लोकसभा चुनाव : छठे चरण में बिहार के 8 सीटों पर मतदान शुरु, इन दिग्गज नेताओं के भाग्य का फैसला ईवीएम में होगा बंद*

डेस्क : लोकसभा चुनाव के छठे चरण में बिहार में सख्त सुरक्षा के बीच आठ सीटों पर आज शनिवार 25 मई को सुबह के 7 बजे से मतदान शुरु हो गया है। इन सीटों में सीवान, गोपालगंज (सु), महाराजगंज, वैशाली, वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण और शिवहर शामिल हैं। मतदान को निष्पक्ष और भयमुक्त संपन्न कराने को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है। इस चरण के सभी 14,872 बूथों पर सशस्त्रत्त् बलों की तैनाती की गयी है। करीब 60 हजार अर्धसैनिक बल एवं 18 हजार से अधिक गृहरक्षकों की डयूटी लगायी गयी है। नेपाल और यूपी से सटी सीमाओं को सील कर दिया गया है। *इन दिग्गज नेताओं के भाग्य का होगा फैसला* इस चरण में पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, सांसद संजय जायसवाल, जर्नादन सिंह सीग्रीवाल, वीणा देवी, पूर्व सांसद लवली आनंद, हेना शहाब, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहार चौधरी, रितू जायसवाल, विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला सहित 86 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा।
*लोकसभा चुनाव : छठे चरण में बिहार के 8 सीटों पर मतदान आज, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम


डेस्क : लोकसभा चुनाव के छठे चरण में बिहार में सख्त सुरक्षा के बीच आठ सीटों पर आज शनिवार 25 मई को मतदान हो रहा है। इन सीटों में सीवान, गोपालगंज (सु), महाराजगंज, वैशाली, वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण और शिवहर शामिल हैं। मतदान को निष्पक्ष और भयमुक्त संपन्न कराने को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है। इस चरण के सभी 14,872 बूथों पर सशस्त्रत्त् बलों की तैनाती की गयी है। करीब 60 हजार अर्धसैनिक बल एवं 18 हजार से अधिक गृहरक्षकों की डयूटी लगायी गयी है। नेपाल और यूपी से सटी सीमाओं को सील कर दिया गया है। नेपाल की सीमा पर एसएसबी के जवानों को तैनात किया गया है। सीमा पर अतिरिक्त चेकपोस्ट भी बनाए गए हैं। नेपाली सुरक्षा बलों के साथ भी संयुक्त गश्त की जा रही है। इसके अलावा मतदान को लेकर अतिरिक्त अंतरराज्यीय एवं अंतरजिला चेकपोस्ट भी बनाकर वाहनों की विशेष जांच की जा रही है। पुलिस प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान को लेकर सुदूर क्षेत्रों में घुड़सवार दस्ता एवं नदी क्षेत्रों के लिए नाव से निगरानी की व्यवस्था की है। इसके अलावा ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। पुलिस मुख्यालय के स्तर से संबंधित जिलों में इंटरनेट मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया मॉनेटरिंग यूनिट इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित खबरों, फेसबुक-एक्स पोस्ट और यूट्यूब के वीडियो आदि पर नजर रख रहा है। किसी भी तरह के आपत्तिजनक पोस्ट, भ्रामक खबर को अविलंब हटाते हुए संबंधित पर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
मीसा भारती के लिए वोट मांगने पहुंची राबड़ी देवी के लिए हो गई मुसीबत, जनता ने कर दिया यह तीखा सवाल

डेस्क : लोकसभा चुनाव के छठे चरण का कल 25 मई को मतदान होगा। जिसके लिए चुनाव प्रचार का काम बीते गुरुवार को समाप्त हो गया। अब सभी दल अंतिम सातवें चरण के चुनाव को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। सभी दलों द्वारा ताबड़-तोड़ चुनावी सभा किया जा रहा है। जिसमें पार्टी के दिग्गज नेता अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए जहां एक-दूसरे पर प्रहार कर रहे है वहीं कही वायदे भी कर रहे है। हालांकि इस दौरान उन्हें जनता के तीखे सवालों का भी सामना करना पड़ रहा है।

