Bihar

May 20 2024, 07:22

*लोकसभा चुनाव : पांचवे चरण में बिहार के इन पांच सीटो पर मतदान आज, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम*


डेस्क : लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए आज सोमवार पूरे देश में मतदान हो रहा है। वही बिहार में पांच सीटों सारण, हाजीपुर (सु.), सीतामढ़ी, मधुबनी और मुजफ्फरपुर में मतदान होगा। इस चरण में 95 लाख से अधिक मतदाता 80 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। सभी बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। इस चरण में 9436 बूथों पर वोट पड़ेंगे। इनमें 4699 बूथों पर सीधे भारत निर्वाचन आयोग नजर रखेगा। मतदान को लेकर रविवार को ईवीएम के साथ मतदानकर्मी बूथों की ओर रवाना हुए। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 55 हजार से अधिक सुरक्षा बलों, अश्वारोही दल, नदियों में नावों से गश्ती, बम निरोधक दस्ता को तैनात किया गया हैं। सुरक्षा बलों को चार सेटेलाइन फोन एवं अतिरिक्त वायरलेस सेट भी दिये गए हैं। आपात स्थिति से निबटने को एक एयर एंबुलेंस तैयार रखा गया है। बूथों पर सशस्त्रत्त् सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है।

Bihar

May 19 2024, 19:23

झूठ बोलते है पीएम मोदी, हिम्मत है तो वे केवल वर्ष 2014 में दिए अपने उस भाषण सिर्फ इस एक बात को मंच से बोल दे : मुकेश सहनी

डेस्क : वीआईपी सुप्रीमो व बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने पीएम मोदी पर सिर्फ झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए यह बड़ी चुनौती दी है। 

दरअसल आज मुकेश सहनी राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ सारण, सीवान, गोपालगंज, पश्चिम चम्पारण, सीतामढ़ी एवं वैशाली में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये लोग सिर्फ समाज को तोड़ने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि ये रोजगार या महंगाई की नहीं बल्कि हिंदू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद की बात करते हैं। यूपी के सीएम हों या असम के सीएम, वे भी यहां आकर लड़ाने की बात ही करते हैं।

मुकेश सहनी ने सीधे तौर पर पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी जी केवल झूठ बोलते है। उन्होंने पीएम मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि वह कहते है कि उनका सीना 56 इंच का है। सहनी ने चुनौती देते हुए कहा कि वे केवल वर्ष 2014 में दिए अपने भाषण को मंच से बोल दे। उन्हें पता चल जाएगा कि उनका सीना 56 इंच का है या 36 इंच का। 

मुकेश सहनी ने जोर देकर कहा कि जो नेता धर्म की राजनीति करता हो, उसे हटाने की जरूरत है। ये इसी नाम पर समाज को तोड़ते हैं। इन्हें जवाब देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र और संविधान खतरे में है। यही संविधान है, जिसने हमें अधिकार दिया है। महागठबंधन के प्रत्याशियों को वोट देने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि यह चुनाव प्रधानमंत्री चुनने का है। आज जो सरकार है, वह नहीं चाहती कि गरीब और पिछड़े आगे बढ़े और सम्मान के साथ जिंदगी जिएं। 

उन्होंने कहा कि सरकारी संस्थाओं को निजी हाथों में देकर आरक्षण को समाप्त करने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने लोगों को एकजुट होकर महागठबंधन की लालू प्रसाद की विचारधारा वाली सरकार बनाने की अपील करते हुए कहा कि हमे ऐसी सरकार चाहिए जो गरीबों को अधिकार दे और गरीबों का कल्याण करे।

Bihar

May 19 2024, 17:58

बेतिया में विपक्ष पर जमकर बरसे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कहा-जनता को गुमराह करने वालों का इस चुनाव में सूपड़ा होगा साफ

डेस्क : लोकसभा चुनाव के चार चरण समाप्त हो चुके है। वहीं पांचवे चरण का कल यानि 20 को मतदान होना है। अब सभी राजनीतिक दल छठे और अतिंम सातवें चरण के चुनाव प्रचार में जोर-शोर से जुट गए है। वहीं चुनावी सभा के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनो ओर से एक-दूसरे पर हमला और अपनी-अपनी जीत का दावा किए जाने का सिलसिला जारी है। 

