महापौर एजाज ढेबर ने दी सफाई, कहा- मेरे बयान को अर्थ का अनर्थ करके पेश किया गया

रायपुर-  महापौर एजाज ढेबर के बयान के बाद छत्तीसगढ़ में सियासत तेज हो गई है। दरअसल, बीजेपी पार्षद दल ने महापौर से इस्तीफे की मांग की है। साथ ही नगर निगम मुख्यालय के सामने प्रदर्शन भी किया। भाजपा पार्षदों का कहना है कि अगर महापौर इस्तीफा नहीं देंगे तो वे जनता के बीच जाकर महापौर की नाकामी बताएंगे। इसे लेकर रायपुर महापौर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने कहा कि मैं आज भी अपने बयान पर कायम हूं। पानी और सफाई की समस्या अनवरत रहती है। मैं अपने बयान से नहीं पलट रहा हूं, लेकिन मेरे बयान को अर्थ का अनर्थ करके पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी तो 5 साल से इस्तीफा मांग रही है।

दरअसल, रायपुर मेयर के बयान को लेकर BJP हमलावर हो गई है। इस बीच डिप्टी CM अरुण साव ने कहा कि जब काम नहीं कर सकते तो उन्हें पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। महापौर को इस्तीफा दे देना चाहिए। निर्वाचित जनप्रतिनिधि का इस प्रकार बयान दुर्भाग्यजनक है। जिम्मेदारी नहीं संभाल पा रहे हैं तो पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है। वहीं कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि उनका जाने का टाइम है। चला चली की बेला है।

अच्छे से निपट जाएं तो अच्छा है। वहीं रायपुर नगर निगम के उप नेता प्रतिपक्ष मनोज वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 300 करोड़ रुपए अमृत मिशन के लिए आया, ताकि लोगों को पानी की समस्या से निजात मिल सके। पानी की समस्या के लिए निगम को पैसा मिला, लेकिन मेयर ने समय पर काम नहीं किया।

राहुल तिवारी को श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी से मिली पीएचडी की उपाधि

रायपुर-  राहुल तिवारी को श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी ने पीएचडी की उपाधि प्रदान की है । उन्होंने अपना शोध कार्य पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. संतोष कुमार के निर्देशन में पूरा किया। उनका शोध विषय छत्तीसगढ़ी सिनेमा का बदलता स्वरुप: एक विश्लेष्णात्मक अध्ययन (सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आर्थिक सन्दर्भ में) रहा है । राहुल, बसंत तिवारी और रानी तिवारी के पुत्र हैं और लंबे समय से अध्यापन कार्य से भी जुड़े हैं।

ओपन स्कूल के नतीजें जारी, 14 हजार छात्रों को फर्स्ट डिवीजन

रायपुर- सीजी बोर्ड के नतीजों के बाद छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल परीक्षा के नतीजे भी जारी हो गए हैं। दसवीं में 54.39 प्रतिशत और बारहवीं में 66.03 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। रिजल्ट में मामूली बढ़ोत्तरी हुई है। पिछली बार की तुलना में दसवीं का रिजल्ट 0.30 और बारहवीं का 0.57 फीसदी बढ़ा है।

इसी तरह दसवीं में 5551 और बारहवीं में 8622 यानी दोनों कक्षाओं में कुल 14173 छात्र 60 प्रतिशत से ज्यादा नंबर हासिल करने में कामयाब रहे हैं, इन्हें फर्स्ट डिवीजन मिला है।

दसवीं में 38 हज़ार छात्र हुए थे शामिल

दसवीं की परीक्षा में इस बार कुल 38405 छात्र शामिल थे। इसमें 38396 छात्रों के नतीजे घोषित किए गए। कुल 20884 छात्र पास हुए है। इस बार 5551 (14.45%) छात्र फर्स्ट, 8438 (21.97%) सेकंड और 6750 (17.50%) थर्ड डिवीजन से पास हुए। 145 छात्र पास श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है। 9 छात्रों के रिजल्ट रोके गए हैं, इनमें 4 नकल प्रकरण शामिल है।