ऐसा ही वाकया आज पूर्व सीएम राबड़ी देवी के साथ हुआ जब जनता ने उनसे तीखे सवाल कर दिए। दरअसल, पटना की दो लोकसभा सीटों पर आखिरी चरण में यानी 1 जून को वोटिंग होने वाली है। ऐसे में तमाम दलों के प्रत्याशी और स्टार प्रचारक क्षेत्र में पूरी तरह से एक्टिव हो गए हैं और मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद करने की कोशिश कर रहे हैं। पटना के पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से आरजेडी ने इस बार भी लालू प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा भारती को अपना उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में लालू प्रसाद का पूरा परिवार मीसा भारती को जीताने के लिए पूरा जोर लगा दिया है।

इसी कड़ी में आज शुक्रवार को पूर्व सीएम राबड़ी देवी बेटी मीसा भारती वोट मांगने के लिए फुलवारी शरीफ पहुंची, जहां उन्होंने लोगों से महागठबंधन के पक्ष में वोट करने की अपील की। हालांकि इस दौरान उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब क्षेत्र की जनता ने राबड़ी देवी से सवाल पूछने शुरू कर दिए। लोगों का सवाल सुनकर राबड़ी देवी थोड़ी देर के लिए असहज नजर आईं।

लोगों ने पूछा कि पांच साल में एक बार भी मीसा भारती ने क्षेत्र की जनता का हाल नहीं जाना। वह पांच साल में एक बार भी क्षेत्र में घूमने नहीं आई, क्या जीतने के बाद आएंगी? इस सवाल पर राबड़ी देवी ने कहा कि क्यों नहीं आएंगी, जरूर आएंगी, इसके बाद वह आगे बढ़ गईं।

आरा में मंत्री अमित शाह का बड़ा एलान, एनडीए की फिर बनी सरकार तो इसबार करेंगे यह काम

डेस्क : लोकसभा चुनाव के छठे चरण का कल 25 मई को मतदान होगा। जिसके लिए चुनाव प्रचार का काम बीते गुरुवार को समाप्त हो गया। अब सभी दल अंतिम सातवें चरण के चुनाव को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। सभी दलों द्वारा ताबड़-तोड़ चुनावी सभा किया जा रहा है। जिसमें पार्टी के दिग्गज नेता अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए जहां एक-दूसरे पर प्रहार कर रहे है वहीं कही वायदे भी कर रहे है। 

इधर 400 पार के लक्ष्य को हासिल करने के लिए बीजेपी और एनडीए के तमाम घटक दल जी-जान से जुटे है। एनडीए के दिग्गज नेताओं द्वारा ताबड़-तोड रैलिया और चुनावी जनसभा किये जा रहे है। इसी कड़ी में बीजेपी के वरिष्ठ नेता व केन्द्रीय गृह बीते गुरुवार को बिहार के दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे और आज शुक्रवार को आरा में एनडीए प्रत्याशी आर.के सिंह के लिए चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बड़ा एलान करते हुए कहा कि एनडीए की सरकार बनी तो मुस्लिम आरक्षण को खत्म उसे अति पिछड़ों को दे दिया जाएगा।

अमित शाह ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी वीर कुंवर सिंह, जिन्होंने 80 वर्ष की आयु में अंग्रेजों के दांत खट्टे किए थे और अपना हाथ काट कर गंगा में डाल दिया था, मैं उनको प्रणाम करता हूं। पिछले पांच चरण के चुनाव में 310 सीटें एनडीए गठबंधन की झोली में आ चुकी हैं। लालू और राहुल का सूपड़ा साफ हो गया है। बिहार में इस बार घमंडिया गठबंधन का खाता भी नहीं खुलने वाला है।

उन्होंने कहा कि मोदी जी ने तो आपको बना-बनाया मंत्री भेजा है। जिन्होंने बहुत सारी उपलब्धियां हासिल की हैं। नरेंद्र मोदी की सरकार ने सैकड़ों करोड़ की लागत से आरा में विकास के अनेक काम किए हैं।आप अपने सांसद आरके सिंह को विकास के लिए वोट मत दीजिए बल्कि देश को मजबूत करने और देश को घमंडिया गठबंधन से मुक्त करने के लिए वोट दीजिए। 

