अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर नर्सों को सम्मानित किया गया, महावीर वात्सल्य अस्पताल में पूर्व संध्या पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन

पटना: 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस है। इसकी पूर्व संध्या पर शनिवार को महावीर वात्सल्य अस्पताल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

मुख्य सभागार में आयोजित कार्यक्रम में महावीर वात्सल्य अस्पताल के विभिन्न विभागों में कार्यरत 8 नर्सिंग स्टाफ को सम्मानित किया गया।

 अस्पताल के निदेशक समेत वरीय चिकित्सकों ने उत्कृष्ट सेवा के लिए नर्सों को सम्मानित किया। इस अवसर पर महावीर वात्सल्य अस्पताल के निदेशक डाॅ एन पी सिंह ने कहा कि नर्सिंग स्टाफ अस्पताल की आत्मा होती हैं। नर्सिंग स्टाफ के बगैर किसी अस्पताल की कल्पना भी नहीं की जा सकती। 

महावीर वात्सल्य अस्पताल के मुख्य समन्वयक डाॅ प्रभात कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि नर्सिंग स्टाफ अस्पताल की रीढ़ होते हैं। मरीजों की पूरी देखभाल उन्हीं के जिम्मे होता है। वरीय शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ बिनय रंजन ने कहा कि कोरोना काल में नर्सिंग स्टाफ ने मरीजों की उत्कृष्ट सेवा की। उस दौरान डाॅक्टर से ज्यादा नर्सिंग स्टाफ ने योगदान दिया। 

वरीय शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ विवेक पांडेय ने कहा कि भर्ती मरीजों के इलाज के क्रम में डाॅक्टरों के परामर्श का अनुपालन नर्सिंग स्टाफ के जिम्मे होता है। कौन सी दवा कब और कैसे दी जानी है, मरीज को कब-क्या खाना है वगैरह सबकुछ नर्सिंग स्टाफ की देखरेख में होता है। 

इस अवसर पर महावीर वात्सल्य अस्पताल के डाॅ रणदीप, डाॅ अमित, डाॅ राकेश कुमार, डाॅ अतुल, डाॅ मुकेश, डाॅ प्रखर, चीफ मेट्राॅन सरोजनी, सिस्टर ओमना आदि मौजूद रहे। 

इन्हें सम्मानित किया गया।

अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में महावीर वात्सल्य अस्पताल की आठ नर्स को सम्मानित किया गया। 

उन्हें अस्पताल के निदेशक डाॅ एन पी सिंह और मुख्य समन्वयक डाॅ प्रभात कुमार ने प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। 

सम्मानित होनेवाली नर्सिंग स्टाफ में जूलियट रानी, संजिता लाकड़ा, भानुप्रिया, डाॅली, रंजना बेसरा, प्रियंका, इंदुलता और सोनी कुमारी शामिल हैं।

पटना से मनीष

तेजस्वी यादव के द्वारा बिहार भाजपा के नेताओं को निकम्मा बताने जाने पर सम्राट चौधरी ने दी प्रतिक्रिया

पटना: तेजस्वी यादव के द्वारा बिहार भाजपा के नेताओं को निकम्मा बताने जाने पर सम्राट चौधरी ने कहा पूरे परिवार में एक लायक व्यक्ति तो है नहीं लालू जी स्वयं पूरे बिहार को निकम्मा बना दिए इनको पहले पूछना चाहिए पिताजी से ना।

 तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री 365 दिन भी अगर बिहार में रहेंगे तो उससे फायदा हम लोगों का ही होगा उस पर सम्राट चौधरी ने कहा 

उनको पता होना चाहिए यहां तो प्रतीक है लालू जी दिखे कि वोट गया।

पटना से मनीष

तेजस्वी के बयान कि पीएम अगर 365 दिन रहेंगे तो हमारा ही फायदा होगा पर चिराग ने किया पलटवार, जानिए क्या कहा

पटना: तेजस्वी के बयान देने की पीएम अगर 365 दिन रहेंगे तो हमारा ही फायदा होगा पर चिराग ने कहा कि क्या मतलब इन सब बातों का प्रधानमंत्री 365 दिन रह भी गए उससे उनकी जीत कैसे हो गई कोई सिर पैर नहीं है बातों का।

