saraikela

May 21 2024, 09:46

आदिवासियों के पारंपरिक पर्व सेंदरा में सेंदरा वीर ने किया जंगलों में जाकर वन्य जीव का शिकार,वन विभाग ने इस सेंदरा में किसी जीव की ह्त्या होने से

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के गज परियोजना के वन्य प्राणी आश्रयणी में आदिवासी समुदाय द्वारा विशु सेंदरा पर्व मनाया जाता है। पश्चिम बंगाल उड़ीसा बिहार ,छत्तीसगढ़ आदि राज्यों से सैकड़ों की संख्या में सेंदरा वीर पारंपरिक हथियारों के साथ दलमा पहाड़ पर शिकार के एक दिन पूर्व चढ़ाई करते हैं। इस बर्ष लोक सभा चुनाव को देखते हुए , बाहरी राज्यों के दूर दराज से सेंदरा वीर नही पहुंचे परंतु स्थानीय क्षेत्र से कल शाम को कोई ग्रुप में सेंदरा वीर जंगल में चढ़ाई किया और जंगली सुअर,हिरण ,खरगोश आदि वन्य जीवों का सेंदरा किया। बताया जा रहा है कि सेंदरा वीरों ने कई जंगली जानवरों का शिकार (सेंदरा) किया है। शाम ढलने के बाद नीमडीह थाना क्षेत्र के पोड़ाडीह, बांधडीह, टेंगाडीह, झरीडीह,तनकोचा , बातकम कोचा,साथ ही बोडाम थाना क्षेत्र के कोयरा , खोकरो ,मुर्गाटाड़ ,गुमांडीह, सोमाडीह एब चांडिल के आसनबनी तथा फदलोगोड़ा, कंदरबेड़ा में जानवरों को उतारा गया। हालांकि, जानवरों के शिकार होने की बात से वन विभाग ने सीधे तौर पर इंकार कर दिया है। दलमा रेंजर दिनेश चंद्रा ने दावा किया है कि एक भी जानवर का शिकार नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि सेंदरा समिति द्वारा केवल परंपरा निर्वहन किया गया। कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा जानवरों का शिकार करने के लिए फांस तथा जाल बिछाया गया था, जिसे जप्त कर लिया गया है। वहीं, एक बंदूक भी जप्त किया गया है। उन्होंने बताया कि लोकल बंदूक से जानवरों का शिकार करने की योजना बनाई गई थी, जिसे वन विभाग ने विफल कर दिया। जिस व्यक्ति के पास से बंदूक बरामद किया गया है, उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। रेंजर ने बताया कि विशु शिकार के लिए जमशेदपुर, चाईबासा, सरायकेला, खूंटी, सारंडा आदि वन प्रमंडल के वन कर्मियों का सहयोग मिला।सेंचुरी में सेंदरा वीर कोई टीम बंदूक लेकर जंगल में शिकार करते देखा गया। एक तरफ जंगल में आग लगाना ,साथ ही जंगल के कोई जल स्रोत सूखने लगा जिसे जिसे वन्य जीव जंतु पानी और भोजन के लिए भटकते देखा गया।शिकार के पास बंदूक, फंदा,बल्लव,तलवार,धनुष तीर,ओर आधुनिक सामग्री लेकर जंगल में शिकार करने पहुंचे ।प्रति बर्ष लाखो रुपया खर्चा करने के बावजूद जंगली जीव जंतु की सुरक्षा करने में असफल रहे, वन एब पर्यावरण विभाग को राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा करोड़ों रुपया मुहैया करते है।जंगल और वन्य जीवजंतु की सुरक्षा के लिए । सेंदरा एक बहाना है। सप्ताह में एक दिन झापा शिकार करते देखा गया, तराई में बसे आदिवासी द्वारा यह चोरी छुपे शिकार करते रहते ।आज भी शिकार होगा विभाग के पदाधिकारी आपने नौकरी बचाने के लिए । सेंदरा के दिन जंगल में पेट्रोलिंग करते हैं उसके बाद सेंचुरी के अंदर कोई फॉरेस्ट,रेंजर, वनपाल ,वन रक्षित या वन कर्मी देखने भी नाही पहुंचते हैं, न जंगल की सर्वे करता है।यह कैसी विडंबना है।जंगली जीव जंतु को शिकार होने छोड़ देता है।शिकारी की बंदूक की गोली से घायल वन्य जीव तड़पते हुए कही झाड़ियों में मरते देखा गया है।

saraikela

May 20 2024, 21:26

भाजपा नेता देवाशीष राय ने ईचागढ़ प्रखंड के विभिन्न गांवों में चौपाल लगाकर चलाया जन संपर्क अभियान




