पुलिस अधीक्षक ने नवीन गल्ला मण्डी बड़गांव स्थित स्ट्रांग रूम स्थल का निरीक्षण कर सम्बन्धित को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश


गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत बनाये गये स्ट्रांग रूम स्थल नवीन गल्ला मण्डी बडगाँव का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। महोदय द्वारा निरीक्षण के दौरान बताया गया कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा हेतु त्रिस्तरीय सुरक्षा व मजबूत बैरिकेटिंग की व्यवस्था की गई है।

स्ट्रांग रूम के सुरक्षा के लिए तीन घेरे 01. आइसोलेशन कोर्डन, 02. इनर कोर्डन व 03. आउटर कोर्डन बनाये गए हैं। आइसोलेशन कोर्डन की सुरक्षा हेतु CAPF (सशस्त्र सीमा बल) की तैनाती की गई है जिनके द्वारा 24 घंटे शिफ्ट वार पोल्ड ईवीएम की सुरक्षा की जायेगी, इनर कोर्डन की सुरक्षा हेतु आर्म्ड पुलिस की तैनाती की जायेगी तथा आऊटर कोर्डन के लिए सिविल पुलिस की ड्यूटी लगाई गयी है, जिनके द्वारा 24 घण्टे सतर्क दृष्टि रखते हुए चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। सम्पूर्ण सुरक्षा हेतु तैनात बलों का पर्यवेक्षण राजपत्रित अधिकारियों द्वारा की जा रही है ।

सी0सी0टी0वी0 कैमरों से संपूर्ण परिसर और स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी की जा रही है। कुल 41 कमरों में स्ट्राग रूम बनाया गया है । अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत सम्पूर्ण स्ट्रांग रूम सुरक्षा के प्रभारी है । मुख्य अग्निशमन अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा हेतु फायर सर्विस की गाड़ी का व्यवस्थापन सुनिश्चित करने के साथ साथ मानक के अनुसार ड्यूटी लगाएंगे। ड्यूटी में तैनात कर्मचारी ज्वलनशील वस्तुओं व तेल गैस या शार्ट सर्किट से लगने वाली आग पर नियत्रंण स्थापित करने वाले समस्त प्रकार के उपकरणों से सुसज्जित होगे।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, उपजिलाधिकारी अंकित वर्मा, मण्डी सचिव, क्षेत्राधिकारी नगर, अ0प्र0नि0 को0 नगर व अन्य अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

जनपद में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला में वृहद स्वीपोत्सव का आयोजन

गोण्डा। जनपद में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला में गुरुवार को वृहद स्वीपोत्सव का आयोजन किया गया। लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत जनपद के वेंकटाचार्य क्लब में आयोजित इस समारोह में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की झलक देखने को मिली। यहां डेढ़ माह में जनपद में आयोजित विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों को स्वीप प्रदर्शनी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।

स्कूली बच्चों ने पेंटिग, वाद-विवाद जैसी प्रतियोगिता के माध्यम से मतदान के महत्व को समझाने के साथ ही जनपद के सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। रंगोली, प्रतियोगिता मेहंदी प्रतियोगिता पोस्टर प्रतियोगिता स्लोगन प्रतियोगिता सहित कई अन्य प्रतियोगितायें आयोजित की गई।

बता दें, जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा के नेतृत्व में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लक्ष्य के साथ 30 मार्च से विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। शुरुआत 30 मार्च को वृहद वॉकथॉन के रूप में की गई थी। इसमें, 15 हजार से ज्यादा युवा मतदाताओं ने शामिल होने कर न केवल वोट करने बल्कि अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करने की शपथ ली थी। ट्रांसजेंडर संवाद, श्रमिक संवाद, युवा संवाद, वृद्धजन संवाद, उद्यमी संवाद जैसे कार्य कार्यक्रमों के माध्यम से समाज के हर वर्ग को जोड़ने का प्रयास किया गया। मतदाता पाठशाला, संध्या चौपाल, वृद्धम् शरणम् गच्छामि, दीपोत्सव जैसी कोशिशों के माध्यम से जनपद के हर मतदाता को जोड़ने की कोशिश की गई।