बारहवीं 52 हज़ार छात्रों ने दी परीक्षा

इसी तरह बारहवीं की परीक्षा 52982 छात्रों ने दी। इसमें से 49285 छात्रों के रिजल्ट जारी किए गए। 32543 पास हुए हैं। इसमें 8622 (17.49%) प्रथम श्रेणी, 12879 (26.13%) द्वितीय और 10364 (21.02%) तृतीय श्रेणी से पास हुए। 678 को पासिंग नंबर मिला। 13 छात्रों के रिजल्ट रोके गए हैं। इसमें 7 के नतीजे नकल प्रकरण की वजह से रोके गए हैं। गौरतलब है कि ओपन स्कूल की परीक्षा 9 मार्च से 6 अप्रैल तक हुई थी।

छह वर्षों में 10वीं का रिजल्ट बढ़ा, फिर भी 40% से अधिक फेल

दसवीं का रिजल्ट लगातार बढ़ रहा है। वर्ष 2019 में 49.67 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। जो 2024 में बढ़कर 54.39 फीसदी हो गया। इस तरह से छह वर्षों में रिजल्ट 4.72 फीसदी बढ़ा है। इसी तरह 2019 में बारहवीं में 54.70 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। इस बार रिजल्ट 66.03 फीसदी है।

यानी छह वर्षों में 11.33 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। हालांकि, कोरोना काल 2020 और 2021 में छात्रों ने घर से परीक्षा दी थी, उक्त दोनों वर्ष दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट 88 प्रतिशत से अधिक था।

परीक्षा देने वाले छात्र अधिक, लेकिन छात्राएं ज्यादा पास

ओपन स्कूल की परीक्षा छात्रों की संख्या अधिक रही, लेकिन छात्राएं ज्यादा संख्या में पास हुई हैं। दसवीं की परीक्षा 22472 छात्र और 15933 छात्राओं ने दी। कुल रिजल्ट 54.39 फीसदी रहा। इसमें 56.16 प्रतिशत छात्राएं और 53.13 छात्र पास हुए हैं। इसी तरह बारहवीं की परीक्षा में 28365 ब्याएज और 24617 गर्ल्स शामिल हुईं। रिजल्ट 66.03 फीसदी था। इसमें 67.37 प्रतिशत छात्राएं और 64.88 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।

छत्तीसगढ़ में इस दिन मानसून देगा दस्तक, जानिए कैसी रहेगी बारिश…

रायपुर- देश के मानसून की 31 मई से हो सकती है. केरल में मानसून के दस्तक देते ही अन्य राज्यों में भी इसकी शुरुआत हो जाएगी. वहीं छत्तीसगढ़ में मानसून को लेकर भी बड़ा अपडेट आया है. इस बार छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री 13 जून को हो जाएगी. इस बार पिछले से अच्छी बारिश होने की भी उम्मीद है. यह मानसून किसानों के लिए काफी बेहतर हो सकता है. 106 फीसदी तक बारिश होने का पूर्वानुमान है.

मानसून को लेकर मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसून के जगदलपुर पहुंचने की सामान्य तिथि 13 जून है. रायपुर में 16 जून है और अंबिकापुर में 21 जून है. इस साल वर्षा 106 प्रतिशत होने की उम्मीद है. इसका मतलब है कि सामान्य से इस वर्ष अधिक बारिश होने की संभावना है. इस मुख्या कारण एल नीनो है वह इफ़ेक्ट करता है. एल नीनो प्रभाव कम हो गया है यानी न्यूट्रल कंडीशन पर है. जिसके कारण इस साल अच्छे मानसून की संभावना है. अच्छी बारिश से किसानों को फसल उत्पादन में काफी मदद मिलेगी.

बता दें कि बुधवार को भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मानसून को लेकर अपडेट दी है. IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिमी मानसून की शुरुआत केरल में 31 मई के आसपास होने के आसार हैं. दक्षिण-पश्चिम मानसून आम तौर 1 जून को केरल में प्रवेश करता है. इसके बाद यह आमतौर पर उत्तर की ओर बढ़ता है और 15 जुलाई के आसपास पूरे देश को कवर कर लेता है. आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया है कि यह जल्दी नहीं है. यह सामान्य तारीख के करीब है क्योंकि केरल में मानसून की शुरुआत की सामान्य तारीख एक जून है.

