अतरौलिया के भोराजपुर में निषाद पार्टी द्वारा जनसभा का किया गया आयोजन








अतरौलिया विधानसभा के भोराजपुर ग्राम सभा स्थित मैदान में भारतीय जनता पार्टी के लालगंज की प्रत्याशी नीलम सोनकर के समर्थन में निषाद पार्टी द्वारा एक जनसभा का आयोजन किया गया । नीलम सोनकर ने कहा कि यह चुनाव मेरा चुनाव नहीं है यह देश की जनता का, माननीय मोदी जी का चुनाव है हम लोग सौभाग्यशाली हैं कि हम लोगों को मोदी जी जैसा प्रधानमंत्री मिला है। उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रधानमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि 2014, 2017, 2019, 2022 ,में आप लोगों ने कमल को खिलाया है अब 2024 की बारी है उन्होंने कहा कि योगी जी का परिवार उत्तर प्रदेश तथा मोदी जी का परिवार पूरा देश है ।हर गरीब को स्वास्थ्य की जिम्मेदारी माननीय मोदी जी द्वारा ली गई है और 5 लाख आयुष्मान कार्ड के माध्यम से उनका इलाज कराया जा रहाहै। ।उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि देश के लूटने वालों में एक बेचैनी सी बनी हुई है वह लोग कह रहे हैं कि 300 के पार हुए तो यह हाल है की गद्दी गद्दी नोट उनके बेडरूम अलमारी से निकल रहा है और 400 के पार हो जाएंगे तो हम लोग या तो देश छोड़ने को मजबूर होंगे या जेल में रहेंगे, उन्होंने पाकिस्तान पर आरोप लगाते हुए कहा जिसके पास खाने को आटा नहीं वह मोदी जी की हराने के लिए साजिश रच रहे हैं निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने सभा को संबोधित करते हुए कहां भगवान राम को भगवान के रूप में सबसे पहले निषाद राज ने ही पहचाना था इसके पहले भगवान राम को भगवान के रूप में कोई नहीं पहचाना था। उसे समय भगवान राम और निषाद राज की मित्रता दुनिया देखी थी और अब यह एक समय है जिसमें निषाद पार्टी और भारतीय जानती जनता पार्टी की मित्रता दुनिया देखेगी संजय निषाद समाजवादी पार्टी पर जमकर बरसते हुवे कहा कि 30 सालों तक निषाद समाज को यह लोग सिर्फ वोट बैंक की तरह प्रयोग किया। निषाद समाज को योगी और मोदी जी के नेतृत्व में जो सम्मान मिला है उसको निषाद समाज कभी भूल नहीं सकता निषादों का हक मोदी और योगी जी ने तमाम योजनाएं चला करके दिया है उन्होंने सपा पर तंज करते हुए कहा कि साइकिल की बटन दवेगी तो तलवार के दम पर लोग त्योहार मनाएंगे कमल की बटन दबेगी तो विचार और व्यवहार से त्यौहार मनाया।। उपस्थित निषाद समाज को आगे करते हुए कहा कि निषाद निषाद में भेद नहीं पंजा साइकिल की खैर नहीं उन्होंने कहां की केंद्र सरकार द्वारा माता सुचेता के नाम पर योजना चलाकर निषाद राज की मां जी को अमर करने का काम किया है उन्होंने सपा और कांग्रेस पर आरोप लगाया कि यह लोग निषाद समाज को पौव्वा बना दिया था अब यह समाज झौवा वाला हो चुका है। उन्होंने 50 मिनट तक सभा को संबोधित किया जनसभा में मुख्य रूप से विजय बहादुर पाठक जितेंद्र सिंह गुड्डू प्रशांत सिंह कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा चन्द्र जीत तिवारी विनोद राजभर ब्लॉक प्रमुख संतोष यादव नीरज तिवारी अंकित गुप्ता सुनील पांडेय, अंगद निषाद, रमेश सिंह रानू डॉ धर्मेंद्र निषाद शाहिद तमाम लोग थे
एस चिल्ड्रन कॉलेज में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन







आजमगढ़ जिले के बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र के भटौली स्थित एस.डी. चिल्ड्रन कॉलेज में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नर्सरी से लेकर कक्षा 10 तक के विद्यार्थियों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल पहनाकर और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक उदय राज यादव मौजूद रहे। उन्होंने अपने भाषण के माध्यम से बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व प्रवक्ता शिव पूजन प्रजापति ने छात्रों का उत्साह वर्धन किया और कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्र में प्रीतिस्वर्धा का विकास होता है मीडिया से बातचीत करते हुए स्कूल के प्रबंधक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि बच्चों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन एक अध्यापक होने के नाते मैं इसे संतुष्ट नहीं हूं मैं अपने बच्चों से चाहता हूं कि आने वाले समय में वे इससे भी अच्छा प्रदर्शन करें। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने आए हुए आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मुख्य रूप से सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
एस चिल्ड्रन कॉलेज में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन







आजमगढ़ जिले के बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र के भटौली स्थित एस.डी. चिल्ड्रन कॉलेज में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नर्सरी से लेकर कक्षा 10 तक के विद्यार्थियों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल पहनाकर और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक उदय राज यादव मौजूद रहे। उन्होंने अपने भाषण के माध्यम से बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व प्रवक्ता शिव पूजन प्रजापति ने छात्रों का उत्साह वर्धन किया और कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्र में प्रीतिस्वर्धा का विकास होता है मीडिया से बातचीत करते हुए स्कूल के प्रबंधक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि बच्चों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन एक अध्यापक होने के नाते मैं इसे संतुष्ट नहीं हूं मैं अपने बच्चों से चाहता हूं कि आने वाले समय में वे इससे भी अच्छा प्रदर्शन करें। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने आए हुए आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मुख्य रूप से सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
बूढ़नपुर तहसील अन्‍तर्गत शेरवा पुल पर अचानक चार पहिया वाहन की टक्‍कर से बाइक सवार की मौत,

बता दें कि अतरौलिया थाना क्षेत्र के नगर पंचायत बूढ़नपुर की तरफ से जा रही होंडा कार शेरवा पुल के पास अतरैठ बाजार की तरफ से आ रही पल्‍सर बाइक को सामने से टक्‍कर मार दिया। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक आकाश पिता का नाम राम अवध निवासी मोहल्‍ला मुबारक पिकार भंडाभार थाना राजेसुल्‍तानपुर जिला अम्‍बेडकर नगर का है। मृतक आकाश की उम्र बाइस वर्ष जो आज दोपहर एक बजे लहरपार में एक निमंत्रण में जा रहा था। आकाश तीन भाइयों से सबसे छोटा था। लेकिन बूढ़नपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मौत के घाट उतार दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि खूनी कार संजय कुमार सिंह चकबन्‍दी अधिकारी संतकबीर नगर के नाम से रजिस्‍टर्ड है, संजय कुमार सिंह कार में बैठे थे। घटना के बाद इसकी सूचना राहगीरों ने सौ नम्‍बर को दी। सूचना पाकर बूढ़नपुर चौकी प्रभारी राम निहाल वर्मा अपने हमराहियों के साथ पहुंचे और शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया।
मैं मधुमास ढूढने आया ,, पुस्तक का हुआ लोकार्पण, साथ ही कवि सम्मेलन, साहित्यिक, विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन,









बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के कप्तानगंज स्थित एक मैरिज हॉल में में आज दोपहर कवि सम्मेलन एवं साहित्यिक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया इसी अवसर पर गोपालगंज के समाज चिंतक लाल बहादुर चौरसिया लाल की काव्य पुस्तक मैं मधुमास ढूंढने आया का विमोचन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर जीतेन्द्र पाण्डेय साहित्यकार ने साहित्य के बारे में कहा कि साहित्य समाज का दर्पण होता है साहित्य से ही स्वच्छ समाज का निर्माण किया जाता है विशिष्ट अतिथि के रूप में लेखक एवं गीतकार वाले दिन बेसहारा और पंडित सुभाष चंद्र तिवारी ने भी अपने विचार रखें अध्यक्षता पूर्व प्रवक्ता प्रोफ़ेसर जी एस एस पी जी कॉलेज कोयलसा के डॉक्टर श्यामवृक्ष मौर्य द्वारा पुस्तक का विमोचन किया गया उन्होंने बताया कि हमारे क्षेत्र के कवियों का आज सम्मान भी किया गया जिसमे अपने भी है मैं मदमाश ढूंढने आया और आंसू से मुस्कान लिखेंगे के कवि लाल बहादुर चौरसिया सम्मानित किया गया काव्य पाठ को संबोधित करते हुए मुख्य वक्त साहित्य भूषण सम्मानित कवि डॉक्टर राजाराम सिंह ने कहा कि साहित्य समाज का दर्पण होता है कवि की रचना सजृन होती है जो एक उद्गार को पैदा करती है भविष्य को सँवारने में कवियों की अहम भूमिका होती है साहित्यकार विजय प्रताप बुढनपुरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कविता आंसू से मुस्कान लिखेंगे और मैं मधुमास ढूंढने आया उसी पर आधारित काव्य पुस्तक का आज विमोचन किया गया यह बड़े ही सौभाग्य की बात है समाज में सच्ची घटनाओं पर आधारित लेख और कविता लोगों को जगाने का काम करती हैं कार्यक्रम के आयोजन कवि लाल बहादुर चौरसिया लाल ने समाज में बढ़ रही कुरीतियों के बारे में चिंता व्यक्त की उन्होंने कहा कि कवि ही समाज का पथ प्रदर्शक होता है भविष्य को सजाने में कवियों की बहुत ही बड़ा महत्व पूर्ण योगदान होता है पथ भटके युवक का सहारा है कविता नाविक की जलधारा है कविता रुके हुए को चलने का सहारा है कविता किसी को खोए हुए पंखों पाना ही भोजपुरी लोक गीत गायक भारती ने भी अपने गीत के माध्यम से समा बांधने का काम किया कविता के इसी क्रम में एक दर्जन से अधिक साहित्यकार एवं कवियों ने अपने विचार रखे कवि विजय प्रताप यादव ने हिंदू मुस्लिम एकता के बारे में कविता पाठ किया कवि भालचंद्र त्रिपाठी द्वारा समाज की राजनीतिक पृष्ठभूमि से लेकर के हास्य व्यंग आत्मक कविता के माध्यम से लोगों का खूब मनोरंजन किया गया कुशल संचालक घनश्याम यादव द्वारा आए हुए आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया इस मौक कवि ताज आजमी सरोज यादव महेंद्र मृदुल विजय प्रताप यादव आदित्य दुबे एमके वाले दिन बेसहारा ईश्वर चंद त्रिपाठी सहित अनेक श्रोता गण मौजूद रहे
नगर पंचायत बूढ़नपुर की जनता क्षति ग्रस्त विद्युत पोल को लेकर हुई भयभीत , जिम्मेदार अधिकारी बेखबर,









बूढ़नपुर नगर पंचायत स्थित चौक पर सब्जी मंडी में लगा लोहे का विद्युत पोल पूरी तरह से जर्जर हो चुका है जिसको लेकर के ग्रामीणों द्वारा कई बार विरोध प्रदर्शन से लेकर के तहसील दिवस एवं समाधान दिवस पर शिकायत की गई फिर भी विभाग द्वारा आज तक जर्जर पोल के सहारे ही हाई टेंशन तार लगाकर विद्युत सप्लाई की जा रही है बता दे की बूढ़नपुर नगर पंचायत में चौक पर लगा लोहे का विद्युत पोल पूरी तरह से जर्जर हो चुका है स्थानीय नगर पंचायत के लोगों में विभाग के खिलाफ काफी आक्रोश है। नगर पंचायत के लोगों का आरोप है कि विभागीय उदासीनता के चलते विद्युत पोल नहीं बदला जा रहा है जब भी तेज हवाएं और बारिश होती है तो हम लोगों को यह डर सताता है कि कहीं यह पोल गिर ना जाए जिस दिन पोल गिरेगा उसे दिन बड़ी दुर्घटना होने की संभावना है विभागीय अधिकारियों और कर्मचारी इतने लापरवाह है कि शिकायत करने के बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं देखने को मिल रहा है वहीं नगर पंचायत के लोगों द्वारा इस के संबंध में सैकड़ो बार प्रार्थना पत्र के माध्यम से संबंधित विभाग एवं तहसील स्तर के उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन कोई इस समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहा है शायद अधिकारियों को किसी बड़ी घटना का इंतजार है जब तक कोई बड़ी दुर्घटना नहीं होगी तब तक विभागीय अधिकारी कर्मचारी और उच्च अधिकारी जर्जर पोल को नहीं बदल वाएंगे ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शीघ्र हमारी समस्या का निस्तारण नहीं हुआ तो हम ग्रामीण विद्युत केंद्र पर ताला जड़ने का काम करेंगे अगर बड़ी दुर्घटना हुई तो इसके जिम्मेदार संबंधित अधिकारी होंगे इस संबंध में राजकुंवर भगत बताया कि मामला मेरे संज्ञान में है चुनाव के चलते कार्यवाधित है चुनाव खत्म होते ही पोल लगा दिया जाएगा क्योंकि 24 घंटे की सप्लाई है ऊपर से आदेश है सप्लाई बाधित न हो
कप्तानगंज बाजार के पास बाइक सवार पलटा, गंभीर रूप से घायल जिला अस्पताल के लिए रेफर,








