ambedkarnagr.sb

May 13 2024, 13:57

अंबेडकर नगर:चुनावी सरगर्मियों के बीच सपा को लगा झटका,दिग्गज नेता ने ज्वाइन की भाजपा
बढ़ रही सियासी सरगर्मियों के बीच जिले में समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। लगातार बदल रहे राजनीतिक समीकरण के बीच समाजवादी युवजन सभा के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष डाक्टर संदीप सिंह ने लखनऊ में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है।
गौरतलब है कि डॉक्टर संदीप सिंह सनी को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का बेहद करीबी माना जाता था,एकाएक हुए इस दल-बदल से सियासी सरगर्मी और बढ़ चली है।
सपा नेता डाक्टर संदीप सिंह सनी नें कहा कि उन्होंने राजनीतिक जीवन का महत्वपूर्ण 24 वर्ष समाजवादी पार्टी में बिताया लेकिन सपा अपनें मुद्दे से भटक गई है और पीडीए का नारा देकर विशेष वर्ग के लोगों को उपेक्षित कर रही है।सपा नेता डॉक्टर संदीप सिंह सनी नें दावा किया है लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करेगी।

ambedkarnagr.sb

May 13 2024, 13:51

अंबेडकर नगर:कांग्रेसी दिग्गज ने भाजपा को सवालों में घेरा..मीडिया वार्ता में दिए सवालों के जवाब
जिले में पहुंचे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने भाजपा पर जमकर छोड़े तीर मुद्दों को लेकर दिखाया आईना लगाए आरोप मीडिया वार्ता में दिए सवालों के जवाब केंद्रीय गृह मंत्री के बयान पर दी प्रतिक्रिया

ambedkarnagr.sb

May 12 2024, 13:13

अंबेडकर नगर:महिला की संदिग्ध मौत.. मायके पक्ष के परिजनों ने लगाए आरोप
अंबेडकर नगर जनपद के जहांँगीरगंज थानांतर्गत महमदपुर बाजार में स्थित अपनी ससुराल में रही सरिता देवी पत्नी संदीप कुमार की गत 7 मई को संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक तबीयत बिगड़ गयी इस पर ससुरालीजनों द्वारा मायके पक्ष के लोगों को भ्रम की स्थिति में रखकर सरिता को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया जहां पर उसकी हालत गंभीर होने के चलते ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया।
बताया जाता है कि इलाज के दौरान लखनऊ में सरिता की मौत हो गयी।शव लेकर घर पहुंचे तो सूचना पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
महिला के पिता आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया निवासी राजाराम ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसकी पुत्री किन्हीं कारणों से अपनी जीवन लीला समाप्त करने के लिए जहर खाया था लेकिन उसे इलाज के दौरान ससुराल पक्ष द्वारा भ्रम में रखा गया।
थानाध्यक्ष अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की स्थिति साफ हो पाएगी रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

ambedkarnagr.sb

May 12 2024, 13:11

अंबेडकर नगर:स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मारा छापा,नर्सिंग होम संचालक नही दिखा सके कागजात
क्षेत्र में अवैध रूप से नर्सिंग होम संचालित होने की शिकायत की जांच के क्रम में सीएमओ डा. राजकुमार के निर्देश पर चिकित्सकों की टीम ने औचक छापेमारी के दौरान गंभीर खामियां पकड़ी।
सीएससी अधीक्षक अकबरपुर डॉक्टर नूर अहमद के नेतृत्व में टीम सिकंदरपुर में डा. कृष्णावती के नर्सिंग होम पर पहुंची। संचालक अस्पताल से संबंधित कोई कागजात नहीं दिखा सकी। प्रसव व अन्य मेडिकल उपकरण उपलब्ध मिले। इसके बाद टीम संतकबीर इंटर कालेज के बगल में स्थित शिवम क्लीनिक पर पहुंची। यहां पर मेडिकल स्टोर की आड़ में चिकित्सक मरीजों का इलाज करते मिले डिग्री मांगने पर नहीं दिखा सके, वहीं मेडिकल स्टोर चलाने के लिए फार्मेसी से संबंधित कोई कागज भी नहीं मिले।पास ही में नर्सिंग होम चल रही डॉक्टर कविता से चिकित्सकों ने मेडिकल से संबंधित कागज मांगे तो वह भी कुछ नहीं दिखा सके यहां भी प्रसव और मेडिकल से संबंधित उपकरण मिले। सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि तीन नर्सिंग होम का निरीक्षण किया गया संचालकों की तरफ से दस्तावेज उपलब्ध न करने पर नोटिस जारी किया गया है।

ambedkarnagr.sb

May 12 2024, 13:07

अंबेडकर नगर:नकली बीयर की सप्लाई करने वाला गैंगस्टर गिरफ्तार
गत 2021 में नकली बीयर की क्षेत्र में की जा रही सप्लाई के विरुद्ध छापेमारी करते हुए पुलिस ने लाखों रुपये की बीयर बरामद कर चार लोगों पर धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।
जिसमे वाराणसी जिले के जैतपुरा के संजय अपार्टमेंट कालोनी चौकाघाट के राजेश अग्रवाल का नाम भी शामिल था।
पुलिस ने गत दिनों गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया।मुकदमे के आरोपित को हसवर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कटोखर चौराहे से गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।
आरोपी गैंगस्टर के विरुद्ध हसवर थाने में गैंगस्टर अधिनियम समेत मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कांस्टेबल रविंद्र यादव और उपनिरीक्षक दयाशंकर मिश्र शामिल रहे।