इस बार सामान्य से अधिक होगी बारिश

IMD ने 2024 में औसत से अधिक मानसूनी बारिश का अनुमान लगाया है. पिछले साल अनियमित मौसम से कृषि क्षेत्र प्रभावित हुआ था. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव एम. रविचंद्रन ने कहा कि मानसून आम तौर पर 1 जून के आसपास केरल में आता है और सितंबर के मध्य में वापस चला जाता है. इस साल औसत बारिश 106 फीसदी होने की उम्मीद है.

बम ब्लास्ट में मासूम बच्चों की मौत, घटना की जांच के लिए कांग्रेस ने बनाई 7 सदस्यीय समिति

रायपुर- बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बोडगा में बम ब्लास्ट से हुई मासूम बच्चों की मौत की घटना को कांग्रेस ने गंभीरता से लिया है. इस घटना की जांच के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी छविन्द्र कर्मा के नेतृत्व में सात सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है.

जांच समिति में छविन्द्र कर्मा पूर्व विधानसभा प्रत्याशी को संयोजक बनाया गया है. इसके अलावा विकम मंडावी विधायक बीजापुर, नीना रावतिया महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी, लालू राठौर जिला अध्यक्ष-बीजापुर, शंकर कुडियाम अध्यक्ष जिला पंचायत, बीजापुर, बसंत ताती लच्छु मोडियाम ब्लाक अध्यक्ष भैरमगढ़ को सदस्य बनाए गए हैं.

बैज ने जांच समिति के सदस्यों से आग्रह किया है कि वे अविलंब प्रभावित गांव का दौरा कर पीड़ित परिजनों सहित स्थानीय ग्रामवासियों से भेंट/चर्चा कर घटना की वस्तुस्थिति से अवगत होकर अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजें.

छत्‍तीसगढ़ का ये मॉडल एमपी और पंजाब में होगा लागू: कैशलेस हेल्‍थ योजना को लेकर तीनों राज्‍यों के बीच हुआ एमओयू

रायपुर-  छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी में कैशलेस स्वास्थ्य योजना का अध्ययन करने आई मध्यप्रदेश व पंजाब की टीमों ने योजना की भरपूर सराहना की हैं तथा इसे अपनी-अपनी विद्युत कंपनियों में लागू करने की मंशा जताई है। छत्तीसगढ़ पॉवर जनरेशन कंपनी के प्रबंध निदेशक एस.के. कटियार, प्रबंध निदेशक छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी राजेश कुमार शुक्ला की उपस्थिति में आयोजित इस बैठक में मध्यप्रदेश पॉवर जनरेशन कंपनी के प्रबंध निदेशक मंजीत सिंह ने इस योजना को कर्मचारी हित का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण माना। पंजाब पॉवर कार्पोरेशन के प्रतिनिधि ने बताया कि इस योजना से उन्हें नई राह मिली है। तीनों राज्यों की बिजली कंपनियों व छत्तीसगढ़ की क्रियान्वयन एजेंसी के बीच एक एम.ओ.यू पर हस्ताक्षर किए गए। जिसके अनुसार छत्तीसगढ़ पॉवर कंपनी के कैशलेस स्वास्थ्य योजना के माडल को मध्यप्रदेश तथा पंजाब में भी अपनाया जा सकता है।

इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक अशोक कुमार वर्मा तथा अतिरिक्त महाप्रबंधक विनोद कुमार अग्रवाल ने पीपीटी के माध्यम से योजना की प्रस्तुति दी। बैठक में मध्यप्रदेश व पंजाब स्टेट सेक्टर की सात पॉवर कंपनियों से आये अधिकारियों ने योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी की टीम को बधाई दी व ताली बजाकर इस कार्य की प्रशंसा की। मध्यप्रदेश से आई टीम ने कहा कि यह माडल सुनियोजित तरीके से संचालित हो रहा है जिसका सीधा लाभ कर्मचारियों व पेंशनरों को मिलता देखना काफी सुखद है। उन्होंने छत्तीसगढ़ की योजना के पीछे की गई मेहनत, शोध और सोच को अनुकरणीय बताया।

