India

May 22 2024, 11:36

अपने विदाई भाषण से चर्चा में आएं रिटायर हुए जस्टिस चितरंजन दास, जानें ऐसा क्या कहा कि मच गई हलचल

#calcutta_high_court_justice_chitta_ranjan_dash_farewell_speech

कलकत्ता हाई कोर्ट के जज चितरंजन दास सोमवार को रिटायर हो गए। अपने विदाई भाषण में उन्होंने कई बड़ी बातें कहीं जिसके बाद वो सुर्खियों में आ गए हैं। अपने कार्यकाल के आखिरी दिन विदाई भाषण में उन्होंने जिस तरह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आएसएस) की अपनी सदस्यता का जिक्र किया, वह न्यायाधीश पद के साथ जुड़ी गरिमा और संवेदनशीलता से वाकिफ किसी भी शख्स को हैरान कर सकता है। उन्होंने बताया कि वह न केवल अतीत में इस संगठन के सदस्य रहे हैं बल्कि अब रिटायरमेंट के बाद अगर संगठन उन्हें कोई उपयुक्त काम सौंपता है तो उसे खुशी-खुशी अंजाम देंगे।

अपने फेयरवेल स्पीच में जस्टिस दास ने कहा कि मैं अपने काम की वजह से करीब 37 साल तक आरएसएस से दूरी बनाकर रखी। मैंने अपने करियर में कभी भी प्रमोशन के लिए संगठन का इस्तेमाल नहीं किया क्योंकि यह मेरे और इसके सिद्धांतों के खिलाफ है। सभी के साथ समान व्यवहार किया, चाहे वह कोई अमीर व्यक्ति हो या गरीब, चाहे वह कम्युनिस्ट हो या भाजपा, कांग्रेस या टीएमसी से हो।

उन्होंने आगे कहा कि मेरे सामने सभी समान हैं। मैंने अपने जीवन में कुछ भी गलत नहीं किया है, इसलिए मुझमें यह कहने का साहस है कि मैं संगठन से जुड़ा हूं क्योंकि यह भी गलत नहीं है। मैं किसी के लिए कोई पूर्वाग्रह नहीं रखता। मैंने दूसरों के प्रति समान दृष्टिकोण रखना सीखा है और इसके प्रति मेरी प्रतिबद्धता भी रही है। कुछ लोगों को भले ही अच्छा न लगे लेकिन आज मैं कहना चाहता हूं कि मैं संघ का सदस्य था और हूं।

रिटायर्ड जस्टिस चितरंजन दास कोलकाता हाईकोर्ट में उन्हीं अभिजीत गंगोपाध्याय के साथी जज रहे हैं जिन्होंने दो महीने पहले ज्युडिशियल सर्विस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की थी, और इस वक्त तमलुक सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं।

India

May 22 2024, 10:05

भीषण गर्मी से झुलस रहे लोग,अगले 4 दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी*
#heat_wave_alert_ima_issue_alert_beware भारत के अधिकतर हिस्से इन दिनों भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं।पूरे उत्तर पश्चिम भारत में गर्मी से हाल बेहाल हैं। पहाड़ी राज्य हिमाचल में भी ज्यादातर शहरों में तापमान 40 डिग्री के आस-पास बना हुआ है। उत्तर भारत के मैदानी इलाके बीते पांच दिनों से भयंकर लू की चपेट में हैं। इस बीच मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में भी गर्मी से राहत के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए हीट वेव का रेड अलर्ट जारी किया है। रेड अलर्ट जिन राज्यों के लिए जारी किया गया है, उनमें पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात और उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश का नाम शामिल है। *इन राज्यों में रेड अलर्ट* मौसम विभाग ने फिलहाल अगले चार दिनों तक दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं कुछ अन्य उत्तर पश्चिमी राज्यों के लिए लू का येलो अलर्ट जारी किया है। मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा में तापमान 42 से 45 डिग्री तक बना रहा है। मौसम विभाग की मानें तो मध्य भारत, उत्तर भारत और उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में बदलाव के आसार नहीं है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात और उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को देश के कई इलाकों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा। इनमें राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के कई इलाके शामिल हैं। गर्मी के चलते इन इलाकों में आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित रहा। गुजरात के कई इलाकों में भीषण गर्मी के साथ ही उमस हालात को और खतरनाक बना रही है। हरियाणा के सिरसा में मंगलवार को अधिकतम तापमान 47.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि देश में सबसे ज्यादा है। मौसम विभाग ने गर्मी को देखते हुए बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। दूसरी तरफ, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने भी एडवायजरी जारी कर लोगों को सावधानी बरतने और बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है। घर से बाहर काम करने वालों को पानी की बोतल साथ रखने की सलाह दी गई है।

