Sambhal

May 16 2024, 17:36

मुलायम सिंह यादव तक अबरार हुसैन की पकड़ हो गई

संभल शहर में एक ऐसा व्यक्ति जिसने अपनी जिंदगी के कीमती वर्ष समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे मुलायम सिंह यादव के नाम कर दिए हैं, उनकी इसी खिदमत को देखते हुए मुलायम सिंह यादव ने उन्हें पूरे उत्तर प्रदेश का प्रचार मंत्री बनाते हुए पत्र सौंपा था।

मुलायम सिंह यादव के गुजरने के बाद अखिलेश यादव ने पार्टी से इस व्यक्ति की अथा मोहब्बत को देखते हुए उनसे चाचा का रिश्ता रखते हुए लगाव बनाए रखा, लेकिन जब वह बीमार पड़े तो स्थानीय सपा नेताओं ने उन्हें भूला दिया, इस शख्सियत का नाम अबरार हुसैन है, जो शहर संभल के सरायतरीन मोहल्ला नवाबखेल में रहते हैं, समाजवादी पार्टी से उनकी मोहब्बत ऐसी रही कि हमेशा अपने पैसे खर्च कर छोटी-छोटी साइकिले खरीद कर लाते और गांव-गांव प्रचार में बच्चों को बांटते, जब इस काम को करते हुए वर्षों गुजर गए तो मुलायम सिंह यादव तक अबरार हुसैन की पकड़ हो गई।

मुलायम सिंह यादव ने उन्हें अपनी तरफ से पूरे उत्तर प्रदेश का आजीवन प्रचार मंत्री बनाया और प्रदेश के सपाईयों को साफ निर्देश दिए कि उत्तर प्रदेश में अबरार हुसैन जहां भी जाएंगे समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी इनका ख्याल रखेंगे, अबरार हुसैन ने बताया कि हाल में ही सैफई गए थे और अखिलेश यादव से मिले थे वहां से लौटते समय ट्रेन में अचानक तबियत बिगड़ गई, मोहल्ले के लोग उन्हें अस्पताल ले गए, जैसे तैसे जान बच पाई, अब वह कुछ बेहतर महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि स्थानीय स्तर पर संभल के नेता मुलायम सिंह यादव के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं और उनका न तो ख्याल रखते हैं और न हीं उन्हें कोई पूछने आया है, स्थानीय समाजवादी पार्टी के नेताओं से वह काफी नाराज है, उन्होंने यह भी कहा कि वह इतना प्यार अपनी बीवी और बच्चों से नहीं करते जितना मुलायम सिंह यादव,अखिलेश यादव और डिंपल यादव आदि से करते हैं, ऐसे कर्मठ जुझारू कार्यकर्ता को स्थानीय सपा नेता भूला दें तो दर्द होना स्वाभाविक है जिसे अबरार हुसैन अपने लफ़्ज़ों में बयान करते नहीं थकते।

Sambhal

May 16 2024, 10:42

मौलागढ़ में युवक ने फांसी लगाकर समाप्त कर ली अपनी जीवन लीला

सम्भल । जनपद संभल की चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में युवक ने फांसी के फंदे पर झूल कर की जीवन लीला समाप्त, परिवार के लोगों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल,मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पीएम को भेजो। घटनाक्रम के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मौलागढ़ के रहने वाले 30 वर्षीय धर्मेंद्र उर्फ बाबू पुत्र जगवीर जो कि पेशे से ड्राइवर था और वह अपने परिवार के साथ रहा करता था।

मृतक धर्मेंद्र के भाई प्रमोद ने बताया कि धर्मेंद्र की कुछ वर्ष पहले शादी हुई थी जिससे उसके दो बच्चे भी हैं उसकी पत्नी सत्यवती व उसके बच्चे किसी शादी समारोह के लिए अपने मायके गई हुई थी इसी के साथ धर्मेंद्र के भाई प्रमोद ने बताया कि वह भी ड्राइवरी करता है और आज सुबह घर से गाड़ी लेकर निकला ही था तभी अचानक उसकी पत्नी ने उसे फोन किया और बताया कि उसके बड़े भाई धर्मेंद्र ने रस्सी से फांसी लगा ली है ।