मुस्लिम आरक्षण का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस और लालू प्रसाद ने ममता बनर्जी के सहयोग से पिछड़ा वर्ग के आरक्षण पर डाका डाला है। कर्नाटक में मुसलमानों को धर्म के आधार पर 5 प्रतिशत आरक्षण दे दिया गया लेकिन जबतक नरेंद्र मोदी हैं तबतक दलित, आदिवासी, पिछड़ा और अति पिछड़ा समाज के आरक्षण को कोई हाथ भी नहीं लगा सकता है। घमंडिया गठबंधन वाले मुस्लिम आरक्षण लाना चाहते हैं। एनडीओ को 400 पार करा दो, हम मुस्लिम का आरक्षण रद्द कर देंगे।

शाह ने कहा कि कश्मीर हमारा है या नहीं है। कांग्रेस वाले और लालू यादव हमें डराते हैं कि पाकिस्तान के पास एटम बम है। लेकिन हम लोग भाजपा वाले हैं, एटम बम से नहीं डरते हैं। कश्मीर हमारा है, हम उसे लेकर रहेंगे। धारा- 370 को कांग्रेस ने संभाल कर रखा लेकिन मोदी जी से उसे समाप्त कर दिया और देश से आतंकवाद और नक्सलवाद समाप्त कर दिया है।

लोकसभा चुनाव : छठे चरण में बिहार की आठ सीटों पर मतदान कल, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

डेस्क : लोकसभा चुनाव के छठे चरण में कल 25 मई शनिवार को बिहार की आठ सीटों पर मतदान होना है। मतदान को निष्पक्ष और भयमुक्त संपन्न कराने को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है। 60 हजार से अधिक सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। इसके अलावा 18 हजार से अधिक गृहरक्षकों को भी चुनावी ड्यूटी में लगाया गया है। छपरा में हुई चुनावी हिंसा के बाद महाराजगंज में विशेष चौकसी बरती जा रही है। इस चरण में सभी संबंधित जिलों के पुलिस प्रशासन को अलर्ट किया गया है।

पुलिस मुख्यालय के अनुसार, छठे चरण के चुनाव में भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। सभी बूथों पर सशस्त्रत्त् सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। इस चरण में आधा दर्जन सीटें नेपाल और उत्तरप्रदेश की सीमा से सटी हैं। इसको लेकर नेपाल और उत्तरप्रदेश की सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण और शिवहर लोकसभा सीट की सीमा जहां नेपाल से सटी है, वहीं वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश से सीमा साझा करते हैं।

इसके अलावा वैशाली और पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में भी मतदान होना है। नेपाल की सीमा पर एसएसबी के जवानों को तैनात किया गया है। सीमा पर अतिरिक्त चेकपोस्ट भी बनाए गए हैं। नेपाली सुरक्षा बलों के साथ भी संयुक्त गश्त की जा रही है। इसके अलावा मतदान को लेकर अतिरिक्त अंतरराज्यीय एवं अंतरजिला चेकपोस्ट भी बनाकर वाहनों की विशेष जांच की जा रही है।

पुलिस प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान को लेकर सुदूर क्षेत्रों में घुड़सवार दस्ता एवं नदी क्षेत्रों के लिए नाव से निगरानी की व्यवस्था की है। इसके अलावा ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। पुलिस मुख्यालय के स्तर से संबंधित जिलों में इंटरनेट मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया मॉनेटरिंग यूनिट इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित खबरों, फेसबुक-एक्स पोस्ट और यूट्यूब के वीडियो आदि पर नजर रख रहा है। किसी भी तरह के आपत्तिजनक पोस्ट, भ्रामक खबर को अविलंब हटाते हुए संबंधित पर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

चंपारण में बोले यूपी के सीएम योगी : विपक्ष चाहे जितना जोर लगा ले, 400 सीट जीतकर बनेगी मोदी की सरकार