इसी कड़ी में गुरुवार को स्वीपोत्सव का आयोजन किया गया। शुरुआत सुबह रंगोली कार्यक्रम के माध्यम से की गई। श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां, विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों ने रंगोली बनाकर मतदान के महत्व को समझाने की कोशिश की। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।

स्वीपोत्सव की दूसरी कड़ी में वेंकटाचार्य क्लब में वृहद कार्यक्रम आयोजित किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का वेंकटाचार्य क्लब में स्वीपोत्सव कार्यक्रम के माध्यम से सभी कार्यक्रमों की एक प्रदर्शनी लगाई गई, तथा सभी विभाग के अधिकारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा अन्य लोगों के साथ वेंकटाचार्य क्लब में निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक महोदय, द्वारा सभी कार्यक्रमों का गहनता पूर्वक अवलोकन किया गया, तथा प्रेक्षक महोदय, लोकसभा कैसरगंज द्वारा महा स्वीपोत्सव कार्यक्रम का विमोचन व शुभारंभ किया गया। इस दौरान जनपद में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय के स्तर पर किए गए प्रयासों पर आधारित लघु फिल्म का प्रस्तुतिकरण भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान एलबीएस के छात्र-छात्राओं के द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। मेरा गोण्डा, मेरी शान.... गीत लिखकर जनपदवासियों को मतदान के लिए जागरूक करने वाले शेनदत्त सिंह की प्रस्तुति ने सभी में जोश भर दिया।

ताकि, एक भी मतदाता छूट न जाए

जिलाधिकारी नेहा शर्मा जनपद में हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुति की। उन्होंने बताया कि जनपद के हर एक मतदाता को जागरूकता कार्यक्रम से जोड़ने का प्रयास किया गया। उन्होंने सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। वहीं, प्रभारी मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश ने बताया कि मतदाता जागरूकता को केन्द्रित कर जनपद में दो चरणों में स्वीप का आयोजन किया गया। पहले चरण में वोटर बनाने पर जोर दिया गया। वहीं, दूसरे चरण में सभी मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक पहुंचाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम शुरू किए गए। 30 अप्रैल को वॉकाथन के साथ इस वृहद जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। इसमें, 15 हजार से ज्यादा युवा मतदाताओं ने भाग लेकर मतदान करने और अन्य को भी वोट देने के लिए प्रेरित करने की शपथ ली। ट्रांसजेंडर, युवा, वृद्धजन, महिला, उद्यमी, डॉक्टर, अधिवक्ता से लेकर समाज के हर वर्ग को जोड़ा गया। ग्रामीण मतदाताओं तक पहुंचने के लिए आशा बहुओं, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, युवक मंगल दल से लेकर प्रधानों तक को जोड़ा गया। सरकारी स्कूलों में मतदाता चौपाल भी कराई गई। उन्होंने जनपद वासियों से 20 मई को मतदान बूथ पर पहुंचने और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की।

छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान वेंकटाचार्य क्लब की प्रांगण में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली बनाकर पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से तथा हाथों में मेहंदी लगाकर मतदाता जागरूकता का संदेश लोगों को दिया। इस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। इस दौरान मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों में शामिल हुए विभिन्न वर्गों के मतदाताओं द्वारा अपने अनुभवों को भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में समस्त प्रेक्षक महोदय, सीडीओ श्रीमती एम. अरून्मोली, सीएमओ रश्मि वर्मा, सीआरओ महेश प्रकाश, पीडी डीआरडीए, डीडीओ, डीसी एनआरएलएम जेएन राव, ईओ नगरपालिका गोण्डा सहित सभी संबंधित अधिकारीगण रहे।

15 लाख से ज्यादा ने किए हस्ताक्षर

कार्यक्रम के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की ओर से शपथ पत्र प्रस्तुत किए गए। इन मतदाता शपथ पत्रों को छात्र-छात्राओं के माध्यम से भरवाया गया है। प्रत्येक छात्र से 10 मतदाताओं को शपथ दिलाकर हस्ताक्षर करवाए गए। जिसमें, 15 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने मतदाता शपथ पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।

*प्रिंट मीडिया में विज्ञापन जारी करने से पहले लेनी होगी अनुमति -डीएम*

गोण्डा । एमसीएमसी प्रभारी प्रेम कुमार ठाकुर ने बताया कि मतदान के 48 घंटे पहले प्रिंट मीडिया में विज्ञापन प्रसारित करने से पूर्व एमसीएमसी कमेटी से अनुमति लेना अनिवार्य है। गोण्डा जिले से 19 तथा 20 मई को प्रिंट मीडिया में बिना एमसीएमसी की अनुमति चुनाव संबंधित विज्ञापनों को प्रसारित करने के लिए एमसीएमसी समिति से पूर्वानुमति लेना आवश्यक है। बिना अनुमति के विज्ञापन प्रकाशित करने वाले एवं करवाने वाले के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। आवेदक को विज्ञापन प्रकाशन से दो दिन पहले आवेदन करना होगा।

जनपद के किसानों के साथ संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में किसान दिवस के अवसर पर किसानों के साथ मतदाता जागरूकता संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। उन्होंने बताया है कि मतदान के लिए हम सभी किसान मतदाताओं को मतदान के दिन शतप्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे।

मतदाताओं को मतदान करने के संबंध में विभिन्न प्रकार के माध्यम से हम लोग एक साथ मिलकर जागरूक करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान किसानों ने मतदाता जागरूकता के संबंध में अपने अपने विचार प्रतुत किये। जनपद के सभी किसानों ने एक साथ मेरा गोण्डा मेरी शान का नारा लगाते हुए कहा कि अबकी बार सभी लोग जनपद में शतप्रतिशत मतदान करने लिए लोगों को जागरूक करने का कार्य करेंगे।

उन्होंने कहा कि हमारे जनपद के पुरुष एवं महिला किसान शतप्रतिशत मतदान के लिए प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम के दौरान किसान ने बताया कि जिलाधिकारी की अनूठी पहल को हम सभी लोग पूरे जनपद में जनजन तक जरूर पहचायेंगे कि आगामी 20 मई, 2024 को अधिक से अधिक संख्या में निकल कर अपने मताधिकार का शतप्रतिशत प्रयोग करें, और अपने घर के आसपास के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें, और 20 मई को शतप्रतिशत मतदान करके अपने जनपद का नाम सर्वाधिक मतदान प्रतिशत में अंकित कराकर जिले का नाम रोशन कराने का भागीदार अवश्य बने।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उपलक्ष्य में जिलाधिकारी की एक अनूठी पहल पर किसान दिवस के अवसर पर किसानों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आगामी 20 मई को होने वाले मतदान में जनपद के किसानों के द्वारा इस महापर्व में पूरे उत्साह के साथ मतदान में शत-प्रतिशत प्रतिभाग किया जायेगा।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अनूठी पहल पर महिला किसान मतदाता ने कहा कि हम स्वयं मतदान करने के साथ ही अन्य मतदाताओं को बूथ पर जाकर शतप्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे।

उन्होंने बताया कि विगत 30 मार्च से निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत वाकथॉन के साथ वृहद कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।

इसी कड़ी में व्यापार एवं उद्योग बन्धु के पदाधिकारियों, वरिष्ठ नागरिक व वृद्धजनों तथा पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों, युवा संवाद कार्यक्रम, ट्रासजेण्डर्स संवाद कार्यक्रम, लाइनमैन संवाद कार्यक्रम, महिला समूह से संवाद कार्यक्रम, मिनी मैराथन दौड़ ( run for vote ), वृद्धम, शरणम, गच्छामि कार्यक्रम, सरयू नदी करनैलगंज में दीपोत्सव कार्यक्रम तथा किसानों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

वहीं कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने वहां पर उपस्थित सभी लोगों को जनपद में शतप्रतिशत करने के संबंध में मतदान की शपथ दिलाई। इसके बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्र शेखर, उपनिदेशक कृषि, एसडीईएओ कृषि, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, डिप्टी आरएमओ, जिला कृषि अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, बीएसए, डीपीओ, एलडीएम, वरिष्ठ सहायक कृष्ण कुमार मिश्र, मंच संचालक रघुनाथ पाण्डेय सहित अन्य सभी विभाग से संबंधित लोग उपस्थित रहे।

सड़क दुर्घटना में मरे तीनों युवकों का हुआ अंतिम संस्कार,परिजनों की आंखों में दिखा गम और गुस्सा

नवाबगंज (गोंडा)। थाना क्षेत्र के शोभापुर गाँव में अयोध्या-गोंडा राजमार्ग पर सोमवार की देर शाम हुए दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मृत तीनों युवकों का शव मंगलवार की शाम जब उनके घर पहुंचा तो गांव और परिवार में कोहराम मच गया ।

वजीरगंज थाना क्षेत्र के खानपुर गाँव के दो सगे भाइयों आदर्श और अभय की लाश देखकर हर किसी आंखों में गुस्सा साफ नजर आ रहा था लेकिन आंखें नम थीं।माता-पिता बेसुध थे। तुलसीपुर माझा गांव के रहने वाले मृतक युवक सूरज के घर पर भी मां और बहनें चीत्कार करते हुए बार-बार बेहोश हो रही थी और हल्का सा होश में आते हैं दहाड़े मार कर रोने लगती। खानपुर निवासी दोनों मृतकों का शव देर शाम टेढ़ी नदी के पटपर गंज घाट पर लाया गया और उनका दाह संस्कार किया गया वहीं तुलसीपुर माझा के रहने वाले सूरज का शव जरही नाले के तट पर मिट्टी में दफन कर दिया।

स्थानीय पुलिस ने इस सड़क हादसे की मुकदमे की विवेचना उपनिरीक्षक दूधनाथ चतुर्वेदी सौंपी है।

श्रमिकों को मतदान हेतु प्रेरित किया

गोण्डा । जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत आगामी 20 मई को होने वाले निर्वाचन हेतु मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लेबर अड्डा जयनरायन चौराहा गोंडा पर एकत्रित श्रमिकों को श्रम प्रवर्तन अधिकारी योगेश दीक्षित और विभागीय टीम द्वारा शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया तथा मतदान की शपथ दिलाई गई।

सुरक्षा बलों के ठहरने की व्यवस्था को पुलिस अधीक्षक ने देखा,दिये आवश्यक निर्देश

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद में सकुशल एंव भयमुक्त वातावरण में निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु आए हुए अर्धसैनिक बल/पुलिस बल/होमगार्डस आदि के ठहरने के स्थानों पर आवासीय व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान अर्धसैनिक बल, वाह्य जनपदो से आने वाले पुलिस बल (उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी, आरक्षी) व होमगार्डो के ठहरने के लिए स्कूल/कालेजों में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेकर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

महोदय द्वारा बताया गया की लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जनपद में पांचवे चरण (20 मई) को प्रस्तावित निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है । आगामी लोकसभा मतदान को सकुशल , निर्विघ्न , और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु गोण्डा पुलिस का विस्तृत "सिक्योरिटी डिप्लॉयमेंट प्लान" तैयार है। चुनाव को शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के दृष्टिगत जनपद में उपलब्ध पुलिस फोर्स के अतिरिक्त जनपद में अर्धसैनिक बल, पी0ए0सी0, सिविल पुलिस एवं होमगार्डों का आगमन हो चुका है जिसमें 22 कम्पनी सी0ए0पी0एफ0, 01 कम्पनी व 01 प्लाटून पी0ए0सी0, वाह्य जनपदो से आये करीब 6000 सिविल पुलिस (उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी, आरक्षी) व 4000- होमगार्ड हैं । अर्धसैनिक बालों को कुल 28 स्कूल/कालेज, वाह्य जनपद से आने वाली पुलिस बल के लिए 45 स्कूल/कालेज व होमगार्ड के लिए 28 स्कूल/कालेजों में ठहराया गया है ।

जिनको मानक के अनूरूप जनपद गोण्डा के समस्त थानों को आवण्टित किया गया है । जिनके द्वारा चुनाव को निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न कराने हेतु तथा जनता में शांति व सुरक्षा का भाव उत्पन्न करने के दृष्टिगत व जनपद में कानून व शान्ति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु स्थानीय पुलिस बल के साथ विभिन्न ग्रामों/मौहल्लों/कस्बा में एरियॉ डॉमिनेशन/रूट मार्च कर आमजन को स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान करने हेतु सुरक्षा का एहसास दिलाया जा रहा है । अवांछनीय /आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों में कानून का भय व्याप्त करने हेतु एरिया डॉमिनेशन किया जा रहा है। लोकसभा चुनाव में लोगों को कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने तथा आमजन को भयमुक्त व निडर होकर मतदान करने की अपील की जा रही है। तथा सभी को चुनाव में बढ-चढकर मतदान करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके साथ ही लोगो को बताया जा रहा है कि चुनावों के दौरान किसी प्रकार की अराजकता फैलाने वाले लोगो पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

मतदाता जागरूकता मोटर साइकिल रैली को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

गोण्डा । लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत जनपद में आगामी 20 मई को मतदान हेतु आमजन मानस को भयमुक्त वातावरण में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने हेतु मंडलायुक्त देवीपाटन योगेश्वर राम मिश्र व पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस बल के साथ मतदाता जागरूकता मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी।

वहीं आपको बता दें कि मोटरसाईकिल जागरूकता रैली को जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर गुरुनानक चौराहा से रवाना किया गया। मोटरसाइकिल रैली गुरूनानक चौराहे से बड़गांव, सद्धभावना, झंझरी, एकता चौराहा व गुड्डूमल चौराहा होते हुए शहर के विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में पेट्रोलिंग की गयी। मोटरसाईकिल रैली के माध्यम से आम लोगों को मतदान करने हेतु जागरूक किया गया।

मोटरसाइकिल रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि 20 मई को जनपद गोण्डा में मतदान दिवस है और बिल्कुल स्वतंत्र होकर भयमुक्त वातावरण में ज्यादा से ज्यादा संख्या में सभी लोग घरों से बाहर निकले और अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करें। जनपद में भयमुक्त/निष्पक्ष मतदान कराने हेतु हजारों की संख्या में केन्द्रीय पुलिस बल, सिविल पुलिस, पी0ए0सी0 व होमगार्डस के जवान मौजूद है।

मोटरसाइकिल रैली के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार सिंह, प्रशिक्षु उपाधीक्षक नित्या गोस्वामी, प्रतिसार निरीक्षक, थाना प्रभारी कोतवाली नगर , यातायात प्रभारी सहित जनपद के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

सड़क हादसे में दो सगे भाई समेत तीन की मौत से मचा कोहराम

नवाबगंज (गोंडा)। बीती देर रात थाना क्षेत्र शोभापुर गांव सामने कार का ठोकर लगने से बाइक सवार युवकों की दर्दनाक मौत की घटना सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों के सहयोग से घायलों को अस्पताल पहुंचाय।वहीं सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मामले में मृतक के चाचा ने थाने मे पुलिस में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। इस दुर्घटना में दो सगे भाइयों समेत तीन की इलाज के लिए ले जाते समय मौत की घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

मिली जानकारी के अनुसार वजीरगंज थाना क्षेत्र के खानपुर गांव के रहने वाले 20 वर्षीय अभय सिंह, 18 वर्षीय आदर्श सिंह पुत्रगण अर्जुन सिह मोटरसाइकिल पर सवार होकर नवाबगंज से अपने घर खानपुर जा रहे थे,वह लोग थाना क्षेत्र के गोडा रोड पर शोभापुर गांव के पास सडक किनारे खडे होकर अपने रिश्तेदार से बात कर रहे थे कि गोंडा की तरफ से आ रही लग्जरी कार ने तीनो को उडा दिया।टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड गया और तीनो की गंभीर चोटे आयी। इस घटना के बाबत एक राहगीर ने बताया कि थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव के रहने वाले 19 वर्षीय सूरज सिंह पुत्र गुड्डू उर्फ विजय कुमार सिंह के साथ दोनो भाई एक टेंट हाउस के सामने खड़े होकर तीनों आपस में बातचीत कर रहे थे।

तभी गोंडा के तरफ से आ रही इंडीवर कार के चालक ने तेज गति व लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे आदर्श सिंह, सूरज सिंह और अभय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।इस दुर्घटना में बाइक के परखच्चे उड गया ।पुलिस ने स्थानीय लोगों के मदद से तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से ट्रामा सेंटर अयोध्या के लिए रेफर कर दिया गया। जहां चिकित्सकों ने तीनों घायलों को मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस को दिए शिकायती पत्र मे मृतक के चाचा अवधेश कुमार सिंह पुत्र दुर्गा सिंह ने घटना की जानकारी देकर न्याय की गुहार लगाई है। शिकायती पत्र मिलने पर पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।

इस घटना के बाबत प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने दूरभाष पर बताया कि बीती रात हुई दुर्घटना में घायलों को इलाज के लिए अयोध्या ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया था। जहां पर तीनों घायलों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। अयोध्या पुलिस के द्वारा पंचायत नामा के उपरांत शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। बाइक सवार मृतक के चाचा के शिकायती पत्र पर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कार चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया है। फिलहाल इस कार को लेकर पीडित पक्ष आहत हैं लोगों का कहना है कि स्थानीय होने के चलते उनको परिजनों से मिलना चाहिए था पर वह दिखाई नहीं दिये घटना किसी से हो सकती थी पर वह सब घटनास्थल तक नही आये और ना ही बात किया है उनका व्यवहार ठीक नहीं है।

यह कार एक बडे ठेकेदार की है घटना के बाद किसी ने कार के नंबर प्लेट गायब कर दिया है नंबर प्लेट गायब करने को लेकर भी लोग स्थानीय पुलिस के कार्य शैली पर सवालिया निशान देख रहे हैं इस घटना मे कार के ड्राइवर के सामने कार का बोनट उडा हुआ है और कार के नंबर प्लेट टूटा नही है उसे खोल दिया गया है फिलहाल इस घटना के बाद से लोग तरह तरह के कयास लगा रहे हैं परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है।

किसान पाठशाला के मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण सम्पन्न

मनकापुर (गोंडा)।कृषि निदेशक के सौजन्य से किसान पाठशाला के मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण लाल बहादुर कृषि विज्ञान केंद्र गोपालग्राम में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में डा. चंद्रमणि त्रिपाठी अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र गोपालग्राम ने प्रशिक्षणार्थियों को वैज्ञानिक खेती की संस्तुतियों को किसानों तक पहुंचाने का आह्वान किया ।

उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र के क्रियाकलापों की जानकारी दी ।

प्रेम कुमार ठाकुर उप कृषि निदेशक ने किसान पाठशालाओं को समयबद्ध आयोजित कराने का निर्देश दिया । किसान पाठशाला में खरीफ में धान, गन्ना आदि मुख्य फसलों की खेती की जानकारी दी जाए। कृषक उत्पादक संगठनों के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाए । डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान कृषि विज्ञान पर केंद्र मनकापुर ने दलहनी व तिलहनी फसलों की उत्पादन तकनीक, मोटे अनाजों की खेती, धान की सीधी बुवाई, डा. हरपाल सिंह केवीके गोपालग्राम ने काला नमक की खेती इंजीनियर मिथिलेश झा ने प्राकृतिक खेती की जानकारी दी । कार्यक्रम का संचालन आरपीएन सिंह विषय वस्तु विशेषज्ञ कृषि विभाग ने किया ।

प्रशिक्षण में राम सिंह विषय वस्तु विशेषज्ञ कृषि विभाग, त्रिवेंद्र व मोतीलाल सहायक कृषि विकास अधिकारी, प्राविधिक सहायकों मनोज कुमार,चंद्रशेखर कुलदीप पुष्पा यादव सहित प्रदीप कुमार वर्मा वरिष्ठ सहायक, रोहित सिंह बीटीएम, मदन यादव बीटीएम, रजनीश मिश्रा बीटीएम, वीरेंद्र यादव बीटीएम आदि उपस्थित रहे।