*आपका एक वोट विकसित व सशक्त भारत का करेगा निर्माण-सांसद मेनका*
  सुलतानपुर,सांसद मेनका संजय गांधी ने चुनावी कैंपेन को लेकर वे चर्चित क्षेत्र इसौली विधानसभा में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा जाति-बिरादरी और कौमवाद करने से विकास रुक जाता है। जिससे सबसे ज्यादा नुकसान गरीब वंचित व किसान का होता है। उन्होंने कहा हमनें 80 हजार लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया है। लेकिन जो भी मेरे पास आया मैंने कभी भी उसकी जाति बिरादरी और कौम नहीं पूछा। मैं तो नाम तक नहीं पूछती केवल काम पूछती हूं। और फोन कर उसका काम को पूरा करती हूं। उन्होंने कहा भाजपा कार्यकर्ता हमारी ताकत है।उन्होंने 5 साल तक मोदी जी, मेरा और भाजपा का झंडा गांव गली में लहराया है सबसे ऊंचा रखा है।उन्होंने कार्यकर्ताओं से 1991 बूथों पर जीत का परचम फहराने के लिए मिशन मोड में जुटने का आवाह्न किया। श्रीमती गांधी ने कहां भाजपा गरीबों को समर्पित पार्टी है। आप सभी ताकतवर सांसद व ताकतवर पार्टी चुनने के लिए कमल चुनाव चिन्ह पर वोट दें।आपका एक वोट विकसित व सशक्त भारत का निर्माण करेगा।सांसद मेनका ने अपने 38 सौ करोड रुपए के कराए गए विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी लोगों को दी। एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने लोगों से 25 मई को कमल निशान पर बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील की। *भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया की नौगवांतीर में भाजपा नेता निर्भय सिंह, गौरव सिंह गोलू, प्रताप बहादुर सिंह, प्रमोद सिंह और भड़रा परशुरामपुर में ब्लॉक प्रमुख योगेंद्र प्रताप सिंह,विकना में अजय सिंह अंधियार के संयोजन में आयोजित सभाओं में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।* इसके अलावा बीबीगंज, पिकौरा, कचनांवा,विकना,धम्मौर, भाटी, नरही आदि नुक्कड़ सभाओं में सांसद मेनका गांधी शामिल हुई। *पयागीपुर में श्रीमती गांधी भानु प्रताप सिंह प्रदेश सचिव साहब बंदगी के संयोजन से आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई।* *सांसद श्रीमती गांधी गार्डन व्यू होटल में डॉ आरए वर्मा एवं डॉ डी एस मिश्रा के संयोजन में आयोजित डॉक्टर एसोसिएशन की बैठक में भी शामिल हुई।* इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष संजय त्रिलोकचंदी,जिला मंत्री प्रदीप शुक्ला, महिला मोर्चा की काशी क्षेत्र महामंत्री बबिता तिवारी,समाजसेवी लहुरी सिंह,भाजपा नेता अवध कुमार सिंह व विकास शुक्ला,भाजपा नेता काली सहाय पाठक,सुनील सिंह,मंडल प्रभारी मनीषा पांडेय, मंडल अध्यक्ष महावीर श्रीवास्तव, अवधेश दूबे, नन्दलाल पाल, आकाश जायसवाल, भाजपा नेता बाबी सिंह, संजय उपाध्याय, सहदेव पाठक, प्रदीप सिंह, संतबख्श सिंह, कुलदीप सिंह,मंडल महामंत्री अवधेश शर्मा, साकेत श्रीवास्तव,रवि त्रिपाठी, संदीप सिंह, विश्वदेव सिंह, रामजनम निषाद, घनश्याम मिश्रा, चन्द्रशेखर पाण्डे, उदयभान यादव, अखिलेश मिश्रा,अभय कुमार शुक्ल, आशीष अग्रहरि,रवी तिवारी, सत्य प्रकाश मौर्या, मुनीर प्रधान, मासूक खान,मीनू शुक्ला प्रधान, राम प्रकाश वर्मा, शिव प्रसाद वर्मा, अनिल पाल, राजेश तिवारी, रामजनम यादव, सुरेश पाण्डे, राजेश यादव प्रधान, सतेन्द्र यादव बीडीसी, दयाराम मौर्या, योगेश तिवारी, संजय सिंह, चन्द्रहास सिंह, महेश सिंह, सुधांशु सिंह पूर्व प्रधान, अशोक सिंह जिला सह मीडिया प्रभारी, रंजीत सिंह, आशीष अग्रहरि,अजय सिंह ठेकेदार, राजेंद्र प्रसाद मिश्रा,ओम प्रकाश दूबे, हंसराज यादव, राजेश सिंह,राम नाथ चौरसिया, गुलाब मिश्रा,विनोद चौरसिया, दिनेश चौरसिया, धनन्जय मौर्या, हंसराज यादव, दिलीप चौरसिया, रमेश चौरसिया,नरेन्द्र सिंह साथू पूर्व प्रधान राईबीगो आदि मौजूद रहे।
*मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत् कलश सज्जा प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों को मतदान हेतु किया गया जागरूक।*
सुलतानपुर 14 मई/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में स्वीप योजनान्तर्गत राजकीय इण्टर कालेज सुलतानपुर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत कलश सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में छात्रों द्वारा कलश सज्जा के माध्यम से देश के युवा मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक किया गया। कार्यक्रम में सभी से अपील की गई कि अपने मत का प्रयोग स्वयं करे और दूसरों को भी अपने मत का प्रयोग करने के लिये प्रेरित करें तथा मतदान का प्रयोग पूर्ण रूप से निर्भय होकर करें। इस अवसर पर सहायक अध्यापक निसार अहमद, सहायक अध्यापक पंकज कुमार, राघवेन्द्र पाण्डेय सहित आदि उपस्थित रहे।
*पारितोष गुप्ता नगर अध्यक्ष व आकाश जायसवाल बने जिला युवा अध्यक्ष।*
*अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल सुलतानपुर।*

सुलतानपुर,जनपद में व्यापारियों के हितों के लिए सदैव अग्रसर रहने वाले अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने अपनी जिला युवा कार्यकारिणी, नगर युवा कार्यकारिणी, नगर अध्यक्ष व नगर महामंत्री का मनोनयन प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय के दिशा निर्देशन में व क्षेत्र प्रभारी अवध क्षेत्र अमर बहादुर सिंह के नेतृत्व में पूर्ण हुआ। जिला अध्यक्ष विजय प्रधान की संतुती पर वरिष्ठ जिला महामंत्री अम्बरीश मिश्रा ने पारितोष गुप्ता को नगर अध्यक्ष, दीपक जायसवाल को नगर महामंत्री, जिला युवा अध्यक्ष आकाश जायसवाल, जिला युवा महामंत्री अंकित अग्रहरि, नगर युवा अध्यक्ष आशुतोष झा, व नगर युवा महामंत्री रोहित चौरसिया को मनोनित किया गया। प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयों को संगठन के कार्यों की रूपरेखा से अवगत कराया। क्षेत्रिय प्रभारी अमर बहादुर सिंह ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयों को बधाई देते हुऐ सदैव व्यापारीयों के हितों हेतु तत्पर रहने की शपथ दिलाई। इस मौके पर सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयों ने संगठन के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हुऐ संगठन के बैनर तले जनपद के सभी व्यापारीयों के हित हेतु सदैव तत्पर रहने का वचन दिया।
*ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा ने भारतीय जनता युवा मोर्चा सम्मेलन के माध्यम से युवाओं में भरा जोश,तीसरी बार मोदी सरकार*
सूबे के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा आज सुल्तानपुर जनपद पहुंचे। इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी एवं वर्तमान सांसद मेनका गांधी के समर्थन में उन्होंने भारतीय जनता युवा मोर्चा सम्मेलन को संबोधित किया। संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि इस बार मेनका गांधी पिछली बार से ज्यादा मतों से जीत दर्ज करने जा रही हैं,वहीं उन्होंने ये भी दावा किया कि देश की जनता स्पष्ट संकेत दे रही है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। दरअसल कुड़वार बाजार स्थित विराट मैरिज लॉन में। आज सुल्तानपुर के भारतीय जनता मोर्चा द्वारा युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जिसमें मंत्री अरविंद शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हुए थे। इस दौरान उन्होंने मंच से संबोधित