आगरा में जूता कारोबारियों पर आयकर छापा, कैश इतना की गिनते-गिनते हो गई सुबह, अब तक 40 करोड़ मिले

#income_tax_raid_on_shoe_traders_amount_crossed_40_crores

आगरा में इनकम टैक्स की टीम को बड़ी सफलता मिली है। आईटी की टीम ने जूता व्यापारियों के यहां छापामार कार्रवाई की, तो इतना कैश मिला कि अफसरों के होश उड़ गए। नोट गिनने की मशीन मंगवाकर गिनती शुरू की गई। कारोबारी के यहां से अब तक 40 करोड़ से ज्यादा कैश मिला है।

आगरा में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने तीन जूता व्यापारियों के यहां रेड मारी। आयकर विभाग ने शनिवार को एमजी रोड के बीके शूज, धाकरान के मंशु फुटवियर और हींग की मंडी के हरमिलाप ट्रेडर्स पर एकसाथ कार्रवाई की है। इस दौरान उनके पास बेहिसाब संपत्ति मिली है। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि अभी तक 40 करोड़ की नकदी तीनों जूता व्यापारियों के पास मिली। जिनका कोई हिसाब-किताब नहीं है। भारी मात्रा में मिले इतने नोटों को गिनते-गिनते अधिकारी और कर्मचारियों को पसीने छूट गए हैं। 

जानकारी के मुताबिक, इनकम टैक्स विभाग को टैक्स में हेराफेरी करने और आय से ज्यादा संपत्ति होने का संदेह था। खबर मिली थी कि जूता कारोबारी इनकम टैक्स की चोरी कर रहे हैं, जिसके बाद आयकर विभाग की टीम दोपहर को उन तीनों के ठिकाने पर पहुंची और छापेमारी की कार्रवाई शुरू की। आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने आगरा, लखनऊ, कानपुर के कर्मचारियों के साथ इन कारोबारियों के छह ठिकानों पर कार्रवाई की। इनमें बीके शूज के एमजी रोड स्थित प्रतिष्ठान और सूर्य नगर स्थित घर की तलाशी ली गई। जूते की ट्रेडिंग कर रही मंशु फुटवियर और बीके शूज के मालिक रिश्तेदार हैं और बीते कुछ सालों में ही बाजार में बड़ा नाम बन गए हैं। हरमिलाप ट्रेडर्स का शू मैटेरियल का काम है।

 

टीम ने नोट गिनने के लिए कई मशीनें मंगवाई थीं। देर रात तक नोट गिनने का काम जारी था। इन्वेस्टिगेशन विंग की 12 से ज्यादा टीमों ने कार्रवाई की। कारोबारियों के पास से भारी मात्रा में जमीन में निवेश, सोने की खरीद की जानकारी भी मिली है। हालांकि अभी और भारी मात्रा में कैश मिलने की संभावना जताई जा रही है।

इससे पहले यूपी के कानपुर में आयकर विभाग ने ताबड़तोड़ छापेमारी की थी। विभाग ने यहां बंशीधर तंबाकू कंपनी पर छापा मारा था। इस कंपनी ने कानपुर के अलावा मुंबई, दिल्ली, गुजरात में भी कारोबार फैला रखा था। इसी को लेकर सूचना के बाद करीब 20 जगहों पर रेड हुई थी। इस तंबाकू कंपनी ने कागजों में अपना टर्नओवर करीब 20 से 25 करोड़ दिखाया, लेकिन जब पड़ताल की गई तो पता चला कि कंपनी का करीब 100-150 करोड़ के आसपास टर्नओवर है।

स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में बड़ा कार्रवाई, विभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

