अंबेडकर नगर सीएमओ के औचक निरीक्षण में अनुपस्थित मिले कर्मचारी, हुई कार्रवाई
स्वास्थ्य केंद्रों पर सुविधाओं एवं मरीजों के इलाज की हकीकत परखने को निकले सीएमओ के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सीएचसी रामनगर व पीएचसी लखमीपट्टी का निरीक्षण किया। सीएमओ के पहुंचने में केंद्र पर अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान कोई भी मरीज भर्ती नहीं मिला। निरीक्षण के दौरान लैब टेक्नीशियन, नेत्र सहायक सहित कुल 11 कर्मचारी नदारद रहे। इस पर सीएमओ ने केंद्र अधीक्षक को फटकार लगाई और सभी का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।
औचक निरीक्षण में सीएचसी रामनगर पर तैनात लैब टेक्नीशियन रवींद्र कुमार, विनोद कुमार, ब्राह्मानंद, प्रदीप कुमार, उपचारिका सपना, नौशीनजहां, अंजू वर्मा,मोहम्मद राशिद, नेत्र सहायक निजामुद्दीन एएनएम संध्या तथा मनीष पाठक अनुपस्थित रहे। इस बारे में केंद्र अधीक्षक से जवाब मांगा तो वह कुछ बता नहीं सके, इसके बाद उपस्थित पंजिका का अवलोकन किया। इस पर सीएमओ ने सभी अनुपस्थित कर्मियों को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है। सीएमओ ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लखमीपट्टी में सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

स्वास्थ्य केंद्रों पर सुविधाओं एवं मरीजों के इलाज की हकीकत परखने को निकले सीएमओ के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सीएचसी रामनगर व पीएचसी लखमीपट्टी का निरीक्षण किया। सीएमओ के पहुंचने में केंद्र पर अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान कोई भी मरीज भर्ती नहीं मिला। निरीक्षण के दौरान लैब टेक्नीशियन, नेत्र सहायक सहित कुल 11 कर्मचारी नदारद रहे। इस पर सीएमओ ने केंद्र अधीक्षक को फटकार लगाई और सभी का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।

किशोरी के अपहरण के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।जहांगीरगंज के एक गांव निवासी 14 वर्षीय किशोरी गत 19 अप्रैल को घर से लापता हो गई थी।
आलापुर तहसील अंतर्गत हिसामुद्दीनपुर पिपरा चौराहे पर अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने भाजपा जिलाध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी के वाहन को टक्कर मार दी।टक्कर इतनी तेज थी कि जिलाध्यक्ष के वाहन की ट्रक से भी टक्कर हो गई।हादसे में भाजपा जिलाध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी व चालक को चोटे आई है । गनीमत रही की इस दौरान वाहन में सवार सभी लोग बाल बाल बच गए। हालांकि टक्कर से वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। मामले की सूचना मिलते ही इलाकाई पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मार्ग दुर्घटना के बाद बड़ी संख्या में वाहनों की कतार लग गई। पुलिसकर्मियों ने वाहनों को हटवा कर जाम खुलवाया।दुर्घटना में घायल जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी को चिकित्सकों ने खतरे से बाहर बताया है वहीं चालक को इलाज हेतु लखनऊ भेज दिया गया है।
शादी का झांसा देकर युवक किशोरी से दुष्कर्म करता रहा।काफी दिनों से दबा छुपा मामला सतह पर आने के बाद पुलिस से परिजनों ने कार्रवाई की गुहार लगाई।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।
अकबरपुर रेलवे स्टेशन तक 5 जी दूरसंचार केबल पहुंचने के बाद जल्द ही यूटीएस ऐप के माध्यम से यात्री प्लेटफॉर्म व अनारक्षित टिकट ले सकेंगे जिससे रेलवे स्टेशन पर टिकट खिड़की के सामने लंबी लाइन लगाने से राहत मिलेगी।
निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से लोकसभा चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन की तरफ से तैयारी तेज की जा रही है।संवेदनशील मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था से लेकर चुनाव के दौरान विघ्न दल सकने वाले लोगों को पाबंद करने की प्रक्रिया लगातार जारी है।
एडिशनल एसपी विशाल पांडेय ने कहा कि चुनाव में किसी भी किस्म का विघ्न डालने का प्रयास करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।प्रशासन शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए कटिबद्ध है।
May 17 2024, 14:52
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.7k