आशा और एंबुलेंस कर्मियों सहित 18 लोगों के बयान दर्ज, जांच रिपोर्ट तैयार
एम्बुलेंस के फेरे में अनियमितता बरतने के संबंध में जांचटीम ने बयान दर्ज करते हुए रिपोर्ट तैयार कर ली है। जांच टीम में शामिल अधिकारियों ने तीन आशाओं, पांच एंबुलेंस कर्मियों व अन्य 10 लोगों के बयान दर्ज करते हुए रिपोर्ट तैयार की है। तीन सदस्यीय जांच टीम अपनी रिपोर्ट सीएमओ को सौंपेंगी जिसके बाद सीएमओ जिलाधिकारी को जांच आख्या भेजेंगे। जिलाधिकारी स्तर से आरोपी कर्मियोंपर कार्रवाई की जाएगी।
गौर तलब है कि जेवीके संस्था से संचालित जिले में जिला चिकित्सालय के साथ स्वास्थ्य केंद्रों पर कुल 58 एंबुलेंस संचालित हो रही हैं। मरीजों व घायलों को जिला चिकित्सालय एवं नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचाने के लिए 26 एंबुलेंस 102, 26 एंबुलेंस 108 तथा चार एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) एंबुलेंस संचालित हैं। बताया जाता है कि एंबुलेंस को फर्जीवाड़ा कर दौड़ाया गया और इसी के नाम पर डीजल और मरम्मत दिखाकर लाखों रुपए का फर्जीवाड़ा किया गया है। बताया जाता है कि एक एंबुलेंस को प्रतिदिन 30 चक्कर लगाने की अनिवार्यता है और इसी लक्ष्य को पूर्ण करने में कर्मचारियों ने फर्जीवाड़ा कर नामित एजेंसी ने दस्तावेज तैयार कर दिया था। अब यह उन्हीं के गले का फांस बन गया है।शनिवार व रविवार को जांच टीम में शामिल चिकित्साधिकारियों ने जिन आशाओं के मोबाइल नंबर से फोन कर एंबुलेंस बुलाई गई थी, उन सभी का बयान दर्ज किया। इसके साथ एंबुलेंस कर्मियों का भी वयान लिया गया है।

पर कार्रवाई की जाएगी।

भाजपा लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत मतदाताओं को अपने पक्ष में लामबंद करने के लिए कई कार्यक्रमों को आयोजित कर रही है। इसी कड़ी में खानपुर हुसैनाबाद लखनिया बाग में कल दिनांक 19 मई दिन रविवार को समय 11 बजे जनसभा का आयोजन किया गया है।
विधानसभा संयोजक अनन्तराम मिश्र ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद एवं लोकसभा प्रत्याशी रितेश पांडे,लोकसभा प्रभारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह,जिलाध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी लोकसभा संयोजक अवधेश द्विवेदी विधानसभा प्रभारी राजेश सिंह बबलू समेत भाजपा जिला,विधानसभा,मंडल पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता उपस्थित रहेगे।उपरोक्त जानकारी विधानसभा मीडिया संयोजक विकाश निषाद ने दी।
बीते दिनों सीएचसी भियांव अंतर्गत खानपुर हुसैनाबाद में टीका लगने के बाद छः माह की बच्ची की मौत के बहुचर्चित मामले में शव को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम कराने का डीएम ने आदेश दिया है।गौरतलब है कि गांव के पंचायत भवन पर बीती आठ मई को स्थानीय एएनएम ने कई बच्चों को जीवन रक्षक टीका लगाया था। ग्रामीणों का आरोप है कि टीका लगने के कुछ ही देर बाद चार बच्चों की हालत बिगड़ गई। जिसमें 6 माह 7 दिन की बच्ची सुनैना पुत्री चंदन की तवियत बिगडने के बाद उसी दिन मृत्यु हो गयी थी। जब कि अहान पुत्र शिवकुमार को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया था। इसके अलावा अभेन्द्र पुत्र संतोष कुमार व एक अन्य बच्चे की भी तबीयत बिगड़ गयी थी। पीड़ित परिवार ने थाना कटका में सम्बंधित एएनएम और आशा के विरुद्ध गम्भीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग किया था।
पुत्री से दुष्कर्म का सनसनीखेज प्रकरण प्रकाश में आया है जहां कलयुगी बाप ने अपनी पुत्री के साथ ही दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।कलंकित करने वाली घटना से सभी सकते में आ गए। पुलिस अधीक्षक से शिकायत पर जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है।मामला अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की महिला अपने घर से बगल गई थी। पुत्री की चीख-पुकार सुनकर वह घर पहुंकी और नजारा देख कर सन्न रह गई।देखा तो पति ही बेटी को अस्मत लूट रहा था।पत्नी ने विरोध किया तो पति व जेठानी ने मां-बेटी की पिटाई की। धमकी दी कि किसी को जानकारी हुई तो जान से मारकर शव गायब कर देंगे। पति व जेठानी ने मिलकर महिला का सभी सामान घर के बाहर फेंक दिया। महिला ने इसकी जानकारी मायके में दी।पीड़िता ने तहरीर दी। सीओ ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
May 20 2024, 14:36
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k