*वृद्ध चाय विक्रेता की हत्या, जांच में जुटी पुलिस*
अशोक कुमार जायसवाल
चन्दौली- अलीनगर थाना क्षेत्र के कैली चंदौली मार्ग स्थित तारापुर रेलवे फाटक के समीप शनिवार को चाय विक्रेता 75 वर्षीय एक वृद्ध का धारदार हथियार से हत्या कर अज्ञात हमलावर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। वहीं मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। इसको लेकर लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
अलीनगर थाना क्षेत्र के रुप्पीपुर गांव निवासी रिटायर्ड रेलकर्मी रामप्रसाद प्रजापति हमेशा की तरह शनिवार को लगभग चार बजे भोर में तारापुर रेलवे फाटक के पास चाय की दुकान खोलने के लिए गए थे। इस दौरान पहले से घात लगाए बैठे अज्ञात बदमाशों ने इनकी धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट सुला दिया। करीब आधा घंटे बाद बाद इनकी पत्नी चनरा देवी दूध लेकर दुकान पर पहुंची तो अपने पति को खून से लतपथ गिरे हालत में देखकर शोर मचाने लगी। आवाज मिलते ही आसपास के लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गए और इनको निजी वाहन द्वारा ट्रामा सेंटर वाराणसी इलाज के लिए ले गए। जहां चिकित्सको ने मौत घोषित कर दिया। इनके शव को वापस लाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
घटना की पुलिस पारिवारिक विवाद के अलावा विभिन्न पहलुओं पर जांच पड़ताल में जूटी है। इस तरह से जघन्य अपराध लोगों के समझ से परे हैं। यहां सुनसान स्थान होने के कारण इस तरह की घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो जा रहे हैं।
बता दें कि पिछले एक मार्च को उसी स्थान के समीप ही कपड़ा व्यवसायीय व्यक्ति को गोली मार दी गई थी। हाल के इलाज के बाद उनकी जान बच गई। इस तरह की दूसरी घटना से लोगों में पुलिस के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है।
May 25 2024, 13:21