इसी कड़ी में आज केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम चंपारण के बेतिया में चुनावी सभा को संबोधित किया। जहां अमित शाह ने भाजपा प्रत्याशी डॉ. संजय जायसवाल को जिताने की अपील की। वहीं इस दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए गृह मंत्री शाह ने कहा कि इसबार लालू जी की पार्टी को चार और राहुल बाबा को चालीस सीट भी नहीं मिलने वाला है। अमित शाह ने कहा कि डायरी में लिख कर रख लेना,चार चरण के चुनाव हो चुके हैं। इन चार चरणों में मोदी जी 270 पार कर चुके हैं। शाह ने कहा कि तेजस्वी यादव और राहुल बाबा का वोट बैंक आप नहीं हो, अरे भाई नहीं, वो घुसपैठिए हैं, जिसके डर से ये लोग राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं हुए। 

इंडी गठबंधन झूठ बोलकर जनता को करना चाह रही गुमराह

अमित शाह ने कहा कि लालू जी की पार्टी को चार और राहुल बाबा को चालीस सीट भी नहीं मिलने वाला है। इंडी गठबंधन का सूपडा साफ होने वाला है। ये लोग झूठ बोलकर जनता को गुमराह कर रहे हैं। ये कहते हैं कि मोदी जी 400 पार होंगे तो आरक्षण खत्म कर देंगे। इससे बड़ा झूठ नहीं हो सकता। 

धर्म के नाम पर नहीं दिया जा सकता आरक्षण

उन्होंने कहा कि दस सालों से मोदी जी के पास पर्याप्त बहुमत है, क्या आरक्षण पर हाथ लगाया है? जब तक संसद में भाजपा का एक भी सांसद है, एससी-एसटी-पिछड़ों के आरक्षण को कोई हाथ नहीं लगा सकता। यह मोदी की गारंटी है। ओबीसी के आरक्षण पर डाका डालने का काम कांग्रेस ने किया है। कांग्रेस ने कर्नाटक और तेलंगाना में मुस्लिमो को आरक्षण दिया है, जो संविधान सम्मत नहीं है। धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जा सकता। लालू जी से पूछना चाहते हैं, आप जिस कांग्रेस की गोदी में बैठे हैं, उसने पांच फीसदी आरक्षण मुसलमानों को दिया है,किसका हिस्सा कटा, यह हिस्सा ओबीसी का कटा है। अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए लालू यादव पिछड़ा विरोधी कांग्रेस की गोद में बैठ गए हैं। 

फिर पीओके लेकर रहेंगे की दुहराई बात

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह एकबार फिर पाक अधिकृत काश्मीर की चर्चा करते हुए लोगों से सवाल किया कि पाक अधिकृत कश्मीर हमारा है या नहीं? कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर कहते हैं, पाकिस्तान के पास एटम बम है,पीओके की बात न करें। भाजपा के कार्यकर्ता एटम बम से नहीं डरते। मेरी बात याद रखना,पीओके मेरा है, इसे लेकर रहेंगे। इंडी गठबंधन के लोग देश को परचून की दुकान समझते हैं। कहते हैं कि बहुमत मिला तो एक-एक साल के लिए प्रधानमंत्री बनायेंगे। ऐसे होता है क्या...पाकिस्तान की गोली का जवाब गोले से कौन देगा। जवाब देने के लिए मजबूत प्रधानमंत्री चाहिए। मोदी जी ही जवाब दे सकते हैं।

Bihar

May 19 2024, 15:41

पटना में बड़ा हादसा : गंगा में पलटी नाव, 10 लोगों ने तैरकर बचाई जान, लापता 2 की तलाश जारी

डेस्क ; राजधानी पटना एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां मनेर में आज रविवार को बड़ा हादसा हुआ है। मनेर के महावीर टोला स्थित गंगा नदी घाट पर एक नाव पलट गई। इस नाव पर करीब एक दर्जन लोग सवार थे। जिनमें से दस लोगों ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचाई। दो लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। जिनकी तलाश एसडीआरएफ की टीम कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, आज रविवार को दियारा क्षेत्र से किसान सब्जी, घास व मवेशी का चारा लेकर नाव पर सवार होकर महावीर टोला घाट लौट रहे थे. इसी बीच महावीर टोला घाट से करीब 20 मीटर पहले नाव अनियंत्रित होकर नदी में पलट गयी. जिससे नाव पर सवार एक दर्जन लोग नदी में बहने लगे। हालांकि ज्यादातर लोग किसी तरह तैरकर नदी किनारे पहुंच गये। लेकिन दो लोग नदी में कहीं लापता हो गये। इस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

