ambedkarnagr.sb

May 25 2024, 10:09

अंबेडकर नगर:बग्घी में बैठकर आई शतकवीर दादी,बनी आकर्षण का केंद्र..हुआ भव्य स्वागत
116 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने किया मताधिकार का प्रयोग,वीडियो हुआ वायरल गाजे बाजे के साथ बाजी में बैठकर बूथ तक पहुंची दादी,हुआ भव्य स्वागत अंबेडकर नगर में 9 बजे तक 14.61 प्रतिशत मतदान,मतदाताओं में उत्साह

ambedkarnagr.sb

May 25 2024, 09:37

अंबेडकर नगर में सपा प्रत्याशी ने किया मतदान
तेज गर्मी के बावजूद मतदान को लेकर लोगों में उत्साह सपा प्रत्याशी ने डाला वोट मोहिउद्दीनपुर प्राथमिक विद्यालय पर लालजी वर्मा ने किया मताधिकार का प्रयोग लोगों से किया मतदान की अपील

ambedkarnagr.sb

May 23 2024, 18:56

स्ट्रीट बज से खास वार्ता में बोले पीस पार्टी नेता,चुनावी मुद्दों और माहौल को लेकर दिए सवालों के जवाब
चुनावी समर में नेता और जनता से रूबरू हुआ स्ट्रीट बज.. पीस पार्टी जिलाध्यक्ष ने किया राजनीति का राजफाश.. कैमरे पर बोले अफजाल अहमद अंसारी,दिए सवालों के जवाब..

ambedkarnagr.sb

May 23 2024, 17:57

अंबेडकरनगर में स्ट्रीट बज ने पूछे सियासत के बाबत सवाल,मौजूदा सियासी हालात को लेकर बोले लोग
जलालपुर विधानसभा के मतदाताओं ने खोले राजनीति के राज.. चुनावी माहौल में सियासी घमासान को लेकर बोले लोग.. मौजूदा लड़ाई में कौन -किधर..?जानिए लोगों की जुबानी

ambedkarnagr.sb

May 23 2024, 17:38

अंबेडकर नगर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा,विपक्ष पर बरसे अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री ने शिव बाबा मैदान पर विशाल जनसभा को किया संबोधित पाकिस्तान से लेकर राम मंदिर तक बोले अमित शाह अंबेडकर नगर की जनता से की अपील,पुराने समय की दिलाई याद प्रत्याशी रितेश पाण्डेय के समर्थन में की अपील

ambedkarnagr.sb

May 23 2024, 17:12

अंबेडकर नगर:भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में गरजे योगी के मंत्री,राहुल गांधी और अखिलेश की जोड़ी को लेकर दिया बयान
अंबेडकर नगर में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने किया प्रचार मीडिया वार्ता में दिए सवालों के जवाब मौजूदा राजनीतिक हालात को लेकर की टिप्पणी किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में हुए कई कार्यक्रम

ambedkarnagr.sb

May 22 2024, 16:12

पीएम नरेंद्र मोदी 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए कृत संकल्पित- कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर
अंबेडकर नगर।
योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडे के समर्थन में प्रचार करते हुए कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। जलालपुर विधानसभा में आयोजित चौपाल को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते बताते हुए कहा कि
भाजपा कार्यकर्ताओं के बल पर यह से भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडेय की जीत सुनिश्चित है। तीसरी बार फिर से मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा को वोट देने का निवेदन किया।
          उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के पास नेतृत्व और नीति नहीं है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत विश्व में बड़ी शक्ति के रूप में उभरा है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए कृत संकल्पित हैं।हर गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास,फ्री राशन देकर बड़ा काम किया है। चौपाल की अध्यक्षता किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष राम किशोर राजभर ने की।
विधानसभा मीडिया संयोजक ने बताया कि मुख्य रूप से भाजपा नेत्री किरन पांडे,भाजपा नेता रानू राजभर,वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक उपाध्याय,सुरेश गुप्त, डॉ महेंद्र प्रताप चौहान,नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र,राजाराम मौर्य,अमित गुप्त,रोशन सोनकर, राम वृक्ष,राम जगत ,विशाल गौतम,नीरज त्रिपाठी समेत अनेक मौजूद रहे।