India

May 21 2024, 20:09

सिंगापुर में तबाही मचाने वाले कोरोना के केपी1 और केपी2 वैरिएंट की भारत में दस्तक, इन राज्यों में मिले केस
#covid_19_variant_kp1_kp2_cases_detected_in_india
सिंगापुर में कोरोना के नए वेरिएंट के कारण पूरी दुनिया चिंता में है।सिंगापुर में कहर बरपाने वाला कोविड का नया वेरिएंट केपी.2 और केपी.1 अब भारत में भी अपने पैर पसारने लगा है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, केपी.2 और केपी.1 वैरिएंट ने भारत में दस्तक दे दी है।आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, केपी.2 के 290 मामले और केपी.1 के 34 मामले भारत में सामने आए हैं।

*इन राज्यों में मिले केपी 1 एंड केपी 2 के मरीज*
प्राप्त डाटा के मुताबिक देश के7 राज्यों में केपी 1 के केस मिले हैं। बंगाल -23 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं गोवा में 1, गुजरात में 2 और हरियाणा में 1। महाराष्ट्र में 4, राजस्थान में 2, उत्तराखंज में 1 केपी 1 के मरीज मिले हैं। केपी 2 के मरीजों की संख्या काफी ज्यादा है। जिनमें से ज्यादातर मरीज महाराष्ट्र में मिले हैं। महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या 148 मिले हैं। दिल्ली में 1, गोवा में 12,गुजरात में 23, हरियाणा में 3, कर्नाटक में 4, मध्य प्रदेश में 1, ओडिशा में 17, राजस्थान में 21, UP में 8, उत्तराखंड में 16, वेस्ट बंगाल में 36 मरीज मिले हैं।

*अब तक बीमारी के गंभीर लक्षण नहीं दिखे*
अबतक मिली जानकारी के लिए मुताबिक इस वेरिएंट से बीमारी व्यक्ति भर्ती होने और इससे जुड़े गंभीर मामले नहीं मिले हैं। फिलहाल चिंता और घबराहट का कोई कारण नहीं है। लेकिन इसे हल्के में भी नहीं ले सकते हैं क्योंकि यह  SARS-CoV2 की फैमिली से आता है। जो काफी तेजी में फैलता है। स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के अनुसार, केपी1 और केपी2 भी कोरोना के जेएन1 वैरिएंट के उप-वैरिएंट हैं। हालांकि इस वैरिएंट से संक्रमित मरीजों में अभी बीमारी के गंभीर लक्षण नहीं दिखे हैं और अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी कम है। ऐसे में घबराने वाली बात नहीं है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि इन वैरिएंट में म्युटेशन की प्रक्रिया होती रहेगी और यह कोरोना वायरस की प्रकृति भी है।

*कोरोना के नए वेरिएंट केपी 1 एंड केपी 2 के लक्षण कुछ ऐसे दिखते हैं*
बुखार के साथ ठंड लगना या सिर्फ बुखार
लगातार खांसी
गला खराब होना
नाक बंद होना या नाक बहना
सिरदर्द
मांसपेशियों में दर्द
सांस लेने में दिक्क्त
थकान
स्वाद या किसी भी चीज का गंध नहीं आना
ठीक से सुनाई न देना
गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याएं (जैसे पेट खराब होना, हल्का दस्त, उल्टी)

