लोकसभा चुनाव : छठे चरण में बिहार के 8 सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान जारी, दोपहर 1 बजे तक ओवरऑल इतना प्रतिशत हुआ मतदान

डेस्क : लोकसभा चुनाव के छठे चरण में बिहार में सख्त सुरक्षा के बीच आठ सीटों पर आज शनिवार 25 मई को सुबह के 7 बजे से मतदान जारी है। इन सीटों में सीवान, गोपालगंज (सु), महाराजगंज, वैशाली, वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण और शिवहर शामिल हैं। 

चुनाव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। सभी सीटों पर बंपर वोटिंग हो रही है। सुबह से बुथों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिल रही है। खासकर महिलाएं वोट के प्रति काफी उत्साहित दिख रही है। 

वहीं चुनाव आयोग के सूचना के अनुसार दोपहर के 1 बजे तक 36-48 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसमें पूर्वी चंपारण में 37.57%, वाल्मिकीनगर में 36.64%, शिवहर में 36.89%, पश्चिम चंपारण में 37.75%, वैशाली में 40.48%, गोपालगंज में 36.65% सीवान में 31.59% और महाराजगंज में 38.89% मतदान हुआ है।

मतदान को निष्पक्ष और भयमुक्त संपन्न कराने को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है। इस चरण के सभी 14,872 बूथों पर सशस्त्रत्त् बलों की तैनाती की गयी है। करीब 60 हजार अर्धसैनिक बल एवं 18 हजार से अधिक गृहरक्षकों की डयूटी लगायी गयी है। नेपाल और यूपी से सटी सीमाओं को सील कर दिया गया है।

लोकसभा चुनाव : छठे चरण में बिहार के 8 सीटों पर हो रहा बंपर मतदान, सुबह के 11 बजे तक ओवरऑल इतना प्रतिशत हुआ मतदान

डेस्क : लोकसभा चुनाव के छठे चरण में बिहार में सख्त सुरक्षा के बीच आठ सीटों पर आज शनिवार 25 मई को सुबह के 7 बजे से मतदान जारी है। इन सीटों में सीवान, गोपालगंज (सु), महाराजगंज, वैशाली, वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण और शिवहर शामिल हैं। 

चुनाव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। सभी सीटों पर बंपर वोटिंग हो रही है। सुबह से बुथों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिल रही है। खासकर महिलाएं वोट के प्रति काफी उत्साहित दिख रही है। 

वहीं चुनाव आयोग के सूचना के अनुसार सुबह के 11 बजे तक 23.67 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसमें पूर्वी चंपारण में 23.10%, वाल्मिकीनगर में 20.11%, शिवहर में 25.77%, पश्चिम चंपारण में 23.84%, वैशाली में 27.98%, गोपालगंज में 22.61% सीवान में 22.42% और महाराजगंज में 23.57% मतदान हुआ है।

मतदान को निष्पक्ष और भयमुक्त संपन्न कराने को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है। इस चरण के सभी 14,872 बूथों पर सशस्त्रत्त् बलों की तैनाती की गयी है। करीब 60 हजार अर्धसैनिक बल एवं 18 हजार से अधिक गृहरक्षकों की डयूटी लगायी गयी है। नेपाल और यूपी से सटी सीमाओं को सील कर दिया गया है। 

इन दिग्गज नेताओं के भाग्य का होगा फैसला

इस चरण में पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, सांसद संजय जायसवाल, जर्नादन सिंह सीग्रीवाल, वीणा देवी, पूर्व सांसद लवली आनंद, हेना शहाब, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहार चौधरी, रितू जायसवाल, विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला सहित 86 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा।

लोकसभा चुनाव : छठे चरण में बिहार के 8 सीटों पर मतदान जारी, पश्चिमी चंपारण से बीजेपी प्रत्याशी संजय जायसवाल ने पत्नी संग अपने मताधिकार का किया

डेस्क : लोकसभा चुनाव के छठे चरण में बिहार में सख्त सुरक्षा के बीच आठ सीटों पर आज शनिवार 25 मई को सुबह 7 बजे से मतदान हो रहा है। इन सीटों में सीवान, गोपालगंज (सु), महाराजगंज, वैशाली, वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण और शिवहर शामिल हैं। 

इधर पश्चिमी चंपारण से बीजेपी प्रत्याशी संजय जायसवाल ने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होने अपनी पत्नी संग आदर्श विपिन मध्य विद्यालय बूथ पर अपना वोट डाला। इनका मुकाबला कांग्रेस के मदन मोहन तिवारी से है।

बता दें पश्चिम चंपारण में मतदान को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से हीं बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है। बुथों पर महिलाओं की अच्छी खासी तदादा देखने को मिल रही है। जतना अपना सांसद चुनने के लिए लोग वोटिंग केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। हालांकि कुछ बुथों पर मतदान वहिष्कार की खबर भी है।

