प्यार चढ़ा परवान तो तोड़ दी निशा ने धर्म की दीवार और राजेश संग रचाई शादी, फिर निशा के बाद बनी राधिका
लखनऊ। यूपी की बरेली में प्रेमी का मुहब्बत पाने के लिए निशा ने घर छोड़ दिया। प्रेमी राजेश संग सात फेरे लेने के लिए कई दिनों तक भटकीं। फिर बरेली स्थित अगस्त्य मुनि आश्रम के बारे में जानकारी हुई। यहां आश्रम के आचार्य केके शंखधार से मिलकर पूरा घटनाक्रम बताया और बालिग होने के प्रपत्र सौंपे। इसके बाद निशा इस्लाम को छोड़कर आचार्य से विवाह की रस्म पूरी कराई। राजेश से विवाह के बाद निशा की नई पहचान अब राधिका बन गई है।
![]()
*अगस्त्य मुनि आश्रम पहुंचकर दोनों ने रचाई शादी*
निशा मूल रूप से बिजनौर के सबदलपुरपुर की रहने वाली हैं जबकि उनके प्रेमी राजेश कुमार बिजनौर के ही नहटौर स्थित मुकीमपुर गांव के निवासी हैं। राजेश के अनुसार, सबदलपुर गांव में उनकी रिश्तेदारी है जिसके चलते वहां आना जाना रहता था। पांच साल पूर्व निशा से उनकी मुलाकात हुई। धीरे-धीरे बातचीत का दौर शुरू हुआ और दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे। दोनों ने एक होने का फैसला किया। इस बीच निशा के घर वालों को राजेश से उसके संबंधों की जानकारी हो गई जिसका घर वालों ने विरोध किया। इसी के बाद निशा ने सात मई को घर छोड़ दिया और राजेश संग चली आई। राजेश घर से निकलकर प्रयागराज, रायबरेली समेत कई जनपदों में भटके। इस बीच बरेली के मढ़ीनाथ स्थित अगस्त्य मुनि आश्रम के आचार्य केके शंखधार के बारे में जानकारी हुई। दोनों आश्रम पहुंचे।
*विवाह के बाद निशा ने अपना नया नाम राधिका रखा*
केके शंखधार ने विवाह के रस्म पूरी कराई। विवाह के बाद निशा ने अपना नया नाम राधिका रखा। राधिका ने कहा कि इस्लाम धर्म में महिलाओं की कोई इज्जत नहीं है। लड़कियों को बोझ समझा जाता है। अंदाजा लगा सकते हैं कि तीन भाइयों में वह इकलौती हैं, फिर भी कोई इज्जत नहीं थी। पिता कहते थे कि तुम्हारी शादी में बहुत पैसा खर्च होगा। वह पैसा कहां से आएगा। इस्लाम में दहेज के सवाल पर कहा कि वहां भी दहेज चलता है। तीन तलाक, हलाला जैसी तमाम कुरीतियां व्याप्त हैं, इसीलिए सनातन धर्म को स्वीकार किया। सनातन धर्म में महिलाओं की इज्जत है। उनका पूरा सम्मान होता है। राजेश हरिद्वार में एक बिजली फैक्ट्री में नौकरी करते हैं।










लखनऊ । पांचवे चरण के चुनाव को संकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी, पुलिस कमिश्नर ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक करके कई दिशा निर्देश जारी किया। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने कहा कि सेक्टर पुलिस अधिकारी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट रविवार को समय से पोलिंग पार्टी को रवाना कराएंगे एवं पोलिंग पार्टी वं फोर्स जब बूथों पर पहुंच जाए तो उनकी उपस्थिति भी चेक कर अनुपस्थिति नोट करेंगे। सेक्टर पुलिस अधिकारी बूथों पर लगे पुलिस बल को एकत्र कर उनको, उनकी ड़यूटी के बारे में विस्तार से बताएंगे एवं उनकी बूथों पर उनकी ड्यटी का आवंटन करेंगे।
लखनऊ/गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद में एक हृदय विदारक घटना सामने आयी है। शनिवार को कस्बा मुरादनगर में आठ-दस कुत्तों के झुण्ड ने एक चार वर्षीय मासूम बच्ची पर हमला कर गम्भीर रूप से घायल जख्मी कर दिया। इस दौरान बच्ची चिल्लाती रही और कुत्ते नोचते रहे। आधा घंटे तक कुत्तों ने बच्ची के हाथ-पैर, सिर, गर्दन समेत शरीर के अधिकांश हिस्सों पर नोच-नोचकर गहरे घाव कर दिए। जीटीबी शाहदरा के अस्पताल में बच्ची की मौत हो गयी।लोगों का कहना है कि क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है।
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में शनिवार को एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें साफ देखा जा रहा है कि आवारा कुत्तों और उनके पिल्लों से एक बुजुर्ग परेशान है। वो जब कुत्तों को नहीं मार सका तो उसके पिल्लों की गर्दन मरोड़ दी। उनकी मौत होने के बाद उनके अवशेषों को एक पॉलीथिन में भरकर बाहर फेंका जाते वक्त देखा गया।वायरल वीडियो की गहनता से जांच की गयी तो यह पूरा मामला आशियाना थाना क्षेत्र का निकला।
May 20 2024, 09:13
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.0k