India

May 21 2024, 19:10

दिल्ली में वोटिंग से पहले “आप” को झटका, जेल में ही रहेंगे मनीष सिसोदिया, जमानत याचिका खारिज
#delhi_liquor_scam_case_manish_sisodia_bail_plea_rejected
दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली हाईकोर्ट ने ईडी और सीबीआई दोनों मामलों में उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है। इससे पहले निचली अदालत जमानत याचिका खारिज कर चुकी है। दिल्ली में लोकसभा चुनाव की वोटिंग से पहले कोर्ट का ये फैसला आम आदमी पार्टी के लिए बड़ा झटका है। दिल्ली में 25 मई को वोट डाले जाएंगे। बता दें कि मनीष सिसोदिया करीब 15 महीने से वो तिहाड़ में बंद हैं।

दिल्ली हाईकोर्ट ने शराब घोटाले के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई द्वारा दर्ज किए गए मनीलॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के मामलों में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिकाओं को खारिज कर दिया। जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा की बेंच को याचिकाकर्ता ने बताया की देरी के आधार पर उन्हें जमानत दी जा सकती है। कोर्ट ने कहा, सभी पक्षों को सुनने के बाद हमारा मानना है की सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को जमानत अर्जी निचली अदालत में दाखिल करने को कहा था।

मनीष सिसोदिया करीब 15 महीने से वह जेल में बंद हैं। सिसोदिया पर शराब नीति बनाकर प्राइवेट कारोबारियों को फायदा पहुंचाने का आरोप है। आरोप है कि इस शराब नीति से सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचा और शराब घोटाले के जरिए फंड जुटाया गया जिसे गोवा के चुनाव में भी इस्तेमाल किया गया। मनीष सिसोदिया एक्साइज विभाग के मंत्री थे और उनपर एक्साइज नीति के खिलाफ फैसले लेने का आरोप है। इतना ही नहीं,ईडी और सीबीआई के मुताबिक सिसोदिया पर सबूत छिपाने के भी आरोप हैं। सिसोदिया ने 14 फोन और 43 सिम कार्ड्स बदले। इनमें से पांच सिम सिसोदिया के नाम पर थे।

सीबीआई ने उनको पिछले साल 26 फरवरी 2023 को अरेस्ट किया और दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। जहां से कोर्ट ने पांच दिन की सीबीआई हिरासत में भेजा। कोर्ट ने चार मार्च को दो दिन और उनकी हिरासत बढ़ा दी। सात मार्च को ईडी ने सिसोदिया से करीब छह घंटे तक पूछताछ की थी।

India

May 21 2024, 18:53

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोप तय, 1 जून से शुरू होगा ट्रायल, बीजेपी नेता ने खुद को बताया बेगुनाह
#brij_bhushan_singh_appeared_in_rouse_avenue_court_charges_framed
महिला पहलवानों का यौन शोषण करने के मामले में आज भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई)  के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई। इस दौरान कोर्ट ने बृजभूषण सिंह पर आरोप तय किए। बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न, धमकी और महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने के आरोप तय कर दिए। अदालत ने अभियोजन पक्ष को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा शुरू करने का निर्देश दिया है। हालांकि बृजभूषण सिंह ने महिला पहलवानों से यौन शोषण के मामले में कोर्ट द्वारा तय किये गए आरोपों को स्वीकार करने से इनकार कर दिया।

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने बृजभूषण सिंह को उनके खिलाफ लगे आरोपों की जानकारी दी। कोर्ट ने कहा कि आपके खिलाफ कई आरोप हैं। आपने इसे पढ़ा है? कोर्ट ने बृजभूषण के वकील से कहा कि वह मुकदमा चलाने की बात कह रहे हैं या दोष स्वीकार करने की बात कह रहे हैं? बृजभूषण शरण के वकील मुकदमे का सामना करेंगे। इसके साथ ही कोर्ट ने बृजभूषण सिंह से कहा कि क्या आप गलती मान रहे हैं? इस पर बृजभूषण सिंह ने कोर्ट से कहा कि कोई सवाल नहीं है, गलती की नहीं है तो माने क्यों?