इधर घटना की सूचना मिलते ही मनेर थाने की पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 10 लोग तैरकर नदी किनारे पहुंच गये हैं। वहीं दो लोग अब भी लापता है। जिनकी तलाश की जा रही है।

Bihar

May 19 2024, 12:03

सीएम नीतीश कुमार का बड़ा एलान ; 60 साल से अधिक पुराने मंदिरों की घेराबंदी, बगहा को बनाएंगे जिला

डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि बिहार के सभी 40 के 40 सीट इसबार जीतकर एनडीए 400 का आंकडा पार करेगी। वहीं उन्होंने विपक्ष पर हिन्दू और मुसलमानों के बीच बिवाद पैदा करने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए दो बड़ा एलान किया। 

महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में एनडीए के बीजेपी प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कब्रिस्तान की तरह पूरे बिहार में 60 साल से अधिक पुराने मंदिरों की घेराबंदी भी कराई जाएगी। साथ ही बिहार के सभी वर्ग के गरीबों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए सरकारी स्तर पर सहायता दी जाएगी।

वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वाल्मीकिनगर लोकसभा के भितहा के रूपहीटाड़ खेल मैदान में आयोजित चुनावी सभा में ऐलान किया कि बगहा को जिला बनाएंगे। पहले कुछ जरूरी कार्य हैं, जिसे करना है। इसके बाद बगहा को राजस्व जिला बनाएंगे। 

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि याद कीजिए 2005 से पहले बिहार में क्या था? जिंदगी मुश्किल से कटती थी। न सड़कें थीं, न शिक्षा, न स्वास्थ्य। 2005 में हमारी सरकार आई। तब से हर वर्ग और हर क्षेत्र के लिए काम किये हैं। आगे भी करेंगे। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी आदि क्षेत्र में जो कार्य हुए, उसे हमें भूलना नहीं है। हमने पंचायतों में उच्च माध्यमिक विद्यालय दिये, ताकि छात्राएं उच्च शिक्षा प्राप्त करें। लड़का-लड़की का भेदभाव मिटाया। साइकिल योजना, कन्या विवाह योजना, सीएम प्रोत्साहन योजना, महिलाओं के आरक्षण को बढ़ावा देकर आगे लाया। हमारी सरकार के आने के बाद ही लोग भयमुक्त माहौल में रह रहे हैं।

Bihar

May 19 2024, 11:27

बिहार के 5 लोकसभा सीट पर कल 20 मई को होगा मतदान, इन दिग्गज नेताओं के भाग्य का जनता करेगी फैसला

डेस्क : कल सोमवार 20 मई को देश में लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण का मतदान होगा। जिसमें बिहार के पांच लोकसभा सीटों सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर (सु.) में मतदान होगा। जिसमें राजीव प्रताप रूडी, रोहिणी आचार्य, चिराग पासवान, डॉ. राजभूषण, अशोक यादव जैसे दिग्गज नेताओं समेत 80 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला जनता अपने वोट से करेगी। 

पांचवे चरण में होने जा रहे इन सीटों पर चुनाव प्रचार का शोर शनिवार की शाम को थम गया। प्रचार के अंतिम दिन सभी प्रत्याशियों एवं दलों ने अपने-अपने पक्ष में मतदाताओं को गोलबंद करने के लिए अंतिम जोर लगाया। प्रचार समाप्त होने के बाद प्रत्याशी घर-घर जनसंपर्क में जुट गए। मतदान को लेकर सभी संबंधित जिलों में ईवीएम भेजे जा चुके हैं। इन्हें अगले 24 घंटे में मतदानकर्मियों के साथ बूथों पर भेजा जाएगा।

इस चरण की सीटों के लिए एनडीए एवं इंडिया महागठबंधन के नेताओं ने पूरी ताकत झोंकी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाजीपुर और सारण में जनसभाएं कीं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी लोकसभा क्षेत्रों में जनसभाएं कीं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मुजफ्फरपुर, गृहमंत्री अमित शाह सीतामढ़ी और मधुबनी तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के योगी आदित्यनाथ ने सारण में चुनाव प्रचार किया। 

