अंबेडकर नगर:कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच चुनाव तैयारिया गतिमान, जानिए सूरते हाल
अंबेडकर नगर में लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने चौकसी बढ़ाते हुए जनपद की सीमाओं पर सुरक्षा घेरे को और सख्त कर दिया है। कई स्तर पर सुरक्षा इंतजाम के साथ-साथ निगरानी तंत्र को सक्रिय करते हुए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
अर्धसैनिक बल के जवानों की आमद के साथ ही बिना निगरानी कोई वाहन जिले की सीमा में प्रवेश नहीं कर पाएगा। एएसपी विशाल पांडेय ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने बुधवार शाम से ही जिले की सीमाओं पर बनी 35 बैरियर पर जांच शुरू करने का निर्णय लिया है। बैरियर पर एक दरोगा व चार सिपाही की तैनाती हो जाएगी। 23 मई की शाम से प्रत्येक वाहन को रोककर सघन जांच होगी। अनावश्यक आवागमन नहीं होने दिया जाएगा।
सभी चेकपोस्टों पर आने वाले सभी वाहनों का विवरण यहां मौजूद रजिस्टर पर अंकित किया जाएगा।आधुनिक इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के जरिए 10 हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जाएगी। संवेदन व अतिसंवेदनशील बूथों पर आठ ड्रोन के साथ अधिकारी गतिमान रहेंगे।
प्रतीक भूषण सिंह ने किया बड़ा दावा..दिए सवालों के जवाब
अम्बेडकरनगर- बीजेपी से गोण्डा विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने लोकसभा प्रत्याशी रितेश पाण्डेय के पक्ष में किया प्रचार बीजेपी से क्षत्रियो की नाराजगी समेत सवालो के दिए जवाब सांसद बृजभूषणशरण सिंह के पुत्र है प्रतीक भूषण सिंह

अंबेडकर नगर: सिरफिरे युवक ने चाकू से वार कर युवती को किया लहूलुहान..अब पुलिस...
हमले में घायल युवती हायर सेंटर रेफर,बीते अप्रैल में हुई थी शादी पुलिस हमलावर की तलाश में जुटी मंगलवार अपराह्न सुनसान जगह पर लहूलुहान मिली थी युवती क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है प्रकरण

अंबेडकर नगर: डम्फर से टकराई श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो,मची चीखपुकार
दर्शन करने के बाद विंध्याचल से वापस आ रही बोलरो सड़क किनारे खड़ी डंफर में जा टकराई।टक्कर से बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार चालक समेत एक ही परिवार के 10 लोग घायल हो गए । सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से निजी वाहन से सीएचसी भीटी पहुंचाया गया जहां से हालत गंभीर होने पर सभी को मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर अयोध्या रेफर कर दिया गया। सभी घायल अयोध्या जनपद के ही निवासी थे।भीटी महरुआ मार्ग पर तेजापुर मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के पास यह दुर्घटना हुई। बताया जाता है कि अयोध्या के तारुन थानातर्गत नेतवारी चतुरपुर निवासी एक ही गांव के दस लोग विंध्याचल दर्शन कर वापस घर जा रहे थे कि दुर्घटना का शिकार हो गए।बोलेरो में सवार चालक आकाश ,संध्या, संगम , गीता, शकुंतला, भगवान दीन, लालमती, अखिलेश आदि गंभीर रूप से घायल हो गये।
अंबेडकर नगर:नदी की सतह पर उतराया डूबी छात्रा का शव,पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा..जानिए मामला
लगभग एक हफ्ते बाद नदी में उतराया डूबी छात्रा का शव,जिसे बरामद करते हुए पुलिस ने पंचनामा भर कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। गौरतलब है कि गत 14 मई को पटाखा दागने को लेकर हुए विवाद के दौरान संदिग्ध हालात में 17 वर्षीय फात्मा घाघरा नदी में कूद गई थी।पिता का आरोप है कि उसकी पुत्री को मोइनुद्दीन पुत्र अफसर बंजारा ने दौड़ाया जिससे बचने के लिए फात्मा नदी में कूद गई थी। स्थानीय लोगों की तलाश के बाद भी शव नही मिला तो एसडीआरएफ की टीम सीओ टांडा के निर्देश पर लगाई गई।चार दिन तलाश के बाद भी सफलता नही मिलने से तलाश में लगी टीम बैरंग वापस लौट गई।
अंबेडकर नगर:अल्हड़ उम्र के प्रेम में बवाल...मौजूदा प्रेमी ने पुराने प्रेमी को जमकर पीटा..मामला पुलिस के द्वार
प्रेमिका से बात करने पर नाराज प्रेमी ने अपने दो साथियों के साथ पहले प्रेमी किशोर  का अपहरण कर बाग में ले जाकर जमकर पीटा।ग्रामीणों ने प्रेमी को दौड़ाकर पकड़ लिया, जबकि दो भागने में सफल रहे।बताया जाता है कि बेवाना के हरदोपुर गांव का किशोर का महरुआ के एक गांव की किशोरी से प्रेम-प्रसंग था।
प्रेमी किशोर ने प्रेमिका को मोबाइल दिया था। कुछ महीने बाद प्रेमिका महरुआ के सरहरी गांव के दूसरे किशोर से बात करने लगी। इसकी जानकारी पहले प्रेमी को हुई तो किशोरी के साथ मारपीट की और मोबाइल छीन लिया। किशोरी के पिता ने भी पहले प्रेमी के घर पर शिकायत की थी।इसके बाद भी फोन का सिलसिला न रुकने पर
अपने साथियों के साथ पहुंचे युवक ने पहले के प्रेमी रहे किशोर को बाजार से अपहृत करते हुए नजदीक स्थित आम के बाग में ले जाकर जमकर पिटाई की। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने दौड़ा कर पिटाई कर रहे लोगों में से एक को पकड़ लिया। वही इस प्रकरण में सभी के नाबालिग होने के चलते पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर जांच पड़ताल कर रही है।
अंबेडकर नगर:सिरफिरे युवक ने युवती पर चाकू से बोला हमला,हुआ फरार..पुलिस तलाश में जुटी
सिरफिरे युवक द्वारा युवती पर जानलेवा हमले का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है,जिसके बाद पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।
प्रकरण जिले के जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गांव से जुड़ा हुआ है जहां एक सिरफिरे युवक ने जूही पुत्री शहकार निवासी रामनगर पुरानी बाजार को चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर घायल कर दिया और बाइक छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस नें युवती को अस्पताल पहुंचाया,जहां से गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।थानाध्यक्ष अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।
अंबेडकर नगर में गरजे शिवपाल,प्रत्याशी के समर्थन में हुई जनसभा
शिवपाल सिंह यादव ने जनसभा को किया संबोधित,भाजपा पर बोला करारा हमला संबोधन के दौरान ही टूटा मंच,बाल बाल बचे शिवपाल सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा के पक्ष में की वोट की अपील चिलचिलाती गर्मी की परवाह किए बगैर बड़ी संख्या में उमड़े समर्थक

