81% मतदाता पर्चियों का हो चुका है वितरण

गोण्डा । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन के मतदाताओं को बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) के माध्यम से फोटो मतदाता पर्ची पहुंचाई जा रही है। यह व्यवस्था सरकारी स्तर पर की गई है। ताकि मतदाता बिना किसी पार्टी के दबाव में स्वछंद होकर चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।

आयोग ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हर हाल में मतदाताओं के हर घर में दस्तक देकर फोटो मतदाता पर्ची पहुंचाना है।

मतदाता पर्ची वितरण के दौरान मतदाताओं को वोट देने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद गोंडा में अब तक 81% मतदाता पर्चियों का वितरण हो चुका है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 14 मई तक मतदाता पर्चियों का वितरण किया जाएगा। जिलाधिकारी ने शत प्रतिशत मतदाता पर्ची वितरण के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने बताया कि यदि किसी मतदाता को मतदाता पर्ची प्राप्त नहीं होती है तो उसे घबराने की जरूरत नहीं है वह अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोटर लिस्ट में अपना नाम देखकर 12 प्रकार के पहचान पत्र में से किसी एक पहचान पत्र को दिखाकर अपना वोट डाल सकता है।

स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत सरयू घाट कर्नलगंज में मतदाता जागरूकता दीपोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गोण्डा । लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उपलक्ष्य में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में सरयू घाट करनैलगंज में दीपोत्सव कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

कार्यक्रम के दौरान समस्त ग्रामीणों ने एक साथ भरी हुंकार कि 20 मई को होगा शतप्रतिशत मतदान। मेरा गोण्डा मेरी शान 20 मई को करें मतदान का नारा लगाते हुए सभी लोगों ने कहा कि हम लोग आगामी 20 को शतप्रतिशत मतदान करने के लिए अपने घरों के आसपास के लोगों को जागरूक करेंगे।

इसी कार्यक्रम के अन्तर्गत सरयू घाट करनैलगंज में एक साथ 2100 दीप जलाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। इसके साथ ही सरयू नदी के पुल के ऊपर मेरा गोण्डा मेरी शान का लाइटिंग पट्टी लगाकर आने जाने वाले लोगों को 20 मई को शतप्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

वहीं कार्यक्रम के दौरान वहां पर उपस्थित सभी महिलाओं ने आगामी 20 मई को शत प्रतिशत मतदान करने को लेकर एक साथ मिलकर शपथ ली, तथा कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि हम सब मिलकर अपना स्वयं तो मतदान करेंगे ही परंतु अपने आसपास के लोगों को भी उत्साहित करते हुए शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, उप जिलाधिकारी कर्नलगंज भारत भार्गव, डिप्टी कलेक्टर अंकित वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, डीपीआरओ लालजी दूबे, डीसी एनआरएलएम जेएन राव, बीएसए, डीपीओ, उपनिदेशक कृषि प्रेम ठाकुर, ईओ करनैलगंज, लेखपाल, ग्राम पंचायत सचिव, राजस्व निरीक्षक सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

हरे पेड़ काटने पर होगी कारवाई जांच मे जुटे वनविभाग के अधिकारी

नवाबगंज (गोंडा)। टिकरी रेंज के दुर्जनपुर घाट ग्राम पंचायत में लकड़ी माफिया सड़क किनारे लगे हरे फलदार पेड़ों की अवैध कटान में जुटे हैं। प्रशासन की लापरवाही के चलते इनके हौसले बुलंदी पर हैं।

बालेश्वरगंज दुर्जनपुर घाट मार्ग पर वन विभाग द्वारा दुर्जनपुर घाट ग्राम पंचायत में सड़क किनारे लगे विशाल गूलर के हरे वृक्ष को लकड़ी माफिया ने काट कर गिरा दिया। सूचना के बावजूद राजस्व विभाग के कर्मियों ने चुनाव में व्यस्तता का हवाला बता कर कार्रवाई नहीं की। सोमवार को तथाकथित लकड़ी माफिया राजेंद्र सिंह अपने पुत्रों के साथ ट्रैक्टर ट्राली से आधी लकड़ी लाद ले गया। सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने लकड़ी की उठान को रोकवा दिया।