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव व वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने भी सभी संसदीय क्षेत्रों में चुनाव प्रचार किया। अंतिम दिन इन दोनों नेताओं ने सीतामढ़ी के पुपरी व परिहार, मधुबनी के बिस्फी, हाजीपुर के चेहरकला, राघोपुर एवं सारण के शाहपुर सुतिहार और नाथ बाबा मैदान में जनसभाओं को संबोधित किया।

Bihar

May 19 2024, 10:31

बिहार के सभी 40 सीट जीत इसबार 400 का आंकड़ा प्राप्त करेगा एनडीए, हिन्दू-मुस्लिम के बीच विवाद पैदा करना चाहता है विपक्ष : नीतीश कुमार

डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि बिहार के सभी 40 के 40 सीट इसबार जीतकर एनडीए 400 का आंकडा पार करेगी। वहीं उन्होंने विपक्ष पर हिन्दू और मुसलमानों के बीच बिवाद पैदा करने का आरोप लगाया है। 

बीते शनिवार को महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के पोखरेरा में एनडीए प्रत्याशी प्रत्याशी जनार्दन सिंह सीग्रीवाल के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए बिहार और देश को विकसित बनाने के लिए नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली एनडीए को जीतना आवश्यक है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार की सभी 40 सीटें जीतकर देशभर में 400 के पार का आंकड़ा एनडीए प्राप्त करेगा। कांग्रेस और राजद पर हमला करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन के लोग हिन्दू-मुस्लिम के बीच विवाद पैदा कराना चाहते हैं। आरक्षण के नाम पर भ्रम फैलाते हैं। जबकि, हमलोगों की सरकार ने हर वर्ग के लोगों को आरक्षण दिया है। इससे सभी खुश हैं।

सीएम ने कहा कि बिहार में महिलाएं पहले की अपेक्षा अब काफी सशक्त और स्वावलंबी हुई हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं के सम्मान और स्वावलंबन के लिए पहले किसी ने कोई काम नहीं किया था। मैंने पंचायत और नगर निकायों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया। मैट्रिक और इंटर पास करने वाली छात्राओं को प्रोत्साहन राशि देकर उनके अंदर पढ़ाई के प्रति रुचि पैदा की गयी।

Bihar

May 19 2024, 09:45

मौसम अलर्ट : उत्तर बिहार में आंधी-पानी, दक्षिण बिहार मे लू के आसार

डेस्क : एकबार फिर पूरा बिहार भीषण गर्मी के चपेट मे है। आलम यह है कि राजधानी पटना समेत प्रदेश के कई जिलों में आसमान से आग बरस रहा है। दिन में पारा 40 डिग्री के पार चला रहा है। जिससे पूरा जन-जीवन अस्त-व्यस्त है। 

बीते शनिवार को पटना सहित प्रदेश के 27 शहरों के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी और आठ में गिरावट आई। शेखपुरा, बक्सर, भोजपुर, खगड़िया, नालंदा, जीरादेई और अरवल लू की चपेट में रहा। सूबे का सबसे गर्म जिला 44.8 डिग्री के साथ बक्सर रहा।

इसी बीच मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य भागों के एक-दो स्थानों पर रविवार को लू चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं सूबे के उत्तर भाग के जिलों के एक या दो स्थानों पर मेघगर्जन व वज्रपात के साथ आंधी-बारिश की आशंका है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। इस बाबत येलो अलर्ट जारी किया गया है। 

दूसरी तरफ पटना सहित प्रदेश का शेष भाग गर्म दिन की चपेट में रहेगा। पटना, शेखपुरा, नालंदा, नवादा, औरंगाबाद, रोहतास, भोजपुर, बक्सर, अरवल और कैमूर गर्म रात्रि की चपेट में रह सकता है।

रडार और उपग्रह से प्राप्त आंकड़ों के विश्लेषण के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा पर मंगलवार तक अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक गिरावट के आसार हैं। वहीं प्रदेश में पूरवा व पछुआ का प्रवाह जारी है।

Bihar

May 17 2024, 19:50

सीएम नीतीश कुमार ने शिवहर से एनडीए प्रत्याशी लवली आनंद के पक्ष में चुनावी सभा को किया संबोधित, बिना नाम लिए कांग्रेस-राजद पर लगाया यह आरोप

