Bihar

May 12 2024, 19:02

बड़ी खबर : पीएम मोदी पहुंचे पटना, थोड़ी देर में भट्टाचार्य मोड़ से शुरु करेंगे रोड शो

डेस्क : अभी-अभी राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी पटना पहुंच गए हैं। अब से थोड़ी देर में ही पटना के भट्टाचार्य मोड़ से उनका रोड शो शुरु होने जा रहा है। जिसमें सीएम नीतीश कुमार भी उनके साथ होंगे। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम नीतीश के साथ गाड़ी पर सवार होकर लोगों का अभिवादन करेंगे। पटना में जगह-जगह प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए मंच लगाए गए हैं। अलग-अलग झांकियां सजाई गई हैं। जगह-जगह फूल बरसाकर पीएम का स्वागत किया जाएगा। बीजेपी नेताओं का दावा है कि पीएम मोदी का पटना रोड शो ऐतिहासिक होगा। सुरक्षा कारणों से पटना के कई रूट दोपहर बाद बंद कर दिए गए हैं। एसपीजी और बिहार पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं। 

बताते चले कि पीएम मोदी का रोड शो भट्टाचार्य मोड़ से शुरू होगा और एसपी वर्मा मार्ग, एग्जीबिशन रोड, भट्टाचार्य रोड, पीर मोहानी बुद्ध मूर्ति, कदमकुआं, बारी पथ और बाकरगंज होते हुए गांधी मैदान के पास उद्योग भवन तक समाप्त होगा। पहले इसकी शुरुआत डाकबंगला से होनी थी, मगर आखिरी घंटों में सुरक्षा कारणों से रूट में बदलाव किया गया। यह रोड शो करीब दो किलोमीटर लंबा होगा। रोड शो के रूट पर पीएम मोदी को देखने के लिए भारी भीड़ जुटी है।

Bihar

May 12 2024, 18:51

ठीक चुनाव के बीच वीआईपी को लगा बड़ा झटका, पार्टी के राष्ट्रीय और प्रदेश अध्यक्ष समेत कई नेता बीजेपी में शामिल

डेस्क : एक तरफ नेता प्रतिप तेजस्वी यादव के साथ मिलकर वीआईपी सुप्रीममो मुकेश सहनी बीजेपी को बिहार से उखाड़ फेंकने की कोशिश में जुटे हैं। वहीं एक बार फिर भाजपा ने उनकी पार्टी में बड़ी सेंध लगा दी है। उनके दो बड़े नेताओं को भाजपा में सदस्यता ग्रहण कराकर दो साल पहले की घटना की याद दिला दी है। 

आज बिहार भाजपा ने सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी की पार्टी को बड़ा झटका दे दिया है। वीआईपी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार चौहान और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव मिश्र सहित पार्टी के कई नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।

बता दें आज से दो साल पहले बीजेपी ने उनके तीन विधायकों ने एक साथ बीजेपी में शामिल होने का फैसला कर लिया था। उसके बाद से मुकेश सहनी लगातार अपनी पार्टी को मजबूत बनाने की कोशिश में जुटे हैं। लेकिन, अब एक बार फिर से उनकी पार्टी को बीजेपी ने अंदर से ही तोड़ दिया है।

Bihar

May 12 2024, 17:21

पीएम मोदी के रोड शो के लेकर राजधानी पटना के सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब, महिलाओं में दिख रहा भारी उत्साह

पटना : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय चुनावी दौरे पर थोड़ी देर में पटना पहुंचने वाले है। पटना पहुंचने के बाद वे एयरपोर्ट से सीधे पहली बार राजधानी पटना मे रो-शो करेंगे। सबसे बड़ी बात यह है कि इस रोड में मुख्मंत्री नीतीश कुमार भी साथ होंगे।

इधर पीएम के इस रोड शो को लेकर राजधानी पटना में अद्भूत नजारा है। सड़कों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आमलोगों का भारी जनसैलाब देखने को मिल रहा है। 

