India

May 21 2024, 13:11

हेलिकॉप्टर क्रैश के बाद ईरान ने अमेरिका से मांगी थी मदद, जानें क्यों आगे नहीं आया यूएस
#america_said_iran_ask_for_assistance_just_after_iranian_president_helicopter_crash
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत के बाद कई देशों ने दुख जाहिर किया है और ईरान के साथ इस दुख की घड़ी में खड़े रहने की बात भी कही है।वहीं, ईरान के राष्ट्रपति की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत पर अमेरिका ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। हादसे पर संवेदना व्यक्त करते हुए अमेरिका ने इब्राहिम रईसी को 'ईरानी लोगों के दमन में क्रूर भागीदार' बताया। इसके साथ ही उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि ईरान ने रईसी की तलाश के लिए अमेरिका से अनुरोध किया था, जिसे पूरा नहीं किया गया।

अमेरिका के विदेश विभाग ने एक बयान में कहा, ईरान, जिसका 1979 की इस्लामिक क्रांति के बाद से वाशिंगटन के साथ कोई राजनयिक संबंध नहीं है, उसने कोहरे के मौसम में रईसी के पुराने हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उनसे संपर्क किया था। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने मीडिया को बताया कि ईरानी सरकार ने हमसे सहायता की मांग की थी। उन्होंने आगे कहा जैसे हम दूसरे देशों की मुसीबत के समय मदद करते हैं, वैसे ही ईरान की भी करना चाहते हैं। लेकिन तार्किक कारणों से हम मदद करने में असमर्थ हैं। हालांकि मिलर ने इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है।

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने सोमवार को एक बयान में कहा, ईरान एक नए राष्ट्रपति का चयन कर रहा है। हम ईरानी लोगों और मानवाधिकारों और मौलिक स्वतंत्रता के लिए उनके संघर्ष के लिए अपने समर्थन की पुष्टि करते हैं।मिलर ने कहा, हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गए ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी लगभग चार दशक तक ईरानी लोगों के दमन में एक क्रूर भागीदार थे। राष्ट्रपति के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान कुछ सबसे बुरे मानवाधिकार हनन हुए।

बता दें कि ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री होसैन अमीर अब्दुल्लाहियान रविवार को हुए एक हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गए थे। उनके शव सोमवार सुबह ईरान के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में पूर्वी अजरबैजान के पहाड़ी क्षेत्र में पाया गए। रईसी रविवार को ईरान-अजरबैजान बॉर्डर पर एक बांध का उद्घाटन करने गए थे। इस कार्यक्रम में अजरबैजानी राष्ट्रपति इल्हाम अलियेव भी शामिल हुए थे। कार्यक्रम से लौटते वक्त तबरेज से कुछ दूर पहाड़ियों में रईसी को लेकर आ रहा हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। हेलीकॉप्टर हादसे में रईसी के साथ सवार विदेश मंत्री अब्दुल्लाहियान, पूर्वी अजरबैजान के गवर्नर मलिक रहमती, क्षेत्र में सर्वोच्च नेता के प्रतिनिधि के साथ ही राष्ट्रपति के सुरक्षा प्रमुख और क्रू मेंबर मारे गए थे।

