बिहार के सभी 40 सीट जीत इसबार 400 का आंकड़ा प्राप्त करेगा एनडीए, हिन्दू-मुस्लिम के बीच विवाद पैदा करना चाहता है विपक्ष : नीतीश कुमार

डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि बिहार के सभी 40 के 40 सीट इसबार जीतकर एनडीए 400 का आंकडा पार करेगी। वहीं उन्होंने विपक्ष पर हिन्दू और मुसलमानों के बीच बिवाद पैदा करने का आरोप लगाया है। 

बीते शनिवार को महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के पोखरेरा में एनडीए प्रत्याशी प्रत्याशी जनार्दन सिंह सीग्रीवाल के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए बिहार और देश को विकसित बनाने के लिए नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली एनडीए को जीतना आवश्यक है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार की सभी 40 सीटें जीतकर देशभर में 400 के पार का आंकड़ा एनडीए प्राप्त करेगा। कांग्रेस और राजद पर हमला करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन के लोग हिन्दू-मुस्लिम के बीच विवाद पैदा कराना चाहते हैं। आरक्षण के नाम पर भ्रम फैलाते हैं। जबकि, हमलोगों की सरकार ने हर वर्ग के लोगों को आरक्षण दिया है। इससे सभी खुश हैं।

सीएम ने कहा कि बिहार में महिलाएं पहले की अपेक्षा अब काफी सशक्त और स्वावलंबी हुई हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं के सम्मान और स्वावलंबन के लिए पहले किसी ने कोई काम नहीं किया था। मैंने पंचायत और नगर निकायों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया। मैट्रिक और इंटर पास करने वाली छात्राओं को प्रोत्साहन राशि देकर उनके अंदर पढ़ाई के प्रति रुचि पैदा की गयी।

मौसम अलर्ट : उत्तर बिहार में आंधी-पानी, दक्षिण बिहार मे लू के आसार

डेस्क : एकबार फिर पूरा बिहार भीषण गर्मी के चपेट मे है। आलम यह है कि राजधानी पटना समेत प्रदेश के कई जिलों में आसमान से आग बरस रहा है। दिन में पारा 40 डिग्री के पार चला रहा है। जिससे पूरा जन-जीवन अस्त-व्यस्त है। 

बीते शनिवार को पटना सहित प्रदेश के 27 शहरों के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी और आठ में गिरावट आई। शेखपुरा, बक्सर, भोजपुर, खगड़िया, नालंदा, जीरादेई और अरवल लू की चपेट में रहा। सूबे का सबसे गर्म जिला 44.8 डिग्री के साथ बक्सर रहा।

इसी बीच मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य भागों के एक-दो स्थानों पर रविवार को लू चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं सूबे के उत्तर भाग के जिलों के एक या दो स्थानों पर मेघगर्जन व वज्रपात के साथ आंधी-बारिश की आशंका है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। इस बाबत येलो अलर्ट जारी किया गया है। 

दूसरी तरफ पटना सहित प्रदेश का शेष भाग गर्म दिन की चपेट में रहेगा। पटना, शेखपुरा, नालंदा, नवादा, औरंगाबाद, रोहतास, भोजपुर, बक्सर, अरवल और कैमूर गर्म रात्रि की चपेट में रह सकता है।

रडार और उपग्रह से प्राप्त आंकड़ों के विश्लेषण के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा पर मंगलवार तक अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक गिरावट के आसार हैं। वहीं प्रदेश में पूरवा व पछुआ का प्रवाह जारी है।

सीएम नीतीश कुमार ने शिवहर से एनडीए प्रत्याशी लवली आनंद के पक्ष में चुनावी सभा को किया संबोधित, बिना नाम लिए कांग्रेस-राजद पर लगाया यह आरोप

