अंबेडकर नगर सीएमओ के औचक निरीक्षण में अनुपस्थित मिले कर्मचारी, हुई कार्रवाई
स्वास्थ्य केंद्रों पर सुविधाओं एवं मरीजों के इलाज की हकीकत परखने को निकले सीएमओ के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सीएचसी रामनगर व पीएचसी लखमीपट्टी का निरीक्षण किया। सीएमओ के पहुंचने में केंद्र पर अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान कोई भी मरीज भर्ती नहीं मिला। निरीक्षण के दौरान लैब टेक्नीशियन, नेत्र सहायक सहित कुल 11 कर्मचारी नदारद रहे। इस पर सीएमओ ने केंद्र अधीक्षक को फटकार लगाई और सभी का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।
औचक निरीक्षण में सीएचसी रामनगर पर तैनात लैब टेक्नीशियन रवींद्र कुमार, विनोद कुमार, ब्राह्मानंद, प्रदीप कुमार, उपचारिका सपना, नौशीनजहां, अंजू वर्मा,मोहम्मद राशिद, नेत्र सहायक निजामुद्दीन एएनएम संध्या तथा मनीष पाठक अनुपस्थित रहे। इस बारे में केंद्र अधीक्षक से जवाब मांगा तो वह कुछ बता नहीं सके, इसके बाद उपस्थित पंजिका का अवलोकन किया। इस पर सीएमओ ने सभी अनुपस्थित कर्मियों को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है। सीएमओ ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लखमीपट्टी में सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
May 18 2024, 14:46