#vibhav_kumar_arrested_in_swati_maliwal_case

आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित तौर पर मारपीट मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। दिल्ली पुलिस ने शनिवार को इस मामले में एक्शन लेते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी और पीए बिभव कुमार को सीएम आवास के भीतर आप की सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित तौर पर मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को भी दिल्ली पुलिस मालीवाल को लेकर सीएम हाउस पहुंची थी, और घटना का सीन सीक्रिएट किया। इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने सीएम हाउस से 8 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी इकट्ठे किए थे। जिसके बाद ये कार्रवाई की गी है।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस आज दोपहर करीब पौने 12 बजे सीएम आवास पहुंची थी। पुलिस की टीम में एडिशनल डीसीपी और एसीपी समेत कई अधिकारी मौजूद थे। पुलिस ने स्वाति मालीवाल से मारपीट करने के आरोप में पूछताछ के लिए विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस विभव को सिविल लाइंस थाने लेकर गई।

पुलिस ने बिभव कुमार पर आईपीसी की कड़ी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मालीवाल के उन पर बार-बार थप्पड़ मारने और पेट और कमर पर लात मारने का आरोप लगाने के पांच दिन बाद बिभव कुमार की गिरफ्तारी हुई। हालांकि बिभव कुमार ने मालीवाल के खिलाफ पुलिस शिकायत भी दर्ज की, जिसमें कहा गया कि मालीवाल ने हमले के इरादे से उनके साथ खराब बर्ताव किया था।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। सीएम केजरीवाल ने कहा कि पीएम जेल का खेल न खेलें। हमारे सभी लोगों को जेल में डालने की साजिश की जा रही है। इस दौरान केजरीवाल स्वाति मालीवाल को लेकर कुछ भी नहीं बोले। उन्होंने कहा कि मैं सभी बड़े नेताओं के साथ शनिवार को भाजपा कार्यालय जाऊंगा।

राखी सावंत ने फिल्म इंडस्ट्री के बारे में किए सनसनीखेज खुलासे, कहा- फिल्म इंडस्ट्री में रेप नहीं होता, लड़कियां खुद...

राखी सावंत इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। अपनी हेल्थ को लेकर ड्रामा क्वीन चर्चा में हैं। आज राखी की ट्यूमर की सर्जरी होनी है। इस बीच अब राखी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राखी फिल्म इंडस्ट्री के बारे में सनसनीखेज खुलासे करती नजर आ रही हैं। हालांकि राखी ने लोगों के बीच में अपनी इमेज ऐसी बना ली हैं कि लोगों का लगता है कि वो जो भी कह रही हैं वो महज ड्रामा हैं, लेकिन राखी का सामने आया ये पुराना वीडियो तो कुछ और ही कह रहा है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर राखी का एक थ्रोबैक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में राखी कह रही हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में रेप नहीं होता है, लड़कियां खुद होने देती हैं। वीडियो में राखी कहती हैं कि आप सोच रहे होंगे कि महिला होकर मैं ऐसा क्यों बोल रही हूं, तो इस पर राखी कहती हैं कि हां, एक दिन में एक हजार लड़कियां आती हैं कहां-कहां से, हीरोइन बनने के लिए। इनको ऑडिशन नहीं करना है, एक्टिंग नहीं सीखनी है और डांस नहीं करना है। इनको कुछ नहीं सीखना होता, तैयार होकर आती हैं और पल्लू-वल्लू गिराकर कहती हैं कि सर मुझे काम चाहिए, मुझे हीरोइन बना दो।

कहती हैं कि पहले एक्टिंग तो सीख लो, डांस तो सीख लो। प्रोड्यूसर तो कर लेगा, लेकिन कैमरे के सामने क्या करेगी। वो बिचारा सोचता होगा कि उसका स्टिंग ऑपरेशन बना देगी और जिंदगीभर उसको ब्लैकमेल करेगी। तुम्हारा वीडियो है मेरे पास, हीरोइन बनाओ मुझे। मैं ब्लैकमेलिंग के ऐसे वीडियो दिखा दूंगी, प्रोड्यूसर को झक मारकर उसे हीरोइन बनाना पड़ता है।

