पीएम नरेंद्र मोदी 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए कृत संकल्पित- कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर
अंबेडकर नगर।
योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडे के समर्थन में प्रचार करते हुए कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। जलालपुर विधानसभा में आयोजित चौपाल को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते बताते हुए कहा कि
भाजपा कार्यकर्ताओं के बल पर यह से भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडेय की जीत सुनिश्चित है। तीसरी बार फिर से मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा को वोट देने का निवेदन किया।
उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के पास नेतृत्व और नीति नहीं है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत विश्व में बड़ी शक्ति के रूप में उभरा है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए कृत संकल्पित हैं।हर गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास,फ्री राशन देकर बड़ा काम किया है। चौपाल की अध्यक्षता किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष राम किशोर राजभर ने की।
विधानसभा मीडिया संयोजक ने बताया कि मुख्य रूप से भाजपा नेत्री किरन पांडे,भाजपा नेता रानू राजभर,वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक उपाध्याय,सुरेश गुप्त, डॉ महेंद्र प्रताप चौहान,नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र,राजाराम मौर्य,अमित गुप्त,रोशन सोनकर, राम वृक्ष,राम जगत ,विशाल गौतम,नीरज त्रिपाठी समेत अनेक मौजूद रहे।

अंबेडकर नगर।

मतदान से पहले चुनाव प्रचार के अंतिम दिन तक प्रत्याशी और प्रचारक वोटर को अपने पाले में लाने की भरसक कोशिशों में लगातार जुटे हुए हैं।
आईजी जोन प्रवीण कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जनसभा स्थल का निरीक्षण किया।
बाइक चोरी की बढ़ती हुई वारदातों पर अंकुश लगाने में जुटी पुलिस ने बाइक चोर को धर दबोचा,जिसकी निशानदेही पर चोरी का सामान भी बरामद हुआ है।
अंबेडकर नगर में लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने चौकसी बढ़ाते हुए जनपद की सीमाओं पर सुरक्षा घेरे को और सख्त कर दिया है। कई स्तर पर सुरक्षा इंतजाम के साथ-साथ निगरानी तंत्र को सक्रिय करते हुए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
एएसपी विशाल पांडेय ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने बुधवार शाम से ही जिले की सीमाओं पर बनी 35 बैरियर पर जांच शुरू करने का निर्णय लिया है। बैरियर पर एक दरोगा व चार सिपाही की तैनाती हो जाएगी। 23 मई की शाम से प्रत्येक वाहन को रोककर सघन जांच होगी। अनावश्यक आवागमन नहीं होने दिया जाएगा।
दर्शन करने के बाद विंध्याचल से वापस आ रही बोलरो सड़क किनारे खड़ी डंफर में जा टकराई।टक्कर से बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार चालक समेत एक ही परिवार के 10 लोग घायल हो गए । सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से निजी वाहन से सीएचसी भीटी पहुंचाया गया जहां से हालत गंभीर होने पर सभी को मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर अयोध्या रेफर कर दिया गया। सभी घायल अयोध्या जनपद के ही निवासी थे।भीटी महरुआ मार्ग पर तेजापुर मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के पास यह दुर्घटना हुई। बताया जाता है कि अयोध्या के तारुन थानातर्गत नेतवारी चतुरपुर निवासी एक ही गांव के दस लोग विंध्याचल दर्शन कर वापस घर जा रहे थे कि दुर्घटना का शिकार हो गए।बोलेरो में सवार चालक आकाश ,संध्या, संगम , गीता, शकुंतला, भगवान दीन, लालमती, अखिलेश आदि गंभीर रूप से घायल हो गये।
लगभग एक हफ्ते बाद नदी में उतराया डूबी छात्रा का शव,जिसे बरामद करते हुए पुलिस ने पंचनामा भर कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। गौरतलब है कि गत 14 मई को पटाखा दागने को लेकर हुए विवाद के दौरान संदिग्ध हालात में 17 वर्षीय फात्मा घाघरा नदी में कूद गई थी।पिता का आरोप है कि उसकी पुत्री को मोइनुद्दीन पुत्र अफसर बंजारा ने दौड़ाया जिससे बचने के लिए फात्मा नदी में कूद गई थी। स्थानीय लोगों की तलाश के बाद भी शव नही मिला तो एसडीआरएफ की टीम सीओ टांडा के निर्देश पर लगाई गई।चार दिन तलाश के बाद भी सफलता नही मिलने से तलाश में लगी टीम बैरंग वापस लौट गई।
प्रेमिका से बात करने पर नाराज प्रेमी ने अपने दो साथियों के साथ पहले प्रेमी किशोर का अपहरण कर बाग में ले जाकर जमकर पीटा।ग्रामीणों ने प्रेमी को दौड़ाकर पकड़ लिया, जबकि दो भागने में सफल रहे।बताया जाता है कि बेवाना के हरदोपुर गांव का किशोर का महरुआ के एक गांव की किशोरी से प्रेम-प्रसंग था।
May 23 2024, 17:12
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
10.4k