अंबेडकर नगर:जनसभा को कल संबोधित करेंगे कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद
भाजपा लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत मतदाताओं को अपने पक्ष में लामबंद करने के लिए कई कार्यक्रमों को आयोजित कर रही है। इसी कड़ी में खानपुर हुसैनाबाद लखनिया बाग में कल दिनांक 19 मई दिन रविवार को समय 11 बजे जनसभा का आयोजन किया गया है। विधानसभा संयोजक अनन्तराम मिश्र ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद एवं लोकसभा प्रत्याशी रितेश पांडे,लोकसभा प्रभारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह,जिलाध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी लोकसभा संयोजक अवधेश द्विवेदी विधानसभा प्रभारी राजेश सिंह बबलू समेत भाजपा जिला,विधानसभा,मंडल पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता उपस्थित रहेगे।उपरोक्त जानकारी विधानसभा मीडिया संयोजक विकाश निषाद ने दी।
अंबेडकर नगर: कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम का डीएम ने दिया आदेश,मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में होगी खुदाई
बीते दिनों सीएचसी भियांव अंतर्गत खानपुर हुसैनाबाद में टीका लगने के बाद छः माह की बच्ची की मौत के बहुचर्चित मामले में शव को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम कराने का डीएम ने आदेश दिया है।गौरतलब है कि गांव के पंचायत भवन पर बीती आठ मई को स्थानीय एएनएम ने कई बच्चों को जीवन रक्षक टीका लगाया था। ग्रामीणों का आरोप है कि टीका लगने के कुछ ही देर बाद चार बच्चों की हालत बिगड़ गई। जिसमें 6 माह 7 दिन की बच्ची सुनैना पुत्री चंदन की तवियत बिगडने के बाद उसी दिन मृत्यु हो गयी थी। जब कि अहान पुत्र शिवकुमार को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया था। इसके अलावा अभेन्द्र पुत्र संतोष कुमार व एक अन्य बच्चे की भी तबीयत बिगड़ गयी थी।  पीड़ित परिवार ने थाना कटका में सम्बंधित एएनएम और आशा के विरुद्ध गम्भीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग किया था।
अंबेडकर नगर:कलयुगी पिता की काली करतूत,पुत्री की लूटी आबरू.. पुलिस जांच में जुटी
पुत्री से दुष्कर्म का सनसनीखेज प्रकरण प्रकाश में आया है जहां कलयुगी बाप ने अपनी पुत्री के साथ ही दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।कलंकित करने वाली घटना से सभी सकते में आ गए। पुलिस अधीक्षक से शिकायत पर जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है।मामला अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की महिला अपने घर से बगल गई थी। पुत्री की चीख-पुकार सुनकर वह घर पहुंकी और नजारा देख कर सन्न रह गई।देखा तो पति ही बेटी को अस्मत लूट रहा था।पत्नी ने विरोध किया तो पति व जेठानी ने मां-बेटी की पिटाई की। धमकी दी कि किसी को जानकारी हुई तो जान से मारकर शव गायब कर देंगे। पति व जेठानी ने मिलकर महिला का सभी सामान घर के बाहर फेंक दिया। महिला ने इसकी जानकारी मायके में दी।पीड़िता ने तहरीर दी। सीओ ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
अंबेडकर नगर:अलग-अलग जगह पर दो युवकों की दरिंदगी का शिकार हुई किशोरी,पुलिस कर रही जांच
किशोरी के साथ अलग अलग जगहों पर दुष्कर्म के मामले में परिजन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
कटका थाना के एक गांव की किशोरी का मजगवां गांव के युवक अरुण ने अपहरण कर लिया। दो दिनों तक दुष्कर्म करने के बाद किशोरी को बसखारी के कौड़ाही के युवक प्रद्युम्न को सौंप दिया।दूसरा युवक किशोरी को लेकर दिल्ली चला गया और किशोरी की इज्जत से खिलवाड़ करता रहा। कुछ दिन बाद दिल्ली से किशोरी को बस पर बैठाकर जलालपुर भेज दिया। घर पहुंची किशोरी ने परिजनों को आपबीती सुनाई।परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग की। सीओ देवेंद्र कुमार ने किशोरी के घर पहुंचकर जांच पड़ताल की। कटका पुलिस ने दोनों ही आरोपितों के विरुद्ध अपहरण, दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है थानाध्यक्ष यादवेंद्र सोनकर ने बताया कि मुकदम दर्ज कर किशोरी का मेडिकल व बयान की प्रक्रिया जारी है।आरोपियों की तलाश की जा रही है।
अंबेडकर नगर: बीएससी के छात्र ने जहर खा कर दी जान परिजनों में कोहराम
जहरीला पदार्थ खाकर युवक ने दी जान जहर खाने की जानकारी पर आनन फानन में पहुंचाया अस्पताल चिकित्सकों ने की मौत की घोषणा आलापुर थाना अंतर्गत रामनगर डिहवा का मामला