राखी ने कहा कि मैं किसी का नाम नहीं लूंगी, लेकिन लड़कियों को एक्टिंग आए ना आए, उन्हें हीरोइन बनना पड़ता है। उसको डर लगता है कि मेरी फैमिली का पता ना लग जाए और मेरा नाम ना बदनाम हो जाए। अदाएं दिखाकर खुद एक वाइन पीती हैं और लोगों को चार-चार पिलाती हैं। सामने वाला तो पागल हो जाएगा, अगर आप किसी को प्लेट में लेकर आओगे तो वो तो खाएगा ना। मैं झूठ बोल रही हूं, आप किसी दूसरे प्लेट से आए हो।

वीडियो में राखी कहती हैं कि मैं लड़कियों को कहती हूं कि तुम सौ जगह जाओ, ऑडिशन दो, शॉर्ट स्कर्ट् पहनों, लेकिन शॉर्टकट मत अपनाओ। टीवी पर पहनों, फिल्मों में पहनों, मैं जब घर से निकलती हूं बिना मेकअप तो अजीब लगती हूं। आप देख भी नहीं पाओगे, लेकिन मैं फिल्मों में पूरे गेटअप के साथ रहती हूं, क्योंकि वो मेरी रोजी-रोटी है, वैसे में बिल्कुल सिंपल रहती हूं। बता दें कि ये वीडियो राखी का पुराना वीडियो है, जो अब वायरल हो रहा है।

कभी 4 हजार रुपए कमाती थी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की नायरा, आज है करोड़पति! एक्ट्रेस बोली- किसी ने रिजेक्ट नहीं...

 टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस शिवांगी जोशी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। आज एक्ट्रेस घर-घर में बेहद फेमस हैं। लोगों में शिवांगी को लेकर एक अलग ही क्रेज रहता है। फैंस भी एक्ट्रेस पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं और हमेशा शिवांगी की तारीफ करते नजर आते हैं। आज यानी 18 मई को एक्ट्रेस का बर्थडे है। इस खास मौके पर हम आपको शिवांगी जोशी से जुड़ी कुछ खास बातें बता रहे हैं।

 शिवांगी जोशी टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की ‘नायरा’ से फेमस हुई हैं, लेकिन एक्ट्रेस को जो पहला चेक मिला था वो ‘खेलती है जिंदगी’ से मिला था और वो एक लाख कुछ रुपये का था। एक इंटरव्यू में शिवांगी ने खुद बताया था कि उनकी एक दिन की सैलरी चार हजार रुपये हुआ करती थी। जब एक्ट्रेस को ये पहला चेक मिला था तो वो इसे देखकर फूली नहीं समाई थी और उन्होंने इस पैसे से अपनी फैमिली वालों में सभी के लिए कुछ ना कुछ लिया था।

एक इंटरव्यू में बात करते हुए जब शिवांगी से उनकी बैड हैबिट के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि अक्सर मैं जब रात को लेट सोती हूं, तो फिर चाहें कितनी बार भी आलर्म बज जाए या मेरी मम्मी कितनी बार भी उठा ले, मैं नहीं उठती हूं। इतना ही नहीं बल्कि इस इंटरव्यू में शिवांगी ने कहा था कि मैं कभी खुद को सेलेब्रिटी नहीं मानती। हां, मैं कलाकार हूं और मैं बस अपना काम करती हूं। मेरे घर पर भी मुझे सेलेब्रिटी की तरह कोई नहीं मानता और ये अच्छी बात है। मैं चाहती भी नहीं हूं कि ऐसा हो।

वहीं, अपनी स्ट्रगल जर्नी पर बात करते हुए शिवांगी कहती हैं कि सबकी अपनी-अपनी लाइफ होती है और अपना-अपना स्ट्रगल होता है। मेरी लाइफ भी इस दौर से गुजरी है और मैं जब मुंबई आई थी तो पहले दिन बेहद छोटे कमरे में रही थी, जिसे और भी लोग शेयर करते थे। तब मैंने अपनी मां से कहा था कि वापस चलते हैं, लेकिन उस टाइम मेरी मां ने मेरा साथ दिया और उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अगले दिन दूसरे घर में शिफ्ट हुए।