India

May 21 2024, 12:56

*दिल्ली अदालत का मनीष सिसौदिया पर बड़ा फैसला, बढ़ाई हिरासत**

दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी (आप) नेता और राष्ट्रीय राजधानी के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 31 मई तक बढ़ा दी है। दिल्ली शराब नीति मामले में मनीष सिसोदिया फरवरी 2023 से न्यायिक हिरासत में हैं। उनके बॉस, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी शराब नीति से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। वह फिलहाल 2 जून तक अंतरिम जमानत पर बाहर हैं। दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा क्रमशः ईडी और सीबीआई द्वारा दर्ज किए गए मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के मामलों से जुड़े मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर अपना फैसला सुनाए जाने की उम्मीद है। उच्च न्यायालय की वेबसाइट पर अपलोड की गई वाद सूची के अनुसार,जस्टिस स्वर्ण कांता शर्मा आज शाम 5 बजे दोनों जमानत याचिकाओं पर आदेश सुना सकती हैं। 14 मई को दिल्ली हाई कोर्ट ने आम आदमी पार्टी, सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय की दलीलें सुनने के बाद मनीष सिसोदिया की याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। पिछले हफ्ते, ईडी ने आम आदमी पार्टी (आप) को आरोपी के रूप में नामित किया था क्योंकि उसने उत्पाद शुल्क नीति मामले में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एक नया आरोप पत्र दायर किया था। ईडी और सीबीआई ने आरोप तय करने की प्रक्रिया में देरी के लिए आरोपियों द्वारा ठोस प्रयासों का दावा करते हुए मनीष सिसोदिया को जमानत पर रिहा करने का विरोध किया है। प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई का दावा है कि आप नेताओं को उत्पाद शुल्क नीति में अनुकूल प्रावधानों को शामिल करने के बदले में व्यापारियों और राजनेताओं के एक समूह से रिश्वत मिली थी। दिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा आरोपों की सीबीआई जांच की सिफारिश करने के बाद नीति को रद्द कर दिया गया था। ईडी ने दावा किया है कि रिश्वत का एक बड़ा हिस्सा आरोपियों ने 2022 में AAP के गोवा विधानसभा चुनावों के लिए फंडिंग के लिए दिया था। AAP ने सभी आरोपों से इनकार किया है। जांच एजेंसियों ने आरोप लगाया है कि लाभार्थियों ने "अवैध" लाभ को आरोपी अधिकारियों तक पहुंचाया और जांच से बचने के लिए अपने खाते की किताबों में गलत प्रविष्टियां कीं।

India

May 21 2024, 11:41

भगवान जगन्नाथ को लेकर फिसली संबित पात्रा की जुबान, अब मांगी माफी,जानें क्या कहा था*

चुनावी माहौल में बयानबाजियों का दौर जारी है। इसी बीच भाजपा नेता संबित पात्रा भगवान जगन्नाथ को लेकर दिए गए बयान के कारण विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं। हालांकि, भाजपा नेता ने अपने बयान को लेकर माफी मांग ली है। पात्रा ने कहा कि वह इस गलती के लिए उपवास रखेंगे। पुरी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार संबित पात्रा ने स्थानीय मीडिया से बात करते हुए कहा, "भगवान जगन्नाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भक्त हैं। उन्होंने बाद में कहा कि उनकी जुबान फिसल गई थी।" पात्रा ने सोमवार की रात को कहा, "आज मेरा एक बयान चर्चा में है। जब पीएम मोदी पुरी में रोड-शो कर रहे थे, तब मैं मीडिया से बातचीत कर रहा था। मैंने करीब 15-16 चैनलों से बात की है, जिसमें मैंने कहा कि पीएम मोदी भगवान जगन्नाथ के भक्त हैं। गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के दौरान या उससे पहले भी पीएम मोदी अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर में अक्सर जाया करते थे।" भाजपा नेता ने आगे कहा, "मैं हर चैनल में यह बात दोहराता हूं। ऐसा हुआ कि गर्मी के मौसम में बहुत सारे लोगों के बीच मुझे जो बोलना था, मैंने उसका उल्टा बोल दिया। मैंने गलती से बोल दिया कि भगवान जगन्नाथ पीएम मोदी के भक्त हैं। ऐसा नहीं हो सकता है। कोई भी व्यक्ति यह नहीं कह सकता कि भगवान किसी व्यक्ति के भक्त हैं। मैं मानता हूं कि मेरे बयान से कुछ लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। अनजाने में गलती होने पर भगवान भी माफ कर देते हैं। अपनी इस गलती के लिए अब तीन दिन का उपवास करके पश्चाताप करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि आज मैं महाप्रभु श्रीजगन्नाथ जी के संबंध में की गई अपनी गलती से बहुत परेशान हूं। मैं महाप्रभु श्रीजगन्नाथ जी के चरणों में प्रणाम करता हूं और क्षमा मांगता हूं। मैं अपनी गलती को सुधारने और पश्चाताप करने के लिए अगले तीन दिनों तक उपवास करूंगा। वहीं मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने संबित पात्रा की टिप्पणी की निंदा की। सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा ‘महाप्रभु (भगवान जगन्नाथ) को एक इंसान का भक्त कहना भगवान का अपमान है। इससे भावनाएं आहत हुई हैं और दुनिया भर में करोड़ों जगन्नाथ भक्तों और उड़िया लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है। भगवान उड़िया अस्मिता (गौरव) का सबसे बड़ा प्रतीक हैं। महाप्रभु को दूसरे इंसान का भक्त कहना पूरी तरह से निंदनीय है।