डेस्क : सात चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव के अब महज दो चरण बचे हुए। कल यानि शनिवार 25 मई को छठे चरण का मतदान होना है। वहीं सातवें और अंतिम चरण का चुनाव 1 जून को होगा। ऐसे में सभी दलों द्वारा चुनाव प्रचार चरम पर है। 

इसी कड़ी बीते गुरुवार को छठे चरण का चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले पूर्वी और पश्चिम चंपारण में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एनडीए प्रत्य़ाशियों के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित किया।  

पूर्वी चंपारण से भाजपा प्रत्याशी राधामोहन सिंह के पक्ष में अरेराज व पश्चिम चंपारण से भाजपा प्रत्याशी डॉ. संजय जायसवाल के पक्ष में सुगौली में सभा को संबोधित करते हुए उन्होने विपक्ष और खासकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्ष चाहे जितना जोर लगा ले, सरकार तो नरेंद्र मोदी की ही बनेगी। जनता कह रही है कि जो राम को लाया है, हम उनको लाएंगे। नरेंद्र मोदी रामभक्त हैं। 

कांग्रेस राम विरोधी : सीएम योगी

उन्होंने कांग्रेस को राम विरोधी बताते हुए कहा कि इनके कारनामे भारत, गरीब, बेटी व व्यापारी विरोधी हैं। कांग्रेस व राजद बिहार के लिए अपशकुन हैं। जब ये मिलते हैं तो गुंडागर्दी, लूटपाट और उपद्रव होता है। इनके शासन में गरीब भूखे मरते थे। इलाज के बिना लोग मर जाते थे। केंद्र में नरेंद्र मोदी व बिहार में नीतीश सरकार बनने पर लगातार विकास हो रहा है। 80 करोड़ लोगों को राशन फ्री मिल रहा है। 60 करोड़ लोग आयुष्मान योजना का लाभ ले रहे हैं। अगली बार सरकार बनने पर 70 वर्ष से ऊपर वालों को आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख तक के इलाज की सुविधा मिलेगी।

योगी ने कि आज जब पटाखा छूटता है तो पाकिस्तान बचाव की मुद्रा में आकर मेरा हाथ नहीं है की सफाई देने लगता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का राग अलापने वालों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए। उन्हें देश पर बोझ नहीं बनना चाहिए। उन्होंने कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह पूरी तरह मुस्लिम लीग का घोषणा पत्र लगता है। लालू प्रसाद ने तो ओबीसी का आरक्षण मुसलमानों को देने की बात स्वीकार की थी। कांग्रेस का कहना है कि सत्ता में आने पर एससी/एसटी का आरक्षण मुसलमानों को दे देंगे।

उन्होंने कहा कि 22-23 साल पहले अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए नारा लगता था। उस दौरान कांग्रेस राजद वाले हंसते थे। आज भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो गया। उन्होने लोगों से पूर्वी चंपारण से राधा मोहन सिंह और पश्चिमी चंपारण से डॉ. संजय जायसवाल को भारी मतों से जिताने की अपील की।

राजद ने अपने शासन काल में हिंदू-मुस्लिमों के बीच पैदा किया विवाद, बिहार में 40 के 40 सीट पर एनडीए की होगी जीत ; नीतीश कुमार

डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एकबार फिर बिहार के सभी 40 के 40 लोकसभा सीट पर एनडीए की जीत का दावा किया है। उन्होंने गुरुवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यह दावा करते हुए कहा कि एनडीए गठबंधन बिहार में 40 और देश में 400 सीटों पर जीत हासिल करेगा। मतदाता क्षेत्र में विकास कार्य और मिलने वाली सुविधाओं का आंकलन कर मतदान करते हैं।  