एक्ट्रेस कहती हैं कि पहले वो जानती भी नहीं थी कि ऑडिशन भी देने होते हैं और जब मुंबई आई थी तो वो देखती थी कि अच्छा यहां ऑडिशन हो रहे हैं, तो वो जाकर ऑडिशन दे देती थी। भले ही उन्हें उस रोल के लिए कास्ट नहीं किया गया, लेकिन किसी ने उन्हें रिजेक्ट नहीं किया और ये नहीं कहा कि आप इसके लायक नहीं है।

क्या पीएम मोदी गरीबों में बांटेंगे ED-CBI की जब्‍त राशि, खुद बताया अब तक का कितना जमा है पैसा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रवर्तन निदेशालय को लेकर खुलकर बात की है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि ईडी की तरफ से जब्त की हुई राशि को गरीबों में वितरित किए जाने के रास्ते तलाशे जा रहे हैं। हालांकि, उन्होंने यह साफ नहीं किया है कि ऐसा कब तक हो सकेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के काल में ईडी ने काम करना बंद कर दिया था। जबकि, भारतीय जनता पार्टी सरकार में यह खुलकर काम कर रही है।

मीडिया से बातचीत में पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं इसपर काफी विचार कर रहा हूं, क्योंकि मुझे दिल से लगता है कि इन लोगों ने अपने पद का गलत फायदा उठाकर गरीब लोगों का पैसा लूटा है और उन्हें वो वापस मिलना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘अगर मुझे कानूनी बदलाव करने पड़े, तो मैं करूंगा। फिलहाल, मैं लीगल टीम का सहयोग ले रहा हूं। मैंने न्यायपालिका को भी मुझे सलाह देने के निर्देश दिए हैं।’

पीएम ने यह भी बताया कि भारतीय दंड संहिता यानी IPC के स्थान पर लाई गई ‘न्याय संहिता’ में भी इस संबंध में कुछ प्रावधान हैं। चैनल से बातचीत में उन्होंने जानकारी दी कि अब तक सरकारी एजेंसियां 1.25 लाख करोड़ रुपये की जब्त कर चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने खासतौर से पश्चिम बंगाल, केरल और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से जुड़े मामलों का जिक्र किया।

उन्होंने केरल को लेकर कहा, ‘कम्युनिस्ट पार्टी के समर्थन वाले सहकारी बैंकों में पर्सनल बिजनेस पार्टनरशिप्स के नाम पर लोगों का पैसा ठगा गया। साथ ही उन्होंने हजारों करोड़ रुपये का फ्रॉड किया है। और …लालू जी जब रेल मंत्री थे तब उन्होंने गरीब लोगों को नौकरी देने के नाम पर अपने नाम पर जमीन हासिल की।’ पीएम का कहना है कि वह गरीबों को जमीन लौटाने को लेकर एक डील का सोच रहे हैं।

स्वाति मालीवाल मामले में आतिशी के आरोपों पर नड्डा का पलटवार, बोले- 'AAP की चोरी पकड़ी गई'

स्वाति मालीवाल मामले को लेकर एक ओर पुलिस की तहकीकात चल रही है तो दूसरी ओर राजनीति भी जोरों पर है। AAP ने इसके पीछे भाजपा के षड्यंत्र का आरोप लगाया है तो भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि AAP की कोई साख नहीं है। जे पी नड्डा ने कहा है कि केजरीवाल का असली चेहरा सामने आ चुका है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि ये लोगों को अपने घर बुलाते हैं तथा उनसे मारपीट करते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा से स्वाति मालीवाल की कोई बात नहीं हुई है। 

दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने एक बार फिर स्वाति मालीवाल को निशाना बनाया है। आतिशी ने बताया कि स्वाति मालीवाल केस में भी भाजपा पुराने फार्मूले का उपयोग कर रही है। आतिशी का कहना है कि स्वाति मालीवाल के विरुद्ध एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक केस दर्ज किया है। इसी केस को हथियार बनाकर स्वाति मालीवाल का उपयोग किया जा रहा है। आतिशी ने मांग की है कि इस पूरे मामले की तहकीकात होनी चाहिए कि स्वाति मालीवाल के साथ किस-किसकी बात हुई।