सबसे बड़ी बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो की शुरुआत 6:30 बजे होने वाली है। उससे पहले की आप तस्वीर देख सकते हैं कि महिलाओं में कितना उत्साह देखा जा रहा है। लगातार महिलाएं जो है वह मोदी मोदी के नाम का नारे लगा रही है वोट फॉर मोदी के नाम के नारे लगा रही हैं।  

वहीं पीएम मोदी के रोड शो को लेकर लोगों में भी काफी उत्साह है और लोगों की भीड़ आर.के भट्टाचार्य मोड पर काफी देर पहले से आना शुरू हो गया है। भारी भीड़ को देखते हुएर सुरक्षा का काफी खयाल रखा गया है। मजिस्ट्रेट सहित अधिकारियों की भी तैनाती की गई है।  

पीएम मोदी के रोड शो की शुरुआत भट्टाचार्य रोड से शुरु होकर गांधी मैदान के उद्योग भवन के पास समाप्त होगी।

पटना से मनीष प्रसाद

Bihar

May 12 2024, 17:12

आज पटना के राजभवन में रुकेंगे पीएम मोदी, कल पटना साहिब गुरुद्वारा मे मत्था टेकने के बाद हाजीपुर के लिए होंगे रवाना

डेस्क : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय चुनावी दौरे पर थोड़ी देर में पटना पहुंचने वाले है। पटना पहुंचने के बाद वे एयरपोर्ट से सीधे पहली बार राजधानी पटना मे रो-शो करेंगे। सबसे बड़ी बात यह है कि इस रोड में मुख्मंत्री नीतीश कुमार भी साथ होंगे।

वहीं राजधानी पटना में रोड शो करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रात्रिविश्राम पटना में ही होगा। वे रात को राजभवन में रुकेंगे। उनके डिनर की खास तैयारी की गई है। 

वहीं कल सुबह वे पटना सिटी स्थित गुरुद्वारा में मत्था टेकने जाएंगे। इसके बाद एयरपोर्ट पहुंचकर हाजीपुर की ओर रवाना हो जाएंगे। कल सोमवार को उनकी हाजीपुर, वैशाली और सारण लोकसभा सीट पर जनसभाएं हैं। इन तीन लोकसभा क्षेत्रों में जनसभा करने के बाद पीएम वापस दिल्ली लौट जायेंगे।

Bihar

May 12 2024, 17:08

थोड़ी देर में पीएम मोदी पहुंचेंगे पटना, स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं के साथ-साथ लोगों की लगी है लंबी कतार

डेस्क : आज रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय चुनावी दौरे पर बिहार आ रहे है। इस दौरान वे पहली बार राजधानी पटना मे रो-शो करेंगे। सबसे बड़ी बात यह है कि इस रोड में मुख्मंत्री नीतीश कुमार भी साथ होंगे।

मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान कोलकाता एयरपोर्ट से पटना के लिए उड़ान भरनेवाला है। पटना एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वे रोड शो में शामिल होंगे। उनका रोड शो शाम पांच बजे के बाद भट्टाचार्य मोड़ से शुरू होगा और एसपी वर्मा मार्ग, एग्जीबिशन रोड, भट्टाचार्य रोड, पीर मोहानी बुद्ध मूर्ति, कदमकुआं, बारी पथ और बाकरगंज होते हुए गांधी मैदान के पास उद्योग भवन तक समाप्त होगा। पहले इसकी शुरुआत डाकबंगला से होनी थी, मगर आखिरी घंटों में सुरक्षा कारणों से रूट में बदलाव किया गया। यह रोड शो करीब दो किलोमीटर लंबा होगा। 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर पटना के बीजेपी कार्यकर्ताओं और लोगों में उत्साह है। पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए लोग अभी से सड़क पर जुट गए हैं। डाकबंगला चौराहा, कोतवाली टी, एग्जीबिशन रोड समेत अन्य एंट्री पॉइंट पर कड़ी सुरक्षा जांच के बाद ही लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है। इससे वहां लंबी कतारें लगी हैं।