जिस पर वह भी मौके पर पहुंच गया और यह सब देखकर सन रह गया और रोने पीटने की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग भी मौके पर आ गए घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जानकारी करते हुए शव का पंचनामा भर शव को पीएम के लिए भेज दिया। साथ ही परिवार में मां कमलेश व परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।

Sambhal

May 15 2024, 17:39

सनी कुमार का अवैध रूप से निकलवाया मानदेय , सनी की कंप्यूटर ऑपरेटर पद पर बहजोई ब्लॉक में दिखाई तैनाती, विभाग ने रोका मानदेय

संभल।जनपद संभल में बहजोई विकास खंड में तैनात एडीओ पंचायत का कारनामा आया सामने, सनी कुमार का अवैध रूप से निकलवाया मानदेय , सनी की कंप्यूटर ऑपरेटर पद पर बहजोई ब्लॉक में दिखाई तैनाती, विभाग ने रोका मानदेय।

जनपद संभल के खंड विकास अधिकारी कार्यालय बहजोई कार्यालय में सनी कुमार की कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनाती एडीओ पंचायत बहजोई द्वारा दिखाई गई थी और व्यक्ति का मानदेय लंबे समय से विभाग से निकलवाया जा रहा था जिला पंचायत राज कार्यालय को खंड विकास अधिकारी बहजोई का पत्र प्राप्त हुआ था पत्र में बताया गया कि सनी कुमार नाम का व्यक्ति खंड विकास अधिकारी कार्यालय बहजोई में कंप्यूटर ऑपरेटर पद पर कार्यरत नहीं है, जिला पंचायत राज विभाग ने एडीओ पंचायत गुरुदयाल से मामले में जवाब मांगा था लेकिन अभी तक जवाब नहीं दिया है।

इस मामले में चेतेंद्र पाल सिंह एडीपीआरओ ने बताया कि सनी कुमार को लेकर खंड विकास अधिकारी कार्यालय बहजोई का पत्र प्राप्त हुआ था जिसमें बताया गया कि सनी कुमार नाम का व्यक्ति बहजोई ब्लॉक पर कार्यरत नहीं है इसलिए उसका मानदेय रोक दिया है गुरुदयाल एडीओ पंचायत से मामले को लेकर स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।

Sambhal

May 15 2024, 12:27

महिला दिवस पर बेहतर काम करने वाली महिलाओं को स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित

संभल । जनकल्याण सेवा समिति की एक बैठक महिंद्रा रेस्टोरेंट, फव्वारा चौक, चंदौसी पर आयोजित की गई । जिसमें महिला दिवस पर तीन महिलाएं गीता ,पूनम, अंजना को उनके जीवन में कठिन और संघर्षपूर्ण परिस्थितियों के बीच अपने बच्चों को पढ़ा- लिखा कर योग्य बनाये जाने के लिए समिति की अध्यक्ष कल्पना वार्ष्णेय एवं समिति के सदस्यों के द्वारा उन माताओं को पटका पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया जो माता- पिता दोनों की भूमिका अकेले ही निभा कर अपने-अपने बच्चों का पालन - पोषण कर रहीं हैं ।

अध्यक्ष कल्पना वार्ष्णेय ने बताया कि गीता ने अपने अभावपूर्ण जीवन में कठिन परिस्थितियों में बच्चों को पढ़ा- लिखा कर योग्य बनाया। सचिव भावना गुप्ता ने बताया कि पूनम ने पति की मृत्यु के उपरांत अपने पुत्र व 2 पुत्रियों को अपने कठिन परिश्रम से पढ़ा लिखा कर योग्य बनाने में प्रयास रत हैं।रेखा रस्तोगी ने बताया कि अंजना के पति की मृत्यु पर जीवनसाथी के रुप में देवर का वरण किया परन्तु दुर्भाग्यवश वह भी भगवान को प्यारे हो गए। अब वह एक प्राइवेट स्कूल में अल्प वेतन पर अध्यापन का काम कर रही हैं।