स्वाति पर गंभीर इल्जाम लगाते हुए आतिशी ने कहा, "स्वाति मालीवाल पर एंटी करप्शन ब्यूरो का एक भर्ती घोटाले का मामला चल रहा है। अब ये मामला समाप्त होने के करीब आ रहा है। इसलिए ऐसा लगता है कि बीजेपी का ये जो फॉर्मूला है कि अलग-अलग नेताओं पर केस करना, उसी फॉर्मूले को स्वाति मालीवाल पर उपयोग किया गया होगा। हमें विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि बीते कुछ महीनों से वे(स्वाति मालीवाल) निरंतर बीजेपी के नेताओं के संपर्क में हैं तो दिल्ली पुलिस इस बात की तहकीकात करे कि ये कैसा षडयंत्र है। इस पर पूरी तहकीकात होनी चाहिए कि स्वाति मालीवाल किस तरह से बीजेपी के संपर्क में थीं।"

आम आदमी पार्टी के आरोपों पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पलटवार किया है। नड्डा ने कहा, 'AAP झूठ की बुनियाद पर बनी पार्टी है तथा इसकी विश्वसनीयता शून्य नहीं, माइनस में है। आज देश की जनता और दिल्ली की जनता के सामने अरविंद केजरीवाल बेनकाब हो गए हैं। हर प्रकार से बेनकाब हो गए हैं। यदि ये षडंयत्र भाजपा ने रचा था तो आप माइक क्यों घुमा रहे थे (लखनऊ में पीसी के दौरान) ) यहां से वहां? आप चुप क्यों हैं? आपको क्या रोक रहा है?' उन्होंने कहा, 'AAP की संस्कृति से पता चलता है कि वे लोगों को अपने घरों में बुलाते हैं तथा उनकी पिटाई करते हैं। हमने उनसे (स्वाति मालीवाल) कभी बात नहीं की, न ही हमारी पार्टी के किसी भी व्यक्ति ने उनसे बात की। हम इस प्रकार काम नहीं करते। हम बहुत सीधे हैं। अब उनकी चोरी पकड़ी गई है तथा उनकी कोई विश्वसनीयता नहीं है...वे किसी भी स्तर, किसी भी आरोप तक गिर सकते हैं।'

हरियाणा के नूंह में हुआ दर्दनाक हादसा, यात्रियों से भरी बस में लगी भयंकर आग, 10 ज़िंदा जले, 24 गंभीर रूप से झुलसे

 हरियाणा से एक दुखद घटना सामने आ रही है। यहां शनिवार को नूंह में टूरिस्ट बस आग की चपेट में आई। इस घटना में बस के अंदर बैठे 10 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, वहीं 24 लोग गंभीर तौर पर जल गए हैं। दुर्घटना के वक़्त बस के अंदर 60 लोग सवार थे। मौके पर पुलिस एवं अधिकारीयों की टीम पहुंची है। झुलसे लोगों को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। सभी गंभीर यात्रियों को मेडिकल कॉलेज नलहड नूंह में भर्ती कराया गया है। मौके पर प्रशासनिक एवं पुलिस के अफसर उपस्थित है। 

कहा जा रहा है कि सभी यात्री आपस में रिश्तेदार थे तथा धार्मिक यात्रा पर निकले थे। वे लुधियाना और होशियारपुर के रहने वाले थे। मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि दुर्घटना देर रात तकरीबन डेढ़ बजे हुई। टूरिस्ट बस में आग लगी। बस में सवार यात्री उत्तर प्रदेश के मथुरा- वृन्दावन से दर्शन करने गए थे तथा वहीं से वापस पंजाब-हरियाणा की तरफ लौट रहे थे।