पटना में जगह-जगह प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए मंच लगाए गए हैं। अलग-अलग झांकियां सजाई गई हैं। जगह-जगह फूल बरसाकर पीएम का स्वागत किया जाएगा। बीजेपी नेताओं का दावा है कि पीएम मोदी का पटना रोड शो ऐतिहासिक होगा। सुरक्षा कारणों से पटना के कई रूट दोपहर बाद बंद कर दिए गए हैं। एसपीजी और बिहार पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं।

Bihar

May 12 2024, 13:24

पटना जंक्शन जाने वाले य़ात्रीगण ध्यान दें, आज जंक्शन के दोनो छोर पर नहीं मिलेगी यह सुविधा

डेस्क : आज रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय चुनावी दौरे पर बिहार आ रहे है। इस दौरान वे पहली बार राजधानी पटना मे रो-शो करेंगे। सबसे बड़ी बात यह है कि इस रोड में मुख्मंत्री नीतीश कुमार भी साथ होंगे।

इधर पीएम के आगमन को लेकर राजधानी पटना में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। पूरे पटना की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है। खासकर पटना जंक्शन और एयरपोर्ट पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गए है। 

वहीं पटना जंक्शन की दोनों पार्किंग सुविधा यानी उत्तर एवं दक्षिण छोर अर्थात महावीर मंदिर एवं करबिगहिया शनिवार की रात 10:00 बजे से रविवार की रात 10:00 बजे तक उपलब्ध नहीं रहेगी। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए केवल दक्षिण छोर (करबिगहिया छोर) पर पिक और ड्रॉप की सुविधा उपलब्ध रहेगी। पटना जंक्शन स्टेशन से बाहर निकलने के लिए यात्री करबिगहिया की तरफ से निकलेंगे।

मालूम हो कि, पीएम आज पहली बार बिहार में रोड शो करने वाले हैं। वहीं पीएम रोड शो के बाद राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। राजभवन में ही उनके खाने पीने की व्यवस्था की गई है। वहीं पीएम के आगमन को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता अत्यधिक उत्साहित हैं।

Bihar

May 12 2024, 12:25

बिहार मे वज्रपात का कहर जारी, फिर दर्जनभर लोगों की गई जान

डेस्क : बिहार में वज्पात का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले कई दिनों से आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बड़ी संख्या में लोगो की मौत हो गई है। वहीं कई गंभीर रुप से घायल है। 

बीते मंगलवार से प्रदेश में आकाश से मौत बरसने का सिलसिला बीते शनिवार तक जारी रहा है। बीते शनिवार को ठनका गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई। जिसमें बिक्रमगंज में छह, गया में तीन, औरंगाबाद,बक्सर व मखदुमपुर में एक की जान गयी है।

बिक्रमगंज के थानदार ने बताया कि कई लोग काराकाट से बाजार कर घर वापस लौट रहे थे और पेड़ के नीचे खड़े थे। इस दौरान ठनका गिरने से 32 वर्षीय ओमप्रकाश और 33 वर्षीय अरविंद साह की मौत हो गई। वहीं, मोहिनी पश्चिम टोला स्थित खलिहान में खड़े छह वर्षीय अभिषेक कुमार की मौत हो गई। कहुआरा गांव में वज्रपात से 20 वर्षीय मजदूर सुनील चौधरी की मौत हो गयी।

बता दें बीते गुरुवार सुबह आई आंधी-बारिश के दौरान ठनका गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में पूर्वी चंपारण के तीन, बेगूसराय के दो, समस्तीपुर, खगड़िया, अररिया, भागलपुर और गया के एक-एक व्यक्ति शामिल थे। जिसमें पांच महिलाए शामिल थी। 

पूर्वी चंपारण के केसरिया के बिजधरी ओपी की पश्चिमी सुंदरापुर पंचायत के मलाही टोला में रिंदु कुमारी (19) की ठनका से जान चली गई। वह हरेंद्र राय की पुत्री थी। वहीं। बेगूसराय के मंझौल में भी ठनका गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई।

पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि थाना क्षेत्र की यादवपुर पंचायत के नासी टोला गांव के वार्ड 10 में गुरुवार सुबह ठनका गिरने से असलम हुसैन के पुत्र साबिर आलम (14) व तैयब हुसैन के पुत्र सोनू आलम (12) की मौत हो गई। जबकि दो किशोर झुलस गए। वहीं। समस्तीपुर के रोसड़ा थाना क्षेत्र के जाखड़ में ठनका गिरने से एक महिला की मौत हो गयी। मृतका की पहचान जाखड़ के सिमरहट्टी निवासी सुरेश पासवान की पत्नी बबीता देवी (48) के रूप में की गई है।

वहीं सीमांचल और पूर्वी बिहार के जिलों में बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला भी शामिल है। खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत फुदकीचक बहियार में वज्रपात की चपेट में आने से 28 वर्षीय दशरथ महतो की मौत हो गई। मृत युवक फुदकीचक पतरोन गांव के रहनेवाले सुनील महतो का पुत्र था। इसके अलावा अररिया जिले के सिकटी प्रखंड स्थित बरदाहा वार्ड संख्या नौ में गुरुवार की दोपहर बारिश के दौरान ठनका गिरने से 35 वर्षीया महिला की जान चली गई। इस हादसे में उनका पति भी झुलस गया। घटना उस वक्त हुई जब महिला घास लाने गई थी। मृतका मणिका देवी बरदाहा निवासी बुलानंद चौधरी की पत्नी थी। 

जबकि भागलपुर के नाथनगर के मथुरापुर स्थित बगीचा में गुरुवार की सुबह तेज बारिश के दौरान ठनका से जगदीश मंडल के 17 वर्षीय पुत्र देवनारायण मंडल की मौत हो गई।

Bihar

May 12 2024, 11:42

बड़ी खबर : पटना में पीएम मोदी के रोड शो का बदला रुट, जानिए अब कहां से होगा शुरु

डेस्क : आज रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय चुनावी दौरे पर बिहार आ रहे है। इस दौरान वे पहली बार राजधानी पटना मे रो-शो करेंगे। सबसे बड़ी बात यह है कि इस रोड में मुख्मंत्री नीतीश कुमार भी साथ होंगे। वहीं इस रोड में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, पटना साहिब लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद, पाटलिपुत्र लोकसभा के प्रत्याशी रामकृपाल यादव समेत तमाम भाजपा नेता मौजूद रहेंगे।

इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। राजधानी पटना में पीएम का रोड शो का रुट बदलगया है। पहले रोड शो की शुरुआत डाकबंगला चौराहा होनी थी। जिसमें बदलाव की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार अब डाक बंगला चौक की जगह पीएम का रोड शो भट्टाचार्य रोड से शुरु होगा। 

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार पटना में रोड शो कर रहे हैं. यह रोड शो करीब 2.6 किलोमीटर लंबा होगा। रोड शो के दौरान लोकगीत, सांस्कृतिक और राष्ट्रगीत बजेंगे. करीब 30 स्थानों पर सामाजिक संस्थाओं द्वारा प्रधानमंत्री का अभिवादन किया जायेगा। साधु-संतों द्वारा राम मंदिर निर्माण को लेकर मंत्रोच्चार से प्रधानमंत्री का स्वागत किया जाएगा। कई स्थानों पर पुष्पवर्षा की जायेगी, तो कई स्थानों पर आरती की जायेगी।

Bihar

May 12 2024, 11:03

मैं परिवारवाद नही मानता, पत्नी, बेटी-बेटी नहीं पूरा बिहार मेरा अपना परिवार : नीतीश कुमार

डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एकबा फिर परिवाद के बहाने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि मैं परिवारवाद नहीं मानता। पत्नी, बेटा, बेटी के चक्कर में नहीं रहता हूं। पूरे बिहार को ही अपना परिवार मानता हूं। बिहार के विकास के लिए काम किया है, आप जनता का आशीर्वाद मिला तो आगे भी विकास का यह सिलसिला जारी रहेगा।