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को एनडीए गठबंधन के सासाराम से प्रत्याशी शिवेश राम और बक्सर में प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सभी लोग जानते हैं कि 2005 के पहले क्या स्थिति थी। शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, बिजली, सिंचाई, पुल-पुलिया सहित सभी विभागों की स्थिति बद से बदतर थी। हमने सभी विभागों की स्थिति बेहतर की है। जब भाजपा और जदयू ने मिलकर काम करना शुरू किया तब 2006 में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों की संख्या एक माह में मात्र 29 थी। लेकिन, 2024 में इन स्वास्थ्य केन्द्रों में मरीजों की संख्या प्रति माह ग्यारह हजार हो गई है।

राजद पर जमकर साधा निशाना

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पंद्रह साल के राजद के शासन काल में हिंदू और मुस्लिमों का विवाद बहुत अधिक हुआ था। इन विवादों को रोकने का प्रयास नहीं किया गया। बल्कि उन्हें अपना एक बड़ा वोट बैंक बनाया गया। जब एनडीए की सरकार बिहार में बनी तब मुस्लिमों के विवाद को खत्म करने का प्रयास किया गया। मुस्लिमों का विवाद कभी देखने व सुनने को न के बराबर मिलता है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि कहा कि 1995 में वह एनडीए में शामिल हुए थे। अबतक दो बार वह राजद में गये। परंतु वहां इतना गड़बड़ था कि वापस आ गये। कहा कि अब हम किसी दूसरे के साथ नहीं जाएंगे। नीतीश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने से पूर्व कई राज्यों में गये थे। जहां महिलाओं को सबल बनाने के लिए स्वंय सहायता समूह से जोड़ा जाता था। परंतु यह बिहार में नहीं था।

जदयू और बीजेपी ने साथ मिलकर किया बिहार का विकास

उन्होंने कहा कि सत्ता पर काबिज होने के लिए कुछ दलों के लोग हिन्दू-मुस्लिम में झगड़ा-फसाद को बल देते रहे हैं। लेकिन हमलोग साथ आए तो हमेशा के लिए इस विवाद पर विराम लगा दिया। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने मदरसों को मान्यता देकर शिक्षकों की नियुक्ति की। नौ हजार कब्रिस्तानों की घेराबंदी की। अभी 1000 का कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि 2005 के पहले विद्यालयों में क्या स्थिति थी। 10 लाख लोगों को शिक्षक की नौकरी और 10 लाख को स्वरोजगार देने का कार्य किया गया है। विद्यालयों में छात्रों को पोशाक, साइकिल और छात्रवृत्ति के साथ इंटर पास को 25 हजार और स्नातक पास को 50 हजार रुपए दिये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को पंचायत चुनाव में 50 प्रतिशत तथा नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण देने का कार्य किया गया।

महिला सशक्तीकरण पर रहा विशेष जोर

सीएम ने कहा कि महिला सशक्तीकरण के तहत महिलाएं शिक्षित हुई हैं। 2005 से पहले प्रजनन दर 4.3 थी। लेकिन आज 2.2 रह गई है। सीएम ने प्रत्याशी शिवेश राम को भारी मतों से विजयी बना सरकार को मजबूत करने की अपील की। करहगर की सभा में जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा की कुछ लोगों द्वारा संविधान बदलने की झूठी अफवाह उड़ाई जा रही है। हम आरक्षण बढ़ाने वाले हैं। समाप्त करने वाले नहीं।

सीएम ने कहा कि पंचायत शिक्षक की बहाली में 2007 और पुलिस की बहाली में 2013 से ही महिलाओं को आरक्षण दिया जा रहा है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी महिलाओं को आरक्षण दिया। कहा कि 2020 में दस लाख नौकरी देने का वायदा किया गया था। अब तक चार लाख नौकरियां युवाओं को दी जा चुकी है। 2025 तक अपना वादा पूरा करते हुए 10 लाख नौकरियां दी जाएगी। सीएम नीतीश कुमार ने ब्रह्मपुर स्थित बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर का जिक्र करते हुए कहा कि वहां मैं कई बार आ चुका हूं। उस स्थल को पर्यटक क्षेत्र के रूप में तेजी से विकसित किया जा रहा है।

मौसम का मिजाज : गुरुवार को जम्मू से ठंडा रहा पटना, आज से अधिकतम तापमान में मामूली बढ़ोत्तरी के आसार

