जहरीले कीड़े के काटने से नव विवाहिता की मौत
महबूब अली, संभल/बहजोई। नव विवाहिता की मौत जहरीले कीड़े काटने से हो गई जिसे दो जगह झाड़ फूंक के इलाज के बाद जिला अस्पताल संभल में भर्ती कराया जिला अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा देखरेख करने के बाद मृत घोषित कर दिया गया जिसका पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
थाना बहजोई क्षेत्र की निवासी माला पुत्री सुरेश ग्राम चांटन उम्र लगभग 26 वर्ष की शादी थाना धनारी क्षेत्र के निवासी जीतपाल ग्राम बमनपुरी से एक वर्ष पूर्व हुई थी माला और उसका पति जीत पाल रोजाना छत पर सोते थे जैसे ही रविवार की सुबह लगभग 5:00 बजे माला सो कर उठी तो जीने से नीचे उतर कर आ रही थी तभी किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया और माला बेहोश हो गई जिसे उसके ससुराल वाले ग्राम खजरा झाड़ फूंक कराने लेकर आए तो कोई फायदा नहीं हो पाया तो परिजनों की राय द्वारा ग्राम किसोली झाड़ फूंक कराने लेकर आए ।
लेकिन वहां भी कोई फायदा नहीं हो पाया फिर उसके बाद जिला अस्पताल संभल में भर्ती कराया जहां जिला अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा माला को मृतक घोषित कर दिया मृतक होने की सूचना पुलिस को दी गई तो बहजोई सीओ मय पुलिस फोर्स के साथ जिला अस्पताल संभल पहुंचे जहां उन्होंने शब का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया सूचना पर मृतका के परिवार वाले भी काफी संख्या में पहुंच गए और अस्पताल में ही चिक पुकार करने लगे मृतका के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
May 20 2024, 11:10