बीते शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र के रुन्नीसैदपुर प्रखंड के मानिकचौक गांव स्थित महंत विवेकानंद गिरी हाई स्कूल मैदान में आयोजित चुनावी सभा में जदयू प्रत्याशी देवेशचंद्र ठाकुर के लिए जनता से समर्थन मांगा। जहां उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मेरे लिए पूरा बिहार अपना परिवार है। मेरे लिए पत्नी, बेटा-बेटी ही सिर्फ परिवार नहीं है इसे मैं नहीं मानता। मेरे लिए पूरा बिहार की जनता परिवार है।  

विपक्ष से सचेत रहना है

सीएम ने जनता से कहा कि विपक्ष से सचेत रहना है। उनके भ्रम में नहीं आना है। 1995 से भाजपा के साथ हैं आगे भी रहेंगे। दो बार मौका दिया। लेकिन वे गठबंधन व जनता को छोड़ खुद के विकास में ज्यादा ध्यान देने लगे। काम का श्रेय लेने की होड़ सी मच गयी। जो बिहार के लिए ठीक नहीं था। इसी वजह से उनका साथ छोड़ा। उन्होंने कहा कि अब दल-बदल का कोई इरादा नहीं है। एनडीए गठबंधन को ही

उन्होंने कहा कि आपके हित के लिए काम किया हूं। वर्ष 2005 में सत्ता में आने के बाद लगातार काम हुआ है। पहले बिहार में घर से बाहर निकलना मुश्किल था। डर का माहौल था। हिंसा, लूट, अपराध में बिहार डूबा हुआ था। मैंने सत्ता में आने के बाद डर और भय को खत्म किया। पिछड़ा, अति पिछड़ा, अनुसूचित जाति जनजाति सबका सम्मान किया। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क बेहतर हुई हैं।

राजद पर साधा निशाना 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीधे पर तौर पर राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि खुद मुख्यमंत्री पद से हटे तो पत्नी को कुर्सी पर बैठाया। फिर बेटा-बेटी के लिए काम किया। नौ बच्चे पैदा किये। विपक्ष की पार्टी पत्नी, बच्चों और परिवार की पार्टी है। मेरे लिए पूरा बिहार मेरा परिवार है। स्कूल में पहले बहुत कम बच्चे पढ़ते थे। स्वास्थ्य सुविधा की कमी थी। आज शिक्षा और स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ है। देर रात तक लोग सुरक्षित हैं। उन्होंने जनता से एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।

Bihar

May 12 2024, 10:49

एनडीए के पक्ष में जनता का लहर का आज पीएम के रोड में दिखेगा नजारा, सीएम भी इस कार्यक्रम में होंगे शामिल : संजय झा

पटना : आज रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय चुनावी दौरे पर बिहार आ रहे है। इस दौरान वे पहली बार राजधानी पटना मे रो-शो करेंगे। सबसे बड़ी बात यह है कि इस रोड में मुख्मंत्री नीतीश कुमार भी साथ होंगे। 

पीएम के रोड शो पर जदयू के राज्य सभा सांसद संजय झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी आज रोड शो में रहेंगे। प्रधानमंत्री का रोड शो है और जिस टाइप का उफान एनडीए के पक्ष में है वह आपको रोड शो में दिखेगा 

वहीं पीएम के आने पर लालू के 10 सवालों पर संजय झा ने कहा लालू जी जब भी कुछ बोलते हैं एनडीए का वोट बढ़ जाता है इस बात का ध्यान रखिएगा। उन्हें अपना हिसाब देना चाहिए जब वह सरकार में थे उसमें उन्होंने क्या-क्या किया था। जितना उद्योगपति था सब भाग गया बिहार छोड़कर। डॉक्टर सब बिहार छोड़कर भाग गए। ऐसा ही बिहार उन्होंने बनाया था इसीलिए उनके बातों में कोई दम नहीं है। 

संजय झा ने कहा कि एक तरफा चुनाव है। कल तो अरविंद केजरीवाल भी बोल दिये है कि एनडीए की सरकार बन रही हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनेंगे। अब उनके गठबंधन के लोग ही बोल रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनेंगे। सब लोगों ने मान लिया है।

पटना से मनीष प्रसाद