मोदी के नाम दर्ज हुआ एक और इतिहास/पटना साहिव पहुँचने बाले बने पहले पीएम।
पीएम मोदी के नाम दर्ज हुआ एक औऱ इतिहास/सिक्खों के दसवें गुरु गुरुगोविंद सिंह महाराज के दरबार मे पहुँचने बाले बने प्रथम प्रधानमंत्री। पटनासिटी,देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम एक बार फिर से इतिहास के पन्नो में दर्ज हुआ है।मोदी देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री बन गए है जिन्होंने सिक्खों के दसवें गुरु श्री गुरुगोविंद सिंह जी महाराज जी के दरबार मे हाजरी लगाई है।आपको बताये की देश मे हो रहे लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान प्रधानमंत्री मोदी बिहार के पटना पहुँचे है।अपने दो दिनों के चुनावी अभियान के पहले दिन मोदी ने बीते शाम पटना में रोड शो किया ।इस दौरान पूरा पटना उन्हें देखने के लिए राजधानी की सड़कों पर आ गया।बही मोदी दूसरे दिन यानी सोमवार को अहले सुबह गुरुगोविंद सिंह जी की जन्मस्थली गुरुद्वारा पहुँच गए।इस दौरान मोदी ने गुरुद्वारा पहुँच गुरु महाराज जी के चरणों मे हाजरी लगाई,फिर उसके बाद उन्हें प्रबंधक कमिटी के तरफ से सरोपा भेंट किया गया।इसके बाद गुरुगोविंद सिंह जी महाराज जी से जुड़ी हर एक एक चीज का उन्हें दर्शन कराया गया ,उनके इतिहास के बारे में बताया गया।करीब 20 मिनट तक मोदी रुककर पूरे गुरुद्वारा परिसर को निहारते रहे औऱ इसकी खूबसूरती का दीदार करते रहे।इस दौरान सुरक्षा की व्यापक व्यबस्था क़ई गयी थी।गंगा पथ के दोनो छोर पर मोदी के दर्शन करने के लिए लोग पहुँचे हुए थे।आपको बताये की मोदी का कारकेड पटना के मरीन ड्राइव होते हुए कंगन घाट से गुजरते हुए गुरुद्वारा पहुँचा फिर इसी रास्ते कारकेड बापस हो गया।फिर इसके ठीक बाद हाजीपुर औऱ छपडा में मोदी चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे।
May 13 2024, 21:07
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
11.1k