ambedkarnagr.sb

May 20 2024, 15:12

अंबेडकर नगर:मालीपुर पुलिस को मिली सफलता,नाजायज गांजा के साथ एक गिरफ्तार
अंबेडकर नगर जनपद की मालीपुर पुलिस ने नाजायज गांजे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने आरोपी को मा.न्यायालय भेज दिया है।
पुलिस के दावे के मुताबिक अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी तथा क्षेत्राधिकारी जलालपुर  के कुशल पर्यवेक्षण में,मालीपुर थानाध्यक्ष शिवांगी त्रिपाठी के नेतृत्व में क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना पर एसआई शिव कुमार द्वारा हमराहियो के साथ बाबा झारखण्डी मन्दिर के पहले बाग के किनारे मालीपुर रोड़ सड़क पर बहदग्राम बरौली आशानन्दपुर से एक व्यक्ति को नाजायज गांजे के साथ धर दबोचा।जिसकी पहचान संजय प्रजापति उर्फ राजू निवासी ग्राम बरौली आशानन्दपुर (भगलापुर) थाना मालीपुर जनपद अम्बेडकरनगर के रूप में हुई।गिरफ्तार व्यक्ति के पास से कुल 01 किलो 200 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ।आरोपी के विरुद्ध स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत कर मा० न्यायालय भेज दिया गया है।

ambedkarnagr.sb

May 20 2024, 14:49

अंबेडकर नगर: विश्व विख्यात दरगाह में एकाधिकार की मांग को अदालत ने किया निरस्त,जानिए मामला
विश्व विख्यात दरगाह किछौछा में एकाधिकार को लेकर चल रही कानूनी लड़ाई में मा.अदालत ने सज्जादानशीन सैय्यद शाह मोहिउद्दीन अशरफ की एकाधिकार की मांग को निरस्त कर दिया।
गौरतलब है कि सैयद मखदूम अशरफ की दरगाह के सज्जादानशीन मोहिउद्दीन अशरफ और सैयद खालिक अशरफ ने दरगाह के रखरखाव में किसी अन्य के हस्तक्षेप न करने के संबंध में अपील की थी। इस मामले में अदालत निर्देशित किया है कि दरगाह से प्राप्त आय और श्रद्धालुओं के हित में यह प्रतिवादी पीरजदगान को स्वतंत्रता होगी कि प्रबंध समिति के माध्यम से चंदा और स्वेच्छा दान का प्रबंध करें आय व्यय का लेखा-जोखा रखा जाए जो मांगे जाने पर उपलब्ध कराया जा सके।अदालत ने यह भी स्पष्ट रूप से कहा कि सैयद मखदूम अशरफ की तमाम प्रॉपर्टी वक्फ नहीं है बल्कि मखदूम अशरफ के वंशजों की प्रॉपर्टी है।

ambedkarnagr.sb

May 20 2024, 14:36

अंबेडकर नगर:राजकीय हाई स्कूल में प्रतिभा प्रोत्साहन पुरस्कार सम्मान समारोह आयोजित,कपुरुस्कार पाकर खिले विद्यार्थियों के चेहरे
राजकीय हाई स्कूल जहाँगीरगंज में ग्रीष्मकालीन अवकाश के पूर्व आयोजित प्रतिभा प्रोत्साहन पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन करते हुए प्रधानाचार्य सुरेश लाल श्रीवास्तव द्वारा 15 मई से 18 मई के बीच चार चरणों में आयोजित प्रतिभा प्रोत्साहन प्रतियोगिता परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कक्षा 9की छात्रा खुशी यादव को पुरस्कार स्वरूप विज्ञान पुस्तिका और सम्मान पत्र प्रदान किया गया।
द्वितीय स्थान का पुरस्कार कक्षा 10 के छात्र हर्षित को मिला, जबकि तृतीय स्थान पर कक्षा 9 के छात्र अंश रहे।प्रतियोगिता में चौथे और पाँचवें स्थान पर कक्षा 9 के ही देवव्रत और किशन रहे।सभी को पुरस्कार स्वरूप विज्ञान,सामान्य ज्ञान की पुस्तिका एवं सम्मान पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर शिक्षक मुकेश कुमार तथा राम जतन वर्मा उपस्थित रहे।समारोह के मौके पर प्रधानाचार्य सुरेश लाल श्रीवास्तव ने बताया कि विद्यालय में ग्रीष्मकालीन अवकाश में प्रवेश कार्य एवं ज्ञान विज्ञान की कक्षाएं संचालित होंगी।
31 मई को तम्बाकू निषेध दिवस और 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस कई प्रतियोगी कार्यक्रमों के साथ मनाया जायेगा। समर कैंप के दौरान उसके निर्धारित कार्यक्रम भी होंगे।