डेस्क : डेस्क : लोकसभा चुनाव के चार चरण समाप्त हो चुके है। अब बाकी बचे तीन चरणों को लेकर चुनाव प्रचार जोरो पर है। तमाम राजनीतिक पार्टियों द्वारा अपने-अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने को लेकर ताबड़-तोड़ चुनावी सभा कर रहे है। इस दौरान सभी विपक्ष पर एक से बढ़कर एक हमले कर रहे है। इसी कड़ी में आज सीएम नीतीश कुमार ने विपक्षी राजद और खासकर राजद सुप्रीमो पर जमकर हमला बोला।  

शिवहर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी लवली आनंद के पक्ष में बैरगनिया प्रिया रानी डिग्री कॉलेज खेल मैदान में आयोजित चुनावी सभा में नीतीश कुमार ने लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा और महागठबंधन से अलग होने के कारणों को बताया। नीतीश कुमार ने कहा की बीच में हम दो बार बेमतलब का इधर-उधर कर दिए, तो वह सब इतना गलत किया कि हम हटाये। 

सीएम नीतीश कुमार ने कांग्रेस और लालू राबड़ी सरकार का नाम लिए बिना कहा कि, ''बिहार में हिंदू मुस्लिम का झगड़ा यही सब लगाता था। हमलोग जब आए तो सब झगड़ा खत्म कराये। मदरसा को सरकारी मान्यता दिलाये। कब्रिस्तानों की घेराबंदी कराये। वह सब मुसलमानों के लिए कुछ नहीं किया। मुसलमानों का खाली वोट लिया है। मुस्लिम लोगों को कहेंगे कि आप लोग उसको वोट दिजिएगा। वह सब आपके लिए कुछ किया है। सब काम तो हमलोगों ने किया है और वोट उन्हीं लोगों को दीजिएगा तो जान लिजिए कि फिर वह आयेगा, तो सब नाश हो जाएगा। 

कहा कि नवबंर 2005 से हमलोग और भाजपा ने मिलकर काम करना शुरू किया। हमारा रिश्ता तो 1995 का है, लेकिन बीच में हम दो बार बेमतलब का फालतू लोगों के साथ इधर उधर कर दिए। उसके बाद वह सब इतना गड़बड़ किया, तो एकबार तो उसको हटाये। फिर इस बार तो ऐसा गड़बड़ किया कि उसको पूरे तौर से हटा दिए। आगे जो भी जांच करवाना होगा, तो सबका जांच करवायेंगे। अब हमलोगों ने तय कर दिया है। कुछ मेरे पार्टी का था, जो इधर उधर कर देता था। हमने कह दिया है कि हमलोग अब कभी भी अलग नहीं होंगे।

मोतिहारी में राजद सुप्रीमो पर जमकर बरसे सीएम नीतीश कुमार, लालू के नौ बच्चें होने के पीछे का बताएं वजह

डेस्क : लोकसभा चुनाव के चार चरण समाप्त हो चुके है। अब बाकी बचे तीन चरणों को लेकर चुनाव प्रचार जोरो पर है। तमाम राजनीतिक पार्टियों द्वारा अपने-अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने को लेकर ताबड़-तोड़ चुनावी सभा कर रहे है। इस दौरान सभी विपक्ष पर एक से बढ़कर एक हमले कर रहे है। इसी कड़ी में आज सीएम नीतीश कुमार ने विपक्षी राजद और खासकर राजद सुप्रीमो पर जमकर हमला बोला।  

पूर्वी चंपारण से एनडीए प्रत्याशी राधामोहन सिंह के पक्ष में केसरिया में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद पर एकबार फिर परिवारवाद को लेकर जोरदार हमला बोला। उन्होंने लालू प्रसाद के नौ बच्चे होने पर खुले मंच से कह दिया कि भला कोई नौ-नौ गो बच्चा पैदा करता है क्या? उनको बेटा नहीं हो रहा था, सिर्फ बेटियां हो रही थी, इसीलिए नौ-नौ गो बच्चा पैदा कर दिये।

