*टिकरी रेंज वन में रात के अंधेरे में प्रतिबंध पेड़ों पर चल रहा आरा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल*
गोंडा- टिकरी रेंज के लिदेहना गांव के बगल जंगल में दिन के उजाले में नहीं रात के अंधेरे में प्रतिबंधित साखू पेड़ काटने का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो टिकरी रेंज के लिदेहना ग्रट गांव के बगल जंगल का बताया जा रहा है। बीती रात में जंगल में चोरी से साखू का पेड़ रात्रि में कटा ने का ग्रामीणों ने विरोध किया।
चोरों ने मौके पर दो बाइक व कटा साखू का पेड़ छोड़कर मौके से फरार हो गए। गांव के लोगों का मानना है कि जंगल के प्रतिबंधित पेडो की कटान लगातार चोरी चुपके की जा रही है ज्यादातर मामलो मे शिकायतकर्ता को ही रेंज के दरोगा और कर्मचारी निशाना बना देते हैं इसलिए कोई भी गांव वाला खुलकर सामने नही आता है इस बार गांव के लोगों ने कटा साखू पेड और मौके पर खडी बाइक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
इस बाबत वनविभाग टिकरी रेंज अधिकारी विनोद कुमार नायक से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कहा कि कोई जानकारी नहीं है वनदरोगा को भी लोगों ने फोन लगाया फिर भी उनके मोबाइल पर कोई बात नही हो पाया है फिलहाल इस घटना को लेकर गांव के रहने वाले लोगों का कहना है कि वनविभाग की मिलीभगत से ही सब संभव हो रहा है।
May 25 2024, 18:36