48 घंटे तक मीडिया में प्रचार प्रसार रहेगा प्रतिबंधित

गोण्डा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए मीडिया कवरेज के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

आयोग ने कहा है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अनुसार टेलीविजन, सिनेमैटोग्राफ या इसी तरह के अन्य संचार माध्यमों से किसी भी चुनावी मामले (विज्ञापन या प्रचार आदि) का प्रदर्शन करने पर प्रतिबंध रहेगा। यह प्रतिबंध मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले तक की अवधि के लिए प्रभावी रहेगा। आयोग ने स्पष्ट किया है कि कोई भी व्यक्ति सिनेमैटोग्राफ, टेलीविजन या अन्य समान उपकरण के माध्यम से किसी भी चुनावी मामले को जनता के समक्ष प्रदर्शित नहीं करेगा।

इन प्रावधानों का उल्लंघन करने पर दोषी व्यक्ति को दो साल तक की कैद या जुर्माना या दोनों से दंडित किया जा सकता है। आयोग के अनुसार चुनाव के परिणाम को प्रभावित करने या ऐसे इरादे या गणना करने जैसा कोई भी प्रयास चुनावी मामला माना जाएगा।

इस संबंध में आयोग ने स्पष्ट किया है कि टीवी/रेडियो चैनलों और केबल नेटवर्क को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि धारा 126 में उल्लेखित 48 घंटों की अवधि के दौरान उनके द्वारा प्रसारित/प्रदर्शित कार्यक्रमों के कंटेन्ट में दृश्य सहित ऐसी कोई भी सामग्री शामिल नहीं है।

पैनलिस्टों/प्रतिभागियों द्वारा अपील करने पर उन्हें किसी पार्टी विशेष या उम्मीदवार की संभावना को बढ़ावा देने या चुनाव के परिणाम को प्रभावित करने के रूप में माना जा सकता है। इसमें जनमत सर्वेक्षण और मानक बहस, विश्लेषण, दृश्य और ध्वनि-बाइट्स का प्रदर्शन शामिल होगा। इसमें टीवी, केबल नेटवर्क, रेडियो, सिनेमा हॉल में किसी भी चुनावी मामले पर राजनीतिक विज्ञापन, किसी भी मतदान में थोक एसएमएस/वॉयस संदेशों, ऑडियो विजुअल डिस्प्ले का उपयोग आदि भी शामिल है।

बिना पूर्व प्रमाणन के न प्रकाशित करें विज्ञापन

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसलिए उन्हें भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों से एक बार पुनः सम्यक रूप से अवगत कराया जाना जरूरी है। उन्होने बताया कि मतदान की तिथि 20 मई एवं उससे एक दिन पूर्व यानी 19 मई को समाचार पत्रों में पूर्व प्रमाणन के बिना किसी भी प्रत्याशी अथवा पार्टी या संगठन का राजनीतिक विज्ञापन प्रकाशित नहीं किया जाएगा।

इसके अलावा प्रिन्ट मीडिया के प्रतिनिधियों को यह भी सुझाव दिया जाय कि वे विज्ञापन दाता से बिना लिखित प्राधिकार पत्र (आरओ) प्राप्त किए कोई भी विज्ञापन प्रकाशित नहीं करेगें। क्योंकि सम्बन्धित प्रत्याशी, राजनीतिक दल अथवा संगठन द्वारा विज्ञापन प्रकाशित कराए जाने से इन्कार किए जाने की दशा में समाचार पत्र के ब्यूरो प्रमुख/विज्ञापन प्रभारी की जिम्मेदारी होगी।

भाषा ज्ञान बढ़ाने में उपयोगी होगी छन्द कार्यशाला : रवीन्द्र कुमार पाण्डेय

गोण्डा। श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज के संस्कृत विभाग और आई.क्यू. ए.सी.के संयुक्त तत्वावधान‌ में शुक्रवार को दो दिवसीय छन्द कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ वैदिक मंगलाचरण, दीप प्रज्वलन तथा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ।

छन्द कार्यशाला का विषय प्रवर्तन करते हुए हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो.शैलेन्द्र नाथ मिश्र ने कहा कि छन्द की गणना षड वेदाङ्गों के अन्तर्गत की जाती है। छन्द ज्ञान के बिना संस्कृत ही नहीं किसी भाषा में भी गति हो पाना सम्भव नहीं है‌। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य रवीन्द्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि यह छन्द कार्यशाला छात्रों के लिए भाषा ज्ञान बढाने में उपयोगी सिद्ध होगी।

उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कार्यशाला के वैशिष्ट्य को परिभाषित किया। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो.मंशाराम वर्मा ने छन्द के महत्व के साथ संस्कृत साहित्य में उसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षक जगदम्बा प्रसाद सिंह ने विविध छन्दों का उनके लक्षण सहित परिचय कराते हुए छन्द गायन की विधाओं का ज्ञान करवाया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में सरस्वती वन्दना पूजा तिवारी तथा स्वागत गीत मधु दुबे,शक्ति पाण्डेय, सच्ची पाण्डेय ने प्रस्तुत किया। मंच संचालन जगदम्बा प्रसाद सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रो.जितेन्द्र सिंह, डा.विवेक प्रताप सिंह, डा.पूजा यादव, डा.वन्दना भारतीय, श्रवण कुमार आदि आचार्यगण तथा आशुतोष मिश्र,रत्नेश तिवारी,अनुराग,विवेक अज्ञानी आदि छात्र- छात्राएं सहभागी रहे।

डीएम गोण्डा के आदेश पर दूसरे शहरों में रहने वाले मतदाताओं को किया जा रहा है फोन

गोण्डा। हैलो... मैं जिलाधिकारी गोण्डा के आवास से बोल रहा हूं। आपके यहां 20 मई को मतदान है। आपसे अनुरोध की आप निर्धारित तिथि पर अपने पोलिंथ बूथ पर पहुंचें और अपने मताधिकार का इस्तेमाल अवश्य करें। अगर आपके पास ऐसी कोई कॉल आती है तो चौंकिएगा नहीं।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा के आदेश पर जनपद से बाहर रहने वाले यहां के मतदाताओं से सम्पर्क किया जा रहा है। जिलाधिकारी के कैम्प कार्यालय की टीम इन्हें फोन करके सम्पर्क कर रही है। यह फोन कॉल जिलाधिकारी के आवास के नम्बर और विशेष कार्याधिकारी के सीयूजी नम्बर से की जा रही है। सम्मानित मतदाताओं को आगामी 20 मई को जनपद लौटने और मतदान अवश्य करने का अनुरोध किया जा रहा है।

जिलाधिकारी के आदेश पर बीते दिनों जनपद में जिला निर्वाचन कार्यालय के स्तर पर मतदाताओं के संबंध में कुछ आकंड़े इकट्ठा किए गए। इनमें, जनपद के बाहर रहने वाले यहां के मतदाताओं की संख्या और उनसे जुड़े फोन नम्बर भी इकट्ठा किए गए।

प्राप्त सूची के मुताबिक, 15,667 मतदाता दूसरे राज्य, जनपद या शहरों में रह रहे हैं। इनमें सर्वाधिक गौरा विधानसभा क्षेत्र के 10,607 मतदाता हैं।

इसके अतिरिक्त कटरा बाजार से 358, करनैलगंज से 95, तरबगंज से 93, मनकापुर से 3082, सदर से 169 और मेहनौन से 1263 मतदाताओं की सूची तैयार की गई है। इन सभी को फोन करके मतदान करने के लिए आने को कहा जा रहा है।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि हमारी कोशिश है कि कोई भी मतदाता न छूटे। स्वीप कार्यक्रमों के माध्यम से जनपद के हर मतदाता को जोड़ने का प्रयास किया गया है। उसकी कड़ी में यह भी एक कोशिश की जा रही है। सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि वह 20 मई को अपने मताधिकार का इस्तेमाल अवश्य करें।

लड़की का अश्लील वीडियों बनाकर ब्लैकमेल करने तथा दुराचार करने के वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

गोण्डा। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी गोण्डा राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज श्री चन्द्रपाल शर्मा के नेतृत्व में थाना कटराबाजार पुलिस टीम द्वारा थाना कौड़िया में पंजीकृत मु0अ0सं0-115/24, धारा 376,354डी,504,506 भादवि व 67 आई0टी0ऐक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त राजा उर्फ आलम अली को गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