India

May 21 2024, 09:52

दिल्ली-यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में आसमान से बरस रही आग, अधिकतम तापमान 45 डिग्री के पार, हीटवेव का अलर्ट*
#weather_extreme_heat_in_five_states_including_delhi दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्से भीषण गर्मी की चपेट में हैं।दिल्ली एनसीआर के अलावा हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है। इन राज्यों के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री या उससे ऊपर रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले पांच दिन भीषण लू के चलते सुबह से ही दिन तपने लगेगा, जनजीवन प्रभावित होगा। मौसम विभाग ने पांच दिन के लिए प्रचंड गर्मी व भीषण लू का रेड अलर्ट जारी किया है। पारा दो से तीन डिग्री तक चढ़ेगा। अधिकतम तापमान 47 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक हफ्ते तक उत्तर और उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ने वाली है इस दौरान यह क्षेत्र लू की चपेट में रहेगा। ऐसे में मौसम विभाग ने एडवायजरी भी जारी की है। पिछले 2-3 दिनों में ही दिल्ली के तापमान में अचानक बढ़ोत्तरी देखी गई है। दिल्ली में सोमवार को लगातार दूसरे दिन पारा 47 डिग्री के पार चढ़ा। दिल्ली के नजफगढ़ में सोमवार को अधिकतम तापमान 47.4 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं मुंगेशपुर में अधिकतम तापमान 47.1 डिग्री रहा। पीतमपुरा में 46.6 डिग्री, पूसा में 46.1 डिग्री, आया नगर में 45.7 डिग्री और पालम में तापमान 45.2 डिग्री दर्ज किया गया। दिल्ली सरकार ने जिन स्कूलों में ग्रीष्मावकाश नहीं हुए, उन्हें तत्काल प्रभाव से छुट्टियां करने का निर्देश दिया।

India

May 20 2024, 21:07

इब्राहिम रईसी के निधन के बाद काले रंग के कपड़े से ढकी गई राष्ट्रपति की कुर्सी, ये है प्रमुख वजह

डेस्क : ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो जाने के बाद उनकी कुर्सी को काले रंग के कपड़े से ढंक दिया गया है। इसकी वजह सिर्फ शोक मनाने का संकेत ही नहीं है, बल्कि एक खास धार्मिक वजह भी है। ईरान के मंत्रिमंडल ने राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन की घोषणा होने के बाद एक आपात बैठक बुलाई उसके बाद शोक संदेश जारी करके कहा कि रईसी ने देश की सेवा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया है। इस रिपोर्ट के साथ एक तस्वीर जारी की गयी है, जिसमें रईसी की कुर्सी को काले रंग के कपड़े से ढका गया है और मेज पर उनकी तस्वीर रखी हुई है।

इसके पीछे की वजह शोक व्यक्त करने के साथ-साथ इब्राहिम रईसी का वह धार्मिक सिद्धांत है, जिसके तहत वह हमेशा काली पगड़ी पहनते थे। दरअसल वह इस्लाम धर्म के प्रवर्तक पैगंबर मोहम्मद के वंशज माने जाते हैं। इसलिए हमेशा काली पगड़ी पहने थे। उनकी काली पगड़ी इस बात की द्योतक थी कि वह पैगम्बर मोहम्मद से सीधे जुड़े हुए हैं। इसीलिए ईरानी मंत्रिमंडल ने रईसी के निधन के बाद उनकी कुर्सी को काले कपड़े से ढंक दिया। 

ईरान में घोषित हुआ 5 दिनों का शोक

ईरान ने इब्राहिम रईसी के निधन पर 5 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है। मंत्रिमंडल ने बयान में कहा, ‘‘हम अपने वफादार, प्रशंसनीय और प्रिय राष्ट्र को आश्वस्त करते हैं कि राष्ट्र के नायक और सेवक तथा नेतृत्व के वफादार मित्र रईसी की अथक निष्ठा के साथ सेवा का मार्ग जारी रहेगा।’’ ईरान के उत्तर-पश्चिम स्थित पहाड़ी क्षेत्र में हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हुए राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री और अन्य लोग दुर्घटनास्थल पर मृत पाए गए। देश की सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी। इसके साथ ही मंत्रिमंडल ने 5 दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की।