लोकसभा चुनाव : छठे चरण में बिहार के 8 सीटों पर मतदान जारी, सुबह के 9 बजे तक ओवरऑल इतना प्रतिशत हुआ मतदान

डेस्क : लोकसभा चुनाव के छठे चरण में बिहार में सख्त सुरक्षा के बीच आठ सीटों पर आज शनिवार 25 मई को सुबह के 7 बजे से मतदान जारी है। इन सीटों में सीवान, गोपालगंज (सु), महाराजगंज, वैशाली, वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण और शिवहर शामिल हैं। चुनाव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। सभी 8 लोकसभा क्षेत्रों में सुबह से बुथों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिल रही है। खासकर महिलाएं वोट के प्रति काफी उत्साहित दिख रही है। वहीं चुनाव आयोग के सूचना के अनुसार सुबह के 9 बजे तक 9.66 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसमें पूर्वी चंपारण में 8.95%, वाल्मिकीनगर में 8.55%, शिवहर में 9.25%, पश्चिम चंपारण में 9.35%, वैशाली में 11.95%, गोपालगंज में 9.49% सीवान में 10.54% और महाराजगंज में 9.06% मतदान हुआ है। मतदान को निष्पक्ष और भयमुक्त संपन्न कराने को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है। इस चरण के सभी 14,872 बूथों पर सशस्त्रत्त् बलों की तैनाती की गयी है। करीब 60 हजार अर्धसैनिक बल एवं 18 हजार से अधिक गृहरक्षकों की डयूटी लगायी गयी है। नेपाल और यूपी से सटी सीमाओं को सील कर दिया गया है। *इन दिग्गज नेताओं के भाग्य का होगा फैसला* इस चरण में पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, सांसद संजय जायसवाल, जर्नादन सिंह सीग्रीवाल, वीणा देवी, पूर्व सांसद लवली आनंद, हेना शहाब, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहार चौधरी, रितू जायसवाल, विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला सहित 86 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा।
लोकसभा चुनाव : सीवान में हिना शहाब ने डाला अपना वोट, जनता से अपने मतदान का प्रयोग करने की अपील की

डेस्क : लोकसभा चुनाव के छठे चरण में बिहार में सख्त सुरक्षा के बीच आठ सीटों पर आज शनिवार 25 मई को सुबह 7 बजे से मतदान हो रहा है। इन सीटों में सीवान, गोपालगंज (सु), महाराजगंज, वैशाली, वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण और शिवहर शामिल हैं। 

सीवान में मतदान को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से हीं बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है। बुथों पर महिलाओं की अच्छी खासी तदादा देखने को मिल रही है। जतना अपना सांसद चुनने के लिए लोग वोटिंग केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। 

वहीं सीवान से इसबार राजद छोड़ निर्दलिए प्रत्य़ासी तो तौर पर चुनाव मैदान में उतरी दिवंगत पूर्व बाहुबली सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने सुबह सुबह मतदान किया और अपने लिए पूरे संसदीय क्षेत्र में जोरदार समर्थन का दावा किया। वहीं उन्होने जनता से अपने मत का जरुर उपयोग करने की अपील की। 

बता दें इस सीट पर जदयू की विजय लक्ष्मी, राजद के पूर्व विधान सभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी और राजद छोड़ निर्दलिए प्रत्य़ाशी के रुप में दिवंगत पूर्व बाहुबली सांसद हेना शहाब एकबार फिर चुनाव मैदान में है। हेना के निर्दलिए मैदान में आने से यहां मुकाबला त्रिकोणिए हो गया है।

लोकसभा चुनाव : सीवान में वोटरों में दिख रहा गजब का उत्साह, बुथों पर मतदाताओं की लगी लंबी कतार

डेस्क : लोकसभा चुनाव के छठे चरण में बिहार में सख्त सुरक्षा के बीच आठ सीटों पर आज शनिवार 25 मई को सुबह 7 बजे से मतदान हो रहा है। इन सीटों में सीवान, गोपालगंज (सु), महाराजगंज, वैशाली, वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण और शिवहर शामिल हैं। 

इधर सीवान में मतदान को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से हीं बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है। बुथों पर महिलाओं की अच्छी खासी तदादा देखने को मिल रही है। जतना अपना सांसद चुनने के लिए लोग वोटिंग केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। 

बता दें इस सीट पर जदयू की विजय लक्ष्मी, राजद के पूर्व विधान सभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी और राजद छोड़ निर्दलिए प्रत्य़ाशी के रुप में दिवंगत पूर्व बाहुबली सांसद हेना शहाब एकबार फिर चुनाव मैदान में है। हेना के निर्दलिए मैदान में आने से यहां मुकाबला त्रिकोणिए हो गया है। 