06.05.2024 को थाना कौड़िया क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा थाना कौडिया में लिखित तहरीर दी गयी की विपक्षी राजा उर्फ आलम अली द्वारा उनकी लड़की का अश्लील वीडियों बनाकर ब्लैकमेल करते हुए दुराचार किया गया है तथा फोटो एडिट कर फेसबुक में वायरल कर दिया गया है। वादी की तहरीर पर थाना कौड़िया में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था जिसकी विवेचना अ0प्र0नि0 कटराबाजार संतोष सिंह द्वारा की जा रही थी। जिसमें आज दिनांक 17.05.2024 को थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान दोषी पाये गए आरोपी अभियुक्त राजा उर्फ आलम अली को पहाड़ापुर बाजार के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने लोकसभा चुनाव-2024 को निष्पक्ष, सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर किया रूट मार्च

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न कराने हेतु तथा जनता में शांति एवं सुरक्षा का भाव उत्पन्न करने के दृष्टिगत व जनपद में कानून व शान्ति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु पैरामिलिट्री फोर्स एवं पुलिस बल के साथ थाना को0 नगर क्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्रों में रूट मार्च किया गया।

रूट मार्च के दौरान आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत आमजन को स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान करने तथा सुरक्षा का एहसास दिलाया गया तथा अवांछनीय व आपराधिक तत्व के व्यक्तियों में भय व्याप्त करने हेतु एरिया डॉमिनेशन किया गया। लोकसभा चुनाव में लोगों को कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने तथा आमजन को भयमुक्त व निडर होकर मतदान करने की अपील की गई तथा सभी को चुनावो में बढ-चढकर मतदान करने हेतु प्रोत्साहित किया गया । साथ ही अवगत कराया गया कि "मतदान के दिन मतदान केंद्रों में मोबाइल ले जाना पूर्णतया प्रतिबन्धित है, जिस कारण मतदान के दिन पोलिंग बूथों पर कोई भी मतदाता मोबाइल फोन न लेकर आये"।

यह भी अवगत कराया गया कि लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी करने वालो पर पुलिस की पैनी नजर है तथा ऐसे लोगों के विरुद्ध पुलिस द्वारा आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है। चुनाव के दौरान किसी तरह की अफवाह न फैलाये न फैलने दे, अफवाह फैलाने वाले तत्वो पर भी पुलिस द्वारा सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। इसके साथ ही लोगो को बताया गया कि चुनावों के दौरान किसी प्रकार की अराजकता फैलाने वाले लोगो पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दौरान प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के लागू होने पर उसका पालन करने तथा चुनाव के दौरान पुलिस प्रशासन का सहयोग करने हेतु अपील की गयी।

इसी क्रम में रूट मार्च के दौरान क्षेत्र की जनता में शांति व सुरक्षा का भाव उत्पन्न करने के लिये लोगो को अवगत कराया गया कि आगामी लोकसभा चुनाव में किसी के प्रलोभन में न आये तथा सोच समझकर मतदान करें एवं अराजकतत्वों की सूचना समय से पुलिस को दें तथा चुनाव में भाई चारे के साथ रहने का आह्वान किया तथा माहौल खराब करने वालो पर सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी गयी। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर किसी भी तरह की सूचना/अफवाह की जानकारी तुरन्त थाना स्तर पर या यूपी 112 पर देने की अपील की गई। लोगों को पुलिस का हर परिस्थिति में सहयोग देने के लिए आश्वस्त किया गया।

रूट मार्च के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, एसडीएम अंकित वर्मा, प्र0नि0 को0 नगर, अर्ध सैनिक बल (आईटीबीपी) के असिस्टेंट कमांडेंट व कंपनी कमांडेंट सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।

पुलिस अधीक्षक ने नवीन गल्ला मण्डी बड़गांव स्थित स्ट्रांग रूम स्थल का निरीक्षण कर सम्बन्धित को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश


गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत बनाये गये स्ट्रांग रूम स्थल नवीन गल्ला मण्डी बडगाँव का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। महोदय द्वारा निरीक्षण के दौरान बताया गया कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा हेतु त्रिस्तरीय सुरक्षा व मजबूत बैरिकेटिंग की व्यवस्था की गई है।