करते हुए लोगों से मेनका गांधी के पक्ष में मतदान का अनुरोध किया। वहीं मीडिया से रूबरू हुए अरविंद शर्मा ने कहा की मेनका गांधी की जीत निश्चित हुआ और पिछली बार से ज्यादा मार्जिन से वे जीत दर्ज करने जा रही हैं। वहीं 4 जून के बाद नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नही रहेंगे राहुल गांधी के बयान पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पहले भी ये लोग कह चुके हैं, देश की जनता तय करेगी कि कौन प्रधानमंत्री बनेगा और देश की जनता स्पष्ट संकेत दे रही है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।
*मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण का प्रेक्षक ने किया निरीक्षण*
सुल्तानपुर 14 मई को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मतदान कार्मिकों की द्वितीय चरण की दूसरे दिन प्रशिक्षण कार्यक्रम केंद्रीय विद्यालय अमहट में हुआ। इस प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम ,द्वितीय और मतदान अधिकारी तृतीय को प्रशिक्षित किया गया।प्रशिक्षण में evm व vvpat की बारीकियों को मास्टर ट्रेनर्स ने समझाया।उसके बाद मतदेय स्थल के प्रयोगार्थ सामग्री प्रपत्रों एव लिफाफों की वितरण सूची निर्वाचन सामग्री किट पीठासीन अधिकारियों दिया गया है।जिसमे मतदान के दिन काम आने वाले पत्राजात एव आवश्यक सामग्री है। 24 मई को पोलिंग पार्टीयों के रवानगी के समय इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वी वी पैट दिया जाएगा। 25 मई को सकुशल शांति पूर्ण मतदान सम्पन्न होने के बाद इस किट को वापस जमा करना होगा। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल व निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराए जाने हेतु नियुक्त मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण में प्रेक्षक सामान्य ,व्यय प्रेक्षक और पुलिस प्रेक्षक द्वारा प्रशिक्षण का निरीक्षण किया गया।

साथ में जिलाधिकारी,मुख्य विकास अधिकारी,जिला विकास अधिकारी,जिला प्रशिक्षण अधिकारी ने भी प्रश्न उत्तर कर प्रतिभागियों से फीडबैक प्राप्त किया।ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी और ज़िला विद्यालय निरीक्षक द्वारा कार्मिक व्यवस्था में सहयोग प्रदान किया गया।,स्टेट मास्टर ट्रेनर सत्यदेव पाण्डेय,स्टेट मास्टर ट्रेनर सुनील कुमार सिंह,स्टेट मास्टर ट्रेनर संतराम यादव द्वारा विभिन्न कक्षों में जाकर डेमो दिया गया। निज़ाम खान द्वारा कण्ट्रोल यूनिट की सीलिंग प्रक्रिया का प्रस्तुतीकरण/हैंड्सआन किया गया।द्वितीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन के प्रथम पाली में अनुपस्थित मतदान कार्मिकों के वेतन अवरुद्ध किये जाने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी अंकुर कौशिक ने दिए है।
*राहुल गांधी की सुनवाई आज टली,अगली सुनवाई 27 मई को होगी*
मानहानि के मामले में जमानत पर चल रहे राहुल गांधी पर अब 27 मई को सुनवाई होगी। सुल्तानपुर के दीवानी एमपी एमएलए कोर्ट में इसकी पत्रावली बयान मुलजिम में लगी हुई है। राहुल गांधी इस मामले में जमानत पर चल रहे हैं। हालांकि पिछली कई पेशी से वे अनुपस्थित चल रहे हैं। आज इस मामले में सुल्तानपुर के दीवानी न्यायालय में आज सुनवाई थी,लेकिन एमपी एमएलए कोर्ट रिक्त होने के चलते अगली तारीख पड़ गई है। गौरतलब हो कि ये मामला सन 2018 का है , जब कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने एक प्रेस वार्ता के दौरान तत्कालीन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान गृह मंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक बयान दिया था। इसी बयान से आहत