महिला दिवस पर बेहतर काम करने वाली महिलाओं को स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित
संभल । जनकल्याण सेवा समिति की एक बैठक महिंद्रा रेस्टोरेंट, फव्वारा चौक, चंदौसी पर आयोजित की गई । जिसमें महिला दिवस पर तीन महिलाएं गीता ,पूनम, अंजना को उनके जीवन में कठिन और संघर्षपूर्ण परिस्थितियों के बीच अपने बच्चों को पढ़ा- लिखा कर योग्य बनाये जाने के लिए समिति की अध्यक्ष कल्पना वार्ष्णेय एवं समिति के सदस्यों के द्वारा उन माताओं को पटका पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया जो माता- पिता दोनों की भूमिका अकेले ही निभा कर अपने-अपने बच्चों का पालन - पोषण कर रहीं हैं ।
अध्यक्ष कल्पना वार्ष्णेय ने बताया कि गीता ने अपने अभावपूर्ण जीवन में कठिन परिस्थितियों में बच्चों को पढ़ा- लिखा कर योग्य बनाया। सचिव भावना गुप्ता ने बताया कि पूनम ने पति की मृत्यु के उपरांत अपने पुत्र व 2 पुत्रियों को अपने कठिन परिश्रम से पढ़ा लिखा कर योग्य बनाने में प्रयास रत हैं।रेखा रस्तोगी ने बताया कि अंजना के पति की मृत्यु पर जीवनसाथी के रुप में देवर का वरण किया परन्तु दुर्भाग्यवश वह भी भगवान को प्यारे हो गए। अब वह एक प्राइवेट स्कूल में अल्प वेतन पर अध्यापन का काम कर रही हैं।
आशा गोस्वामी ने कहा कि समिति के इस कार्यक्रम का उद्देश्य विश्व को नारी शक्ति के गौरव से परिचित कराना है और यह संदेश देना है कि किस प्रकार से एक नारी अपने जीवन में तमाम संघर्षों के बाद भी अपने बच्चों के लिए माता- पिता दोनों की भूमिका अकेले ही बखूबी निभा सकती है।कार्यक्रम में कल्पना वार्ष्णेय,भावना गुप्ता,आशा गोस्वामी,रेखा रस्तोगी,अंशु वार्ष्णेय, ,रिनी ,आभा, ,पूर्णिमा,पूनम वार्ष्णेय, सोनी रस्तोगी,,पूनम अग्रवाल,मधु तोमर,रुचि,सोनी अग्रवाल,निर्मल सोनी शर्मा,कान्ता अदलखा, मीनू फैंसी , सीमा फैंसी ,अनामिका, संगीता गौतम, पूनम सिघानिया ,रीता गौण आदि उपस्थित रहे।
May 15 2024, 17:39