सरायकेला : भाजपा नेता देवाशीष राय ने सोमवार को ईचागढ़ प्रखंड के विभिन्न गांवों में चौपाल लगाकर जन संपर्क किया. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं को केंद्र सरकार की उपलब्धि और जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने देश के समग्र विकास के लिए एनडीए उम्मीदवार संजय सेठ को विजय बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की बागडोर सौंपने की अपील किया. देवाशीष राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश तरक्की कर रहा है. पूरे विश्व में भारत का मान-सम्मान बढ़ा है. देश के आधारभूत और बुनियादी सुविधाओं का आधुनिकीकरण किया जा रहा है. जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता देवाशीष राय ने कहा कि झारखंड सरकार भ्रष्टाचार की सीमारेखा पार कर दिया है. भ्रष्टाचार को खत्म करने और राष्ट्र की तरक्की के लिए नरेंद्र मोदी ही एक मात्र विकल्प है. ग्रामीणों के साथ की चर्चा ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के देवलटांड़, चितरी, पामिया, टीकर समेत अन्य कई गांवों का भाजपा नेता सह पूर्व जिप उपाध्यक्ष देवाशीष राय ने दौरा कर ग्रामीणों के साथ बैठक कर रांची लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सह सांसद संजय सेठ के पक्ष में मतदान करने का अपील किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के साथ चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की और लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठने के लिए केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी. मौके पर ग्रामीणों ने भी उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया. देवलटांड और चितरी के ग्रामीणों ने गांव में सड़क की समस्या को प्रमुख समस्या बताया और इसके निदान की मांग की. देवलटांड के ग्रामीणों ने कहा कि केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा शिलान्यास किए जाने के बाद भी गांव की सड़क नहीं बनी यह दुर्भाग्य की बात है. चितरी के ग्रामीणों ने गांव तक पहुंच पथ नहीं रहने के कारण ग्रामीणों को होने वाली समस्याओं से उन्हें अवगत कराया.

saraikela

May 20 2024, 19:50

पुर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन गांगुडीह मैदान मे करेगी कल विशाल जनसभा


सरायकेला : रांची लोकसभा महागठबंधन समर्थित प्रत्याशी यशस्वनी सहाय के पक्ष मे ईचागढ विस क्षेत्र के चांडिल प्रखंड अंतर्गत गांगुडीह फुटबाल मैदान मे विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करेगी इसका तैयारी का जायजा लेते हुए ईचागढ लोकप्रिय विधायक सविता महतो मौके पर विधायक जी ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

 इस अवसर पर झामुमो केंद्रीय काबलु महतो, सदस्य जिला संगठन सचिव धर्मु गोप, कृष्णा किशोर महतो,सुदामा हेम्ब्रम, राहुल वर्मा,दीनबंधु महतो, समर भुइंया आदि उपस्थित थे ।

saraikela

May 19 2024, 20:17

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनज़र स्वीप के तहत चलाया गया जागरूकता अभियान

सरायकेला : लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनज़र स्वीप के तहत चलाया गया जागरूकता अभियान ।

 इसी के निमित्त आज JSLPS के महिला समूह की दीदियों के द्वारा 08 रांची लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के चांडिल प्रखंड के रसूनिया पंचायत एवं नीमडीह प्रखंड के झिमड़ी पंचायत में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर ग्रामीणों को मतदान के प्रति प्रेरित किया गया। 

साथ ही ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में निर्धारित मतदान तिथि 25 मई 2024 पर बढ़-चढ़ कर भाग लेने तथा अपने आस-पास के लोगो को भी प्रेरित करने का अपील किया गया।