 हकीकत है ये बौखलाहट की निशानी है अब इस बयान का कोई मतलब ही नहीं बनता कि प्रधानमंत्री 365 दिन रहेंगे उनके गठबंधन को तब लाभ होगा क्या काम किया है लोगों ने और अगर इतना ही भरोसा अपनी जीत पर है तो 2014 के परिणाम ऐसे क्यों आए 2019 के परिणाम में से क्यों आए मैं तो बार-बार कहता हूं कि 2020 अगर एनडीए गठबंधन के स्वरूप में आज है।

अगर इसी स्वरूप में आज लड़ते तो दहाई का आंकड़ा यह लोग नहीं पार करते। मोदी की गारंटी को कौन पूरा करेगा अरविंद केजरीवाल के बयान पर चिराग ने कहा फिलहाल अपनी चिंता करें।

 फिलहाल वह जमानत पर है 2 तारीख को उनको सरेंडर करना है ऐसे में प्रधानमंत्री जी की गारंटी को पूरा करने के लिए गठबंधन के तमाम नेता उनका पूरा मंत्रिमंडल जिन्होंने 10 सालों में यह कार्य बखूबी किया है और यही कारण है कि बड़ी जीत बीते चुनाव के साथ हम लोग हो रही है ऐसे में सिर्फ अपनी चिंता करे जिस भ्रष्टाचार के खिलाफ केजरीवाल से आए थे आज उन्हीं का साथ देकर अपने आप को बचाने की गुहार लगा रहे हैं । 

दिल्ली के रामलीला मैदान में इन लोगों ने अन्ना हजारी जी के साथ मिलकर पर्ची लेकर घूमते थे भ्रष्टाचारियों के आज वही भ्रष्टाचारी उनके समर्थन में रैली कर रहे हैं ।बीजेपी के नेताओं को निकम्मा करने पर चिराग ने कहा भाषा की मर्यादा पूरी तरीके से मुझे लगता है।

 महागठबंधन के लोग भूलते जा रहे हैं आप कार्यशाली पर सवाल उठाए इस तरह की भाषा और यही कल्चर रहा है राजड के लोगों का दूसरे को गाली गलोज करना दूसरे को अपमानित करना अपनी गलत करनी को छुपाने के लिए दूसरे को व्यक्तिगत प्रहार लगाना ही राजद की कार्यशैली रही है।

पटना से मनीष

असम के मुख्यमंत्री के बयान पर तेजस्वी यादव ने भाजपा पर प्रहार किया, कहा बेकार की बातों का हम जवाब नहीं देते

पटना: असम के मुख्यमंत्री के द्वारा यह कहने कि अगर तेजस्वी और लालू को चुनाव जीतना है तो उन्हें पाकिस्तान जाना पड़ेगा ।

जिसको लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भाजपा पर प्रहार किया है तेजस्वी ने कहा कि बेकार की बातें हैं, बेकार की बातों का हम जवाब नहीं देते हैं। पाकिस्तान से हम लोग कोई लेना-देना नहीं है देश की जनता ने की जनता की बात होनी चाहिए मुद्दे पर बात होनी चाहिए पाकिस्तान इस्लाम मंदिर मस्जिद बीजेपी वाले लोग कुछ और नहीं सिखाया है कि नहीं बीजेपी वाले को भेज दीजिए हम उनको सिखा देंगे की नौकरी कैसे दिया जाता है।

तेजस्वी से मीडिया ने पूछा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर से लालू परिवार पर हमला किया है।

तेजस्वी ने कहा बड़े हैं बुजुर्ग हैं जो बोलते हैं नीतीश जी जो भी बोलते हैं आशीर्वाद के रूप में लेते हैं हम उनके बेटे की तरह हैं हमारे पिता को बड़े भाई के जैसा मानते थे इस तरह की बातें कर रहे हैं वह जाने।

पटना से मनीष

असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वा शर्मा ने बेगूसराय में सभा को किया संबोधित, विपक्ष पर साधा निशाना

पटना: असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वा शर्मा ने आज बेगूसराय में सभा को संबोधित किया। वहीं पटना एयरपोर्ट पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार हमेशा लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत वोट मोदी जी को देते हैं और इस बार भी मेरा विश्वास है शत प्रतिशत हमें मिलेगा ।

मल्लिकार्जुन खड़गे के बिहार आने पर हेमंत विश्वशर्मा ने कहा यह इंडी गठबंधन है, उनका जो एक्सपायरी डेट है वह 4 जून है। 4 जून के पहले जितना बैठक करना है वह करने दीजिए 4 जून के बाद उनका बैठक में कौन आएगा कोई आने वाला नहीं है खत्म हो जाएगा।