वहीं भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उनलोगों पर कितना मामला दर्ज है, सब कोई जानता है। लेकिन इतने दिनों तक सत्ता में रहने के बावजूद हमलोगों पर कोई आरोप नहीं लगा। 

कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए सीएम ने कहा कि कांग्रेसिया सब क्या बोलेगा, जातीय जनगणना तो हम लोग कराये हैं। सीएम ने इस दौरान मीडिया पर भी चुटकी ली और कहा कि विपक्ष वाले का तो न्यूज चलते ही रहता है, थोड़ा हम लोगों पर भी ध्यान दीजियेगा।

मौसम अलर्ट : अभी दो दिनो तक बिहारवासियों को सताएगी उमस भरी गरमी, 19 मई से आंधी-बारिश के आसार

डेस्क : तकरीबन हफ्ते भर के राहत के बाद एकबार फिर प्रचंड गरमी ने लोगों का जीना मुहाल करना शुरु कर दिया है। बीते बुधवार को राजधानी पटना समेत प्रदेश के 18 जिलों में अधिकतम तापमान 40 के पार चला गया। इससे गर्मी बढ़ गई है। वहीं मौसम विभाग ने अगले दो तीन दिनों तक गर्मी में काफी बढ़ोतरी का पूर्वानुमान किया है। वहीं 19 मई से सूबे में आंधी के साथ बारिश के आसार हैं। जिस कारण अधिकतम तापमान में गिरावट आने से गर्मी से राहत मिलेगी।

बीते गुरुवार को प्रदेश के 6 जिले भयंकर लू की चपेट में रहे। इस सीजन में प्रदेश में कई जिले दूसरी बार लू की चपेट में रहे। शेखपुरा, गोपालगंज, बक्सर, भोजपुर, बांका और नवादा में लू चली। वहीं पटना सहित 20 जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार रहा। सबसे गर्म जिला 43.8 डिग्री के साथ बक्सर रहा। रडार और उपग्रहों से प्राप्त आंकड़ों के विश्लेषण के अनुसार बंगाल की खाड़ी से नामी युक्त पुरवा आने की संभावना है। इस कारण एक ट्रफ लाइन बनेगी। इसी कारण प्रदेश में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होगी। 

19 मई को पूर्वी बिहार के जिलों में एक या दो स्थानों पर मेघगर्जन और वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी। वहीं 20 मई को उत्तर बिहार एवं दक्षिण-पूर्व बिहार के जिलों के एक या दो स्थानों पर आंधी के साथ बारिश के आसार हैं।

तबियत ठीक होते ही चुनाव प्रचार पर निकले सीएम नीतीश कुमार, रक्सौल में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से कहें यह खास बात

डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले दो दिनों से बीमार थे। जिसकी वजह से वे न तो पीएम के नामिनेशन में जा सके थे और न ही पूर्व डिप्टी सीएम दिवंगत सुशील मोदी का अंतिम दर्शन करने जा सके थे। वही आज स्वस्थ्य होते ही वे चुनाव प्रचार में निकले।  

इसी क्रम मे आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पश्चिम चंपारण के रक्सौल में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पश्चिमी चंपारण के एनडीए प्रत्याशी संजय जायसवाल के लिए वोट मांगा। चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एकबार फिर राजद के शासनकाल और अपने शासनकाल में किए गए कार्यों का जिक्र किया। 

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अब तक हमने बिहार में जो काम किया वो किसी से छिपा हुआ नहीं है। 2005 से पहले वाले लोगो ने बिहार और यहां के लोगों के लिए कुछ भी नहीं किया। लेकिन आज झूठ बोलने का काम कर रहे हैं। नीतीश के निशाने पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और राबड़ी देवी रहे। 

उन्होंने पश्चिम चंपारण के मुसलमानों को मिल रही सुविधाओं के बारे में बताया और पूराने दिनों की भी याद ताजा करवाई। लालू-राबड़ी ने मुसलमानों के लिए क्या और उन्होंने क्या कुछ किया इसकी चर्चा नीतीश कुमार ने रक्सौल के मंच से की। 