saraikela

May 19 2024, 19:19

चेंबर ने शहर में पांच जगह प्याऊ का किया उद्घाटन



रामगढ़ :- चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने रामगढ़ शहर के पांच अलग-अलग स्थान पर चैंबर की ओर से प्याऊ का शुभारंभ किया जिसमें से मुख्य रूप से रामगढ़ कॉलेज के पास, थाना चौक में बालाजी फर्नीचर के पास, चट्टी बाजार में बागड़िया के बगल में, आनंद अग्रवाल अधिवक्ता के आवास के पास एवं गोयल फांसी के बगल में उद्घाटन किया। गया ,गोला रोड स्थित आनंद अग्रवाल अधिवक्ता के आवास के पास उषा अग्रवाल पम्मी पोद्दार एवं पिंकी अग्रवाल के द्वारा प्याऊ का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया गया जबकि बगड़िया ब्रदर्स के पास श्रीमती शर्मा एवं श्याम सुंदर अग्रवाल के द्वारा उद्घाटन किया । इस अवसर पर रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने कहा कि चैंबर ने पहली बार रामगढ़ शहर में पांच जगह बहुत सुंदर शुद्ध पेयजल का प्याऊ बनवाकर शहर के अलग-अलग स्थान पर इसका उद्घाटन किया गया है जिससे गर्मी के मौसम में आम जनों के साथ-साथ यहां के व्यापारी वर्ग को भी शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके । उन्होंने आगे बताया कि रामगढ़ शहर में और भी अभी पांच सात स्थान पर इस तरह से के प्याऊ लगाने की और योजना है इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक इंद्रपाल सिंह सैनी ने कहा कि उनका यह उद्देश्य है की पानी की वजह से किसी भी जान को कोई असुविधा न हो। मौके पर चेंबर के मानद सचिव मानू चतुर्वेदी चेंबर के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह आनंद अग्रवाल विमल बुधिया कार्यकारिणी सदस्य विष्णु पोद्दार श्याम शर्मा अमरेश गणक बालकृष्ण जालान मुरारी अग्रवाल श्याम सुंदर अग्रवाल गोविंद शाह राहुल जैन आदि उपस्थित इस।

saraikela

May 19 2024, 18:39

भारतीय जनता पार्टी के कपाली मंडल अध्यक्ष महेश कर्मकार ने एनडीए के समर्थक में बाइक रैली निकाली।

सरायकेला : भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री और विधानसभा के संयोजक मधु गोराई और भारतीय जनता पार्टी के सरायकेला के पूर्व प्रत्याशी एवं भाजपा नेता श्री गणेश माहली मोटरसाइकिल में सवार होकर कार्यकर्ताओं के संग लोगों का अभिवादन किया।

बाइक रैली में शामिल कार्यकर्ताओं ने बीजेपी और संजय सेठ के समर्थन में जमकर नारेबाजी की. लोगों ने अबकी बार 400 पार का नारा लगाकर संजय सेठ के पक्ष में वोट करने की अपील की. इस मौके पर भाजपा नेता गणेश माहली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास की गारंटी एवं देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की उनकी प्रतिबद्धता को देखते हुए जनता एक बार फिर से मोदी सरकार को चुनेगी । 

एवं भारतीय जनता पार्टी एवं एनडीए गठबंधन की 400 से भी अधिक सीटों पर विजई होगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी की रांची लोकसभा में 5 लाख से अधिक मतों से जीत होगी ।

रैली में सैकड़ों बाइक सवार कार्यकर्ताओ ने गौरी , पुडीसिली होते हुए रुगड़ी धरनीगोड़ा डोबो कमारगोडा, कपाली, केंदडीह कुम्हार बस्ती तमोलिया आसनबनी, बिरीगोडा़ ,जामडीह रामगढ़ शहरबेड़ा होते हुए कांदरबेडा़ चौक में समाप्त हुआ। 

 भाजपा के मंडल प्रभारी दिवाकर सिंह ने समापन संबोधन में केंद्र सरकार के द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में ये देश सुरक्षित है और विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है उन्होंने लोगों से अपील की कि इधर-उधर की बातों पर ध्यान ना देकर प्रधानमंत्री मोदी के हाथों को मजबूत करें. उन्होंने कहा फिर से रांची लोकसभा के भाजपा के प्रत्याशी श्री संजय सेठ जी को 3 नंबर कमल छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से विजई बनाए।

इस मौके पर भाजपा के युवा मोर्चा के नेता आकाश महतो ,वृंदावन कुंभकार चंदन सिंह, नित्यानंद कुंभकार, राहुल मंडल ,सुभाष कुंभकार ,संतोष महतो प्रकाश महतो ,बद्री मांझी आदि उपस्थित थे ‌।

saraikela

May 19 2024, 17:40

स्थानीय नियोजन और राज्य के विकास का मुद्दा लेकर जयराम महतो के पार्टी के प्रत्याशी देवेंद्र नाथ महतो कार्यकर्ता ने चलाया जनसम्पर्क अभियान



