरेश कुमार ने किया दावा,मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट BJP के खाते में जा रही है

 

मुजफ्फरपुर नगर निगम के पूर्व मेयर सुरेश कुमार ने दावा किया है कि मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट BJP के खाते में जा रही है और चली गयी...

नगर निगम क्षेत्र में भ्रमण के दौरान उन्होंने यह दावा किया उन्होंने बताया कि यहाँ पर कमल खिल गयी ...

हालांकि उन्होंने यह नही बता पाए या अनुमान लगा पाए कि कितने वोटों से कमल निकलेगी लेकिन इतना तय है कि यहाँ की सीट निकल गयी यहां तक उन्होंने कहा कि यह चुनाव प्रत्यासी के नाम पर नही बल्कि मोदी के नाम पर मतदाताओं ने अपना भरोसा जताया है।

लोकसभा चुनाव : मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान जारी, दोपहर 3:00 बजे ओवरऑल 50% हुई वोटिंग

मुजफ्फरपुर : लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए आज सोमवार 20 मई को पूरे देश में मतदान हो रहा है। इधर बिहार के मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र के 18,62,997 मतदाता आज सोमवार को सुबह 7 बजे से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है। इनके मतदान के साथ ही चुनाव मैदान में डटे 26 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो जाएगा। 

 

3:00 बजे अपराह्न तक 50% वोटिंग

गायघाट 50..1

औराई 49.39

बोचहा 52.01

सकरा 51.4

 कुढ़नी 51.8

मुजफ्फरपुर 45.86

बताते चले कि मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने का पूरा दारोमदार युवा व महिला वोटरों पर रहेगा। इन्हीं वोटरों की संख्या लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक है। 

चुनाव आयोग ने मतदान के राष्ट्रीय औसत के हिसाब से मुजफ्फरपुर के लिए 67.5 फीसदी वोटिंग का लक्ष्य रखा है। वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए दिव्यांग व गर्भवती मतदाताओं को बूथ तक लाने और वोटिंग के बाद फिर वापस घर तक छोड़ने की व्यवस्था की गई है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र में चल रहे मतदान का डीएम-एसएसपी ने बुथों का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

मुजफ्फरपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने मुजफ्फरपुर निर्वाचन क्षेत्र में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने एवं चुनाव की स्थिति का जायजा लेने हेतु मुसहरी ,बोचहा ,मुरौल एवं सकरा के कई मतदान केद्रों का निरीक्षण किया ।

इस क्रम में उन्होंने मुसहरी के राजकीय मध्य विद्यालय रोहुआ, राजकीय विश्राम सिंह उच्च मध्य विद्यालय रोहुआ मुसहरी के मतदान केंद्र संख्या 101 ,102, 103 का निरीक्षण किया। साथ ही भीमराव अंबेडकर भवन प्रहलादपुर मुसहरी केंद्र संख्या 141 एवं 142 का भी निरीक्षण किया गया।

राजकीय मध्य विद्यालय सलहा जलालपुर केंद्र संख्या 174, राजकीय उच्च मध्य विद्यालय महमदपुर मोहन मुरौल केंद्र संख्या 15, शारदा पुस्तकालय, डेडोल, मीरापुर मुरौल ,केंद्र संख्या 37, राजकीय शिवनंदन उच्च माध्यमिक विद्यालय मुरौल ,सकरा विधानसभा, केंद्र संख्या 39, 40 और 41 पर दोनो पहुंचे और चल रहे मतदान का जायजा लिया। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को सक्रिय एवं तत्पर रहने तथा शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा का दावा, मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी की 5 लाख से अधिक वोट से होगी जीत

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट पर हो रहे मतदान का जायजा लेने के दौरान पूर्व मंत्री व BJP के वरिष्ठ नेता सुरेश शर्मा ने बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर सीट से BJP प्रत्यासी डॉ राजभूषण निषाद की 5 लाख वोटों से जीत होगी। 

 इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि मतदाता प्रत्यासी के नाम पर नही बल्कि मोदी के नाम पर पूरे देश जनता EVM का बटन दबा रही है। सुरेश शर्मा ने कहा कि हाथ जैसे ही EVM तक पहुँच रहा है वो हाथ कमल का बटन दबाकर राष्ट्र हित में वोटिंग हो जा रहा है। 

उन्होंने ये भी दावा किया कि कई क्षेत्रों में भ्रमण किया है हर जगह से यही रुझान मिले है कि मोदी के नाम पर बम्पर वोटिंग हो रही है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर के इस बुथ पर लोगों ने वोट का किया वहिष्कार, कहा-पुल नही तो वोट नही

मुजफ्फरपुर : लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए आज सोमवार 20 मई को पूरे देश में मतदान हो रहा है। इधर बिहार के मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र के 18,62,997 मतदाता आज सोमवार को सुबह 7 बजे से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है। इनके मतदान के साथ ही चुनाव मैदान में डटे 26 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो जाएगा। 

इसी बीच जिले के गायघाट प्रखंड से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां प्रखंड के मधुरपत्ति में बूथ संख्या 140 में ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार कर दिया है। ग्रामीण एक सुर में पुल नही तो वोट नही का नारा लगा रहे है। 

 हालांकि प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को समझाने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन ग्रामीण समझने को तैयार नहीं हुए। वही एक वोट डाल दिया गया जिसके बाद ग्रामीण काफी ज्यादा आक्रोशित हो गए। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों द्वारा समझा बुझाकर मामला शांत कराया गया। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी