*अवैध खनन कर मिट्टी लेकर तेज गति से आ रही ट्रक की चपेट में आकर रेलवे लोको पायलट की मौत, एक अन्य जख्मी*
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर- मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट कॉलोनी के समीप बीती रात करीब 00:30 बजे अवैध खनन कर मिट्टी लेकर तेज गति से आ रही एक ट्रैक्टर के धक्के से रेलवे लोको पायलट व एक रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे मौके पर पहुँचे अन्य लोको पायलटों ने पुलिस की मदद से स्थानीय लोकोमोटिव अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद लोको पायलट को ट्रॉमा सेंटर बीएचयू भेज दिया गया वहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। जबकि रिक्शा चालक की इलाज के बाद स्थिति सामान्य है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएम हाउस भेज दिया है। अपने साथी की मौत से लोको पायलटों में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के मुताबिक उत्तर रेलवे के 40 वर्षीय लोको पायलट विजय कुमार पुत्र अमरनाथ निवासी अम्बेडकरपुरम आवास विकास 3 थाना कल्याणपुर जनपद कानपुर नगर बीती रात विक्रमशीला एक्सप्रेस लेकर कानपुर से आने के बाद ड्यूटी ऑफ करके इंडियन इंस्टीट्यूट स्थित लोको रनिंग रूम में आराम करने लगभग 00:30 बजे रिक्शा से जा रहे थे। इसी बीच मिट्टी लादकर द्रुत गति से आ रही एक बिना नंबर की ट्रैक्टर ने रिक्शे में जोरदार टक्कर मार दी जिससे रिक्शा चालक उमाकांत 50 वर्ष पुत्र स्व दासू राम निवासी डेढ़गावा सकलडीहा जनपद चंदौली दूर जा गिरा वहीं लोको पायलट विजय सड़क पर गिर पड़ा जिसे रौंदते हुये ट्रैक्टर चालक आगे निकल गया। दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। उसी दौरान ड्यूटी जा रहे विकास नामक लोको पायलट ने इस घटना को देखकर तत्काल दोनों घायलों को निकालकर किनारे किया और उसने 108 नंबर एम्बुलेंस व 112 नंबर पुलिस को डायल कर सूचना दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों घायलों को सेंट्रल कॉलोनी स्थित लोको अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद लोको पायलट को ट्रॉमा सेंटर बीएचयू भेज दिया गया जहाँ उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी।
वहीं रिक्शा चालक की इलाज के बाद स्थिति सामान्य है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल स्थित पीएम हाउस भेज दिया है। लोको पायलट की मौत से चालको में शोक की लहर दौड़ गई। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर के धक्के से घायल लोको पायलट की मौत हो गई है तथा रिक्शा चालक की स्थिति सामान्य है। बिना नंबर के ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मृतक के परिजन के तरफ से तहरीर मिलने पर अन्य विधिक कार्रवाई की जायेगी।
May 12 2024, 17:52