आशा और एंबुलेंस कर्मियों सहित 18 लोगों के बयान दर्ज, जांच रिपोर्ट तैयार
एम्बुलेंस के फेरे में अनियमितता बरतने के संबंध में जांचटीम ने बयान दर्ज करते हुए रिपोर्ट तैयार कर ली है। जांच टीम में शामिल अधिकारियों ने तीन आशाओं, पांच एंबुलेंस कर्मियों व अन्य 10 लोगों के बयान दर्ज करते हुए रिपोर्ट तैयार की है। तीन सदस्यीय जांच टीम अपनी रिपोर्ट सीएमओ को सौंपेंगी जिसके बाद सीएमओ जिलाधिकारी को जांच आख्या भेजेंगे। जिलाधिकारी स्तर से आरोपी कर्मियों
पर कार्रवाई की जाएगी।
गौर तलब है कि जेवीके संस्था से संचालित जिले में जिला चिकित्सालय के साथ स्वास्थ्य केंद्रों पर कुल 58 एंबुलेंस संचालित हो रही हैं। मरीजों व घायलों को जिला चिकित्सालय एवं नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचाने के लिए 26 एंबुलेंस 102, 26 एंबुलेंस 108 तथा चार एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) एंबुलेंस संचालित हैं। बताया जाता है कि एंबुलेंस को फर्जीवाड़ा कर दौड़ाया गया और इसी के नाम पर डीजल और मरम्मत दिखाकर लाखों रुपए का फर्जीवाड़ा किया गया है। बताया जाता है कि एक एंबुलेंस को प्रतिदिन 30 चक्कर लगाने की अनिवार्यता है और इसी लक्ष्य को पूर्ण करने में कर्मचारियों ने फर्जीवाड़ा कर नामित एजेंसी ने दस्तावेज तैयार कर दिया था। अब यह उन्हीं के गले का फांस बन गया है।शनिवार व रविवार को जांच टीम में शामिल चिकित्साधिकारियों ने जिन आशाओं के मोबाइल नंबर से फोन कर एंबुलेंस बुलाई गई थी, उन सभी का बयान दर्ज किया। इसके साथ एंबुलेंस कर्मियों का भी वयान लिया गया है।
May 21 2024, 16:29