ambedkarnagr.sb

May 22 2024, 16:00

अंबेडकर नगर में होगी केंद्रीय गृहमंत्री की चुनावी जनसभा,जीत का देंगे मंत्र...चल रही तैयारियां
मतदान से पहले चुनाव प्रचार के अंतिम दिन तक प्रत्याशी और प्रचारक वोटर को अपने पाले में लाने की भरसक कोशिशों में लगातार जुटे हुए हैं।
भाजपा से अब तक डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर, संजय निषाद के साथ साथ संगठन के अनेक पदाधिकारी कई जनसभाएं कर चुके हैं। प्रचार के अंतिम दिन धार देने के लिए शिव बाबा धाम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा होगी।
भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडे के समर्थन में गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अकबरपुर के शिव बाबा धाम मैदान में  जनसभा को संबोधित करेंगे। आईजी जोन प्रवीण कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जनसभा स्थल का निरीक्षण किया।
वहीं कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिला अध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी जुटे हुए हैं।

ambedkarnagr.sb

May 22 2024, 15:55

अंबेडकर नगर:पुलिस ने बाइक चोर को किया गिरफ्तार, निशानदेही पर बरामद हुआ चोरी का सामान
बाइक चोरी की बढ़ती हुई वारदातों पर अंकुश लगाने में जुटी पुलिस ने बाइक चोर को धर दबोचा,जिसकी निशानदेही पर चोरी का सामान भी बरामद हुआ है।
पुलिस के दावे के मुताबिक इब्राहिमपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध दिख रहे युवक को केशव पुर नहर पुलिया के पास से हिरासत में लिया। पूछताछ में युवक की शिनाख्त टांडा के बहलोलपुर फतेहजहूरपुर गांव के मोनू कुमार के रूप में हुई।पकड़े गए युवक की निशानदेही पर चोरी की दो बाइक व 1,260 रुपये नकद बरामद हुए।दोनों बाइक बेवाना व इब्राहिमपुर से चोरी की गई थी जिनके संबंध में अलग अलग थानों में मुकदमें दर्ज हैं।थानाध्यक्ष संदीप कुमार राय ने बताया कि बाइक चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

ambedkarnagr.sb

May 22 2024, 15:53

अंबेडकर नगर:कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच चुनाव तैयारिया गतिमान, जानिए सूरते हाल
अंबेडकर नगर में लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने चौकसी बढ़ाते हुए जनपद की सीमाओं पर सुरक्षा घेरे को और सख्त कर दिया है। कई स्तर पर सुरक्षा इंतजाम के साथ-साथ निगरानी तंत्र को सक्रिय करते हुए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
अर्धसैनिक बल के जवानों की आमद के साथ ही बिना निगरानी कोई वाहन जिले की सीमा में प्रवेश नहीं कर पाएगा। एएसपी विशाल पांडेय ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने बुधवार शाम से ही जिले की सीमाओं पर बनी 35 बैरियर पर जांच शुरू करने का निर्णय लिया है। बैरियर पर एक दरोगा व चार सिपाही की तैनाती हो जाएगी। 23 मई की शाम से प्रत्येक वाहन को रोककर सघन जांच होगी। अनावश्यक आवागमन नहीं होने दिया जाएगा।
सभी चेकपोस्टों पर आने वाले सभी वाहनों का विवरण यहां मौजूद रजिस्टर पर अंकित किया जाएगा।आधुनिक इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के जरिए 10 हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जाएगी। संवेदन व अतिसंवेदनशील बूथों पर आठ ड्रोन के साथ अधिकारी गतिमान रहेंगे।