अंबेडकर नगर:गरजे निषाद पार्टी मुखिया डॉक्टर संजय निषाद, इन राजनैतिक दलों को घेरा
कैबिनेट मिनिस्टर ने विपक्षी दलों को बनाया निशाना, उठाए विपक्ष की राजनीति पर सवाल भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मांगे वोट मीडिया वार्ता में पत्रकारों से हुए मुखातिब विपक्षी दलों की राजनीति को बताया धोखा

अंबेडकर नगर:लापता छात्रा को ढूंढने घाघरा में उतरी एसडीआरएफ टीम..चल रही जांच
बीते दिनों पिटाई से बचने को घाघरा नदी में छलांग लगाने वाली छात्रा का एसडीआरएफ टीम द्वारा की जा रही कड़ी मशक्कत के बाद भी कोई सुराग नहीं मिल सका है।
गौर तलब है कि इब्राहिमपुर थानाक्षेत्र के शाहजौरा घाट के पास मंगलवार दोपहर में पटाखा दागने से मना करने पर पड़ोसी अफसर बंजारा के लड़के मोइनुद्दीन बंजारा ने इण्टर की छात्रा पहुंची छात्रा को मारने के लिए दौड़ाया था।
परिजनों का आरोप है कि मोइनुद्दीन की मार से बचने के लिए बिटिया ने घाघरा नदी में छलांग लगा दी। स्थानीय गोताखोरों द्वारा 24 घंटा प्रयास किया लेकिन सफलता नही मिली।सीओ टांडा शुभम कुमार सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए एसडीआरएफ की टीम को लगाया। टीम ने तत्काल छात्रा की तलाश शुरू कर दिया लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका।
इब्राहिमपुर थानाध्यक्ष संदीप राय ने बताया कि छात्रा की तलाश की जा रही है एवं परिजन की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 124/24 पर धारा 323, 504 व 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है तथा घटना की जांच की जा रही है।
अंबेडकर नगर:लूट के आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई..जानिए मामला
अपराध और अपराधियो पर अंकुश के लिए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महाशिवरात्रि के दिन बुनकर व्यवसायी से लूट के छह आरोपितों पर गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज किया है।
टांडा कोतवाली के सलारगढ़ के बुनकर फहद साथियों के साथ बाराबंकी में कपड़ा बाजार गए थे।वापसी के समय साथियों ने उन्हें मुहल्ले में उतार दिया।उस वक्त लुटेरों ने बुनकर से लूटपाट की थी। बुनकर की तहरीर पर केस दर्ज कर सभी आरोपितों को सीसी कैमरे से शिनाख्त किया गया,जिसमे आरोपियो की पहचान आजमगढ़ के सरायमीर के पवई लाड़पुर के अजय यादव उर्फ गुड्डू, फूलपुर के बहाउद्दीनपुर के अमन यादव, अरमा गांव के अजय यादव, अरखापुर के काजू उर्फ देवमन यादव, अलहदादपुर के मो. अमन, मो. सैफ के रूप में हुई थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि संगठित गिरोह है। सभी पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है।सभी आरोपित जिला कारागार में निरुद्ध हैं।
अंबेडकर नगर सीएमओ के औचक निरीक्षण में अनुपस्थित मिले कर्मचारी, हुई कार्रवाई
स्वास्थ्य केंद्रों पर सुविधाओं एवं मरीजों के इलाज की हकीकत परखने को निकले सीएमओ के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सीएचसी रामनगर व पीएचसी लखमीपट्टी का निरीक्षण किया। सीएमओ के पहुंचने में केंद्र पर अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान कोई भी मरीज भर्ती नहीं मिला। निरीक्षण के दौरान लैब टेक्नीशियन, नेत्र सहायक सहित कुल 11 कर्मचारी नदारद रहे। इस पर सीएमओ ने केंद्र अधीक्षक को फटकार लगाई और सभी का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।
औचक निरीक्षण में सीएचसी रामनगर पर तैनात लैब टेक्नीशियन रवींद्र कुमार, विनोद कुमार, ब्राह्मानंद, प्रदीप कुमार, उपचारिका सपना, नौशीनजहां, अंजू वर्मा,मोहम्मद राशिद, नेत्र सहायक निजामुद्दीन एएनएम संध्या तथा मनीष पाठक अनुपस्थित रहे। इस बारे में केंद्र अधीक्षक से जवाब मांगा तो वह कुछ बता नहीं सके, इसके बाद उपस्थित पंजिका का अवलोकन किया। इस पर सीएमओ ने सभी अनुपस्थित कर्मियों को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है। सीएमओ ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लखमीपट्टी में सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
वायरल वीडियो प्रकरण में पुलिस ने 14 के खिलाफ दर्ज किया केस, दो गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ था पिटाई का वीडियो अकबरपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की थी छानबीन दो युवक हुए गिरफ्तार अन्य की तलाश जारी पीड़ित ने तहरीर देकर की थी कार्रवाई की मांग