बस कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस पर थी। रात का वक़्त था तथा ड्राइवर तेज रफ्तार में बस चला रहा था। बस में आग कैसे और किस वक़्त लगी उसे जानकारी नहीं हुई। कुछ ही पल में बस ने खतरनाक आग पकड़ ली। देर रात होने की वजह से अधिक लोग हाइवे या आसपास उपस्थित नहीं थे, किन्तु जिसकी भी नजर पड़ी, वह घबरा गया। कई लोगों ने घटना के वीडियो बनाए, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस वीडियो में जलती बस के अतिरिक्त लोगों के चीखने की आवाजें भी सुनी जा सकती हैं।

क्या भाजपा के संपर्क में हैं स्वाति मालीवाल, आतिशी के इस दावे में कितना दम?*
#swati_maliwal_was_in_contact_with_bjp

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल इन दिनों सुर्खियों में हैं। स्वाति मालीवाल ने सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार पर बदसलूकी का आरोप लगाया है। जिसके बाद से मालीवाल दिल्ली की सियासत में सुर्खियों में आ गई हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी ने स्वाति मालीवाल पर गंभीर आरोप लगा है।आप का दावा है कि मालीवाल पिछले कुछ महीनों से लगातार भाजपा के नेताओं के संपर्क में हैं। दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ऐसा लगता है कि भाजपा का ये जो फॉर्मूला है कि अलग-अलग नेताओं पर केस करना, उसी फॉर्मूले को स्वाति मालीवाल पर इस्तेमाल किया गया होगा। हमें विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि पिछले कुछ महीनों से वे (स्वाति मालीवाल) लगातार भाजपा के नेताओं के संपर्क में हैं तो दिल्ली पुलिस इस बात की जांच करे कि ये कैसा षडयंत्र है।इस पर पूरी जांच होनी चाहिए कि स्वाति मालीवाल किस तरह से भाजपा के संपर्क में थीं। आप नेता आतिशी ने कहा कि जिस तरह विपक्षी नेताओं को ब्लैकमेल करने और उन्हें भाजपा में शामिल करने के लिए ईडी, सीबीआई, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, आयकर विभाग, आर्थिक अपराध शाखा का इस्तेमाल किया गया, उसी तरह स्वाति मालीवाल मामले में भी यही फॉर्मूला प्रयोग किया गया है। आतिशी का आरोप है कि स्वाति मालीवाल के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो ने केस किया है, एफआईआर हो चुकी है और जांच चल रही है और इसी का इस्तेमाल करते हुए स्वाति मालीवाल से ये साजिश रची गई और उन्हें मोहरे की तरह इस्तेमाल किया गया।
भारत और रूस करने जा रहे हैं बड़ा समझौता, रूस में भारतीयों के लिए होगी वीजा फ्री एंट्री !




डेस्क: भारत और रूस के बीच संबंध पहले से ही काफी मजबूत रहे हैं लेकिन अब इन संबंधों में एक और आयाम जुड़ने वाला है। भारत और रूस के बीच बड़ा समझौता हो सकता है। रूस और भारत नागरिकों की एक दूसरे के देशों में आवाजाही को सुगम बनाने के लिए जून में द्विपक्षीय समझौते पर मंथन शुरू करेंगे। रूस की एक मंत्री ने इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि रूस और भारत पर्यटन को मजबूत करने के लिए बिना वीजा, समूह में पर्यटकों के एक दूसरे के देश में जाने के लिए समझौता करने के करीब हैं।

दोनों देशों के बीच हुई प्रगति

रूस के समाचार चैनल आरटी न्यूज ने रूस के आर्थिक विकास मंत्रालय में बहुपक्षीय आर्थिक सहयोग एवं विशेष परियोजना विभाग की निदेशक निकिता कोन्द्रातेयव को कोट करते हुए कहा कि भारत से इस मुद्दे पर प्रगति हुई है।

