साखू पेड काटने का वीडियो वायरल
नवाबगंज गोंडा । टिकरी रेंज के लिदेहना ग्रंट गांव बगल जंगल मे साखू पेड काटने के वायरल विडिओ की जानकारी होने पर टिकरी रेंज अधिकारी विनोद कुमार नायक ने जंगल से लकडी व एक गांव से बाइक बरामद कर की। लकडी चोरो पर बडी कारवाई जंगल मे गस्त बढाने का दिया मातहतो को निर्देश, जल्द होगी चोरो पर भी कारवाई। वनविभाग अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज।
मिली जानकारी अनुसार टिकरी रेंज के लिदेहना ग्रंट गांव बगल जंगल मे साखू पेड काटने के एक विडियो वायरल होने की जानकारी मिलते ही वनविभाग सक्रिय हो गया और चोबीस घंटे के अंदर ही बाइक और नौ बोटा साखू लकडी बरामद कर लिया है। इस घटना की सूचना पर टिकरी रेंज अधिकारी विनोद कुमार नायक ने कहा कि लकडी काटने के विडियो वायरल होने से पहले ही मुखबिर सूचना पर एक टीम लगा दी गई थी।
उस टीम ने एक बाइक और नौ बोटा साखू की लकडी को बरामद कर लिया है बाइक परसापुर थनवा मे बरामद की गई है वही रामनिवास पुत्र जंगली ननकन चोहान पुत्र जंगली निवासी परसापुर थनवा सुरजापुर पर वनविभाग अधिनियम तहत कार्रवाई की जा रही है।
सूत्रों की माने तो बाइक एक युवक की थी जो रिश्तेदारी मे आया था। फिलहाल वनविभाग की इस कार्रवाई से जंगल के आस पास लकडी चोरो मे दहशत बना हुआ है ।
वही रिश्तेदारी मे आये युवक के बाइक पकडे जाने की भी चर्चा गर्म है। स्थानीय लोगों की माने तो वनविभाग पहले अनजान बना था पर वायरल विडियो के वजह से लकडी पकड लिया है इस कारवाई को लेकर स्थानीय लोग वनविभाग के अधिकारियों की तारीफ करते नजर आये।
May 26 2024, 17:25