महिला पहलवानों से यौन शोषण के मामले में बृजभूषण के सहयोगी विनोद तोमर भी ट्रायल का सामना करेंगे। बृजभूषण के सहयोगी विनोद तोमर ने भी अपने ऊपर लगे आरोपों को मानने से इनकार किया। विनोद तोमर ने कहा कि हमारे पास सबूत है अगर दिल्ली पुलिस सही से जांच करती तो सच सामने आता है, हमने कभी किसी को घर पर नहीं बुलाया, हमारे पास सबूत है, जो सच है वह सामने आएगा।

बता दें कि राउज एवेन्यू कोर्ट ने बृजभूषण के खिलाफ धारा 354 (किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल), 354-ए (यौन उत्पीड़न) और धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत आरोप तय किया है। वहीं राउज ऐवन्यू कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 1 जून को 2 बजे होगी। इस मामले में अब एक जून से ट्रायल शुरू होगा।

India

May 21 2024, 15:43

मोसाद के कारनामे! ईरानी राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर को अंतरिक्ष से बनाया गया निशाना?*
#iran_president_ebrahim_raisi_helicopter_crash_theory
रविवार को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री अब्दुल्लाहियन सहित नौ लोगों की मौत हो गई। इस घटना ने दुनिया भर को सकते में डाल दिया है। इस हादसे के बाद सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक षड्यंत्रों के आरोप लगाए जा रहे हैं।कुछ लोग इसे अंतर्राष्ट्रीय साजिश बता रहे हैं, तो कुछ आंतरिक राजनीतिक खेल का नतीजा। हेलीकॉप्टर हादसा ऐसे समय पर हुआ जब ईरान और इजरायल के बीच तनाव देखा जा रहा है। इसी कारण से हादसे के पीछे कथित तौर पर इजरायली साजिश को लेकर अटकलें लग रही हैं। इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद हादसे के बाद से एक्स पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं कई लोग हादसे से जुड़ी थ्योरी देने की कोशिश कर रहे थे। रईसी की मौत में साजिशों की अटकलें यहीं नहीं रुकी। अंतरिक्ष से लेजर वेपन के जरिए ईरानी राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर को क्रैश करने की थ्योरी भी सामने आ रही है। कई लोग सोशल मीडिया पर कह रहे हैं कि लेजर वेपन की मदद से हेलिकॉप्टर को क्रैश कराया गया। इसके अलावा ईरान में उत्तराधिकार की लड़ाई भी एक थ्योरी के रूप में सामने आया है। ईरान और इजराइल के बीच लंबे समय से दुश्मनी रही है। ऐसे में इज़राइल पर शक होना स्वाभाविक है। हालांकि, ईरान सरकार ने दुर्घटना का कारण भारी कोहरा और बारिश बताया है। रईसी के कार्यकाल के दौरान ईरान ने इजरायल पर कई हवाई हमले किए थे, इसलिए दोनों देशों के बीच विवाद छिपा हुआ नहीं है। ईरान के सरकारी टेलीविजन पर एक विशेषज्ञ ने सबसे पहले रईसी की मौत को षड्यंत्र से जोड़ा, जिसके बाद से उनकी मौत को लेकर षड्यंत्र सिद्धांत लगातार सामने आ रहे हैं। विशेषज्ञ फवाद इज़ादी ने ईरान के सरकारी टेलीविजन पर कहा, "जब हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होता है, तो या तो तकनीकी खराबी होती है या मौसम खराब होता है। लेकिन यहां मामला अलग है। इज़राइल और उसकी खुफिया एजेंसी मोसाद इसमें शामिल हो सकते हैं।

India

May 21 2024, 15:17

यूपी के आजमगढ़ में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा में बवाल, पुलिस ने भांजी लाठियां