मध्यप्रदेश पॉवर जनरेशन कंपनी के प्रबंध निदेशक मंजीत सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी की कैशलेस स्वास्थ्य योजना के बारे में हमने जितना सुना था यहाँ आकर उससे भी बेहतर पाया है। इस योजना को मध्यप्रदेश की पॉवर कंपनियों में लागू करने के लिए हमारा आत्म-विश्वास बढ़ा है। यह योजना बहुत प्रभावी है।

पंजाब स्टेट पॉवर कार्पोरेशन से आए डी.के. गोयल ने कहा कि पंजाब में इसी तरह की कैशलेस योजना लागू की गई थी पर वह सफल नहीं हो सकी थी, यहाँ आकर हमने छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य योजना का सूक्ष्मता से अध्ययन किया है। छत्तीसगढ़ में बहुत मेहनत से रिसर्च की गई और योजनाबद्ध ढंग से इसे लागू किया गया है। हमने जिन दिक्कतों का सामना किया था उनका समाधान इस योजना में है।

मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रतिनिधि अमित मेहरोलिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी की स्वास्थ्य योजना को प्रभावी ढंग से लागू किया गया है, कंपनी की ओर कर्मियों के लिए सामाजिक दायित्व का बेहतर उदाहरण है। बैठक में मध्यप्रदेश से मध्य क्षेत्र, पूर्व क्षेत्र तथा पश्चिम क्षेत्र पॉवर वितरण कंपनी तथा मध्यप्रदेश पॉवर मैनेजमेंट कंपनी के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। इस अवसर पर मानव संसाधन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त महाप्रबंधक (जनसंपर्क) उमेश कुमार मिश्र द्वारा किया गया।

रायपुर में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ चला निगम का बुलडोजर

रायपुर- रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह के निर्देश के बाद नगर निगम अवैध प्लाटिंग को लेकर कार्रवाई कर रही है। बुधवार को बोरियाखुर्द के दुर्गा विहार डूंडा में चल रही अवैध प्लाटिंग पर रोक लगा दिया गया। बिना परमिशन, ले आउट और टाउन एण्ड कंट्री प्लान के जमीन बेची जा रही थी।

निगम अधिकारियों ने बताया कि, कामरेड सुधीर मुखर्जी वार्ड-54 में दुर्गा विहार डूंडा में अज्ञात व्यक्तियों की ओर से करीब 5 एकड़ जमीन पर अवैध प्लाटिंग की गई थी। जहां बुलडोजर चलवा दिया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि, अवैध प्लाटिंग करने वाले लोगों ने जमीन पर मुरुम रोड बनाया था। सभी प्लाटों को डीपीसी कर घेरा गया था। जमीन के घेरा और ईंटों की नींव को बुलडोजर से तोड़ दिया गया है। साथ ही जमीन तक जाने वाले रास्ते को भी ब्लॉक किया गया है। आस-पास बनने वाले अवैध अंडर कंस्ट्रक्शन मकानों से बिजली कनेक्शन हटाने की कार्रवाई की गई है।

जमीन मालिक की जानकारी मांगी गई

जोन-10 नगर निवेश विभाग ने रायपुर तहसीलदार को पत्र लिखकर अवैध प्लाटिंग करने वाले लोगों की जानकारी मांगी है। जानकारी आते ही शासन के अधिनियम के प्रावधान के अनुसार अवैध प्लाटिंगकर्ताओं के खिलाफ संबंधित थाने में FIR दर्ज कराई जाएगी।

प्रदेश के स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप पाठ्य सामग्री में होगा बदलाव, शिक्षकों के प्रभावी प्रशिक्षण के लिए बनाये जायेंगे मानदंड