मुसलमानों के विशेष आरक्षण की मांग कांग्रेस और लालू के द्वारा किए जाने पर हेमंत विश्व शर्मा ने कहा कि समीक्षा यही है कि बाबा साहब ने जो आरक्षण का जो व्यवस्था संविधान में रखा है वो जाति के आधार पर शेड्यूल कास्ट और ओबीसी का है। कांग्रेस पार्टी और टीएमसी बंगाल में ओबीसी के आरक्षण में मुसलमान को बैकडोर एंट्री करवा दिया लालू यादव खुलकर बोल रहे हैं कि मुसलमान को आरक्षण होना चाहिए ,लेकिन हमारा यह मानना है कि मुसलमान का जो आरक्षण मिल रहा है वह खत्म हो जाना चाहिए कर्नाटक में मिल रहा है वह भी खत्म हो जाना चाहिए ।

बेंगलुरु में जो मिल रहा है वह भी खत्म हो जाना चाहिए और आंध्र प्रदेश में जो मिल रहा है वह भी खत्म होना चाहिए लालू यादव हम बोल रहे हैं कि मिलना चाहिए हम कह रहे आरक्षण मुसलमान को मिल रहा है वह भी हम बंद करें क्योंकि भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं हो सकता है जाति के आधार पर आरक्षण हो सकता है तो बाबा साहेब के खिलाफ जो भी जाएगा उसका साथ हम लोग जंग लड़ेंगे 

इंडिया गठबंधन के लोग संविधान का हवाला देकर धर्म के आरक्षण की मांग कर रहे हैं तो हेमंत विश्व शर्मा ने कहा कि संविधान में कौन सा प्रावधान है।

बाबा साहब के संविधान सभा की बात आपके लिए धर्म के आधार पर भारत में संरक्षण होता ही नहीं है आरक्षण होता ही नहीं यह शेड्यूल टाइप के लिए है और शेड्यूल कास्ट के लिए ओबीसी के लिए है बीजेपी प्रतिबद्ध है कि इन तीनों संरक्षण रहेगा आरक्षण रहेगा इसमे हम संरक्षण देगा लेकिन कोई भी कारण में ओबीसी आरक्षण में मुसलमान का बैक डोर एंट्री हो ही नहीं सकता है और यह अगर होगा तो देश में तो यह देश धर्म के आधार पर बट जाएगा कुछ बचेगा ही नहीं । नाना पटोले का बयान की राम मंदिर का शुद्धि करण करेंगे सरकार आने पर यह पुष्टिकरण करता है कि कांग्रेस का कुछ ना कुछ स्कीम राम मंदिर को लेकर है अभी का जो राम मंदिर का है रामलाल है उन्को हजम नहीं हो रहा ,उनको कुछ गड़बड़ी करना है और कांग्रेस ना कर पाए इसलिए हमें मोदी जी को 400 सीट देना है ।

400 सीट आने के साथ-साथ हम लोग जो ऑक्यूपाइड कश्मीर है उसे भी भारत में लेंगे जो कृष्ण जन्मभूमि है उसे भी मुक्त करना है ।हमें 400 सीट में यूनिफॉर्म सिविल कोड लाना है ,पाक ऑक्यूपाइड का स्लाइड को भारत में लाना है हमारा एजेंडा है

मोदी जी को प्रधानमंत्री के साथ साथ भारत का भी विश्व गुरु बनाना है ।

यह 400 सीट जब हमें मिलेगा तो कृष्ण जन्मभूमि होगा  

ज्ञानवापी मस्जिद खत्म हो जाएगा ,काशी विश्वनाथ का होगा और उससे अधिक भव्य मंदिर बनेगा,यूनिफॉर्म सिविल कोड बनेगा और मैं तो भगवान को प्रार्थना करता हूं कि 400 सीट के साथ मोदी जी पाक ऑक्यूपाइड कश्मीर को भी भारत में मिला ले 

औरंगजेब से पीएम की तुलना करने पर हेमंत विश्व शर्मा ने कहा कि हम तो औरंगजेब और बाबर से हमारी नाराजगी है। 

हम लोग फाइट हि बाबर और औरंगजेब की औलाद से कर रहे हैं, हमारा पूरा फाइट उसी के खिलाफ है।तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार की जो 40 सीट हैं वह 40 सीटों पर हम लोग जीत दर्ज करेंगे ।

