Gonda

May 25 2024, 18:23

*टिकरी रेंज वन में रात के अंधेरे में प्रतिबंध पेड़ों पर चल रहा आरा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल*

गोंडा- टिकरी रेंज के लिदेहना गांव के बगल जंगल में दिन के उजाले में नहीं रात के अंधेरे में प्रतिबंधित साखू पेड़ काटने का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो टिकरी रेंज के लिदेहना ग्रट गांव के बगल जंगल का बताया जा रहा है। बीती रात में जंगल में चोरी से साखू का पेड़ रात्रि में कटा ने का ग्रामीणों ने विरोध किया।

चोरों ने मौके पर दो बाइक व कटा साखू का पेड़ छोड़कर मौके से फरार हो गए। गांव के लोगों का मानना है कि जंगल के प्रतिबंधित पेडो की कटान लगातार चोरी चुपके की जा रही है ज्यादातर मामलो मे शिकायतकर्ता को ही रेंज के दरोगा और कर्मचारी निशाना बना देते हैं इसलिए कोई भी गांव वाला खुलकर सामने नही आता है इस बार गांव के लोगों ने कटा साखू पेड और मौके पर खडी बाइक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।

इस बाबत वनविभाग टिकरी रेंज अधिकारी विनोद कुमार नायक से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कहा कि कोई जानकारी नहीं है वनदरोगा को भी लोगों ने फोन लगाया फिर भी उनके मोबाइल पर कोई बात नही हो पाया है फिलहाल इस घटना को लेकर गांव के रहने वाले लोगों का कहना है कि वनविभाग की मिलीभगत से ही सब संभव हो रहा है।

Gonda

May 25 2024, 18:15

*लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पुलिस अधीक्षक ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण, 4 जून मतगणना के लिए दिए निर्देश*

गोण्डा- शनिवार को पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत बनाये गये स्ट्रांग रूम स्थल नवीन गल्ला मण्डी बडगाँव का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रूम की सुरक्षा हेतु त्रिस्तरीय सुरक्षा- 01. आइसोलेशन कोर्डन, 02. इनर कोर्डन व 03. आउटर कोर्डन व मजबूत बैरिकेटिंग में लगे अधि0/कर्मचारीगणों को चेक कर सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति को परखा गया।

बता दें कि 4 जून को लोकसभा चुनाव को लेकर हुए वोटिंग की मतगणना होनी है। मतगणना के दौरान लगने वाले बैरियर व पार्किग आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे, लाइट, ईवीएम, वीवीपैट मशीन के रखरखाव और मॉनीटरिंग की व्यवस्थाओं की जांच की गयी। एसपी द्वारा बताया गया कि गोण्डा पुलिस द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने हेतु सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। महोदय द्वारा यह भी बताया गया कि मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था तीन लेयर में होगी। जिसमें गल्ला मण्डी मतगणना स्थल के 100 -150 मीटर परिधि के बाहर तक किसी भी प्रकार के वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। पुलिस बल द्वारा उक्त क्षेत्र में केवल पास धारक प्रत्याशी अथवा अन्य व्यक्तियों जिसमें मतगणना अधि0/कर्मचारी, मतगणना एजेंट को जिला निर्वाचन कार्यालय से निर्गत पास चेक करने के उपरान्त ही उनको प्रवेश की अनुमति दी जायेगी। जिसमें सुरक्षा के दृष्टिगत सशस्त्र पुलिस बल तैनात रहेंगी।