India

May 20 2024, 19:54

शाम 5 बजे तक 56.68 प्रतिशत हुआ मतदान, सबसे ज्यादा हुई यहां वोटिंग

#lok_sabha_chunav_phase_5_voting

लोकसभा चुनाव के पांचवें दौर के लिए मतदान सोमवार को खत्म हो गया। इस चरण में आठ प्रदेशों की 49 सीटों पर वोट डाले गए। पांचवें चरण में 5 बजे तक 56.68 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसमें सबसे कम मतदान महाराष्ट्र में 48.66 प्रतिशत हुआ। जबकि सबसे अधिक मतदान पश्चिम बंगाल में 73 प्रतिशत रहा।

5 बजे तक वोटिंग ओवरऑल 56.68%

बिहार 52.35%

जम्मू एवं कश्मीर 54.21%

झारखंड 61.90%

लद्दाख 67.15%

महाराष्ट्र 48.66%

ओडिशा 60.55%

उत्तर प्रदेश 55.80%

पश्चिम बंगाल 73.00%

India

May 20 2024, 19:52

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत सरकार ने किया एक दिन के राजकीय शोक का ऐलान

ईरान के प्रेसिडेंट इब्राहिम रईसी की हेलीकाॅप्टर हादसे में मौत हो गई। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी उनके निधन पर दुख जताया है। उनके हेलीकाॅप्टर के क्रैश होने के बाद से ही करीब 40 से अधिक टीमें सर्च ऑपरेशन चला रही थी। ईरानी राष्ट्रपति का हेलीकाॅप्टर अजरबैजान की सीमा से बाहर निकलते ही क्रैश हो गया था। 

उनके निधन के बाद ईरान के सर्वोच्च नेता इमाम अली खामेनेई ने 5 दिनों के सार्वजनिक शोक की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने वाईस प्रेसिडेंट मोहम्मद मोखबर को अस्थायी प्रेसिडेंट नियुक्त किया है। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत को लेकर भारत सरकार ने मंगलवार (21 मई) को देश में एक दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है।

India

May 20 2024, 19:51

कमजोर अल-नीनो ने बढ़ाया उत्तर भारत का तापमान

पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान में भारत की ओर आने वाली गर्म हवा ने भी बड़ा फर्क डाला 

उत्तर भारत के बड़े हिस्से को अभी हफ्तेभर तक प्रचंड गर्मी का सामना करना पड़ सकता

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव 

उत्तर-पश्चिम भारत में बढ़ते तापमान का प्रमुख कारण प्रशांत महासागर में अलनीनो का कमजोर पड़ना है। इस बीच पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान से भारत की ओर आने वाली गर्म हवा ने बड़ा फर्क डाला है। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) का मानना है कि उत्तर भारत के बड़े हिस्से को अभी हफ्तेभर तक प्रचंड गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। तापमान में लगातार वृद्धि देखी जा सकती है। प्री - मानसून की स्थितियां नहीं होने के चलते फिलहाल गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है। इस बार लू की चपेट में आने से मध्य प्रदेश एवं बिहार भी अछूता नहीं रहा है। आईएमडी ने राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, गुजरात, एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश के बाकी हिस्सों, मध्य प्रदेश एवं बिहार के लिए येलो अलर्ट है। उत्तर भारत में पड़ रही प्रचंड गर्मी के कारणों के बारे में आईएमडी का अध्ययन बताता है कि म‌ई महीने में उत्तर भारत में सूर्य की स्थिति एकदम सीधी होती है। इसी दौरान पाकिस्तान की ओर से आने वाली हवा की दिशा भी उत्तर भारत की ओर होती है। इससे तापमान में तेजी से वृद्धि हो जाती है। कभी - कभी चक्रवात के कारण यह हवा नीचे आती है और संघनित ( कंप्रेस्ड) होकर बरस आती है। इससे चार से पांच डिग्री सेल्सियस तक तापमान नीचे आ जाता है।

India

May 20 2024, 17:36

दिल्ली के सीएम पर हमले की साजिश, मेट्रो स्टेशनों पर लिखी गईं धमकियां, AAP ने BJP पर लगाए आरोप

डेस्क: आम आदमी पार्टी प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी मिली है। ये धमकी दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशनों पर लिखी गई हैं। इसके अलावा मेट्रो पर भी धमकियां लिखी पाई गई हैं। आम आदमी पार्टी ने इसके लिए सीधे तौर पर भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है। इसके साथ राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल को कुछ भी होता है तो इसके लिए बीजेपी जिम्मेदार होगी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी नफरत और बदले की भावना में ऐसे डूबे हुए हैं कि वो अरविंद केजरीवाल की जान लेने की साजिश रच रहे हैं।