आजमगढ़ जिले के थाना कप्तानगंज बाजार के पास जौनपुर से पढ़ाई करने के बाद वापस आ रहा बाइक सवार की बाइक गिट्टी पर फिसल कर चढ़ गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे कप्तान गंज स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां उसका प्राथमिक ईलाज के बाद हालत गंभीर देखकर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार इंद्रसेन पुत्र रामानुज निवासी डेमुडीह थाना अतरौलिया उम्र 25 वर्ष जौनपुर से पढ़ाई करने के बाद वापस आ रहा था अचानक गिट्टी पर उसकी मोटर साइकिल चढ़ गई। जिसके कारण वह गिर पड़ा, बुरी तरह से जख्मी स्थानीय लोगों की मदद से उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उसका इलाज चल रहा। एक्सिडेंट की सूचना मिलते ही कप्तान गंज पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस संबंध में इंस्पेक्टर कप्तानगंज संजय कुमार पाल ने बताया कि एक्सिडेंट के कारण का पता लगाया जा रहा है कि घटना किस कारण हुई। पता लगाया जा रहा है। जल्द ही आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
कप्तानगंज बाजार के पास बाइक सवार पलटा, गंभीर रूप से घायल जिला अस्पताल के लिए रेफर,

आजमगढ़ जिले के थाना कप्तानगंज बाजार के पास जौनपुर से पढ़ाई करने के बाद वापस आ रहा बाइक सवार की बाइक गिट्टी पर फिसल कर चढ़ गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे कप्तान गंज स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां उसका प्राथमिक ईलाज के बाद हालत गंभीर देखकर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार इंद्रसेन पुत्र रामानुज निवासी डेमुडीह थाना अतरौलिया उम्र 25 वर्ष जौनपुर से पढ़ाई करने के बाद वापस आ रहा था अचानक गिट्टी पर उसकी मोटर साइकिल चढ़ गई। जिसके कारण वह गिर पड़ा, बुरी तरह से जख्मी स्थानीय लोगों की मदद से उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उसका इलाज चल रहा। एक्सिडेंट की सूचना मिलते ही कप्तान गंज पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस संबंध में इंस्पेक्टर कप्तानगंज संजय कुमार पाल ने बताया कि एक्सिडेंट के कारण का पता लगाया जा रहा है कि घटना किस कारण हुई। पता लगाया जा रहा है। जल्द ही आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
चलाया गया उड़न दस्ता द्वारा सघन चेकिंग अभियान, दर्जनों वाहन को किया गया चेक,





बूढ़नपुर तहसील के लोकसभा चुनाव मे धन बल का प्रयोग पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए दो स्थायी वाहन चेकिंग वैरियर लगाया गया है। यहां चौबिस घंटे जांच व निगरानी रखी जा रही है। वही एक उडनदस्ता टीम भी गठित की गई है जो घूम फिर कर जांच कर रही है। बता दें कि बारह मई से सघन जांच चल रही है। गुरूवार को मजिस्‍ट्रेट मनोज दूबे पशुधन प्रसार अधिकारी के नेतृत्व मे सीमाक्षेत्र लालगंज के हूसेपुर सनूप सरयू पुल पर स्थायी वाहन चेकिंग टीम द्वारा दर्जनों वाहन की जांच की गयी। रमेश सिंह एस आई ने बताया कि यह लोकसभा लालगंज और लोकसभा अतरौलिया बार्डर क्षेत्र है। जहां पर लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। ताकि चुनाव में धन बल के प्रयोग पर अंकुश लगायी जा सके।
भाजपा द्वारा चलाया गया 16 मई को गंधुई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर जन संपर्कन अभियान,







आजमगढ़ जिले के विधान सभा अतरौलिया के भाजपा नेताओ द्वारा 16 मई को निजामाबाद के गंधुइ में भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर जन संपर्क अभियान चलाया गया साथ ही लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही नीतियों से अवगत कराया गया। साथ ही भाजपा नेताओं ने बताया कि अतरौलिया विधान सभा से 64 बसे की गई हैं। साथ ही लोगों से प्रधान मंत्री जी के कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोगों से चलकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई। इस मौके पर बीरेंद्र सिंह, विधान सभा बूथ प्रबंधन प्रमुख, धर्म मणि पाण्डे, मंडल उपाध्यक्ष, राघवेन्द्र पाण्डेय, महा मंत्री कोयलसा, करुणा शंकर पाण्डेय, शक्ति केंद्र प्रमुख, जितेंद्र सिंह उपाध्यक्ष, जिला लालगंज, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।