 रायपुर- छत्तीसगढ़ में कक्षा 1 से 12वीं तक राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के अनुरूप पाठ्य सामग्री में बदलाव होगा. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के लिए स्कूल शिक्षा सचिव ने बैठक ली. नवनियुक्त और सेवाकालीन शिक्षकों के प्रभावी प्रशिक्षण के लिए मापदंड बनेंगे. शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत अशासकीय संस्थाओं द्वारा भी समर कैंप का आयोजन होगा।

स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में की गई अनुशंसा अनुसार छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा को ध्यान में रखकर कक्षा 1 से 12वीं तक की पुस्तकों का शीघ्र निर्माण किया जाए. शिक्षा की गुणवत्ता के लिए प्रशिक्षण को प्रभावी बनाने डीपीआई समग्र शिक्षा और एससीईआरटी तीनों के समन्वय से एक सप्ताह के भीतर रणनीति बनाकर प्रशिक्षण प्रारंभ करें.

उन्होंने SCERT में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के त्वरित क्रियान्वयन के लिए शिक्षा गुणवत्ता, प्रभावी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम निर्माण, पाठ्यचर्या निर्माण, वार्षिक कैलेंडर और शासकीय संस्थाओं की भूमिका को लेकर लोक शिक्षण संचालनालय समग्र शिक्षा और एनसीईआरटी के अधिकारियों के साथ बैठक की.

स्कूल शिक्षा विभाग के सभी प्रमुख निकायों के बेहतर समन्वय से ही शिक्षा गुणवत्ता में सुधार लाया जा सकता है. उन्होंने स्टेट करिकुलम फ्रेमवर्क के लिए स्टीयरिंग कमेटी की बैठक अशासकीय संस्थाओं के लिए रणनीति पाठ्य पुस्तक और प्रशिक्षण रणनीति एक सप्ताह में निर्धारित करने के निर्देश दिए हैं. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप तहत कक्षा एक से बारहवीं तक पाठ्य पुस्तक नवंबर दिसंबर तक तैयार करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बुनियादी कार्य को प्राथमिकता प्रदान करने और अतिरिक्त कार्य जैसे छत्तीसगढ़ की अन्य भाषाओं बोलियां में सामग्री तैयार करने के निर्देश दिए हैं.

सिद्धार्थ कोमल परदेसी ने आज सबसे ज्यादा फोकस प्रशिक्षण को प्रभावित प्रशिक्षण बनाने पर दिया. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षकों और शिक्षकों के चिन्हांकन व चयन का मापदंड निर्धारित किया जाए. उन्होंने आवश्यकता आधारित वी परिणाम मूलक प्रशिक्षण, अवधि में वृद्धि किए जाने बच्चों में लीडरशिप और पर्सनालिटी डेवलपमेंट सहित महत्वपूर्ण विषयों को शामिल करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में एससीईआरटी शिक्षा महाविद्यालय के अलावा प्रशासनिक कार्य करने वाले अधिकारियों अर्थात प्राचार्य स्तर की ट्रेनिंग छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी में भी अन्य शिक्षकों की ट्रेनिंग ठाकुर प्यारेलाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान जैसे शासकीय संस्थानों में भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के शिक्षकों की संख्या को ध्यान में रखते हुए जिले और ब्लॉक स्तर पर भी गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने 27 मई से सभी डाइट में व ब्लॉक मुख्यालय में 10 जून से प्रशिक्षण प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने यह भी निर्देशित किया की स्कूल खुलने से पहले ऐसा वार्षिक शैक्षिक कैलेंडर बनाया जाए जो शिक्षक रख सकें और पालक पढ़ सकें.

शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत अशासकीय संस्थाओं के कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए 33 जिलों में मैपिंग किए जाने के निर्देश भी दिए गए उन्होंने सभी अशासकीय संस्थाओं से समर कैंप लगाए जाने की अपील की है. उन्होंने राज्य में स्थापित होने वाले विद्या समीक्षा केंद्र पर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

राज्य पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन 9 जून तक

रायपुर- छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2024 का आयोजन किया जाना है। राज्य पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन 9 जून 2024 तक लिए जाएंगे। परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ व्यापम के पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा के कार्यक्रम अनुसार ऑनलाईन आवेदन की प्रारंभिक तिथि 13 मई और अंतिम तिथि 9 जून 2024 है। त्रुटि सुधार की सुविधा 10 जून से 12 जून तक रहेगी। परीक्षा 21 जुलाई 2024 को संभावित है।

पात्रता परीक्षा हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी प्रतिभागियों से किसी भी प्रकार की परीक्षा शुल्क नहीं ली जाएगी। पात्रता परीक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी व्यापम की वेबसाईट vyapam.cgstate.gov.in एवं https://vyapamaar.cgstate.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।

मिशन 400 पार को सफल बनाने के लिए भाजपा महिला मोर्चा संकल्पित

रायपुर- भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा मिशन 400 पार को सफल बनाने के लिए देश के विभिन्न राज्यों में लगातार भाजपा की जीत के लिए चुनावी मैदान में उतर चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का मिशन 400 पार सफल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी हर तरह से संकल्पित है। उसी कड़ी में छत्तीसगढ़ महिला मोर्चा की टीम भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही।

छत्तीसगढ़ प्रदेश की महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ महिला मोर्चा की तीन टोली बनाई गई। पहली टोली हरियाणा, दूसरी टोली बिहार और तीसरी टोली उड़ीसा के लिए रवाना हुई है। जिसका नेतृत्व स्वयं महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत कर रही है।

इस दौरान संवाददाताओं से चर्चा करते हुए महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्षशालिनी राजपूत ने कहा कि हम अपनी टीमों को अच्छी तरह से भाजपा के रीती नीति और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मिशन को पूरा करने के लिए अपनी संपूर्ण ताकत लगाकर बिहार एवं हरियाणा के घर-घर जाकर महिलाओं को देश के प्रति सनातन के प्रति भारतीय जनता के पार्टी के प्रति जागरूक कर उन्हें नरेंद्र मोदी के पक्ष में कमल पर वोट देने के लिए आग्रह करेंगें।

मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि हमारी टीम जिस प्रकार से अपने कुशल नेतृत्व और कुशल कार्यशैली से छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक विजय प्राप्त की ठीक उसी प्रकार से लोकसभा में भी विजय प्राप्त कर 11 में 11 सीटे जीतेगी। साथ ही साथ पूरे भारत में मोदी लहर कि सुनामी 400 पार कर एक नई क्रांति का आगाज करेगी। हमारे छत्तीसगढ़ की महिलाएं बड़ी बहादुर और होनहार है जिस प्रदेश में प्रचार करेंगी वहां पर कुछ कहने की बात नहीं रिजल्ट देखिएगा सत प्रतिशत आएगा इतना कहते हुए शालिनी राजपूत के मार्गदर्शन में सभी महिलाओं ने जय श्री राम का उद्घोष करते हुए अपनी टीम को लेकर आगे के लिए रवाना हुई।

इस दौरान महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत, प्रदेश उपाध्यक्ष मीनल चौबे, प्रदेश कोषाद्यक हेमलता शर्मा, प्रदेश सहकोषाध्यक्ष संध्या तिवारी, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी आयुषी पांडे, निशा चौबे, आशा दुबे, कार्यकारिणी सदस्य मंजू सिंह, स्विटी कौशिक, मोहन कुमारी साहू, किरण साहू, वैशाली रत्नपारखी, निलिमा गोश्वामी, पार्वती प्रधानी, ममता गुप्ता, रीता मंडल, दिव्या कलिहारी, उमा शर्मा, रीता मंडल ,चेतना गुप्ता, मोनिका देवांगन, सोभा शर्मा, पूनम सोलंकी, सावित्री रजक, नमिता सिन्हा, रूपेशवरी साहू, सीमा साहू, तिलेश्वरी वर्मा, माया शर्मा, संगीता जैन, अरुणा सिंह, पुनीता डहरिया एवम प्रदेश के वरिष्ठ महिला मोर्चा पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष एवम जिला पदाधिकारी सम्मिलित है।