करते थे प्रोपर्टी डीलिंग का काम,लोगो पर धाक जमाने के लिए खरीद ली थी अबैध हथियार/चढ़ गए पुलिस के हत्थे।
पटनासिटी,पटना में वर्चस्व और अपराध की योजना बना रहे दो अपराधी को पुलिस ने एक लोडेड पिस्टल ,पांच जिन्दा कारतूस, दो मैगजीन,दो मोबाइल , पांच हजार दो सौ रुपया और स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया । मामला पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के नगला संग्रामचक इलाके का है जहां पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान स्कार्पियो पर सवार दो संदिग्ध को रोकने की कोशिश की। वही दोनों संदिग्ध पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए भाग रहे स्कॉर्पियो सवार मधुसूदन और राजा कुमार दोनों को हिरासत में लिया और उसकी तलाशी ली।तलाशी के दौरान एक पिस्टल ,दो मैगजीन ,पांच जिन्दा कारतूस , दो मोबाइल स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया ।
पुलिसिया पुछ ताछ में दोनों ने बताया की वे जमीन के खरीद बिक्री का काम करते है और अपना वर्चस्व कायम रखने के लिए दोनों ने अवैध हथियार खरीदा था। फिलहाल पुलिस दोनो का अपराधिक इतिहास का पता लगा रही है।

तलाशी के दौरान एक पिस्टल ,दो मैगजीन ,पांच जिन्दा कारतूस , दो मोबाइल स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया ।
पुलिसिया पुछ ताछ में दोनों ने बताया की वे जमीन के खरीद बिक्री का काम करते है और अपना वर्चस्व कायम रखने के लिए दोनों ने अवैध हथियार खरीदा था। फिलहाल पुलिस दोनो का अपराधिक इतिहास का पता लगा रही है।

सभी लोगो ने सुशील मोदी के राजनीतिक एवम सामाजिक जीवनी पर प्रकाश डाला ।हलाकि इस बैठक का समापन पूर्व उपमुख्यमंत्री श्रधेय सुशील मोदी जी के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।भाजपा नेता संजीव यादव ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बो संघ से तो जुड़े हुए तो थे ही इसके साथ बो एक कुशल राजनीतिज्ञ इसके अलावे सामाजिक गतिविधि में भी उनका सहभागिता रहा।उन्होंने सिर्फ बिहार क़ई बेहतरी कैसे हो इसके बारे उन्होंने चिंतन किया।इस मौके पर डॉक्टर त्रिलोकी प्रसाद गोलवारा भी मौजूद रहे।
गंगा में बह कर आये एक युवक का शव गंगा तट से रविवार को नदी थाना पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस को ईट भट्टा में काम करने वाले मजदूरों से सूचना मिली थी मोजीपुर स्थित एक ईट भट्टा के पीछे गंगा नदी किनारे किसी युवक का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही मौके पर नदी थाना अध्यक्ष राजू कुमार अपने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। *आधार कार्ड से मृतक की हुई पहचान* शव की तलाशी ली गई तो उसके पॉकेट में एक मोबाइल और एक पर्स था। पर्स में उसका आधार कार्ड भी था। आधार कार्ड से ही उसकी पहचान नवादा के गोंदापुर स्थित गोला रोड निवासी बासुदेव प्रसाद का 38 वर्षीय पुत्र गोपाल कुमार के रूप में हुई है। वहीं मृतक के पास से मिले मोबाइल फोन से सिम निकाल कर दूसरे मोबाइल में सिम लगाकर उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों को इसकी सूचना मिलते ही कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को थाने ले आई। जहां से पुलिस ने पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा। थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि शव देखने से प्रतीत होता है कि शव दो से तीन दिन पुराना है। ऐसे में आशंका है कि शव गंगा में बह कर आ गया है। मृतक के पास से मिले आधार कार्ड से पहचान हो गई है। परिजन को सूचित किया गया है। परिजन के आने के बाद पूछताछ किया जाएगा। साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा।
पटनासिटी, पटना जिले के गौरीचक में मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियो को पुलिस ने पकड़ा है जिनके पास से एक देशी कट्टा सहित दर्जनों जिंदा कारतूस बरामद किया गया है ।मामले में पुलिस ने बताया कि गौरीचक थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली जिसके आधार पर बीबीपुर में छापेमारी के दौरान मोटरसाइकिल सहित इन दोनों अपराधियो को दर्जनों कारतूस और देशी कट्टा के साथ पकड़ा है।गिरफ्तार अपराधियो में एक का नाम अजीत कुमार उर्फ नेपाली है जो कि गौरीचक का रहनेबाला बताया जा रहा है जब्कि दूसरे का नाम रंधीर कुमार शाहजहांपुर का रहनेबाला है।इसमे से नेपाली का आपराधिक इतिहास भी रहा है।
May 19 2024, 18:52
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k