मतगणना स्थल पर माचिस, इलेक्ट्रानिक डिवाइस व ज्वलनशील पदार्थ ले जाना पूर्णतया प्रतिबन्धित है। मोबाइल, रिकार्डिंग डिवाइस को परिसर के अन्दर बने मीडिया रूम में रखा जायेगा। कोई भी मतगणना कर्मचारी, प्रत्याशी, प्रत्याशी एजेंट या अन्य किसी का मोबाइल फोन ले जाना पूर्णतया प्रतिबन्धित है। मतगणना केन्द्र परिसर का नियमित रूप से मतगणना प्रारम्भ होने तथा प्रत्येक 02 घण्टे पर एन्टीसेवोटाज चेक किया जायेगा साथ ही साथ सादे कपड़ो में पुलिस बल मतगणना स्थल पर अवांछनीय/अराजक तत्वों एवं संदीग्ध व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखी जायेगी। मतगणना के समय प्रवेश द्वारों पर प्रशिक्षित महिला एवं पुलिस कर्मी डी0एफ0एम0डी0/एच0एच0एम0डी0 के साथ ड्यूटी करेंगे। मतगणना हाल में प्रवेश के लिए दो दरवाजे होंगे पहले दरवाजे से पहचान पत्र धारक, मतगणना एजेंट व दूसरे दरवाजे से मतगणना कर्मिकों का प्रवेश होगा। निर्धारित टेबल पर ही एजेंट को मतगणना हाल में बैठना होगा।

मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु 03 क्यू0आर0टी0 का गठन किया गया है जिसके वाहनो को दंगा नियन्त्रण उपकरणों से सुसज्जित किया गया है। 01 क्यूआरटी मतगणना स्थल के मुख्य प्रवेश द्वार पर लगया गया है। द्वितीय क्यू0आर0टी0 को बडगाँव चौराहे पर व तृतीय क्यू0आर0टी0 को मिश्रौलिया चौराहे पर लगया गया है। जिनका मुख्य कार्य है कि ल वो मिश्रौलिया से बडगाँव चौराहे के मध्य कही भी भीड़ एकत्रित नही होने देगें तथा सतर्क दृष्टि बनाये रखेगें । सी0सी0टी0वी0 कैमरों से संपूर्ण परिसर और स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी की जा रही है । अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत सम्पूर्ण मतगणना सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी होंगे । मुख्य अग्निशमन अधिकारी द्वारा फायर सर्विस की गाड़ी का व्यवस्थापन सुनिश्चित कर लिया गया है तथा मानक के अनुसार ड्यूटी लगायी जा रही है। ड्यूटी में तैनात कर्मचारी ज्वलनशील वस्तुओं व तेल गैस या शार्ट सर्किट से लगने वाली आग पर नियत्रंण स्थापित करने वाले समस्त प्रकार के उपकरणों से सुसज्जित होगे।

Gonda

May 25 2024, 18:08

*जानलेवा हमला के मामले में 2 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*

गोण्डा- क्षेत्राधिकारी तरबगंज सौरभ वर्मा के नेतृत्व में थाना उमरीबेगमगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-146/24, धारा 147,148,149,323,504,452,427,307,395 भादवि व 4/5 विस्फोटक अधि0 1984 से सम्बन्धित 02 वांछित अभियुक्तों- संतोष पासवान और रितेश उर्फ राकेश पासवान को जनता इण्टर कालेज(उमरीबेगमगंज) स्थित पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

बता दें कि 22 मई को थाना उमरीबेगमगंज क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पूरे डाल में दो पक्षों के बीच आबादी की जमीन को लेकर बलवा करते हुए विस्फोटक समाग्री से जानलेवा हमला करने की घटना घटित हुई थी। वादी मेहीलाल पासवान पुत्र स्व0 हरिदीन नि0 पूरेडाल थाना उमरीबेगमगंज जनपद गोण्डा की तहरीर पर थाना उमरीबेगमगंज पर 04 नामजद व 20-25 अज्ञात लोगो के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत हुआ था। पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा घटना को संज्ञान में लेकर अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु 02 टीमों का गठन कर थानाध्यक्ष उमरीबेगमगंज को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे।

शनिवार को थाना उमरीबेमगंज पुलिस टीम द्वारा 02 नामजद अभियुक्तों-01. संतोष पासवान, 02. रितेश उर्फ राकेश पासवान को जनता इण्टर कालेज(उमरीबेगमगंज) स्थित पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना उमरीबेगमगंज पुलिस विधिक कार्यवाही की गयी।