अंबेडकर नगर:मालीपुर पुलिस को मिली सफलता,नाजायज गांजा के साथ एक गिरफ्तार
अंबेडकर नगर जनपद की मालीपुर पुलिस ने नाजायज गांजे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने आरोपी को मा.न्यायालय भेज दिया है।
पुलिस के दावे के मुताबिक अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी तथा क्षेत्राधिकारी जलालपुर  के कुशल पर्यवेक्षण में,मालीपुर थानाध्यक्ष शिवांगी त्रिपाठी के नेतृत्व में क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना पर एसआई शिव कुमार द्वारा हमराहियो के साथ बाबा झारखण्डी मन्दिर के पहले बाग के किनारे मालीपुर रोड़ सड़क पर बहदग्राम बरौली आशानन्दपुर से एक व्यक्ति को नाजायज गांजे के साथ धर दबोचा।जिसकी पहचान संजय प्रजापति उर्फ राजू निवासी ग्राम बरौली आशानन्दपुर (भगलापुर) थाना मालीपुर जनपद अम्बेडकरनगर के रूप में हुई।गिरफ्तार व्यक्ति के पास से कुल 01 किलो 200 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ।आरोपी के विरुद्ध स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत कर मा० न्यायालय भेज दिया गया है।
अंबेडकर नगर: विश्व विख्यात दरगाह में एकाधिकार की मांग को अदालत ने किया निरस्त,जानिए मामला
विश्व विख्यात दरगाह किछौछा में एकाधिकार को लेकर चल रही कानूनी लड़ाई में मा.अदालत ने सज्जादानशीन सैय्यद शाह मोहिउद्दीन अशरफ की एकाधिकार की मांग को निरस्त कर दिया।
गौरतलब है कि सैयद मखदूम अशरफ की दरगाह के सज्जादानशीन मोहिउद्दीन अशरफ और सैयद खालिक अशरफ ने दरगाह के रखरखाव में किसी अन्य के हस्तक्षेप न करने के संबंध में अपील की थी। इस मामले में अदालत निर्देशित किया है कि दरगाह से प्राप्त आय और श्रद्धालुओं के हित में यह प्रतिवादी पीरजदगान को स्वतंत्रता होगी कि प्रबंध समिति के माध्यम से चंदा और स्वेच्छा दान का प्रबंध करें आय व्यय का लेखा-जोखा रखा जाए जो मांगे जाने पर उपलब्ध कराया जा सके।अदालत ने यह भी स्पष्ट रूप से कहा कि सैयद मखदूम अशरफ की तमाम प्रॉपर्टी वक्फ नहीं है बल्कि मखदूम अशरफ के वंशजों की प्रॉपर्टी है।