कहा कि 2020 में हमने जो नौकरी और रोजगार को लेकर घोषणा किया उसे पूरा किया जा रहा है। कब्रिस्तान की घेराबंदी हो या मदरसा को पैसा देने की बात हमारी सरकार ने वो सब काम किया। पहले कब्रितान को लेकर कितना झंझट होता था लेकिन उस लड़ाई को खत्म हमने किया। हमने कब्रिस्तान की घेराबंदी करवाई। जगह-जगह सड़क,बिजली, पुल ,पुलिया से लेकर हर काम कराया। इसलिए हमलोग काम के आधार पर वोट मांग रहे है। जबकि विरोधी लोग रोजगार को लेकर झूठा दावा कर रहे हैं। 

मुस्लिम वोटरों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूछा कि क्या मदरसा को किसी ने सरकारी मान्यता दिया था? मदरसा को सरकारी मान्यता देने के काम हमारी सरकार ने किया है। नीतीश कुमार ने कहा कि मुस्लिम लोगों से हम यही पूछेंगे कि पहले बिहार में लालू-राबड़ी की सरकार थी तो वो कुछ देता था तुमको और आज उसी को वोट दिजिएगा। आपका सब काम हम ही लोग ना करवाये है और आप उसी को वोट दीजिएगा। 

सीएम ने कहा कि जान लीजिए यदि ऐसा किया तो वो फिर आएगा तो फिर गड़बड़ करेगा। पहले कितना झगड़ा होता था यह बात सब जानते हैं। हमलोग आए तो यह सब बंद हो गया ना। अब कही झगड़ा नहीं होता। एक-एक करके सारा काम हमने कराया। मुस्लिम लोगों को हर तरह की सुविधाए दी। उन्होंने कहा कि सभी चीजों का ध्यान रखकर किसी को वोट दें आपका वोट कीमती है। सोच विचार करके किसी को वोट दें।

पीएमसीएच के प्रसूति विभाग से चोरी गए नवजात बच्चे को पुलिस ने किया बरामद, दाई ही निकली चोर

पीएमसीएच के प्रसूति विभाग से मंगलवार को नवजात की चोरी करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बुधवार की दोपहर हुई इस कार्रवाई के दौरान 12 दिन का नवजात भी एसके पुरी थाना इलाके के राजापुर पुल कुट्टी मशीन गली से सकुशल बरामद हो गया। आरोपित महिला इसी जगह पिछले तीन महीने से सुधीर कुमार के किराये के मकान में रह रही थी।

टाउन डीएसपी अशोक सिंह ने बताया कि बच्चे की तबीयत खराब थी। लिहाजा पुलिस ने उसे उसकी मां के पास पहुंचा दिया है। वहीं पकड़ी गई महिला से पूछताछ की जा रही है। पुलिस की जांच में यह पता चला है कि महिला ने घटना को अंजाम देने के एक रोज पहले पीएमसीएच के प्रसूति विभाग की रेकी की थी। वह मैनपुरा इलाके में स्थित दुर्गा अपार्टमेंट के एक फ्लैट में खाना बनाने का काम करती थी।

महिला ने रास्ता बदला लेकिन कैमरे ने खोली पोल

आरोपित महिला सुबह के वक्त दो नंबर गेट से पीएमसीएच में दाखिल हुई थी। इसके बाद बच्चे की चोरी कर वह उसी रास्ते से निकली। महिला गांधी मैदान की ओर से पीएमसीएच तक आई थी। लेकिन बच्चा चोरी करने के बाद पुलिस को बरगलाने के लिये वह ऑटो से गायघाट की ओर निकल गई। पीएमसीएच से लेकर गांधी मैदान के कैमरे खंगाले गये। वहां महिला एक ई-रिक्शा से उतरकर पीएमसीएच आने वाले ऑटो में बैठती दिखी। पुलिस ने राजापुर पुल से गांधी मैदान के रास्ते में लगे कैमरों को खंगाला और मैनपुरा स्थित महिला के किराये के मकान तक पहुंच गई।