स्थानीय ,नियोजन ,उद्योग नीति को लागू करना, भ्रष्टाचार पर रोक लोगाना ओर राज्य की दिशा और दशा की परिवर्तन के साथ सर्वांगीण विकास के लिए चुनाव लड़ रहे जयराम महतो की पार्टी के प्रत्याशी श्री देवेंद्र नाथ महतो के समर्थन के समर्थन में उनके कार्यकर्ता डोर टू डोर जन जागरण अभियान चलाया।इसके लिए प्रचार प्रसार करते हुऐ_ शसुनील कुमार महतो, झारखंड आंदोलनकारी सह जिप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि के नेतृत्व में सभी JBKSS/JLKM के सक्रिय कार्यकर्ता के साथ रोज ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के चारो प्रखंड में ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं के साथ बैठक की। उन्होंने अपील किया कि झारखंड के आदिवासी मूलवासी एवं शोषित पीड़ित जनता इसवार किसी अन्य पार्टियो के झूठे वादे के प्रलोभन में नही आकर जयराम महतो के पार्टी को वोट दें। चुनाव प्रचार प्रसार में मुख्य रूप से ईश्वर चंद्र कुमार, धीरेन कुमार,बाबू सिंह मुंडा, अबनी मंडल, बादल चंद्र महतो, गंगाधर महतो, अशोक कुमार महतो प्रोमेस्वर महतो,परिक्षित महतो, पिताम्वर महतो,राजेश महतो, उकील चन्द्र महतो, पुलाकेस महतो, केशव महतो,अजीत महतो, जितेंद्र नाथ महतो, संजय महतो आदि उपस्थित रहते हैं।

saraikela

May 18 2024, 13:42

सिमडेगा:हाथियों के आतंक से ग्रामीण परेशान। वन विभाग द्वारा लांच एक एप्प ' हामर हाथी ' मोबाइल पर मिलेगी जानकारी


सिमडेंगा:- झारखंड राज्य में जंगली हाथियों की झुंड से जनजीवन परेशान शाम होते ही जंगली हाथियों की झुंड जंगल से तराई में पहुंच जाते हे। हाथियों की झुंड से सिमडेगा वासियों को अब डिजिटल साइंस के माध्यम से सुरक्षा दी जा रही है। सिमडेगा क्षेत्र में हाथी को भगाने के लिए एलिफेंट ड्राइव टीम द्वारा टाईगर लाईट माध्यम से ड्राइव करके जंगल की खदेड़ दिया जाता हे।



वन एवं पर्यावरण द्वारा जंगली हाथियों से बचाव के लिए एक मोबाइल एप लॉन्च किया है,जो लोगों को जंगली हाथियों से सुरक्षा देने में काफी कारगर साबित होगा। बताया गया कि इससे जंगली हाथियों द्वारा जान माल के नुकसान पर अंकुश लगेगा।वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास कुमार उज्जवल ने बताया कि जंगली हाथियों से बचाव के लिए ' हामर हाथी ' नामक मोबाइल एप्प लॉन्च किया गया है। इसे कोई भी व्यक्ति डाउनलोड कर सकता है। यह एप्प व्यक्ति को नजदीकी क्षेत्र में जंगली हाथियों की मौजूदगी की जानकारी देगा। इससे किसी क्षेत्र विशेष में जानेवाले लोग पहले से ही जानकारी लेकर अपनी सुरक्षा कर सकते हैं। इसके माध्यम से लोगों को हाथियों की मौजूदगी के बारे में रियल टाइम इनफॉरमेशन मिलेगा। उन्होंने बताया कि विशेष रूप से सिमडेगा के लिए एक ए आई बेस्ड मोबाइल एप्लीकेशन भी लॉन्च किया जाएगा। जिसमें जंगली हाथियों के पूरे व्यवहार का अध्ययन किया गया है और इसके हाथियों के मौजूदगी, उनके जाने की दिशा आदि के बारे में 75 से 80% सटीक सूचना मिलेगी। वन प्रमंडल पदाधिकारी ने कहा कि इसके माध्यम से वन समिति के सदस्य, वन विभाग के गार्ड आदि पहले से ही सचेत रहेंगे और नुकसान से बचा जा सकेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने मोबाइल में हामर हाथी एप को डाउनलोड कर सुरक्षित रहें।सिमडेगा जिले के कई प्रखंडों में सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में सालोंभर जंगली हाथियों के मौजूदगी रहती है और ये हाथी फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ ही ग्रामीणों की जान भी ले रहे हैं। ऐसे में ये मोबाइल एप लोगों के लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं।

saraikela

May 17 2024, 20:14

जिला निर्वाचन पदाधिकारी,श्री रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में पंजीकृत राजनितिक दल के सदस्यों के साथ बैठक संपन्न