आशा गोस्वामी ने कहा कि समिति के इस कार्यक्रम का उद्देश्य विश्व को नारी शक्ति के गौरव से परिचित कराना है और यह संदेश देना है कि किस प्रकार से एक नारी अपने जीवन में तमाम संघर्षों के बाद भी अपने बच्चों के लिए माता- पिता दोनों की भूमिका अकेले ही बखूबी निभा सकती है।कार्यक्रम में कल्पना वार्ष्णेय,भावना गुप्ता,आशा गोस्वामी,रेखा रस्तोगी,अंशु वार्ष्णेय, ,रिनी ,आभा, ,पूर्णिमा,पूनम वार्ष्णेय, सोनी रस्तोगी,,पूनम अग्रवाल,मधु तोमर,रुचि,सोनी अग्रवाल,निर्मल सोनी शर्मा,कान्ता अदलखा, मीनू फैंसी , सीमा फैंसी ,अनामिका, संगीता गौतम, पूनम सिघानिया ,रीता गौण आदि उपस्थित रहे।

Sambhal

May 15 2024, 12:21

मानसिक रूप से परेशान शिक्षक ने खाया जहर, मौत

संभल । जनपद संभल की चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में मानसिक रूप से परेशान निजी स्कूल के शिक्षक ने जहर खा लिया। परिजन उपचार के लिए अस्पताल लेकर भागे। जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। विकासनगर के प्रवीन शर्मा (45) ने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल लेकर गए। यहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। बिना पुलिस कार्रवाई के परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया। 

चंदौसी के मोहल्ला विकास नगर के प्रवीन शर्मा प्राइवेट शिक्षक थे। उनकी पत्नी रुचि भी निजी स्कूल में पढ़ाती हैं। परिवार में बड़ी बेटी खुशी (19) और छोटा बेटा हर्षित (16) है। सुबह रुचि शर्मा स्कूल में पढ़ाने गई थी। दोनों बच्चे भी पढ़ने के लिए स्कूल गए थे। सुबह 11 बजे प्रवीन ने घर के अंदर रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर उन्होंने जहर खाने की बात अपने ससुर सतीश शर्मा को बताई। जिसके बाद वह बाइक पर बैठाकर प्रवीन को चंदौसी अस्पताल लेकर आए। उन्हें यहां प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रवीन के ससुर सतीश ने बताया कि बीते छह माह से प्रवीन मानसिक रूप से परेशान थे। उनका उपचार भी चल रहा था, पता नहीं उन्होंने यह कदम क्यों उठाया। वहीं प्रवीन की मौत से परिवार का माहौल गमगीन है।

Sambhal

May 13 2024, 09:37

संभल में भीषण सड़क हादसा,तीन की मौत,17 लोग गंभीर रूप से घायल

सम्भल । जनपद संभल के रजपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम दीपपुर डांडा के पास ट्रैक्टर ट्रॉली और तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर हो गई जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी मनीष बंसल और पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत मौके पर पहुंचे।

इस विषय में जानकारी देते हुए डीएम मनीष बंसल ने बताया कि रजपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम दीपपुर डांडा में ट्रैक्टर ट्राली और तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हादसे के शिकार सभी लोग कैला देवी थाना क्षेत्र के ग्राम लधनपुर के रहने वाले थे और गावँ में किसी व्यक्ति की मौत होने के बाद अनूपशहर में अंतिम संस्कार करके वापस लौट रहे थे कि रास्ते में हादसे का शिकार हो गए।

Sambhal

May 11 2024, 18:56

*एएम वर्ल्ड स्कूल में मदर्स डे का आयोजन*

संभल - जिले की चंदौसी के ग्राम

मौलागढ़ स्थित ए0 एम0 वर्ल्ड स्कूल के प्रांगण में मदर्स डे मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरूआत स्कूल की चेयरपर्सन मति अल्का मंगलम् ने माँ सरस्वती के आगे द्वीप प्रज्वलित और पुष्प् अर्पित करके किया। यह दिन स्कूल के विद्यार्थियों और माताओं के साथ मनाया गया। 

इस कार्यक्रम में बच्चों के साथ आई उनकी माताओं का स्वागत तिलक लगाकर और गुलाब का फूल देकर किया गया। कुछ नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी प्यारी आवाज में अपनी मां के लिए कविता गायन के द्वारा सबका मन मोह लिया तथा कुछ बच्चों ने अपनी माताओं के साथ नृत्य का सुंदर प्रदर्शन किया, तो कुछ बच्चों ने अपनी मातााओं के लिए बहुत सुन्दर सुन्दर कार्ड्स बनाए इसके साथ ही स्कूल में आई माताओं ने भी अपने बच्चों के लिए बाल गीत गाए तथा अपने बच्चों के साथ रैंप वॉक की एवं कुछ मनोरंजकपूर्ण खेल में भी प्रतिभाग कर कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया।

 

कार्यक्रम के अंत मे स्कूल के प्रधानाचार्य श्री कुलदीप सिंह जी ने सभी को मदर्स डे की शुभकामनायें दी और अपने आस-पास साफ – सफाई का ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।

Sambhal

May 07 2024, 12:53

संभल में सपा प्रत्याशी और पुलिस के बीच नोकझोंक

संभल। संभल में शांतिपूर्ण तरीके से चल रहे मतदान के दौरान पुलिस और सपा उम्मीदवार की तीखी नोकझोंक देखने को मिली। इस दौरान पुलिस ने जिलाध्यक्ष को हिरासत में लेने का प्रयास किया।तृतीय चरण में उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर मंगलवार की सुबह सात बजे से मतदान हो रहा है। सुबह 11 बजे तक संभल में 29.55 प्रतिशत वोट पड़े हैं, जो अन्य जिलों से सबसे अधिक वोट प्रतिशत है। जिला प्रशासन एवं सभी उम्मीदवार अधिक से अधिक वोट डलवाने का प्रयास कर रहे हैं।

इस बीच संभल कोतवाली क्षेत्र के चौधरी सराय में सपा उम्मीदवार जियाउर्रहमान बर्क की पुलिस से नोकझोंक हुई। इस दौरान पुलिस ने सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज खां को भी हिरासत में लेने का प्रयास किया। इसको लेकर भी सपा प्रत्याशी की पुलिस से गहमागहमी रही। हालांकि बाद में पुलिस ने नसीहत देते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष को छोड़ दिया। सख्त हिदायत दी है कि अनुमति के बगैर वे प्रत्याशी के साथ नहीं घूम सकते हैं।

Sambhal

May 07 2024, 10:57

माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी की अपील , देश को सुरक्षित रखने तथा मजबूत बनाने के लिए मतदान करें

सम्भल । जनपद संभल की चंदौसी में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री ने अपने बूथ पर पहुंचकर किया मतदान, लोगों से की मतदान करने की अपील। लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण है और कुछ वीआईपी भी अपने घरों से निकलकर अपने-अपने पर पहुंच रहे हैं और मतदान कर रहे हैं, संभल लोकसभा क्षेत्र की चंदौसी विधानसभा में प्रदेश सरकार की माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री अपने परिवार के साथ पहुंची और अपने मतदान का प्रयोग किया। मतदान करने के बाद माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि देश को सुरक्षित रखने तथा मजबूत बनाने के लिए मतदान करें।

Sambhal

May 04 2024, 17:40

*भाजपा प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी के समर्थन में हजरत गढ़ी पहुंचे जयंत चौधरी, जनता से की वोट की अपील*

संभल- लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी के लिए चुनावी सभा करने के लिए हजरत गढ़ी पहुंचे जयंत चौधरी ने कहा जब लोकदल विपक्ष के साथ था तब विपक्ष था अब विपक्ष नहीं है। प्रधानमंत्री जानते हैं गुरबत किसे कहते हैं, गरीबों पर काम कैसे होता है, किस तरह किया जाएगा, किसानों के हित में किस तरह से सोचा जाएगा।

किसानों का हमने हमेशा साथ दिया, लाठी खाई किसानों के हित में बात की। आज लोक दल की हैसियत से मैं आपसे वोट मांगने आया हूं। चौधरी चरण सिंह को जो सरकार इज्जत दे सकती है, हमेशा चौधरी चरण सिंह ने अपने देश का अपने किसानों के हित में कार्य किया है। जो सरकार चौधरी चरण सिंह के सम्मान देती है, जो उन्हें आदर्श मानता है, मोदी को वोट दे।

उन्होंने कहा विपक्ष के पास कुछ नहीं सिर्फ झूठ बोलना है। वही शिवपाल यादव के 400 पार का नारा दिया है, 200 भी पार नहीं करेगी एनडीए वाले बयान पर कहा कि सबके अपने-अपने आकलन में सभी लोग अपने-अपने पंडित हैं मैं पंडित नहीं हूं मैं जमीन का आकलन कर सकूं जनता जनार्दन है वह करेगी।