असम सीएम ने कहा हमे भी 

संदेश मिला है इस बार हमे 40 मिलेगा लालू यादव और तेजस्वी को कुछ सीट मिलना है तो उन्हे पाकिस्तान जाना पड़ेगा ।हमे तो बिहार में हमेशा मिलता है इस बार भी मिलेगा बिहार की जनता का आशीर्वाद हमें और मोदी जी को मिलता रहा लेकिन अगर लालू जी और तेजस्वी जी को अगर लोकसभा जाने का मन है तो उनका दूसरा कंट्री में जाना पड़ेगा ।

मणिशंकर द्वारा यह कहने की पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए नहीं तो परमाणु बम का इस्तेमाल कर सकता है इस पर कहा कि जिस देश को खाने की औकात नहीं है वह बम क्या फेकेगा । पीएम के रोड शो पर तेजस्वी के सवाल पर हेमंत ने कहा तेजस्वी पढ़ा लिखा है फिर भी,वह इस तरह की बातें क्यों कर रहे हैं रोड शो करने का मतलब डरना थोड़ी होता है जनता के बीच जाने का मतलब डरना नहीं होता, मतलब सोनिया गांधी जैसा होना सही है क्या की तीन जनपद में हीं रहोराहुल बाबा सोनिया गांधी क्या इस तरह की बातें बोलते हैं ।

तेजस्वी पर हेमंत ने कहा पहले उन्हे ठीक हो जाना चाहिए मैं भगवान से प्रार्थना कर रहा हूं कि पहले उनका बैक पेन ठीक हो जाय।

पटना से मनीष

पटना में इंडिया गठबंधन की बड़ी प्रेस वार्ता, मल्लिकार्जुन खड़गे ने इंडिया गठबंधन के जीतने का किया दवा

आज पटना में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार विपक्ष के लोगों को परेशान कर रही है और एजेंसियों से छापेमारी करवा रही है। 

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा और कहा कि वे झूठ बोलने वाले हैं और देश को कॉन्ट्रैक्ट लेवल पर चलाना चाहते हैं। 

खड़गे ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार आरएसएस के लोगों को ट्रेनिंग देकर जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर भेज रही है। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने पूरे देश का दौरा किया है और कहीं भी नजर नहीं आ रहा है कि मोदी की पार्टी फिर से सत्ता में आ रही है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन उनकी सरकार को रोकने के लिए पर्याप्त संख्या बल रखता है और मोदी इस बार प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक अन्य महत्वपूर्ण बयान दिया कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो वह उन मामलों को वापस लेंगे जिनमें एजेंसियों ने कानून के तहत काम नहीं किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के नेता मिलकर ही यह तय करेंगे कि कौन प्रधानमंत्री बनेगा।

इसके अलावा, खड़गे ने मणि शंकर अय्यर के पाकिस्तान संबंधी बयान को लेकर कहा कि उन्होंने माफी मांग ली है और पुरानी बातों को नहीं लाना चाहिए। धर्म के आधार पर आरक्षण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा लाए गए आरक्षण के फॉर्मूले को ही लागू किया जाएगा और मोदी सिर्फ झूठ बोलने के लिए इस तरह के आरोप लगा रहे हैं।

राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान का समर्थन किया और कहा कि गांव-गांव में यह बात पहुंच गई है कि अगर भाजपा सरकार आई तो वह संविधान और आरक्षण को खत्म कर देगी। उन्होंने कहा कि 13 करोड़ सहारा निवेशकों को निराश नहीं किया जाएगा और 4 जून के बाद जब सत्ता में बदलाव होगा तो कार्यशैली भी बदल जाएगी।

भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने भी चुनाव आयोग पर सवाल उठाए और कहा कि अब सिर्फ ईडी का नाम सुना जा रहा है क्योंकि वह चुनाव में दखलअंदाजी कर रहा है। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा अडानी और अंबानी के बारे में दिए गए बयान से पता चलता है कि चुनाव में काला धन का इस्तेमाल किया जा रहा है और केंद्र सरकार इसका सीधे तौर पर इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने दावा किया कि लोग विकास और रोजगार के मुद्दे पर वोट कर रहे हैं और इंडिया गठबंधन आगे निकल रहा है।

सीपीआई के नेता के. रामबाबू ने भी दावा किया कि इंडिया गठबंधन बहुत आगे है और मोदी मैजिक नहीं बल्कि तेजस्वी मैजिक काम कर रहा है।

पूरी तरह से, विपक्षी दलों ने भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं और दावा किया है कि इंडिया गठबंधन ही अगली सरकार बनाएगा।

पटना से मनीष

चिराग पासवान ने इंडिया गठबंधन की बैठक पर दी प्रतिक्रिया, कहा इन लोगों को बिहार आने की फुर्सत नहीं है

पटना : लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने आज इंडिया गठबंधन की बैठक का प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इन लोगों को बिहार आने की फुर्सत नहीं है.