सरायकेला : लोकसभा आम निर्वाचन-2024 की तैयारी की निमित्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में आज पंजीकृत राजनीतिक दल के सदस्यों के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में मुख्य रुप से अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल श्रीमती शुभ्रा रानी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री गौतम प्रसाद साहू एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें। बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा 08-रांची लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 50-ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र हेतु की जा रही तैयारी के संबंध में बिंदुवार जानकारी साझा की गई। इस क्रम में उपायुक्त नें 08-रांची लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 50-ईचागढ़ क्षेत्र में बनाए जा रहें इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम, पोलिंग पार्टी के आवागमन हेतू रुट चार्ट, मतदाता पर्ची वितरण, पोस्टल बैलेट के माध्यम से योग्य वृद्धजन एवं दिव्यांग मतदाताओ का होम वोटिंग आदि के अद्यतन स्थिति के सम्बन्ध में जानकारी दि गई। इस दौरान उपायुक्त नें उपस्थित राजनीतिक दल के सदस्यों को विगत दिनांक 15 मई 2024 से प्रारम्भ हुए होम वोटिंग का जायजा लेने, BLOs द्वारा बूथ संख्यावार वितरण किए जा रहें मतदाता पर्ची का जायजा लेने तथा मतदाता के घर पहचान में सहयोग प्रदान करने की बात कही। इस दौरान उपायुक्त नें सभी सदस्यों से वार्ता करते हुए कहाँ की सबके सहयोग से लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के चौथे चरण में जिले के 51-सरायकेला तथा 57-खरसावां विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव सम्पन्न हुआ है। उन्हीने कहाँ कि चुनाव प्रक्रिया के (प्रचार-प्रसार आदि) में आदर्श आचार-सहिंता तथा मोटर वाइकल एक्ट के उलंघन पर विशेष ध्यान रखते हुए निर्वाचन आयोग के गाइड लाइन के अनुरूप चुनाव सम्बन्धित कार्य करे।

saraikela

May 17 2024, 15:30

चांडिल अनुमंडल ईचागढ़ विधानसभा स्तरीय ग्राम प्रभारी सम्मेलन में सुदेश महतो ने कहा जनता के विकास के लिए मौजूदा सरकार के पास कोई प्लान नही





सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के भादुडीह कैंप में आजसू पार्टी का ईचागढ़ विधानसभा स्तरीय ग्राम प्रभारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में उपस्थित ग्राम प्रभारियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह सिल्ली के विधायक सुदेश महतो ने कहा कि झारखंडी जनता की विकास लिए झामुमो के पास कोई नीति नहीं है।



उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा आजसू सरकार ने विकास का नए मिसाल प्रस्तुत कर रही थी। लेकिन झामुमो गठबंधन सरकार ने प्रदेश में भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी का विकास किया है। सोरेन परिवार आदिवासियों का भी विकास नहीं किया है। उन्होंने कहा कि देश में आज तक जितना भी नेता बने सिर्फ बिरसा मुंडा को ही भगवान का दर्जा दिया गया है।



देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन पर उनके जन्मस्थान खूंटी जिला के उलिहातु पहुंचकर नमन किया और घोषणा किया कि 15 नवंबर की तिथि को पूरे देश में जनजातीय दिवस के रूप में मनाया जाएगा। रांची लोकसभा के एनडीए प्रत्याशी संजय सेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को विकास के ऊंचे मंजिल पर पहुंचाने का काम किया। झारखंड के दिशा और दशा को सुधारने के लिए विगत 23 सालों से सुदेश महतो प्रयास कर रहे हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा आजसू की जीत होगी और सुदेश महतो राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे। झारखंड के पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर अग्रसर है। इसलिए गठबंधन धर्म का पालन करते हुए रांची लोकसभा के एनडीए प्रत्याशी संजय सेठ को जिताने का काम करेंगे। जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत होगा। आजसू पार्टी के महासचिव हरेलाल महतो ने कहा कि भाजपा व आजसू पार्टी देश और राज्य का विकास किया है। कांग्रेस व झामुमो सिर्फ झूठ बोल कर जनता को ठगने का काम किया है। उन्होंने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सड़क, सिंचाई, चिकित्सा, शिक्षा, रोजगार आदि मौलिक सुविधाओं का घोर अभाव है। यहां के विधायक सिर्फ अपने विकास में व्यस्त है। इस अवसर पर आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव चंद्रगुप्त सिंह, बुद्धिजीवी मंच के वैद्यनाथ महतो, अमला मुर्मू, आरती सिंह, सत्यनारायण महतो, रेखा प्रमाणिक, रेणुका पुराण, सुलोचना प्रमाणिक, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, सारथी महतो, भाजपा नेता मधुसुदन गोराई, राकेश सिंह आदि उपस्थित थे।