आरोपित महिला कई बार बदली अपना नाम

आरोपित महिला पुलिस को काफी देर तक बरगलाते रही। शुरुआती दौर में उसने अपना नाम पूजा कुमारी बताया। वहीं शाम के वक्त उसने अपना सही नाम संध्या बताया। महिला ने बताया कि उसका पति मिथिलेश कुमार उसे पटना में छोड़कर दिल्ली में रहता है। वह मूल रूप से बख्तियारपुर की रहने वाली है और दो बेटों व एक बेटी की मां है। अकेले होने के कारण उसने बच्चे की चोरी की थी। हालांकि पुलिस महिला के बयान को सही नहीं मान रही।

गैंग में तीन और महिलाएं शामिल

नवजात बच्चों की चोरी करने वाले इस गिरोह में पूजा उर्फ संध्या के अलावा तीन और महिलाएं शामिल हैं। पुलिस की छापेमारी से पहले तीनों फरार हो गई थीं। हालांकि पकड़ी गई महिला उन तीनों के बारे में पुलिस को किसी तरह की जानकारी नहीं दे रही। कयास यह लगाये जा रहे हैं कि यह गैंग बच्चों की चोरी कर उसे बेच दिया करता था।

मोबाइल से खुलेंगे कई राज

पीरबहोर थानेदार अब्दुल हलीम ने बताया कि बच्चा चोरी की आरोपित महिला के पास से एक मोबाइल बरामद किया गया है। पुलिस उसके मोबाइल को खंगालेगी। यह पता किया जायेगा कि महिला किन लोगों से बातचीत किया करती थी।

सीतामढ़ी में विपक्ष पर जमकर बरसे गृह मंत्री अमित शाह, कहा-पाक के एटम बम से डरें कांग्रेस और फारूक अब्दुल्ला, पीओके हमारा उसे लेकर रहेंगे

डेस्क : केन्द्रीय गृह अमित शाह अपने बिहार दौरे के आज दूसरे दिन सीतामढ़ी में जेडीयू प्रत्याशी देवेश चंद्र ठाकुर से पक्ष मे चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस-राजद समेत पूरे विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। 

सीतामढ़ी के गोयनका कॉलेज मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मैं किसी से नहीं डरता, पीओके हमरा है, रहेगा और हम उसे लेकर रहेंगे। इस दौरान उन्होंने सीतामढ़ी में भव्य सीता मंदिर बनाने का भा ऐलान किया।

पीओके के लेकर अमित शाह ने फारूक अब्दुल्ला से लेकर राहुल गांधी और लालू प्रसाद से लेकर उनके बेटे तेजस्वी तक को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि फारूक अब्दुल्ला हम लोगों को डराने की कोशिश करते हैं कि पाकिस्तान के पास एटम बम है। पाकिस्तान के एटम बम से राहुल बाबा डरते होंगे, फारूक अब्दुल्ला डरें मैं नहीं डरता। मैं यह कहता हूं कि पीओके हमारा है और हम उसे लेकर रहेंगे। 

गृह मंत्री ने इस दौरान कश्मीर से धारा 370 हटाने का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम का वादा था कि काश्मीर से धारा 370 हटाया जायेगी। जिसे पूरा किया गया। उन्होंने कहा कि जब 370 हटाया गया तो उसमें भी लालू प्रसाद ने विरोध किया था और कहा था कि 370 हटाने पर कश्मीर में खून की नदियां बहेंगी लेकिन कश्मीर में अब कंकड़ मारने तक की किसी में हिम्मत नहीं है।

मोदी जी को मिल रहा नारी शक्ति का अपार समर्थन और आशीर्वाद, एनडीए का फिर सरकार बनना तय : विजय कुमार सिन्हा