बीजेपी की भाषा में लिखी गई धमकी

उन्होंने कहा कि 'जेल में भी बड़ा षड़यंत्र रचा गया, शायद सुप्रीम कोर्ट ने इस षड़यंत्र को समझ लिया और उन्हें राहत दी। इसके बाद संजय सिंह ने पटेल नगर मेट्रो स्टेशन की तस्वार दिखाते हुए कहा कि अंकित गोयल नाम के एक शख्स की फोटो है। उसके द्वारा लिखी गई धमकी है। अगर ये अंकित गोयल ने जो धमकी लिखी है इसकी भाषा पढ़ेंगे तो ये ठीक वही भाषा है जो भाजपा की भाषा है। पटेल नगर मेट्रो स्टेशन पर और मेट्रो के अंदर खुलेआम धमकी लिखी जा रही है। देश की राजधानी दिल्ली में दिल्ली के सीएम पर हमला करने की खुलेआम धमकी लिखी जा रही है।'

चुनाव आयोग को लिखा जा रहा पत्र

राजीव चौक मेट्रो स्टेशन की तस्वीर दिखाते हुए संजय सिंह ने कहा कि 'तीन बार के निर्वाचित सीएम को खुलेआम हमला करने की, मारने की धमकी दी जा रही और हर तरफ सन्नाटा है। इस संबंध में सांसद, विधायकों और मंत्रियों की तरफ से चुनाव आयोग को पत्र लिखा जा रहा है। अगर केजरीवाल जी को खरोच भी आती है तो इसके लिए सीधे तौर पर पीएमओ, भारतीय जनता पार्टी और पीएम मोदी जिम्मेदार होंगे। यह पहले से ही आगाह कर दे रहे हैं आपको।' बता दें कि दिल्ली के पटेल नगर और राजीव चौक पर दिल्ली के सीएम को जान से मारने की धमकी लिखी गई है। आम आदमी पार्टी ने अपने एक्स हैंडल पर भी इन तस्वीरों को शेयर किया है।

India

May 20 2024, 17:29

छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, 30 फीट गहरी खाई में गिरा वाहन, 18 की मौत

#tragic_accident_in_chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के कुकदुर में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक पिकअप वाहन पलटने से 18 लोगों की मौत हो गई।करीब 40 मजदूरों से भरी पिकअप सड़क से उतरकर 20 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 18 पुरुषों और महिलाओं की मौत हुई है। बाकी घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।हादसा बैलेंस बिगड़ने के कारण हुआ। तेज स्पीड के कारण बैलेंस बिगड़ा और पिकअप खाई में लुढ़क गई।

बताया जा रहा है कि बैगा आदिवासी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे। उसी समय बाहपानी के पास खाई में पिकअप वाहन जा गिरी।सभी कुई के रहने वाले बताये जा रहे हैं। यह मामला पंडरिया के कुकदूर थाने का इलाके का है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाहपानी गांव के करीब हुआ है। उन्होंने बताया कि कुई गांव के रहने वाले ग्रामीण तेंदूपत्ता एकत्र करने गए थे और जब वे एक पिकअप वाहन में सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे तभी बाहपानी गांव के करीब वाहन एक खाई में गिर गया जिससे उसमें सवार कई लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए।

घटनास्थल की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जिसमें जमीन पर चारों तरफ इधर-उधर आदिवासी मजदूरों की लाशें बिखरी पड़ी हुई हैं। खाई में गिरने के बाद पिकअप के ऐसे परखच्चे उड़े थे कि आप मजदूरों की लाशों की हालत का अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं। घटनास्थल पर तेंदू पत्तों की गठरियों और मजदूरों की लाशें एक जैसी बिखरी पड़ी हुई थीं। घटनास्थल पर इन लोगों की मदद करने आए लोगों को यह समझ में नहीं रहा था कि वह इस स्थिति में क्या करें। वहीं वीडियों में कई लोगों के रोने, चिखने और चिल्लाने की भी आवाजें आ रही हैं।

हादसे पर सीएम साय ने दुख जताते हुए कहा कि कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास पिकअप पलटने से 18 ग्रामीणों के निधन एवं 7 के घायल होने का दुःखद समाचार प्राप्त हो रहा है। घायलों के बेहतर इलाज के आवश्यक निर्देश ज़िला प्रशासन को दिए गए हैं। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।