स्ट्रांग रूम के सुरक्षा के लिए तीन घेरे 01. आइसोलेशन कोर्डन, 02. इनर कोर्डन व 03. आउटर कोर्डन बनाये गए हैं। आइसोलेशन कोर्डन की सुरक्षा हेतु CAPF (सशस्त्र सीमा बल) की तैनाती की गई है जिनके द्वारा 24 घंटे शिफ्ट वार पोल्ड ईवीएम की सुरक्षा की जायेगी, इनर कोर्डन की सुरक्षा हेतु आर्म्ड पुलिस की तैनाती की जायेगी तथा आऊटर कोर्डन के लिए सिविल पुलिस की ड्यूटी लगाई गयी है, जिनके द्वारा 24 घण्टे सतर्क दृष्टि रखते हुए चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। सम्पूर्ण सुरक्षा हेतु तैनात बलों का पर्यवेक्षण राजपत्रित अधिकारियों द्वारा की जा रही है ।

सी0सी0टी0वी0 कैमरों से संपूर्ण परिसर और स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी की जा रही है। कुल 41 कमरों में स्ट्राग रूम बनाया गया है । अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत सम्पूर्ण स्ट्रांग रूम सुरक्षा के प्रभारी है । मुख्य अग्निशमन अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा हेतु फायर सर्विस की गाड़ी का व्यवस्थापन सुनिश्चित करने के साथ साथ मानक के अनुसार ड्यूटी लगाएंगे। ड्यूटी में तैनात कर्मचारी ज्वलनशील वस्तुओं व तेल गैस या शार्ट सर्किट से लगने वाली आग पर नियत्रंण स्थापित करने वाले समस्त प्रकार के उपकरणों से सुसज्जित होगे।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, उपजिलाधिकारी अंकित वर्मा, मण्डी सचिव, क्षेत्राधिकारी नगर, अ0प्र0नि0 को0 नगर व अन्य अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

जनपद में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला में वृहद स्वीपोत्सव का आयोजन

गोण्डा। जनपद में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला में गुरुवार को वृहद स्वीपोत्सव का आयोजन किया गया। लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत जनपद के वेंकटाचार्य क्लब में आयोजित इस समारोह में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की झलक देखने को मिली। यहां डेढ़ माह में जनपद में आयोजित विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों को स्वीप प्रदर्शनी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।

स्कूली बच्चों ने पेंटिग, वाद-विवाद जैसी प्रतियोगिता के माध्यम से मतदान के महत्व को समझाने के साथ ही जनपद के सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। रंगोली, प्रतियोगिता मेहंदी प्रतियोगिता पोस्टर प्रतियोगिता स्लोगन प्रतियोगिता सहित कई अन्य प्रतियोगितायें आयोजित की गई।

बता दें, जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा के नेतृत्व में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लक्ष्य के साथ 30 मार्च से विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। शुरुआत 30 मार्च को वृहद वॉकथॉन के रूप में की गई थी। इसमें, 15 हजार से ज्यादा युवा मतदाताओं ने शामिल होने कर न केवल वोट करने बल्कि अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करने की शपथ ली थी। ट्रांसजेंडर संवाद, श्रमिक संवाद, युवा संवाद, वृद्धजन संवाद, उद्यमी संवाद जैसे कार्य कार्यक्रमों के माध्यम से समाज के हर वर्ग को जोड़ने का प्रयास किया गया। मतदाता पाठशाला, संध्या चौपाल, वृद्धम् शरणम् गच्छामि, दीपोत्सव जैसी कोशिशों के माध्यम से जनपद के हर मतदाता को जोड़ने की कोशिश की गई।

इसी कड़ी में गुरुवार को स्वीपोत्सव का आयोजन किया गया। शुरुआत सुबह रंगोली कार्यक्रम के माध्यम से की गई। श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां, विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों ने रंगोली बनाकर मतदान के महत्व को समझाने की कोशिश की। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।

स्वीपोत्सव की दूसरी कड़ी में वेंकटाचार्य क्लब में वृहद कार्यक्रम आयोजित किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का वेंकटाचार्य क्लब में स्वीपोत्सव कार्यक्रम के माध्यम से सभी कार्यक्रमों की एक प्रदर्शनी लगाई गई, तथा सभी विभाग के अधिकारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा अन्य लोगों के साथ वेंकटाचार्य क्लब में निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक महोदय, द्वारा सभी कार्यक्रमों का गहनता पूर्वक अवलोकन किया गया, तथा प्रेक्षक महोदय, लोकसभा कैसरगंज द्वारा महा स्वीपोत्सव कार्यक्रम का विमोचन व शुभारंभ किया गया। इस दौरान जनपद में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय के स्तर पर किए गए प्रयासों पर आधारित लघु फिल्म का प्रस्तुतिकरण भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान एलबीएस के छात्र-छात्राओं के द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। मेरा गोण्डा, मेरी शान.... गीत लिखकर जनपदवासियों को मतदान के लिए जागरूक करने वाले शेनदत्त सिंह की प्रस्तुति ने सभी में जोश भर दिया।

