मुलायम सिंह यादव तक अबरार हुसैन की पकड़ हो गई
संभल शहर में एक ऐसा व्यक्ति जिसने अपनी जिंदगी के कीमती वर्ष समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे मुलायम सिंह यादव के नाम कर दिए हैं, उनकी इसी खिदमत को देखते हुए मुलायम सिंह यादव ने उन्हें पूरे उत्तर प्रदेश का प्रचार मंत्री बनाते हुए पत्र सौंपा था।
मुलायम सिंह यादव के गुजरने के बाद अखिलेश यादव ने पार्टी से इस व्यक्ति की अथा मोहब्बत को देखते हुए उनसे चाचा का रिश्ता रखते हुए लगाव बनाए रखा, लेकिन जब वह बीमार पड़े तो स्थानीय सपा नेताओं ने उन्हें भूला दिया, इस शख्सियत का नाम अबरार हुसैन है, जो शहर संभल के सरायतरीन मोहल्ला नवाबखेल में रहते हैं, समाजवादी पार्टी से उनकी मोहब्बत ऐसी रही कि हमेशा अपने पैसे खर्च कर छोटी-छोटी साइकिले खरीद कर लाते और गांव-गांव प्रचार में बच्चों को बांटते, जब इस काम को करते हुए वर्षों गुजर गए तो मुलायम सिंह यादव तक अबरार हुसैन की पकड़ हो गई।
मुलायम सिंह यादव ने उन्हें अपनी तरफ से पूरे उत्तर प्रदेश का आजीवन प्रचार मंत्री बनाया और प्रदेश के सपाईयों को साफ निर्देश दिए कि उत्तर प्रदेश में अबरार हुसैन जहां भी जाएंगे समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी इनका ख्याल रखेंगे, अबरार हुसैन ने बताया कि हाल में ही सैफई गए थे और अखिलेश यादव से मिले थे वहां से लौटते समय ट्रेन में अचानक तबियत बिगड़ गई, मोहल्ले के लोग उन्हें अस्पताल ले गए, जैसे तैसे जान बच पाई, अब वह कुछ बेहतर महसूस कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि स्थानीय स्तर पर संभल के नेता मुलायम सिंह यादव के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं और उनका न तो ख्याल रखते हैं और न हीं उन्हें कोई पूछने आया है, स्थानीय समाजवादी पार्टी के नेताओं से वह काफी नाराज है, उन्होंने यह भी कहा कि वह इतना प्यार अपनी बीवी और बच्चों से नहीं करते जितना मुलायम सिंह यादव,अखिलेश यादव और डिंपल यादव आदि से करते हैं, ऐसे कर्मठ जुझारू कार्यकर्ता को स्थानीय सपा नेता भूला दें तो दर्द होना स्वाभाविक है जिसे अबरार हुसैन अपने लफ़्ज़ों में बयान करते नहीं थकते।
May 19 2024, 16:40