ambedkarnagr.sb

May 20 2024, 14:31

आशा और एंबुलेंस कर्मियों सहित 18 लोगों के बयान दर्ज, जांच रिपोर्ट तैयार


एम्बुलेंस के फेरे में अनियमितता बरतने के संबंध में  जांचटीम ने बयान दर्ज करते हुए रिपोर्ट तैयार कर ली है। जांच टीम में शामिल अधिकारियों ने तीन आशाओं, पांच एंबुलेंस कर्मियों व अन्य 10 लोगों के  बयान दर्ज करते हुए रिपोर्ट तैयार की है। तीन सदस्यीय जांच टीम अपनी रिपोर्ट सीएमओ को सौंपेंगी जिसके बाद सीएमओ जिलाधिकारी को जांच आख्या भेजेंगे। जिलाधिकारी स्तर से आरोपी कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।
गौर तलब है कि जेवीके संस्था से संचालित जिले में जिला चिकित्सालय के साथ स्वास्थ्य केंद्रों पर कुल 58 एंबुलेंस संचालित हो रही हैं। मरीजों व घायलों को जिला चिकित्सालय एवं नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचाने के लिए 26 एंबुलेंस 102, 26 एंबुलेंस 108 तथा चार एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) एंबुलेंस संचालित हैं। बताया जाता है कि एंबुलेंस को फर्जीवाड़ा कर दौड़ाया गया और इसी के नाम पर डीजल और मरम्मत दिखाकर लाखों रुपए का फर्जीवाड़ा किया गया है। बताया जाता है कि एक एंबुलेंस को प्रतिदिन 30 चक्कर लगाने की अनिवार्यता है और इसी लक्ष्य को पूर्ण करने में कर्मचारियों ने फर्जीवाड़ा कर नामित एजेंसी ने दस्तावेज तैयार कर दिया था। अब यह उन्हीं के गले का फांस बन गया है।शनिवार व रविवार को जांच टीम में शामिल चिकित्साधिकारियों ने जिन आशाओं के मोबाइल नंबर से फोन कर एंबुलेंस बुलाई गई थी, उन सभी का बयान दर्ज किया। इसके साथ एंबुलेंस कर्मियों का भी वयान लिया गया है।

ambedkarnagr.sb

May 20 2024, 13:50

अंबेडकर नगर:हिंद एजुकेशनल ट्रस्ट ने किया मेधावियों को सम्मानित,क्षेत्राधिकारी ने बढ़ाया हौसला
सम्मान पाकर खिले विभिन्न विद्यालयों के सैकड़ो मेधावियों के चेहरे.. हिंद एजुकेशनल ट्रस्ट ने लगातार पांचवे साल आयोजित किया मेधावी सम्मान समारोह.. मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे सीओ देवेंद्र कुमार मौर्य.. दर्जनो गणमान्य समाजसेवी रहे मौजूद....

ambedkarnagr.sb

May 19 2024, 17:51

अंबेडकर नगर:चुभते सवालों की बौछार पर बसपा प्रत्याशी के जवाब...देखिए स्ट्रीटबज के साथ
तमाम मुद्दों पर बसपा प्रत्याशी ने रखा अपना पक्ष चुभते सवालों के दिए जवाब स्ट्रीटबज के साथ बसपा प्रत्याशी हाजी कमर हयात की विशेष बातचीत..

ambedkarnagr.sb

May 19 2024, 10:31

चुनाव ड्यूटी के दौरान होमगार्ड का निधन, सलामी के साथ दी गई अंतिम विदाई
चित्रकूट में चुनाव ड्यूटी के दौरान होमगार्ड का दिल का दौरा पड़ने से निधन पूरे सम्मान के साथ नवरहनी घाट पर हुआ अंतिम संस्कार हसवर थाना क्षेत्र के गणेशपुर के रहने वाले थे दिवंगत राजेंद्र प्रसाद पांडे पुलिस गारद ने सलामी के साथ दी अंतिम विदाई

ambedkarnagr.sb

May 19 2024, 09:42

अंबेडकर नगर:तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर में उड़े टेंपो के परखच्चे,मचा कोहराम
अकबरपुर बसखारी मार्ग पर हुआ दर्दनाक हादसा तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर में उड़े टेंपो के परखच्चे झारखंड के दो जायरीनों की मौत, आधा दर्जन से अधिक घायल

ambedkarnagr.sb

May 18 2024, 18:13

अंबेडकर नगर में प्रत्याशी के समर्थन में अखिलेश यादव की जनसभा,बीजेपी पर जमकर साधा निशाना
अंबेडकर नगर में प्रत्याशी के समर्थन में अखिलेश यादव की जनसभा चिलचिलाती गर्मी के बावजूद उमड़ी भारी भीड़ सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा के पक्ष में मांगे वोट भाजपा पर साधा निशाना,उठाई मुद्दों की बात

ambedkarnagr.sb

May 18 2024, 14:46

अंबेडकर नगर:जनसभा को कल संबोधित करेंगे कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद
भाजपा लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत मतदाताओं को अपने पक्ष में लामबंद करने के लिए कई कार्यक्रमों को आयोजित कर रही है। इसी कड़ी में खानपुर हुसैनाबाद लखनिया बाग में कल दिनांक 19 मई दिन रविवार को समय 11 बजे जनसभा का आयोजन किया गया है। विधानसभा संयोजक अनन्तराम मिश्र ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद एवं लोकसभा प्रत्याशी रितेश पांडे,लोकसभा प्रभारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह,जिलाध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी लोकसभा संयोजक अवधेश द्विवेदी विधानसभा प्रभारी राजेश सिंह बबलू समेत भाजपा जिला,विधानसभा,मंडल पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता उपस्थित रहेगे।उपरोक्त जानकारी विधानसभा मीडिया संयोजक विकाश निषाद ने दी।