डेस्क : बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने एकबार फिर केन्द्र में मोदी सरकार बनने का दावा किया है। उन्होंने कहा है कि चार चरण के मतदान के बाद राज्य और देश भर से जो जानकारियां मिल रही हैं। उससे स्पष्ट है कि इस बार मोदी जी को नारी शक्ति का अपार समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है। उन्होंने कहा है कि हमारी मातृ शक्ति ने इस बात पर पुख्ता भरोसा करना शुरू कर दिया है कि उनका वोट बहुत ताकतवर है।

जनधन खातों में करीब 56 फीसदी खाते आज महिलाओं के नाम

विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि मोदी सरकार ने 2014 में सत्ता में आने के बाद से ही अपनी हर योजना के केंद्र में महिलाओं को रखा है। सीधे नकद हस्तांतरण के लिए खोले गए जनधन खातों में करीब 56 फीसदी खाते आज महिलाओं के नाम दर्ज है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति एवं सुरक्षा बीमा योजनाओं में जहां महिलाओं की हिस्सेदारी क्रमश 30 और 40 फीसदी के करीब है।

वहीं, अटल पेंशन योजना में 44 प्रतिशत, मुद्रा योजना में 68 प्रतिशत हिस्सेदारी है और स्टैंड अप योजना में 81 प्रतिशत की हिस्सेदारी महिलाओं की रही है। इसके अलावा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान जैसी महिला केन्द्रित योजनाओं ने मिलकर देश में महिला सशक्तीकरण का नया इतिहास रचा है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक मजबूती के साथ संसदीय लोकतंत्र में एक तिहाई आरक्षण देकर उनके राजनीतिक सशक्तीकरण की दिशा में निर्णायक कदम उठाया है।

*मौसम अलर्ट : बिहार में फिर राजधानी पटना समेत कई जिलों में पारा पहुंचा 40 के पार, 12 जिलों में आज लू का येलो अलर्ट*

डेस्क : तकरीबन हफ्ते भर के राहत के बाद एकबार फिर प्रचंड गरमी ने लोगों का जीना मुहाल करना शुरु कर दिया है। बीते बुधवार को राजधानी पटना समेत प्रदेश के 18 जिलों में अधिकतम तापमान 40 के पार चला गया। इससे गर्मी बढ़ गई है। वहीं मौसम विभाग ने अगले दो तीन दिनों तक गर्मी में काफी बढ़ोतरी का पूर्वानुमान किया है। *लू का येलो अलर्ट* मौसमविदों के मुताबिक गुरुवार को राज्य के 12 जिलों में गर्म दिवस यानी लू का येलो अलर्ट है। वहीं शुक्रवार को पटना सहित 19 जिलों में लू का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसमविदों का कहना है कि पिछले हफ्ते से प्रभावी पुरवा की चाल अब मंद पड़ने लगी है। पछुआ फिर से पांव पसार रही है। इसका असर पटना सहित राज्य के अधिकतर शहरों के अधिकतम तापमान पर पड़ा है। *पटना का पारा पहुंचा 40 के पार* पटना का अधिकतम तापमान एक बार फिर 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। बुधवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 44.4 डिग्री सेल्सियस के साथ वैशाली प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा। पटना सहित सभी जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। *आज गुरुवार को इन जिलों में पड़ेगी भीषण गर्मी* मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के अनुसार पछुआ का प्रवाह अगले चार दिनों तक जारी रहेगा। गुरुवार को प्रदेश के 12 शहरों पूर्वी व पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, कैमूर, रोहतास, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल और गया जिले में गर्म दिन रहने के आसार हैं। इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इधर, 19 मई को बंगाल की खाड़ी में चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बनने से इसका प्रभाव प्रदेश के उत्तरी भागों में पड़ेगा। इलाकों में 19-21 मई को मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है।