सुल्तानपुर के बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने यहां के दीवानी एमपी एमएलए कोर्ट में परिवाद दाखिल किया था। जिसमे बीते नवंबर माह में कोर्ट ने राहुल गांधी को तलब किया था। बहरहाल इस मामले में बीते 20 फरवरी को राहुल गांधी सुल्तानपुर पहुंचे हुए थे और अपनी जमानत करवा ली है। इसी मामले में आज सुनवाई होनी थी, लेकिन एमपी एमएलए कोर्ट रिक्त होने के चलते अब 27 मई को सुनवाई होगी। बाहर राहुल गांधी भी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर व्यस्त हैं। लिहाजा उनके अधिवक्ता काशी प्रसाद शुक्ला ने भी कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल कर दिए है।
*नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल का चल रहा जनसंपर्क अभियान*
मोदी योगी के कार्यों के उपलब्धियों को बताते हुए सांसद मेनका संजय गांधी को वोट देने की मतदाताओं से कर रहे अपील *नगर के पचीसो वार्डो में नगर पालिका अध्यक्ष का चल रहा डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान* भगवान कुश की नगरी कहे जाने वाले सुल्तानपुर जनपद में लोक सभा का होने वाला यह चुनावी समर एक दम चरम पर हैं, आगामी 25 मई को होने वाले मतदान में जहां सपा बसपा के उम्मीदवार अपने पार्टियों की नीतियों को बताकर मतदाताओं से मतदान करने की अपील कर रहे है। *तो वही सांसद मेनका संजय गांधी को भारी मतों से जिताने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल अपने पालिका के सभासदों और समर्थकों के साथ 25 वार्डो में जनसंपर्क कर मतदाताओं से सांसद मेनका गांधी को मतदान करने का अनुरोध कर रहे है* , वार्ड नंबर 1 से नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल ने जनसंपर्क अभियान की शुरवात की , जो विवेक नगर ,आदर्श नगर , निराला नगर , पलटन बाजार , सिरवारा , कृष्णा नगर , राईन नगर , सीताकुंड , विनोभापुरी गभड़िया जैसे सभी वार्डो में कार्यक्रमानुसार डोर टू डोर जन संपर्क कर, *मोदी योगी के द्वारा किए गए कार्यों की उपलब्धियों को बताते हुए नगर के मतदाताओं से सांसद मेनका संजय गांधी को वोट देने का अनुरोध कर रहे है*। इस दौरान अध्यक्ष नगर पालिका ने मतदाताओं को समझाते हुए कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वाश के साथ काम करती चली आ रही है , *हर गरीब परिवार खुशहाल रहे जिसको मोदी सरकार ने पक्का घर , फ्री राशन , जल मिशन योजना के साथ हर घर में जल पहुंचाने का काम किया है , वही अध्यक्ष नगर पालिका ने कहा कि हमारी सांसद मां मेनका संजय गांधी ने भी अपने पांच वर्षो के कार्यकाल में जनपद का विकास किया है* , चाहे नगर की सड़को की चौड़ीकरण का काम हो , गुमटी पटरी दुकानदारों के लिए स्थाई वेंडिंग जोन स्थापित करने का काम हो , जनपद में नवोदय विद्यालय, फायर स्टेशन बनवाने का काम हो या फिर मेडिकल कालेज का निर्माण जैसे तमाम विकास के कार्य सांसद मेनका संजय गांधी द्वारा किया गया है , वही उन्होंने आगे कहा कि कोरोना कॉल के दौर में भी , मां मेनका संजय गांधी जनपद वासियों के साथ खड़ी रही हैं । *उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आगामी 25 मई को जब आप अपने बूथ पर जाइयेगा तो एक बार मां मेनका संजय गांधी के पांच वर्षो के कार्यकाल के बारे में अवश्य सोच कर कमल के सामने वाले बटन को दबाकर मां मेनका गांधी को भारी मतों से जिताकर दूसरी बार भगवान कुश की नगरी सुल्तानपुर जनपद का दुबारा सांसद बनाइयेगा*। उन्होंने कहा कि आपका एक मतदान महत्वपूर्ण मतदान है पहले मतदान फिर जलपान कीजिएगा क्यों कि आप के एक मतदान से देश की दशा और दिशा बदल जायेगी ।
*राष्ट्रहित में मतदान करे युवा-शुभेन्द्र वीर*
सुल्तानपुर,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुशभवनपुर द्वारा जिले भर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा, इसी निमित्त आज ऋषिराज महाविद्यालय कटका में भी जागरूकता अभियान को ले कर संगोष्ठी का आयोजन किया गया,, जिसमे मुख्य वक्ता के रूप में जिले के छात्र नेता व अभाविप काशी प्रान्त के प्रान्त सहमंत्री शुभेन्द्र वीर व मुख्य अतिथि के रूप में तेजस्व पाण्डेय मंच पर उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता शुभेन्द्र ने कहा की युवा आने वाले भारत के भविष्य है इसलिए युवा शक्ति को सर्वप्रथम राष्ट्रहित में मतदान करना चाहिए अभाविप कहती है की युवा कल का नहीं अपितु आज का नागरिक है इसलिए युवाओं के ऊपर राष्ट्र को लेके सबसे ज्यादा जिम्मेदारी बनती है युवा शक्तियों को लोकतंत्र के इस महापर्व पर बढ़ चढ़कर मतदान करना चाहिए साथ-साथ अपने आस पड़ोस में भी राष्ट्रहित में मतदान करने के लिए लोगो को जागरूक करना चाहिए,अभाविप प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व मुख्य अतिथि तेजस्व पाण्डेय ने बताया की अभाविप का प्रत्येक कार्यकर्त्ता जन जागरूकता में लगा हुआ है विद्यार्थी परिषद के पत्रक के माध्यम से सभी जिलेवाशियो से निवेदन किया जा रहा शत प्रतिशत मत दान अवश्य करे। लोकतंत्र के इस महापर्व पर वोट हम सभी का अधिकार है और इस महापर्व पर वोट अवश्य देना चाहिए जिससे एक सशक्त और मजबूत सरकार बना सके,महाविद्यालय के अध्यापक डॉ विनोद कुमार यादव ने कहा की वोट राष्ट्रहित में करे जिससे भारत का भविष्य सुरक्षित हाथों में रहे। इस मौके पर महाविद्यालय संस्थान से डॉ दीपक गौतम,बृजेश सिंह, रमेश कुमार, चंद्रेश कुमार उपस्थित रहे अभाविप से नगर मंत्री आदर्श, सुमित सिंह, सुनील पाल , आदि कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।।
*सपा,बसपा और कांग्रेस ने दलित समाज को हमेशा समझा है वोट बैंक-कांता कर्दम*
सुलतानपुर,कादीपुर में भाजपा द्वारा आयोजित अनुसूचित मोर्चा सम्मेलन कों बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद कांता कर्दम ने कहा भाजपा ही दलितों की हितैषी पार्टी है। भाजपा डॉ अंबेडकर के सपने को साकार कर रही है। उन्होंने कहा 2017 से पहले यूपी में गुंडाराज व अराजकता का माहौल था।बहन बेटियां सुरक्षित नहीं थी।लोगों ने बेटियों को स्कूल जाना बंद कर दिया था। वही पीएम ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और बेटी को बढ़ाओ के नारे को साकार कर रहे हैं।उन्होंने कहा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ और सम्मान दोनों हमारे समाज को भरपूर मिल रहा है। अब तक सपा बसपा और कांग्रेस दलितों को वोट बैंक समझते थे।उनके हित में कोई भी काम और योजनाएं लागू नहीं की।उन्होंने समाज के लोगों से मेनका संजय गांधी को ऐतिहासिक मतों से जिताने की अपील की। सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद मेनका ने कहा बाबा साहब की वजह से हमारा संविधान दुनिया का सबसे अच्छा संविधान है। प्रधानमंत्री ने उनके जीवन से जुड़े पांच स्थलों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित किया है।श्रीमती ने बताया कि वहज्ञजब अटल जी के समय केंद्र में मंत्री थी तब उन्होंने मुझसे कहा पूरे देश को अंबेडकर के बारे में जानकारी होनी चाहिए। मेरे मंत्रालय ने अंबेडकर नाम की फिल्म बनाकर देश के साथ- साथ विदेशों में भी दिखाई।और लोगों को अंबेडकर की शख्सियत के बारे में जानकारी हुई। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने सम्मेलन के अध्यक्षता करते हुए सरकार की तमाम योजनाओं की जानकारी दी।