ताकि, एक भी मतदाता छूट न जाए

जिलाधिकारी नेहा शर्मा जनपद में हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुति की। उन्होंने बताया कि जनपद के हर एक मतदाता को जागरूकता कार्यक्रम से जोड़ने का प्रयास किया गया। उन्होंने सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। वहीं, प्रभारी मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश ने बताया कि मतदाता जागरूकता को केन्द्रित कर जनपद में दो चरणों में स्वीप का आयोजन किया गया। पहले चरण में वोटर बनाने पर जोर दिया गया। वहीं, दूसरे चरण में सभी मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक पहुंचाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम शुरू किए गए। 30 अप्रैल को वॉकाथन के साथ इस वृहद जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। इसमें, 15 हजार से ज्यादा युवा मतदाताओं ने भाग लेकर मतदान करने और अन्य को भी वोट देने के लिए प्रेरित करने की शपथ ली। ट्रांसजेंडर, युवा, वृद्धजन, महिला, उद्यमी, डॉक्टर, अधिवक्ता से लेकर समाज के हर वर्ग को जोड़ा गया। ग्रामीण मतदाताओं तक पहुंचने के लिए आशा बहुओं, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, युवक मंगल दल से लेकर प्रधानों तक को जोड़ा गया। सरकारी स्कूलों में मतदाता चौपाल भी कराई गई। उन्होंने जनपद वासियों से 20 मई को मतदान बूथ पर पहुंचने और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की।

छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान वेंकटाचार्य क्लब की प्रांगण में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली बनाकर पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से तथा हाथों में मेहंदी लगाकर मतदाता जागरूकता का संदेश लोगों को दिया। इस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। इस दौरान मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों में शामिल हुए विभिन्न वर्गों के मतदाताओं द्वारा अपने अनुभवों को भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में समस्त प्रेक्षक महोदय, सीडीओ श्रीमती एम. अरून्मोली, सीएमओ रश्मि वर्मा, सीआरओ महेश प्रकाश, पीडी डीआरडीए, डीडीओ, डीसी एनआरएलएम जेएन राव, ईओ नगरपालिका गोण्डा सहित सभी संबंधित अधिकारीगण रहे।

15 लाख से ज्यादा ने किए हस्ताक्षर

कार्यक्रम के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की ओर से शपथ पत्र प्रस्तुत किए गए। इन मतदाता शपथ पत्रों को छात्र-छात्राओं के माध्यम से भरवाया गया है। प्रत्येक छात्र से 10 मतदाताओं को शपथ दिलाकर हस्ताक्षर करवाए गए। जिसमें, 15 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने मतदाता शपथ पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।

*प्रिंट मीडिया में विज्ञापन जारी करने से पहले लेनी होगी अनुमति -डीएम*

गोण्डा । एमसीएमसी प्रभारी प्रेम कुमार ठाकुर ने बताया कि मतदान के 48 घंटे पहले प्रिंट मीडिया में विज्ञापन प्रसारित करने से पूर्व एमसीएमसी कमेटी से अनुमति लेना अनिवार्य है। गोण्डा जिले से 19 तथा 20 मई को प्रिंट मीडिया में बिना एमसीएमसी की अनुमति चुनाव संबंधित विज्ञापनों को प्रसारित करने के लिए एमसीएमसी समिति से पूर्वानुमति लेना आवश्यक है। बिना अनुमति के विज्ञापन प्रकाशित करने वाले एवं करवाने वाले के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। आवेदक को विज्ञापन प्रकाशन से दो दिन पहले आवेदन करना होगा।

जनपद के किसानों के साथ संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में किसान दिवस के अवसर पर किसानों के साथ मतदाता जागरूकता संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। उन्होंने बताया है कि मतदान के लिए हम सभी किसान मतदाताओं को मतदान के दिन शतप्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे।