आजमगढ़ जिले के लालगंज लोकसभा के सरायमीर बाजार के खरेवा मोड़ पर मंगलवार को समाजवादी पार्टी(सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा में कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल किया। मीडिया रिपोर्ट के हवाले से बताया गया कि प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया है कि बेलगाम कार्यकर्ताओं ने जनसभा स्थल पर अखिलेश यादव के आते ही बैरिकेडिंग को तोड़ डाला और मंच की तरफ बढ़ने लगे। उन्हें पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो कार्यकर्ता झड़प करते हुए मंच के काफी नजदीक पहुंच गए और उपद्रव शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला और कार्यकर्ताओं पर लाठीयां बरसाई। इस दौरान सपा कार्यकर्ता जनसभा स्थल पर लगी कुर्सियों को तोड़कर पुलिसकर्मियों व मंच की तरफ फेंकने लगे। इस दौरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मंच पर बैठे रहे और संचालक लगातार कार्यकर्ताओं से संयम बरतने की अपील करते रहे, लेकिन इसका कोई असर नहीं पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो मंच के सामने पहुंचने की होड़ के चलते चारों तरफ से कार्यकर्ता आपस में ही भीड़ गए। किसी तरह से पुलिस ने कार्यकर्ताओं को बैरिकेडिंग के अंदर किया। बता दें कि छठवें चरण में आजमगढ़ में 25 मई को मतदान को लेकर अखिलेश यादव की जनपद में यह पहली जनसभा थी, लेकिन इसमें जिस प्रकार से हंगामा हुआ वह एक बार फिर कई सवाल खड़े कर दिया है। हालांकि काफी मशक्कत के बाद जनसभा को अखिलेश यादव ने सिर्फ कुछ ही देर के लिए संबोधित किया।

India

May 21 2024, 15:11

केदारनाथ धाम में अब गर्भगृह से दर्शन शुरू, खास लोगों को ही वरीयता देने पर तीर्थपुरोहितों ने किया था विरोध

केदारनाथ में गर्भगृह से दर्शन शुरू हो गए हैं। आज मंगलवार सुबह पांच बजे से श्रद्धालुओं को दर्शन कराए जा रहे हैं। बीकेटीसी के कार्यधिकारी रमेश चन्द्र तिवारी ने बताया कि तीर्थपुरोहितों के धरना-प्रदर्शन के बाद मंगलवार से गर्भगृह से दर्शन शुरू कर दिए गए हैं। केदारनाथ में गर्भगृह से दर्शन कराने की मांग को लेकर केदार सभा ने केदारनाथ में नारेबाजी के साथ चार घंटे तक प्रदर्शन किया था। कहना था कि श्रीबद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति धाम में अपनी मनमानी चला रही है। हेलिकॉप्टर से धाम आने वाले खास लोगों को वरीयता दी जा रही है। जबकि आम श्रद्धालुओं को सभामंडप से दर्शन कराए जा रहे हैं, जो उचित नहीं है। कहा कि, मंगलवार से अगर गर्भगृह से दर्शन व्यवस्था शुरू नहीं कि गई तो अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। जरूरी हुआ तो केदारपुरी बंद पर भी विचार किया जाएगा।सोमवार को दोपहर बाद लगभग एक बजे केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी के नेतृत्व में तीर्थपुरोहित एकत्रित हुए। उन्होंने केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह से श्रद्धालुओं को दर्शन कराने की मांग को लेकर नारेबाजी शुरू की। गर्भगृह से ही दर्शन का महत्व केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने कहा कि बाबा केदार के दर्शनों को धाम पहुंच रहे शिव भक्तों को बीकेटीसी गर्भगृह से दर्शन नहीं करा रही है। जबकि केदारनाथ में गर्भगृह से ही दर्शन का महत्व है। कहा कि मंदिर समिति अपने चहेतों और हेलिकॉप्टर से पहुंच रहे यात्रियों को पर्ची से दर्शन करवा रही है। केदार सभा के पूर्व अध्यक्ष विनोद शुक्ला, पंकज शुक्ला, रमाकांत शर्मा आदि का कहना था कि यात्रा को सिर्फ अभी 11 ही दिन हुए हैं। लेकिन बीकेटीसी यात्रियों की अधिक संख्या बताकर भक्तों को सभामंडप से दर्शन करा रही है। ऐसे में दूर प्रांतों से आए श्रद्धालु निराश लौट रहे हैं। केदार सभा ने कहा कि मंदिर समिति की मनमानी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने पर्ची के सहारे खास को दर्शन बंद करने और गर्भगृह से आम श्रद्धालुओं को दर्शन कराने की मांग की। लगभग चार घन्टे तक चले धरना-प्रदर्शन के बीकेटीसी के पदाधिकारियों ने केदार सभा को आश्वस्त किया कि मंगलवार से आम श्रद्धालुओं को गर्भगृह से ही दर्शन कराए जाएंगे, जिसके बाद आज सुबह से आम श्रद्धालुओं को भी दर्शन कराए जा रहे हैं। केदारनाथ यात्रा में प्रतिवर्ष नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। साथ ही कारोबार के लिहाज से भी यात्रा ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल कर रही है। इस वर्ष 10 मई से शुरू हो रही यात्रा के दस दिनों में ही रिकाॅर्ड 2.81 लाख श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। इनमें से 1.26 लाख श्रद्धालु बीते चार दिनों में ही धाम पहुंचे हैं।