वहीं वन दरोगा अनिल पांडेय तथा रामकेश भारती की टीम ने मौके पर कटे पेड़ की नाप जोख कर पेड़ को गांव के निवासी अनंत प्रताप सिंह उर्फ टीपू सिंह के सुपुर्द कर दिया गया है। डीएफओ ने बताया कि अवैध लकड़ी माफिया द्वारा पेड़ काटे जाने की सूचना मिली है। कार्रवाई कराई जा रही है।

19 मई तक टामसन कालेज में बनाये गये स्ट्रांग रूम

गोण्डा । लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत मतदान हेतु सहायक रिटर्निंग आफिसरों द्वारा ईवीएम एवं वीवीपैट की सीलिंग का कार्य शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इण्टर कालेज (टामसन) गोण्डा में किया जायेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सीलिंग के पश्चात समस्त ईवीएम व वीवीपैट शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इण्टर कालेज (टामसन) गोण्डा में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 295-मेहनौन, 296-गोण्डा, 297-कटरा बाजार, 298-करनैलगंज, 299-तरबगंज, 300-मनकापुर (अ०जा०) एवं 301-गौरा हेतु आवंटित कक्षों में रखी जायेगी, के कक्षों को तत्काल प्रभाव से 19 मई तक स्ट्रांग रूम घोषित किया जाता है।

समय से वाहन उपलब्ध न कराने वालों पर दर्ज होगा मुकदमा

गोण्डा । सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) ने बताया कि आगामी 20 मई 2024 को गोण्डा एवं कैसरगंज लोकसभा चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए 604 बसों एवं 1200 छोटे वाहनों की आवश्यकता है। इसके लिए जिलाधिकारी द्वारा निर्गत अधिग्रहण आदेश वाहन स्वामियों को तामील कराये गये हैं। जिलाधिकारी का निर्देश है कि बसों को 17 मई तथा छोटे वाहनों को 16 मई को सुबह 10 बजे परेड ग्राउण्ड पुलिस लाइन, गोण्डा में उपलब्ध कराया जाना है। जो भी वाहन स्वामी निर्धारित समय पर अपने वाहनों को निर्वाचन हेतु उपलब्ध नहीं करायेंगे उनके विरूद्ध न केवल लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 के अंतर्गत सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जायेगा अपितु उनके वाहनों का पंजीयन भी निरस्त किया जायेगा।

निवार्चन लोकतंत्र के निर्माण का महत्वपूर्ण चरण है। अतः इसको सकुशल सम्पन्न कराना हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है। अतः सभी वाहन स्वामियों / स्कूल प्रबन्धकों से अनुरोध है कि निर्धारित समय पर अपने वाहन को परेड ग्राउण्ड पुलिस लाइन, गोण्डा में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

परिवार परामर्श केन्द्र में एक जोड़ा एक साथ रहने को हुआ राजी

गोण्डा। रविवार को जनपद गोण्डा के रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में पुलिस अधीक्षक गोंडा विनीत जायसवाल के निर्देशन में परामर्शदाताओं द्वारा बिछुडे जोड़ो की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया तथा 01 जोड़े को समझा बुझाकर सुखी जीवन जीने हेतु राजी कर लिया गया ।

परिवार परामर्श केन्द्र में उपस्थिति सदस्यगण-

गंगाधर शुक्ला, शशि भारती, राजमंगल मौर्य, संतोष ओक्षा, अनीता साहू, म0अ0 शाहिना बानों, म0अ0 ज्योति राजभर व म0अ0 नेहा सिंह आदि मौजूद रही।

मुक्ति का एकमात्र साधन है श्रीमद्भागवत कथा :पं मधुर गोपाल शास्त्री

नवाबगंज (गोण्डा)। कस्बे के काली कुंड मंदिर पर चल रही संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन की कथा सुनाते हुए कथा व्यास मधुर गोपाल शास्त्री ने बताया कि धुंधकारी के द्वारा किए गए अनन्य अपराध के बाद भी जब गोकर्ण जी द्वारा उसे पतित पावनी श्रीमद्भागवत कथा श्रवण कराई तो धुंधकारी जैसे परम पापाचारी को भी भगवत धाम की प्राप्ति हो गई।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवनकाल में कम से कम एक बार भागवत कथा जरूर सुननी चाहिए। उन्होंने श्रद्धालुओं को भक्त प्रहलाद की कथा भी सुनाई। भक्त प्रह्लाद की कथा में भगवान के नरसिंह अवतार और हिरणयकश्प वध की कथा सुनकर श्रोता रोमांचित हो उठे।