उन्होंने कहा भाजपा ने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का काम किया है। सम्मेलन को राजेश गौतम ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सांसद मेनका गरीबों, दलितों व मजलूमों की आवाज हैं।वह गरीबों की मददगार बन कर आई हैं।भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष सुमन राव कोरी ने सभी का आभार प्रकट किया।संचालन जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार ने किया।इस मौके पर पूर्व विधायक रामचन्द्र चौधरी, जिला महामंत्री घनश्याम चौहान,जिला मंत्री राजित राम,विश्व प्रताप कोरी,गुलशन सोनकर,अवधेश सम्राट, कमलेश कोरी प्रधान, चन्दन सोनकर, लालता प्रसाद प्रधान प्रदीप रजक, फूलचंद गौतम, राहुल गौतम, आशाराम,कमलेश गौतम, बुद्धिराम,प्रिंस प्रताप सैनी समेत बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति के लोग मौजूद रहे।
*भाजपा ने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाया है : डॉ आरए वर्मा*
*कादीपुर में भाजपा ने अनुसूचित मोर्चा सम्मेलन किया आयोजित*

सुलतानपुर,कादीपुर में भाजपा द्वारा आयोजित अनुसूचित मोर्चा सम्मेलन कों बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद कांता कर्दम ने कहा भाजपा ही दलितों की हितैषी पार्टी है। भाजपा डॉ अंबेडकर के सपने को साकार कर रही है। उन्होंने कहा 2017 से पहले यूपी में गुंडाराज व अराजकता का माहौल था।बहन बेटियां सुरक्षित नहीं थी।लोगों ने बेटियों को स्कूल जाना बंद कर दिया था। वही पीएम ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और बेटी को बढ़ाओ के नारे को साकार कर रहे हैं।उन्होंने कहा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ और सम्मान दोनों हमारे समाज को भरपूर मिल रहा है। अब तक सपा बसपा और कांग्रेस दलितों को वोट बैंक समझते थे।उनके हित में कोई भी काम और योजनाएं लागू नहीं की।उन्होंने समाज के लोगों से मेनका संजय गांधी को ऐतिहासिक मतों से जिताने की अपील की। सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद मेनका ने कहा बाबा साहब की वजह से हमारा संविधान दुनिया का सबसे अच्छा संविधान है। प्रधानमंत्री ने उनके जीवन से जुड़े पांच स्थलों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित किया है।श्रीमती ने बताया कि वहज्ञजब अटल जी के समय केंद्र में मंत्री थी तब उन्होंने मुझसे कहा पूरे देश को अंबेडकर के बारे में जानकारी होनी चाहिए। मेरे मंत्रालय ने अंबेडकर नाम की फिल्म बनाकर देश के साथ- साथ विदेशों में भी दिखाई।और लोगों को अंबेडकर की शख्सियत के बारे में जानकारी हुई। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने सम्मेलन के अध्यक्षता करते हुए सरकार की तमाम योजनाओं की जानकारी दी।उन्होंने कहा भाजपा ने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का काम किया है।सम्मेलन को राजेश गौतम ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सांसद मेनका गरीबों, दलितों व मजलूमों की आवाज हैं। वह गरीबों की मददगार बन कर आई हैं।भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष सुमन राव कोरी ने सभी का आभार प्रकट किया।संचालन जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार ने किया।इस मौके पर पूर्व विधायक रामचन्द्र चौधरी, जिला महामंत्री घनश्याम चौहान,जिला मंत्री राजित राम,विश्व प्रताप कोरी,गुलशन सोनकर, अवधेश सम्राट,कमलेश कोरी प्रधान, चन्दन सोनकर, लालता प्रसाद प्रधान, प्रदीप रजक, फूलचंद गौतम, राहुल गौतम, आशाराम, कमलेश गौतम, बुद्धिराम, प्रिंस प्रताप सैनी समेत बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति के लोग मौजूद रहे।