India

May 21 2024, 15:08

दुनिया के सामने आया सोनम कपूर की खूबसूरती का राज, वायरल तस्वीरों उड़ाए फैंस के होश, आखों पर नहीं हो रहा यकीन

सोनम कपूर का नाम उन अभिनेत्रियों में शुमार है, जो अपनी एक्टिंग के अलावा फैशनसेंस और स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जानी जाती है। सोनम कपूर अपने हर लुक से लोगों को इंप्रेस कर देती हैं, चाहे फिर वो इंडियन हो या वेस्टर्न लुक हो। सोनम कपूर लोगों को अपने फैशन से चौंकाने का एक मौका नहीं छोड़ती हैं और भले ही सोनम एक्टिंग से लोगों को उतना इंप्रेस नहीं कर पाती हैं, मगर अपने स्टाइल से वो लोगों का दिल जरूर जीत लेती हैं। सोनम कपूर ने फेसबुक पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की है, जिसने एक्ट्रेस के ब्यूटी सीक्रेट को दुनिया के सामने खोल दिया है। सोनम के इस ब्यूटी सीक्रेट को जानने के बाद लोगों का हैरानी से मुंह खोला रह गया है और उन्होंने उनकी पोस्ट पर मजे लेने शुरू कर दिए हैं। जानिए, कि आखिर सोनम कपूर ने अपनी कौन-सी तस्वीरें शेयर की है, जिसकी वजह से चर्चा में आ गई हैं। अब आपके दिमाग में यही चीज चल रही होगी कि आखिर सोनम कपूर ने अपने कौन से ब्यूटी सीक्रेट के बारे में लोगों को बता दिया है। तो चलिए बता दे कि सोनम कपूर ने फेसबुक पर अपनी 6 तस्वीरें शेयर की है, जिनमें वो फेस पर शेविंग करती दिखाई दे रही हैं। फोटोज में एक्ट्रेस ने अपने हाथ में शेविंग मशीन पकड़ी हुई है और वो उसे पकड़े हुए अलग-अलग पोज दे रही हैं। अब इंटरनेट पर ये चर्चा तेज हो गई है कि सुंदरता को बढ़ाने के लिए सोनम कपूर शेविंग करती हैं। सोनम कपूर की पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। मगर सामने आई तस्वीरों में सोनम कपूर के फेस को देखकर साफ है कि ये उनकी पहले की तस्वीरें है, क्योंकि अब उनका फेस पहले के मुकाबले काफी बदल गया है। सोशल मीडिया यूजर्स सोनम कपूर को दाढ़ी बनाते देख चौंक गए हैं और उनकी तस्वीरों पर खूब मजे ले रहे हैं। हालांकि अभी साफ नहीं हो पाया है कि सोनम कपूर की यह फोटोज उनके लेटेस्ट फोटोशूट की है या फिर वो किसी ब्रांड का प्रमोशन कर रही हैं। इन तस्वीरों का सच जो भी हो मगर सोशल मीडिया पर यूजर्स को मजाक का एक टॉपिक जरूर मिल गया है और वो सोनम को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘सोनम कपूर की खूबसूरती के पीछे क्या है राज? अब मैं समझ गया!’ दूसरे यूजर ने कमेंट कर कहा, ‘अब वह दाढ़ी बढ़ाएंगी…सोनम कपूर का मेल वर्जन’, तीसरे यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, ‘ओ माय गॉड क्या हो रहा है, क्या देखना पड़ रहा है, भाई कलयुग है कुछ भी हो सकता है ठीक है। अब लड़कों के दाढ़ी मूछ लड़की पर आ जाए यह बेस्ट रहेगा।’ सोनम कपूर की फेसबुक पोस्ट पर कमेंट कर एक शख्स ने लिखा, ‘आपकी खूबसूरती के पीछे का सीक्रेट’ एक और शख्स ने बोला, ‘सोनम कपूर से सोनू कपूर बनने का इरादा लग रहा है आपका’, एक दूसरे यूजर ने कहा, ‘जैसा पिता वैसी बेटी’, तीसरे शख्स ने लिखा, ‘अनिल कपूर शेविंग के बाद सोनम कपूर लग रहा है’ एक अन्य यूजर कमेंट बॉक्स में लिखा, ‘इस अदभुत एवं आलौकिक दृश्य को देखकर तीनो लोको मे जबरदस्त हर्ष व्याप्त हुआ है , समस्त नर – नारी , मुनि , सुर – असुर , देवी देवता किन्नर और गन्धर्व अति प्रसन्न हुए है समस्त ब्रह्माण्ड मे ख़ुशी के गीत गाये जा रहे है दशो दिशाओ मे दिव्य ज्योती प्रजलित हुई है । इसी प्रकार समस्त संसार के हित के लिए ऐसे अदभुत दृश्य दिखाते रहे तीनो लोक आपके सदैव ऋणी रहेंगे।’