Gonda

May 25 2024, 13:14

*आबकारी विभाग का छापा, 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद*

गोण्डा- जिलाधिकारी के निर्देशन में गोण्डा की आबकारी टीम द्वारा ग्राम राधेपुरवा, रानीपुरवा थाना कोतवाली नगर में आकस्मिक दबिश दी गई। दबिश के दौरान लगभग 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी।

इस दौरान मौके पर प्राप्त 700 किलोग्राम लहन व शराब बनाने के उपकरण नष्ट किया गया। साथ ही 1 अभियोग आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत पंजीकृत किया गया।

Gonda

May 24 2024, 18:22

संदिग्ध परिस्थितियों में नवाबगंज क्षेत्र के टिकरी रामगढ़ वन में सागौन के पेड़ से लटका हुआ युवती का शव

नवाबगंज (गोंडा)। कोतवाली मनकापुर अंतर्गत शुक्रवार के दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में नवाबगंज क्षेत्र के टिकरी रामगढ़ वन में सागौन के पेड़ से लटका हुआ युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतार कर कब्जे में लेते हुए पंचायत नामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार के दोपहर मनकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत टिकरी राम गढ़ जंगल में एक युवती का सागौन के पेड़ से लटकता हुआ शव देखा गया। जिससे स्थानीय लोगों ने वन डिपो के पास मौजूद वनकर्मी को मामले से अवगत कराया। वनकर्मी के सूचना पर पहुंची मनकापुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए आस पास मौजूद लोगों से पहचान करवाने की कॉफी कोशिश कि लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी।

बताया जाता है कि मनकापुर टिकरी जंगल स्थित रूदापुर सम्मय मंदिर से कुछ दूर पर स्थित बनकटवा गांव को जाने वाले रास्ते के पास एक छोटे से सागौन के पेड़ से 25 वर्षीय अज्ञात युवती का शव दुपट्टे के सहारे लटक रहा था।

मनकापुर प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने दूरभाष पर बताया कि वन विभाग के सूचना पर सागौन के पेड़ से लटक रहे 25 वर्षीय युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि युवती के हाथ पर खुशबू लिखा हुआ है इससे पता चलता है कि मृतका का नाम खुशबू है।मृतका के हाथ में कलावा और एक चमकीला पीले रंग के लालधारी वाला सूत्र बंधा हुआ है। वह कहां की रहने वाली है, इस बात की अभी जानकारी नहीं हो पाई है। संदिग्ध अवस्था में शव मिलने के बाबत उन्होंने कहा कि जो भी होगा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरांत स्पष्ट हो जाएगा। शव की पहचान करने के साथ पुलिस प्रत्येक पहलू पर जांच कर रही है।

Gonda

May 23 2024, 18:05

पूर्व प्रधान के पिता की श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन

नवाबगंज(गोण्डा) । क्षेत्र के टिकरी ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान संतोष सिंह के पिता का लखनऊ के निजी अस्पताल में ईलाज के दौरान हार्टअटैक से निधन हो गया था, गुरुवार को उनके पैतृक गांव में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर लोगो ने श्रद्धांजलि दी।

मिली जानकारी के अनुसार ब्लॉक के गांव सभा टिकरी के पूर्व प्रधान, व वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह के पिता देवीशरन सिंह (82वर्ष) एडीओ एजी के पद से रिटायर थे, उनका बीते दिनों निधन हो गया था । शनिवार को अयोध्या के सरयू तट पर पूर्व प्रधान संतोष सिंह ने पिता स्व देवीशरन सिंह को मुखाग्नि व उनका विधि विधान से अंतिम संस्कार किया था ।

गुरुवार को एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमे पूर्व प्रधान के रिटायर एडीओ एजी पिता के श्रद्धांजलि सभा मे लोगों ने पहुंचकर श्रद्धांजलि दी । इस मौके पर पूर्व मंत्री/विधायक रमापति शास्त्री, वेदप्रकाश दूबे , वजीरगंज ब्लाक प्रमुख पंकज सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राहुल सिंह, प्रधान पहली ध्रुव सिंह,कोल्हनपुर प्रधान अमरनाथ पांडेय,दिवाकर तिवारी,अखिलेश त्रिपाठी देवानंद पांडेय,गिरजा पांडेय, पिंकू मिश्र, रमेश सिंह, विजय शंकर सिंह, अभिमन्यु सिंह,रतनदेव तिवारी, पिंकू शुक्ल, छोटू वर्मा,आनंद सिंह, इंदर वर्मा, राजितराम जाय- सवाल ने शोक संवेदना व्यक्त की।