भारत-रूस कर रहे हैं तैयारी

मंत्री ने कजान में अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मंच, ‘‘रूस- इस्लामिक दुनिया : कजान मंच 2024’’ से इतर बताया कि समझौते के मसौदे पर जून मे चर्चा होगी और इस पर साल के अंत में हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। मंत्री ने कहा, ‘‘रूस और भारत अपने पर्यटन संबंधों को मजबूत करने के लिए तत्पर हैं क्योंकि वो वीजा-मुक्त समूह पर्यटक आदान-प्रदान शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। वर्ष के अंत तक द्विपक्षीय समझौते को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से दोनों देशों के बीच विचार-विमर्श का पहला दौर जून में आयोजित होगा।’’

पर्यटन को बढ़ावा देना है मकसद

निकिता कोन्द्रातेयव के मुताबिक रूस की योजना चीन और ईरान के साथ पहले ही इस तरह के किए गए समझौते को भारत के साथ दोहराना है। रूस और चीन ने पिछले साल एक अगस्त को वीजा मुक्त समूह पर्यटन के आदान-प्रदान की शुरुआत की थी। इसी दिन रूस ने ईरान के साथ भी इसी तरह के समझौते को अमली जामा पहनाया ताकि नए युग के पर्यटन सहयोग को बढ़ावा दिया जा सके।
स्वाति मालीवाल केस : आम आदमी पार्टी ने प्रेस कांफ्रेंस कर अपना पक्ष रखा, AAP का आरोप –‘स्वाति मालीवाल बीजेपी के षड्यंत्र का हिस्सा'

डेस्क : सांसद स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी के मामले में आम आदमी पार्टी ने प्रेस कांफ्रेंस कर अपना पक्ष रखा है। आतिशी ने कहा कि जबसे अरविंद केजरीवाल को जमानत मिली है तब से बीजेपी बौखलाई हुई है और षड्यंत्र के तहत बीजेपी ने स्वाति को केजरीवाल के घर 13 मई को सुबह-सुबह भेजा। स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के पीए पर झूठे आरोप लगाए हैं। स्वाति बीजेपी की इस साजिश का चेहरा और मोहरा थीं। वह सीएम केजरीवाल पर झूठा आरोप लगाना चाहती थीं।

आतिशी का दावा सीएम पर झूठे आरोप लगाना चाहती थी स्वाति

आप नेता आतिशी ने दावा कि स्वाति मालीवाल सीएम केजरीवाल पर झूठे आरोप लगाना चाहती थीं। वह बिना अपॉइंटमेंट के मुख्यमंत्री से मिलने पहुंची थीं। उनका इरादा था मुख्यमंत्री पर झूठे आरोप लगाना लेकिन सीएम उस समय वहां मौजूद नहीं थे। इसलिए वो बच गए। इसलिए स्वाति मालीवाल ने सीएम के पीए पर झूठे आरोप लगाए। 

स्वाति मालीवाल पर लगाया ये आरोप

आतिशी ने कहा कि स्वाति मालीवाल ने सीएम केजरीवाल के पीए को धमकाया। उन्होंने कहा कि उनके पास पावर है कि वह उसकी नौकरी खा सकती हैं। स्वाति ने विभव कुमार के साथ बदतमीजी की। आतिशी ने कहा कि सारे आरोप झूठे और निराधार है। विभव कुमार ने स्वाति के खिलाफ आज पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है। विभव ने पुलिस के आगे 13 मई का पूरा सिक्वेस रखा है। उन्होंने बताया कि सीएम केजरीवाल से मिलने का स्वाति का कोई अपॉइंटमेंट नहीं था। जब उन्हें रोका गया तो उन्होंने धमकाया और पुलिस वालों से कहा कि मैं सांसद हूं। नौकरी ले लूंगी।

संजय सिंह को लेकर दिया ये बयान

एक सवाल के जवाब में आतिशी ने कहा कि सांसद संजय सिंह ने जो कहा था उस समय उनके पास सिर्फ स्वाति मालीवाल का ही पक्ष था उन्हें दोनों पक्षों की पूरी जानकारी नहीं थी। अब पूरी सच्चाई सामने आई है।