India

May 21 2024, 13:57

स्वाति मालीवाल केस की जांच के लिए बनाई गई एसआईटी, जानें टीम में कौन-कौन
#swati_maliwal_assault_case_delhi_police_forms_sit
आम आदमी पार्टी की राज्य सभा सांसद स्वाति मालीवाल से सीएम हाउस में हुई मारपीट केस की जांच अब स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) करेगी। पुलिस के मुताबिक एसआईटी को नॉर्थ दिल्ली की डीसीपी अंजिता चेप्याला लीड कर रही हैं। बता दें कि एक सप्ताह पहले आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया था। एसआईटी में इंस्पेक्टर रैंक के तीन अधिकारी भी शामिल हैं। सिविल लाइंस थाने में मामला दर्ज किया गया है। राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस की विशेष जांच दल का गठन किया है। एसआईटी टीम का नेतृत्व उत्तरी जिले की एडिशनल डीसीपी अंजिथा चिपियला करेंगी।इसके अलावा तीन इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी भी एसआईटी टीम का हिस्सा हैं। इसके साथ ही सिविल लाइन थाना पुलिस के वो अधिकारी भी शामिल हैं, जिन्होंने मामला दर्ज किया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एसआईटी अपनी जांच रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपेंगे। एक दिन पहले ही दिल्ली पुलिस ने घटना के नाट्य रूपांतरण के लिए बिभव को केजरीवाल के घर लेकर गई थी। कुमार से पूछताछ की गई है और केस में करीब 20 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। एक अधिकारी ने बताया है कि जरूरत पड़ने पर मुख्यमंत्री और उनके परिवार के सदस्यों के बयान भी लिए जा सकते हैं। केजरीवाल के निजी सहयोगी बिभव कुमार को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था और एक अदालत ने उन्हें पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा था।