ambedkarnagr.sb

May 11 2024, 13:46

अंबेडकर नगर: एक बार फिर बढ़ा भाजपा का कुनबा,चंद्रप्रकाश वर्मा ने ज्वाइन की पार्टी
लोकसभा चुनाव की सियासी सरगर्मियों के बीच भाजपा ने एक बार फिर अपने सियासी कुनबे का विस्तार किया है।इस बार अकबरपुर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष चंद्र प्रकाश वर्मा अपने साथियों और समर्थकों के साथ पुनः पार्टी में शामिल हो गए।विदित हो कि चंद्र प्रकाश वर्मा पूर्व में भी भाजपा के विधानसभा प्रत्याशी रह चुके हैं।
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की मौजूदगी में चंद्र प्रकाश वर्मा ने लखनऊ में अपने समर्थकों के साथ पुनः पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।
बता दें कि नगर पालिका चुनाव से पहले कतिपय कारणों से चंद्रप्रकाश वर्मा निर्दल चुनाव लड़ते हुए नगर पालिका अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे।

ambedkarnagr.sb

May 11 2024, 13:37

अंबेडकर नगर:मामूली घटना ने लिया विवाद का रूप,दबंगों ने पीटा..मामला पहुंचा थाने
बसखारी थाना क्षेत्र के भिदूण गांव में बकरी चराने के विवाद में दबंगों नें की पिटाई,5 लोग घायल पीड़ित नें आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध दी तहरीर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संत कुमार सिंह ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही

ambedkarnagr.sb

May 11 2024, 13:09

अंबेडकर नगर:सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर अश्लील फोटो प्रसारित ..पुलिस ने दर्ज किया मामला
शिक्षिका का फेसबुक एकाउंट हैक कर असमाजिक तत्व अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर बदनाम कर रहे हैं।इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
महिला एक निजी विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं।बताया जा रहा है कि बीते छह माह से उसका मोबाइल खराब हो गया था।इस बीच किसी ने उसका इंटरनेट मीडिया का एकाउंट हैक कर उस पर अश्लील फोटो और वीडियो प्रसारित किया जा रहा है पीड़िता द्वारा पहले ऑनलाइन शिकायत की गई लेकिन 3 दिन पहले उसकी चार फोटो दोबारा अपलोड कर दी गई। शिक्षिका ने भीटी पुलिस को तहरीर दे कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

ambedkarnagr.sb

May 11 2024, 13:01

अंबेडकर नगर: जिला निर्वाचन अधिकारी संग विद्यालय प्रबंधकों की बैठक,तैयारियो को लेकर हुआ विमर्श
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तैयारियों के क्रम में स्कूली वाहन, प्राइवेट बसों की शत प्रतिशत उपलब्धता के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विद्यालय प्रबंधक/ संचालक की बैठक आयोजित की गई। एआरटीओ द्वारा परिवहन विभाग की तैयारियों को लेकर बिदुवार अवगत कराया गया। उन्होंने जानकारी दी कि अधिग्रहित किए गए सभी वाहनों की तामीला वाहन स्वामियों को शत प्रतिशत करा दी गई है। वाहन अधिग्रहण आदेश में स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि गाड़ी न उपलब्ध कराने, अच्छी हालत या समय से न उपलब्ध कराने तथा आदेश का उल्लंघन दंडनीय अपराध है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 167 (क) के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित प्राधिकारियों से निर्वाचन में अपना सहयोग देने के लिए कहा गया है। साथ ही यह भी निर्देश दिए गए हैं कि जिन वाहनों के फिटनेस न हुए हो अथवा आगामी कुछ दिनों में समाप्त हो रहे हो वे सभी लोग अपने वाहनों का फिटनेस व अन्य कमियों को समय से दूर कर लें, जिससे मतदान में अपना वाहन दिए गए समय में उपलब्ध करा सकें। बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.सदानंद गुप्ता , अपर पुलिस अधीक्षक,उप जिलाधिकारी,क्षेत्राधिकारी, एआरटीओ, जिला सूचना अधिकारी तथा अन्य लोग मौके पर उपस्थित रहे।

ambedkarnagr.sb

May 11 2024, 12:52

अंबेडकर नगर: नशीला पदार्थ खिलाकर बनाया किन्नर..पीड़ित पहुंचे पुलिस के द्वार,पुलिस जांच में जुटी
नशीला पदार्थ खिलाकर आपरेशन के जरिए दो युवकों को जबरन किन्नर बनाने का सनसनीखेज मामला पीड़ितों ने पुलिस से कार्रवाई की लगाई गुहार आलापुर के एक गांव से जुड़ा है मामला