वहीं मतदान को निष्पक्ष और भयमुक्त संपन्न कराने को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है। इस चरण के सभी 14,872 बूथों पर सशस्त्रत्त् बलों की तैनाती की गयी है। करीब 60 हजार अर्धसैनिक बल एवं 18 हजार से अधिक गृहरक्षकों की डयूटी लगायी गयी है। नेपाल और यूपी से सटी सीमाओं को सील कर दिया गया है। 

नेपाल की सीमा पर एसएसबी के जवानों को तैनात किया गया है। सीमा पर अतिरिक्त चेकपोस्ट भी बनाए गए हैं। नेपाली सुरक्षा बलों के साथ भी संयुक्त गश्त की जा रही है। इसके अलावा मतदान को लेकर अतिरिक्त अंतरराज्यीय एवं अंतरजिला चेकपोस्ट भी बनाकर वाहनों की विशेष जांच की जा रही है।

पुलिस प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान को लेकर सुदूर क्षेत्रों में घुड़सवार दस्ता एवं नदी क्षेत्रों के लिए नाव से निगरानी की व्यवस्था की है। इसके अलावा ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। पुलिस मुख्यालय के स्तर से संबंधित जिलों में इंटरनेट मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया मॉनेटरिंग यूनिट इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित खबरों, फेसबुक-एक्स पोस्ट और यूट्यूब के वीडियो आदि पर नजर रख रहा है। किसी भी तरह के आपत्तिजनक पोस्ट, भ्रामक खबर को अविलंब हटाते हुए संबंधित पर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

छठे चरण के मतदान के बीच आज एकबार फिर बिहार दौरे पर आ रहे पीएम मोदी, इन लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव सभा को करेंगे संबोधित

डेस्क : सात चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव के छठे चरण का आज मतदान सुबह 7 बजे से शुरु हो गया है। वहीं सातवें और अंतिम चरण का चुनाव 1 जून को होगा। ऐसे में सभी दलों द्वारा चुनाव प्रचार चरम पर है। अंतिम चरण की वोटिंग को लेकर बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन में कई सभाएं कर रहे हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी 9वीं बार आज बिहार दौरे पर पहुंच रहे हैं। आज शनिवार को पीएम मोदी पाटलिपुत्र, बक्सर और काराकाट में एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। जानकारी के मुताबिक, शनिवार को पीएम मोदी की पहली चुनावी सभा सुबह 11.30 बजे पाटलिपुत्र लोकसभा के अंतर्गत पटना के बिक्रम स्थित कृषि भवन में होगी। इस सीट पर बीजेपी के मौजूद सांसद रामकृपाल यादव चुनाव मैदान में हैं। उनका सीधा मुकाबला लालू प्रसाद की बड़ी बेटी और महागठबंधन की उम्मीदवार मीसा भारती से है। बिक्रम में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी काराकाट के लिए रवाना हो जाएंगे। पीएम मोदी की दूसरी सभा रोहतास के काराकाट में होगी। डेहरी के सुअरा हवाई अड्डा मैदान में वह एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा के लिए लोगों से वोट की अपील करेंगे। इस सीट से भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में हैं जबकि महागठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर राजा राम सिंह चुनाव मैदान में हैं। इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय होने की संभावना है। तीनों उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर है। वहीं प्रधानमंत्री की तीसरी सभा बक्सर के अहिरौली में होगी, जहां वह एनडीए प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के लिए लोगों से वोट मांगेंगे। महागठबंधन की तरफ से आरजेडी के सुधाकर सिंह चुनाव मैदान में हैं। बता दें कि इन तीनों सीटों पर आखिरी चरण में 1 जून को वोटिंग होनी है। आखिरी चरण में बिहार की आठ सीटों पर वोटिंग होगी। आठ सीटों में नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद शामिल हैं।
लोकसभा चुनाव : छठे चरण में बिहार के 8 सीटों पर मतदान शुरु, इन दिग्गज नेताओं के भाग्य का फैसला ईवीएम में होगा बंद*

डेस्क : लोकसभा चुनाव के छठे चरण में बिहार में सख्त सुरक्षा के बीच आठ सीटों पर आज शनिवार 25 मई को सुबह के 7 बजे से मतदान शुरु हो गया है। इन सीटों में सीवान, गोपालगंज (सु), महाराजगंज, वैशाली, वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण और शिवहर शामिल हैं। मतदान को निष्पक्ष और भयमुक्त संपन्न कराने को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है। इस चरण के सभी 14,872 बूथों पर सशस्त्रत्त् बलों की तैनाती की गयी है। करीब 60 हजार अर्धसैनिक बल एवं 18 हजार से अधिक गृहरक्षकों की डयूटी लगायी गयी है। नेपाल और यूपी से सटी सीमाओं को सील कर दिया गया है। *इन दिग्गज नेताओं के भाग्य का होगा फैसला* इस चरण में पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, सांसद संजय जायसवाल, जर्नादन सिंह सीग्रीवाल, वीणा देवी, पूर्व सांसद लवली आनंद, हेना शहाब, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहार चौधरी, रितू जायसवाल, विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला सहित 86 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा।
*लोकसभा चुनाव : छठे चरण में बिहार के 8 सीटों पर मतदान आज, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम


डेस्क : लोकसभा चुनाव के छठे चरण में बिहार में सख्त सुरक्षा के बीच आठ सीटों पर आज शनिवार 25 मई को मतदान हो रहा है। इन सीटों में सीवान, गोपालगंज (सु), महाराजगंज, वैशाली, वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण और शिवहर शामिल हैं। मतदान को निष्पक्ष और भयमुक्त संपन्न कराने को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है। इस चरण के सभी 14,872 बूथों पर सशस्त्रत्त् बलों की तैनाती की गयी है। करीब 60 हजार अर्धसैनिक बल एवं 18 हजार से अधिक गृहरक्षकों की डयूटी लगायी गयी है। नेपाल और यूपी से सटी सीमाओं को सील कर दिया गया है। नेपाल की सीमा पर एसएसबी के जवानों को तैनात किया गया है। सीमा पर अतिरिक्त चेकपोस्ट भी बनाए गए हैं। नेपाली सुरक्षा बलों के साथ भी संयुक्त गश्त की जा रही है। इसके अलावा मतदान को लेकर अतिरिक्त अंतरराज्यीय एवं अंतरजिला चेकपोस्ट भी बनाकर वाहनों की विशेष जांच की जा रही है। पुलिस प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान को लेकर सुदूर क्षेत्रों में घुड़सवार दस्ता एवं नदी क्षेत्रों के लिए नाव से निगरानी की व्यवस्था की है। इसके अलावा ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। पुलिस मुख्यालय के स्तर से संबंधित जिलों में इंटरनेट मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया मॉनेटरिंग यूनिट इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित खबरों, फेसबुक-एक्स पोस्ट और यूट्यूब के वीडियो आदि पर नजर रख रहा है। किसी भी तरह के आपत्तिजनक पोस्ट, भ्रामक खबर को अविलंब हटाते हुए संबंधित पर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
मीसा भारती के लिए वोट मांगने पहुंची राबड़ी देवी के लिए हो गई मुसीबत, जनता ने कर दिया यह तीखा सवाल

डेस्क : लोकसभा चुनाव के छठे चरण का कल 25 मई को मतदान होगा। जिसके लिए चुनाव प्रचार का काम बीते गुरुवार को समाप्त हो गया। अब सभी दल अंतिम सातवें चरण के चुनाव को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। सभी दलों द्वारा ताबड़-तोड़ चुनावी सभा किया जा रहा है। जिसमें पार्टी के दिग्गज नेता अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए जहां एक-दूसरे पर प्रहार कर रहे है वहीं कही वायदे भी कर रहे है। हालांकि इस दौरान उन्हें जनता के तीखे सवालों का भी सामना करना पड़ रहा है।

ऐसा ही वाकया आज पूर्व सीएम राबड़ी देवी के साथ हुआ जब जनता ने उनसे तीखे सवाल कर दिए। दरअसल, पटना की दो लोकसभा सीटों पर आखिरी चरण में यानी 1 जून को वोटिंग होने वाली है। ऐसे में तमाम दलों के प्रत्याशी और स्टार प्रचारक क्षेत्र में पूरी तरह से एक्टिव हो गए हैं और मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद करने की कोशिश कर रहे हैं। पटना के पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से आरजेडी ने इस बार भी लालू प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा भारती को अपना उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में लालू प्रसाद का पूरा परिवार मीसा भारती को जीताने के लिए पूरा जोर लगा दिया है।

इसी कड़ी में आज शुक्रवार को पूर्व सीएम राबड़ी देवी बेटी मीसा भारती वोट मांगने के लिए फुलवारी शरीफ पहुंची, जहां उन्होंने लोगों से महागठबंधन के पक्ष में वोट करने की अपील की। हालांकि इस दौरान उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब क्षेत्र की जनता ने राबड़ी देवी से सवाल पूछने शुरू कर दिए। लोगों का सवाल सुनकर राबड़ी देवी थोड़ी देर के लिए असहज नजर आईं।

लोगों ने पूछा कि पांच साल में एक बार भी मीसा भारती ने क्षेत्र की जनता का हाल नहीं जाना। वह पांच साल में एक बार भी क्षेत्र में घूमने नहीं आई, क्या जीतने के बाद आएंगी? इस सवाल पर राबड़ी देवी ने कहा कि क्यों नहीं आएंगी, जरूर आएंगी, इसके बाद वह आगे बढ़ गईं।