 तीसरे चरण के बाद यह लोग बिहार आए हैं उनके कोई भी बड़े नेता बिहार का दौरा नहीं कर रहे हैं ना तो चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं इसी से आप समझे कि क्या हालत है

 प्रधानमंत्री के रोड शो पर उन्होंने कहा कि बिल्कुल अच्छी बात है प्रधानमंत्री ने बिहार के लिए बहुत कुछ किया है और वह रोड शो कर रहे है और लोगों से मिलेंगे भी उन्होंने कहा कि रोड-शो अगर कर रहे हैं तो विपक्ष को इन पर सवाल उठाने का हक नहीं है 

 अरविंद केजरीवाल को बेल पर उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर बेल मिला है लेकिन वह बेल शर्त के साथ मिला है 2 तारीख को फिर वह अंदर चले जाएंगे।

पटना से मनीष

लायंस क्लब ऑफ़ पटना संस्कृति द्वारा मुक्त नेत्र जांच शिविर का किया आयोजन

लायंस क्लब ऑफ़ पटना संस्कृति एवं शंकर ज्योति नेत्रालय के प्रावधान में मुक्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन में लायंस क्लब के वी.डी.जी I

ला. प्रदीप खेतान, ला. रचना खेतान और लायंस क्लब ऑफ़ पटना संस्कृति के प्रेसिडेंट ला. रोहित शंकर ने शिरकत की साथ ही साथ ला. राजीव भार्गव और ला. शिवानी भार्गव ने आयोजन को सफल बनाने में मदद की।

शंकर ज्योति नेत्रालय की ओर से डॉ मोहित कुमार, डॉ अनुज मिश्र, डॉ तौकीर, डॉ शुभांगी कुमारी और डॉ गुड्डू के नेतृत्वा में, इस आयोजन में लगभग 500 बच्चे एवं अभिभावकों का मुक्त नेत्र जांच किया गया। अभिभावकों ने लायंस क्लब ऑफ़ पटना संस्कृति एवं शंकर ज्योति नेत्रालय द्वारा किये गए आयोजन की खूब प्रशंसा की।

देश और विदेश के शिक्षण संस्थान के द्वारा किया जा रहा है एजुकेशन फेयर का आयोजन

 

एटू जेड शिक्षण संस्थान के द्वारा आगामी 30 जून को राजधानी के फ्रीजर रोड स्थित महाराजा कामेश्वर कंपलेक्स में एजुकेशन फेयर का आयोजन किया जा रहा है इस शिक्षा मेला में देश के कोने कोने से करीब 75 कॉलेज और यूनिवर्सिटी भाग लेंगे और वहां अपने-अपने स्टाल भी लगाएंगे अब

तक करीब 1300 छात्र रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं उनमें से 1200 छात्र मेला में ऑन स्पॉट नामांकन कराएंगे वहीं करीब 5000 छात्रों का ऑन स्पॉट नामांकन होने की संभावना है एजुकेशन फेयर में भारत के अलावा

नेपाल और रूस जैसे देशों से यूनिवर्सिटी और कॉलेज इस फेयर में अपने स्टाल लगाएंगे वही मेधावी छात्रों के लिए स्कॉलरशिप की व्यवस्था है

राहुल जी आए खड़गे जी आए कोई फर्क नहीं पड़ता,जनता प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ी है,सम्राट चौधरी

 उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इंडिया गठबंधन के बड़े नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कहा कि क्या फर्क पड़ता है राहुल जी आए खड़गे जी आए कोई फर्क नहीं पड़ता है 

 जनता प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ी है उन्होंने कहा कि पहले से ही यहां लालू जी हैं और जेल से टेंपरेरी बाहर आ सकते हैं लेकिन इनको फिर जेल ही जाना पड़ेगा.