कथा व्यास ने कहा कि भागवत कथा सुनने के उपरांत उसका चिंतन करना चाहिए और भागवत कथा के ज्ञान को अपने जीवन में उतारना चाहिए क्योंकि श्रीमद्भागवत कथा ही मुक्ति का एकमात्र साधन है। दूसरे दिवस की कथा के समापन पर दिव्य आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

इस दौरानकथा के मुख्य यजमान- तीरावती पत्नी ओंकारनाथ तिवारी, पुष्पा तिवारी पत्नी शेर बहादुर तिवारी, रूपम पत्नी प्रकाश नारायण तिवारी, सावित्री देवी पत्नी प्रह्लाद पटवा, सुमन मद्धेशिया पत्नी उमेश मद्धेशिया सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

परिक्रमार्थियों का कस्बे में विहिप कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत अभिनंदन किया

नवाबगंज (गोंडा)। हनुमान मंडल के तत्वावधान में 84 कोसी परिक्रमा करने वाले 700 परिक्रमार्थियों का जत्था रविवार की सुबह महंगूपुर के कपिल आश्रम से अपने अगले पड़ाव के लिए रवाना हो गया । परिक्रमार्थियों का कस्बे में विहिप कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत अभिनंदन किया।

विश्व हिन्दू परिषद की तरफ से हनुमान मंडल के बैनर तले आयोजित 84 कोसी परिक्रमार्थियों का जत्था शनिवार को महंगूपुर के कपिल आश्रम पर ठहरा था। रविवार की सुबह परिक्रमार्थी राम धुन के साथ आगे बढ़े। लौव्वाबीरपुर गांव की सीमा पर स्थित अति प्राचीन पहलवान वीर बाबा मंदिर पर दर्शन एंव पूजन के बाद परिक्रमार्थियों ने कस्बे में प्प्रवेश किया ।

घंटाघर पर विहिप नगर अध्यक्ष विवेक तिवारी सहित दर्जनों पदाधिकारियों ने ढोल नगाड़े व फूल मालाओं से संतो का स्वागत अभिनंदन किया। यहां से आगे बढ़ परिक्रमा रेहली के प्राथमिक विद्यालय में दोपहर विश्राम के लिए रुकी। पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेन्द्र सिंह ने यहां संतो का स्वागत कर भोजन जलपान कराया। शाम 4 बजे परिक्रमा अपने अगले पड़ाव बस्ती जिले के सिकंदरपुर के लिए प्रस्थान कर गयी। संतो की सेवा में राजकुमार गुप्ता, सूरज कसौधन, गुल्लु पाण्डेय, प्रदीप सिंह, पेशकार मिश्रा, हनुमान तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

प्रशासन एवं स्थानीय पुलिस के रवैये से परिक्रमार्थी एवं परिक्रमा प्रमुख दिखे नाराज

रविवार को 700 परिक्रमार्थियों का जत्था नाचता गाता थाने के सामने से निकला लेकिन सुरक्षा के लिए स्थानीय थाने से कोई पुलिस कर्मी नहीं उपस्थित हुआ। परिक्रमा प्रमुख सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि थाना प्रभारी का रवैया तानाशाह व मनमाना है। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक को हटाने की मांग की। प्रभारी ने कहा कि चुनाव बाद जिले में पुलिस तंत्र के मनमाने कार्य की शिकायत मुख्यमंत्री से करेंगे।जिले का प्रशासन मुर्दा हो चुका है।

*याद आई मनकापुर भाजपा विधायक की दही-जलेबी

84 कोसी परिक्रमा तो प्रत्येक वर्ष आती है और कस्बे में स्वागत के साथ जलपान की व्यवस्था भी जनप्रतिनिधियों व आम जनमानस द्वारा कराई जाती है। किन्तु इस बार कस्बे में कहीं भी संतो के जलपान की व्यवस्था नहीं रही। कस्बे में ही मनकापुर भाजपा विधायक रमापति शास्त्री व पालिका अध्यक्ष डॉ सत्येन्द्र सिंह का आवास है। हमेशा स्वागत में रहने वाले जनप्रतिनिधियों द्वारा परिक्रमार्थियों से बनाई गई दूरी से परिक्रमार्थी सोच में दिखे । किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा परिक्रमार्थियों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गयी।