डेस्क : बिहार मे मौसम की तल्खी में इनदिनों पिछले कुछ दिनों से कमी आई है। भीषण गर्मी की मार झेल रहे बिहारवासियों को मौसम के बदले मिजाजा ने पिछले सप्ताह भर से बड़ी राहत दी है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार बिहार में अगले दो दिनों तक बारिश के आसार नहीं है। लेकिन, 26 मई से प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश के आसार हैं। इस दौरान मेघगर्जन और वज्रपात के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी।

वहीं शुक्रवार और शनिवार को अधिकतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी होगी। इस कारण दोपहर में लोगों को उमस भरी गर्मी का एहसास होगा। हालांकि बंगाल की खाड़ी से नमीयुक्त पुरवा हवा आने के कारण लोगों को सुबह और शाम के समय गर्मी से राहत मिलेगी।

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को पटना के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आई। अधिकतम तापमान में 0.9 और न्यूनतम में 1.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई। राजधानी का अधिकतम तापमान 34.9 और न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

आज शाम से थम गया छठे चरण का चुनाव प्रचार, शनिवार 25 मई को होगा मतदान

डेस्क : छठे चरण के लिए चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन था। आज अंतिम दिन तमाम दलों ने चुनाव प्रचार के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी। वहीं शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम गया। अब छठे चरण में बिहार की आठ लोकसभा सीटों पर शनिवार 25 मई को मतदान होगा। आज शाम पांच बजे के बाद प्रत्याशी वोटर्स के दरवाजे पर जाकर अपने पक्ष में वोट की अपील कर सकते हैं।

बिहार में लोकसभा के छठे चरण के तहत सीवान,महाराजगंज, वैशाली, शिवहर, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, वाल्मिकी नगर और गोपालगंज में 25 मई को मतदान होगा। 

सीवान लोकसभा सीट पर जदयू, राजद और निर्दलिए के बीच त्रिकोणिए होगा मुकाबला

सीवान को देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जन्मभूमि के रूप में जाना जाता है। समय के साथ, इसकी पहचान बदल गई, पहले इंटनेशनल चोर नटरवल लाल और फिर शहाबुद्दीन के आतंक से यह सुर्खियों में रहा। यहां से इसबार जदयू ने निवर्तमान सांसद कविता सिंह का टिकट काटकर विजय लक्ष्मी को उम्मीदवार बनाया है। वहीं राजद ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को टिकट दिया है। जबकि राजद छोड़कर दिवंगत पूर्व बाहुबली सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हीना शहाब निर्दलीय मैदान है। हिना के चुनाव लड़ने से यहां त्रिकोणीय लड़ाई है।

महाराजगंज में सिग्रीवाल-आकाश आमने सामने

महाराजगंज लोकसभा सीट पर भाजपा ने एक बार फिर निवर्तमान सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर दाव खेला है। तो इंडी गठबंधन ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश सिंह के पुत्र आकाश सिंह को उम्मीदवार बनाया है। सिग्रीवाल राजपूत बिरादरी से आते हैं तो आकाश भूमिहार वर्ग से आते हैं।

गोपालगंज में जदयू और वीआइपी में टक्कर

पूर्व सीएम अब्दुल गफूर, लालू यादव व राबड़ी देवी का गृह जिला गोपालगंज में इसबार जदयू और वीआइपी के उम्मीदवार आमने-सामने हैं।

वैशाली लोकसभा सीट पर वर्तमान सांसद और एलजेपी(आर) की उम्मीदवार वीणा देवी का मुकाबला राजद के मुन्ना शुक्ला के बीच है। शुक्ला भूमिहार बिरादरी से आते हैं तो वीणा राजपूत समाज से आती हैं। 

शिवहर लोकसभा सीट पर राजद ने रितु जायसवाल को टिकट दिया है, वहीं उनके सामने जदयू ने बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद पर दांव खेला है। एआईएमआईएम से राणा रंजीत सिंह पर दाव खेला है तो योगी अखिलेश्वर दास निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। यहां मुकाबला चतुष्कोणीय है।