मतदाताओं को मतदान करने के संबंध में विभिन्न प्रकार के माध्यम से हम लोग एक साथ मिलकर जागरूक करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान किसानों ने मतदाता जागरूकता के संबंध में अपने अपने विचार प्रतुत किये। जनपद के सभी किसानों ने एक साथ मेरा गोण्डा मेरी शान का नारा लगाते हुए कहा कि अबकी बार सभी लोग जनपद में शतप्रतिशत मतदान करने लिए लोगों को जागरूक करने का कार्य करेंगे।

उन्होंने कहा कि हमारे जनपद के पुरुष एवं महिला किसान शतप्रतिशत मतदान के लिए प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम के दौरान किसान ने बताया कि जिलाधिकारी की अनूठी पहल को हम सभी लोग पूरे जनपद में जनजन तक जरूर पहचायेंगे कि आगामी 20 मई, 2024 को अधिक से अधिक संख्या में निकल कर अपने मताधिकार का शतप्रतिशत प्रयोग करें, और अपने घर के आसपास के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें, और 20 मई को शतप्रतिशत मतदान करके अपने जनपद का नाम सर्वाधिक मतदान प्रतिशत में अंकित कराकर जिले का नाम रोशन कराने का भागीदार अवश्य बने।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उपलक्ष्य में जिलाधिकारी की एक अनूठी पहल पर किसान दिवस के अवसर पर किसानों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आगामी 20 मई को होने वाले मतदान में जनपद के किसानों के द्वारा इस महापर्व में पूरे उत्साह के साथ मतदान में शत-प्रतिशत प्रतिभाग किया जायेगा।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अनूठी पहल पर महिला किसान मतदाता ने कहा कि हम स्वयं मतदान करने के साथ ही अन्य मतदाताओं को बूथ पर जाकर शतप्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे।

उन्होंने बताया कि विगत 30 मार्च से निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत वाकथॉन के साथ वृहद कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।

इसी कड़ी में व्यापार एवं उद्योग बन्धु के पदाधिकारियों, वरिष्ठ नागरिक व वृद्धजनों तथा पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों, युवा संवाद कार्यक्रम, ट्रासजेण्डर्स संवाद कार्यक्रम, लाइनमैन संवाद कार्यक्रम, महिला समूह से संवाद कार्यक्रम, मिनी मैराथन दौड़ ( run for vote ), वृद्धम, शरणम, गच्छामि कार्यक्रम, सरयू नदी करनैलगंज में दीपोत्सव कार्यक्रम तथा किसानों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

वहीं कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने वहां पर उपस्थित सभी लोगों को जनपद में शतप्रतिशत करने के संबंध में मतदान की शपथ दिलाई। इसके बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्र शेखर, उपनिदेशक कृषि, एसडीईएओ कृषि, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, डिप्टी आरएमओ, जिला कृषि अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, बीएसए, डीपीओ, एलडीएम, वरिष्ठ सहायक कृष्ण कुमार मिश्र, मंच संचालक रघुनाथ पाण्डेय सहित अन्य सभी विभाग से संबंधित लोग उपस्थित रहे।

सड़क दुर्घटना में मरे तीनों युवकों का हुआ अंतिम संस्कार,परिजनों की आंखों में दिखा गम और गुस्सा

नवाबगंज (गोंडा)। थाना क्षेत्र के शोभापुर गाँव में अयोध्या-गोंडा राजमार्ग पर सोमवार की देर शाम हुए दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मृत तीनों युवकों का शव मंगलवार की शाम जब उनके घर पहुंचा तो गांव और परिवार में कोहराम मच गया ।

वजीरगंज थाना क्षेत्र के खानपुर गाँव के दो सगे भाइयों आदर्श और अभय की लाश देखकर हर किसी आंखों में गुस्सा साफ नजर आ रहा था लेकिन आंखें नम थीं।माता-पिता बेसुध थे। तुलसीपुर माझा गांव के रहने वाले मृतक युवक सूरज के घर पर भी मां और बहनें चीत्कार करते हुए बार-बार बेहोश हो रही थी और हल्का सा होश में आते हैं दहाड़े मार कर रोने लगती। खानपुर निवासी दोनों मृतकों का शव देर शाम टेढ़ी नदी के पटपर गंज घाट पर लाया गया और उनका दाह संस्कार किया गया वहीं तुलसीपुर माझा के रहने वाले सूरज का शव जरही नाले के तट पर मिट्टी में दफन कर दिया।

स्थानीय पुलिस ने इस सड़क हादसे की मुकदमे की विवेचना उपनिरीक्षक दूधनाथ चतुर्वेदी सौंपी है।