डेस्क : डेस्क : लोकसभा चुनाव के चार चरण समाप्त हो चुके है। अब बाकी बचे तीन चरणों को लेकर चुनाव प्रचार जोरो पर है। तमाम राजनीतिक पार्टियों द्वारा अपने-अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने को लेकर ताबड़-तोड़ चुनावी सभा कर रहे है। इस दौरान सभी विपक्ष पर एक से बढ़कर एक हमले कर रहे है। इसी कड़ी में आज सीएम नीतीश कुमार ने विपक्षी राजद और खासकर राजद सुप्रीमो पर जमकर हमला बोला।  

शिवहर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी लवली आनंद के पक्ष में बैरगनिया प्रिया रानी डिग्री कॉलेज खेल मैदान में आयोजित चुनावी सभा में नीतीश कुमार ने लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा और महागठबंधन से अलग होने के कारणों को बताया। नीतीश कुमार ने कहा की बीच में हम दो बार बेमतलब का इधर-उधर कर दिए, तो वह सब इतना गलत किया कि हम हटाये। 

सीएम नीतीश कुमार ने कांग्रेस और लालू राबड़ी सरकार का नाम लिए बिना कहा कि, ''बिहार में हिंदू मुस्लिम का झगड़ा यही सब लगाता था। हमलोग जब आए तो सब झगड़ा खत्म कराये। मदरसा को सरकारी मान्यता दिलाये। कब्रिस्तानों की घेराबंदी कराये। वह सब मुसलमानों के लिए कुछ नहीं किया। मुसलमानों का खाली वोट लिया है। मुस्लिम लोगों को कहेंगे कि आप लोग उसको वोट दिजिएगा। वह सब आपके लिए कुछ किया है। सब काम तो हमलोगों ने किया है और वोट उन्हीं लोगों को दीजिएगा तो जान लिजिए कि फिर वह आयेगा, तो सब नाश हो जाएगा। 

कहा कि नवबंर 2005 से हमलोग और भाजपा ने मिलकर काम करना शुरू किया। हमारा रिश्ता तो 1995 का है, लेकिन बीच में हम दो बार बेमतलब का फालतू लोगों के साथ इधर उधर कर दिए। उसके बाद वह सब इतना गड़बड़ किया, तो एकबार तो उसको हटाये। फिर इस बार तो ऐसा गड़बड़ किया कि उसको पूरे तौर से हटा दिए। आगे जो भी जांच करवाना होगा, तो सबका जांच करवायेंगे। अब हमलोगों ने तय कर दिया है। कुछ मेरे पार्टी का था, जो इधर उधर कर देता था। हमने कह दिया है कि हमलोग अब कभी भी अलग नहीं होंगे।

Bihar

May 17 2024, 18:22

मोतिहारी में राजद सुप्रीमो पर जमकर बरसे सीएम नीतीश कुमार, लालू के नौ बच्चें होने के पीछे का बताएं वजह

डेस्क : लोकसभा चुनाव के चार चरण समाप्त हो चुके है। अब बाकी बचे तीन चरणों को लेकर चुनाव प्रचार जोरो पर है। तमाम राजनीतिक पार्टियों द्वारा अपने-अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने को लेकर ताबड़-तोड़ चुनावी सभा कर रहे है। इस दौरान सभी विपक्ष पर एक से बढ़कर एक हमले कर रहे है। इसी कड़ी में आज सीएम नीतीश कुमार ने विपक्षी राजद और खासकर राजद सुप्रीमो पर जमकर हमला बोला।  

पूर्वी चंपारण से एनडीए प्रत्याशी राधामोहन सिंह के पक्ष में केसरिया में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद पर एकबार फिर परिवारवाद को लेकर जोरदार हमला बोला। उन्होंने लालू प्रसाद के नौ बच्चे होने पर खुले मंच से कह दिया कि भला कोई नौ-नौ गो बच्चा पैदा करता है क्या? उनको बेटा नहीं हो रहा था, सिर्फ बेटियां हो रही थी, इसीलिए नौ-नौ गो बच्चा पैदा कर दिये।

वहीं भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उनलोगों पर कितना मामला दर्ज है, सब कोई जानता है। लेकिन इतने दिनों तक सत्ता में रहने के बावजूद हमलोगों पर कोई आरोप नहीं लगा। 

कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए सीएम ने कहा कि कांग्रेसिया सब क्या बोलेगा, जातीय जनगणना तो हम लोग कराये हैं। सीएम ने इस दौरान मीडिया पर भी चुटकी ली और कहा कि विपक्ष वाले का तो न्यूज चलते ही रहता है, थोड़ा हम लोगों पर भी ध्यान दीजियेगा।