Gonda

May 23 2024, 16:47

महिलाओं को विभिन्न उपयोगी हेल्पलाइन नम्बरों, संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में किया गया जागरूक

गोंडा । अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त थाना क्षेत्र के अन्तर्गत थानों पर गठित एण्टीरोमियो टीम व बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा गांवो में भ्रमण कर प्राथमिकता के आधार पर महिला/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही महिला सम्बन्धित समस्याओं के निस्तारण कराने के सम्बन्ध में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है ।

रैली निकालकर नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन आदि अधिकारो के प्रति महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है। अब महिलाओं/बालिकाओं को अपनी समस्या व शिकायत लेकर पुलिस चौकी व अन्य पुलिस कार्यालय बार-बार नही आना पडेगा अपितु शक्ति दीदी नियमित अन्तराल पर ग्राम चौपाल के माध्यम से विभिन्न गांवो में उपस्थित होकर महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही उनसे संवाद कर उनकी शिकायतों का गुण दोष के आधार पर निराकरण कराया जाएगा।

गुरुवार को जनपद के समस्त थानों की महिला बीट अधिकारीगणों (शक्ति दीदी) द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर महिलाओं/बालिकाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के प्रति जागरूक किया गया तथा गांव/कस्बों में भ्रमण कर बच्चों/महिलाओं/बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान 4.0 के बारे में पम्पलेट बांटकर व जनजागरूक करते हुए आत्मरक्षा के बारे में बताया गया तथा हेल्पलाइन नम्बरों 1090,181,112,1076, 1098,108, 102,1930 आदि के बारे में अवगत कराया गया तथा उनकी शिकायतों को सुनकर निस्तारित किया गया।

Gonda

May 22 2024, 17:49

घर में घुसकर चोरों ने दस हजार नकद सहित आभूषणों पर किया हाथ साफ

नवाबगंज (गोंडा )। थाना क्षेत्र के कनकपुर गांव रहने वाले विकास तिवारी ने थाने मे तहरीर देकर दस हजार नकद सहित आभूषण चोरी करने का मुकदमा दर्ज कराया है।

घटना के बाबत थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय ने कहा कि तहरीर आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के कनकपुर गांव के रहने वाले विकास तिवारी ने ने थाने मे दी तहरीर मे बताया है कि वह लोग बीती देर रात भागवत कथा सुनकर घर पर आये सुबह जब उठे तो देखा चोरो ने उनके घर पीछे से बांस के सहारे घर मे घुसकर घर के आलमारी और कमरों मे रखा दस हजार नकद सहित आभूषण व कपडा चोर उठा ले गये हैं।

इस घटना के बाबत थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय ने कहा कि तहरीर आधार पर मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है। इस गांव मे करीब छ माह पहले चोरो के द्वारा एक घर से लाखो का सामान चोरी कर लिया गया था उस मामले मे भी अभी पुलिस कुछ नही कर पायी है फिलहाल चोरी की इस घटना से लोग सदमे मे है।

पुलिस ने फोरेंसिक टीम भी बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाया है। जल्द खुलासा करने का दावा किया है।

Gonda

May 20 2024, 19:03

सावधान: सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना फैलाने पर हो सकती है जेल

गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने मतदान के संबंध में भ्रामक सूचना सोशल मीडिया पर वायरल करने के एक प्रकरण में एफआईआर दर्ज कराने के आदेश जारी कर दिए हैं। यह फर्जी वीडियो एक वाट्सएप ग्रुप में जारी किया गया था। जिलाधिकारी के आदेश पर मीडिया प्रमाणीकरण एवं लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 द्वारा पुलिस अक्षीक्षक को पत्र भेज दिया गया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि संबंधिक वीडियो तरबगंज के बूथ संख्या 144 और 143 जूनियर हाईस्कूल बहादुरपुर के होने का दावा किया गया था। संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट से इसकी जांच कराई गई।

जांच में यह दावा भ्रामक पाया गया है। जांच के दौरान तैनात मतदान कर्मियों वीडियो में दिखाए गए लोगों से पहचान कराई गई। जांच में मतदान कर्मी और वीडियो में दिखाए गए कर्मी अलग-अलग पाए गए। इस वीडियो का बूथ 144 से कोई संबंधी ही नहीं है। जांच रिपोर्ट आने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू की गई।

फर्जी सूचनाओं पर होगी कार्यवाही

जिलाधिकारी ने कहा कि कुछ अवांछित तत्व लगातार सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे सभी अवांछित तत्वों को सख्त हिदायत की गई है। जिलाधिकारी ने साफ किया है कि किसी भी संदेश या वीडियो संदेश को आगे बढ़ाने से पहले उसकी सत्यता जरूर जांच लें। ऐसा न होने पर हो सकता है कि आप भी फर्जी सूचना फैलाने वालों में शामिल हो जाए और सजा भी पाए। गलत सूचना या अफवाहों को फैलाने से बचें।

Gonda

May 20 2024, 17:23

दो भाइयों के बीच हुई मार-पीट में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान लखनऊ में मौत हो गई

नवाबगंज (गोंडा)।थाना क्षेत्र के कनकपुर गांव मे जमीनी विवाद में दो भाइयों के बीच हुई मार-पीट में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान लखनऊ में मौत हो गई। परिवार में मचा कोहराम। परिजनों ने पुलिस पर मामूली धारा में मुकदमा दर्ज करने का लगाया आरोप।घटना के बाबत थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने बाद कारवाई की जाएगी।

मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के कनकपुर गांव 6 मई सुबह जमीन के विवाद को लेकर राम दुलारे पुत्र माता प्रसाद तथा उनके भाई राजेन्द्र पुत्र माता प्रसाद के बीच में मार पीट हुई थी। जिसमें एक पक्ष के रामिदुलारे पत्नी दुखना पुत्री अंशिका तथा पुत्र रामकिशन के सिर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हुए थे। दूसरे पक्ष के लोगों को मामूली चोटें आई थीं।

पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मामूली धारा में मुकदमा दर्ज किया था। जबकि राम दुलारे के परिजनों ने पुलिस कप्तान से मिल कर पुलिस पर मामूली धारा में मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया था। पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में राम दुलारे के परिजनों ने बताया कि 6 मई की सुबह उनका लड़का शौंच के लिए जा रहा था कि उनके भाई के राजेंदर ,उनके पुत्र लक्ष्मन पुत्री लक्ष्मी देवी तथा पत्नी सुनीता ने लाठी डंडा तथा बल्लम लेकर घेर लिया और मारने लगे शोर सुनकर जब वह तथा उसके परिवार के लोग बचाने दौड़े तो उक्त सभी लोगों ने सबको लाठी डंडों तथा बल्लम से मार पीट कर घायल कर दिया ।

जिससे रामदुलारे, पत्नी दुखना, पुत्री अंशिका तथा पुत्र रामकिशन के बल्लम लगने तथा सिर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने मामूली धारा में मुकदमा दर्ज किया था।तथा विपक्षी के मिलीभगत से उनके परिवार के ऊपर भी मुकदमा दर्ज कर लिया था। रामदुलारे उम्र करीब 60 वर्ष को गंभीर हालत में गोंडा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उनकी हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने लखनऊ के डाक्टर राममनोहर लोहिया अस्पताल भेज दिया।

लखनऊ में इलाज के दौरान रविवार की रात्रि में रामदुलारे की मौत हो गई। घटना के बाबत प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि बुजुर्ग रामदुलारे के मौत की सूचना मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।