अंबेडकर नगर: डम्फर से टकराई श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो,मची चीखपुकार
दर्शन करने के बाद विंध्याचल से वापस आ रही बोलरो सड़क किनारे खड़ी डंफर में जा टकराई।टक्कर से बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार चालक समेत एक ही परिवार के 10 लोग घायल हो गए । सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से निजी वाहन से सीएचसी भीटी पहुंचाया गया जहां से हालत गंभीर होने पर सभी को मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर अयोध्या रेफर कर दिया गया। सभी घायल अयोध्या जनपद के ही निवासी थे।भीटी महरुआ मार्ग पर तेजापुर मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के पास यह दुर्घटना हुई। बताया जाता है कि अयोध्या के तारुन थानातर्गत नेतवारी चतुरपुर निवासी एक ही गांव के दस लोग विंध्याचल दर्शन कर वापस घर जा रहे थे कि दुर्घटना का शिकार हो गए।बोलेरो में सवार चालक आकाश ,संध्या, संगम , गीता, शकुंतला, भगवान दीन, लालमती, अखिलेश आदि गंभीर रूप से घायल हो गये।
May 21 2024, 17:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k