वाल्मीकि नगर लोकसभा की सीट पर इस चुनाव हर किसी की नजरहै।एक तरफ जहां इस सीट पर एनडीए हैट्रिक लगाने की कोशिश करेगी, वहीं यूपीए सत्ताधारी दल के विजयी रथ को रोकने की पूरी कोशिश कर रहा है। 

❮❯

पश्चिमी चंपारण लोकसभा सीट पर मौजूदा सांसद डॉ। संजय जायसवाल जीत का चौका लगाने की फिराक में लगे हैं। वहीं, कांग्रेस ने ब्राह्मण जाति से आने वाले बेतिया से कांग्रेस के पूर्व विधायक मदनमोहन तिवारी को टिकट देकर ब्राह्मण कार्ड खेला है।इस बार की लड़ाई आमने-सामने की है

पूर्वी चंपारण लोकसभा से भाजपा के राधामोहन सिंह सीटिंग सांसद हैं, वे मैदान में ताल टोक रहे हैं। वहीं, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने वैश्य जाति से रीतू जायसवाल को चुनावी जंग में उतारा है।

राजधानी पटना से प्रदेश के इन 54 शहरों में अब जाना होगा आसान, राज्य सरकार ने नयी बसें चलाने का किया है फैसला

डेस्क : बिहारवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब उन्हें राजधानी पटना से प्रदेश के 54 शहरों में आने-जाने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। राज्य सरकार ने राजधानी पटना के अलावा अन्य शहरों से बेहतर कनेक्टिविटी के लिए नयी बसें चलाने का फैसला किया है। पटना से 54 शहरों के लिए नयी बसें चलाने की योजना है। ये बसें पटना से विभिन्न मार्गों और छोटे शहरों-कस्बों को जोड़ते हुए गंतव्य शहर तक चलेंगी।

पटना से जिन शहरों में नयी बस चलाने का फैसला लिया गया है उनमें भागलपुर, बांका, पूर्णिया, सीतामढ़ी, गोपालगंज, सीवान, खगड़िया, मधेपुरा, भभुआ, बेगूसराय, मझुबनी, सुपौल, दरभंगा, समस्तीपुर, किशनगंज, मुंगेर, बेतिया, सासाराम, जयनगर, औरंगाबाद, नवादा, देव, आदापुर, लौकहा, वीरपुर, डेहरी, लहेरियासराय, झंझारपुर, पाली, तेलपा, जमालपुर, मधवापुर, पिपरौन, बेला, परसौनी, कुनौली, अंधरामठ, मधेपुर, विशुनपुरा, सिकटा, अख्ता, भिट्ठामोड़, भिसुआ बाजार, रसियारी, गोह, सिकन्दरा, निर्मली, कुचाईकोट, साहरघाट, कटैया, पगड़ा, जन्दाहा, चेनारी, कौआकोल शामिल है। ये बसें बैरिया बस स्टैंड, फुलवारी बस टर्मिनल और गांधी मैदान से खुलेंगी। इसके लिए विकास किया जा रहा है।

इन रूटों पर बसों के परिचालन को लेकर रिक्तियों को सार्वजनिक करने के बाद आगे की प्रक्रिया भी पूरी की गयी है। राजधानी पटना से सम्बद्ध रुटों पर यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। लेकिन, जरूरत के अनुसार इन मार्गों पर बसों का परिचालन नहीं हो पा रहा है। लिहाजा, राज्य सरकार ने पटना से जुड़े मार्गों पर नयी बसों का परिचालन करने की योजना बनायी है। 

दरअसल पिछले दिनों समीक्षा के दौरान यह बातें सामने आई थी कि राजधानी पटना आने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य की दृष्टि से लोगों का पटना आने का सिलसिला बढ़ा है। पटना में सूबे के विभिन्न हिस्सों के बच्चे पढ़ने आते हैं। इलाजके लिए भी पटना आने वाले लोगों की संख्या बढ़ी है। राज्य के 120 मार्गों पर नयी बस चलाने की योजना पर अमल शुरू हो गया है। इन मार्गों पर 376 बसों की जरूरत है।