बीते वर्ष भाजपा विधायक ने परिक्रमार्थियों के जलपान के लिए दही-जलेबी और अन्य व्यवस्थायें भी की थी लेकिन इस बार वह झांकने तक नहीं गये। यह बात परिक्रमा करने वालों और स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय भी बनी हुई है।

सभी वामपंथी दलों के साथ मिलकर प्रचार प्रसार करने का निर्णय लिया

गोण्डा। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) गोंडा, बलरामपुर की जिला कमेटी बैठक रोडवेज बस स्टेंड के निकट संपन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता कामरेड अमित शुक्ला व संचालन जिला सचिव कामरेड कौशलेंद्र पांडेय ने किया। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में अखिल भारतीय स्तर पर लिए गए निर्णय के अनुसार गोंडा, कैसरगंज, श्रावस्ती लोकसभा में इंडिया गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी का समर्थन व उनके समर्थन में सभी वामपंथी दलों के साथ मिलकर प्रचार प्रसार करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में राज्य केंद्र से आए पर्यवेक्षक कामरेड बाबूराम यादव ने कहा की आज देश के सामने रोजगार का बड़ा संकट है। अपने फसल का उचित मूल्य न मिलने से किसानों की हालत दिनों दिन खराब होती जा रही है। किसान आत्महत्या कर रहे हैं। मजदूरों को उचित पारिश्रमिक नहीं दिया जा रहा है। शिक्षा का पूरी तरह बाजारीकरण होने से फीस, कापी किताब के दामों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। कामरेड बाबूराम यादव ने कहा की वर्तमान प्रधानमंत्री जनता को गुमराह करने के लिए सांप्रदायिक एजेंडे को आगे लाकर जनता को गुमराह कर रहे हैं जबकि बेरोजगारी छात्रों नौजवानों किसानों छोटे मध्यम व्यापारी की समस्या राष्ट्रीय स्तर पर तथा गोण्डा में विश्वविद्यालय की मांग पीछे हो गई हैं।

कामरेड बाबूराम यादव ने कहा की अबकी बार चुनाव में लोकतंत्र बचाओ, संविधान बचाओ, देश बचाओ का नारा है। बैठक में शहर में भवन निर्माण, जिला कलेक्ट्रेट, गौरा, मसकनवा, बाबागंज, पूरे हाड़ा,इटियाथोक ब्लाक, इटियाथोक, मेहनौन, उतरौला, महदेइया, गांधी पार्क, पूरे पंडित बृंदावन, रेलवे ठेका मजदूर यूनियन, सालपुर, मनकापुर तहसील को मिलाकर गोंडा, बलरामपुर की 18 ब्रांच कमेटियों का पुनर्गठन का उन्हें सक्रिय करने तथा पार्टी सदस्यों की संख्या बढ़ाए जाने पर रणनीति तय की गई।

बैठक में किसान, खेत मजदूर यूनियन, भवन निर्माण,

रेलवे ठेका मजदूर यूनियन, छात्र, नौजवान व महिला संगठनों को सक्रिय करने के लिए संयोजन समिति का गठन कर पदाधिकारियों को संगठन को सक्रिय करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में जिला सचिव कामरेड कौशलेंद्र पांडेय, आशीष सिंह, रोबी गांगुली, केपी प्रसाद जनवादी, अमित शुक्ला, ओम प्रकाश, मोहर्रम अली, स्वामीनाथ आदि उपस्थिति रहे।

*पीआरवी 112 कार में टकराई कार, आरक्षी घायल, कार सहित चालक फरार*

गोंडा- थाना क्षेत्र कोल्हमपुर इमाम चौकी अंतर्गत अकबरपुर गांव में टिकरी-कटरा मार्ग पर खडौंवा की तरफ से कोल्हमपुर की ओर आ रही पीआरवी 112 इनोवा कार रास्ते में अकबरपुर से मैनपुर की तरफ मुड़ रही थी तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ओवरटेक करने के चक्कर में पीआरवी कार में टकरा गई। जिसके बाद पीआरवी 112 कार अनियंत्रित होकर एक लोहे के बोर्ड और पेड़ से टकरा गई।

घटना में आरक्षी पवन कुमार चोटिल हो गया वहीं कार चालक मौके का फायदा उठाकर कार सहित फरार हो गया। इस संबंध में कोल्हमपुर इमाम चौकी प्रभारी शेषनाथ पांडे ने बताया कि घायल आरक्षी का उपचार करा दिया गया है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।