Kannuaj

May 11 2024, 20:17

*मजाक मजाक में चढ़ा ट्रैक्टर, बाइक सवार की मौके पर मौत*

सुमित मिश्रा

कन्नौज- सड़क मार्ग पर बाइक सवार और ट्रैक्टर सवार आमने-सामने आकर रुक गए। एक दूसरे से हंसी मजाक करने लगे। हंसी मजाक के दौरान ट्रैक्टर चालक ने बाइक पर ट्रैक्टर चढ़ाने की बात कही। बाइक सवार ने हंसी में ट्रैक्टर चढ़ाने की बात कहीं। कितने में ट्रैक्टर सवार ने बाइक सवार पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया।ट्रैक्टर से दबाकर बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। सूचना लगते ही घर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सब का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हंसी मजाक में गई बाइक सवार युवक की जान

कन्नौज के नादेमऊ चौकी क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी अतुल और पूरा उम्र 22 वर्ष पुत्र रामनिवास राव अपनी बाइक से जगदीशपुर गांव जा रहे थे। जैसे ही उसकी बाइक गांव जाने वाले मार्ग पर पहुंची तभी सामने से आ रहे गांव का ट्रैक्टर आमने-सामने पहुंचने पर दोनों ने अपनी अपनी गाड़ी रोक ली और हंसी मजाक करने लगे। कुछ देर बाद मजाक मजाक में ट्रैक्टर चालक ने कहा हटाओगे नहीं चढ़ा दूं इस पर अतुल ने ट्रैक्टर चढ़ाने के लिए कहा। इतने में ट्रैक्टर स्टार्ट कर चालक ने बाइक सवार के ऊपर चढ़ा दिया। ट्रैक्टर से दबाकर बाइक सभा अतुल की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा की प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक दो भाइयों में सबसे छोटा था । उसकी शादी नहीं हुई थी। पिता खेती बड़ी व सब्जी बेचने का काम करते है। मृतक के पर जनों ने पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी। वहीं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव जो की सौरिख में जनसंपर्क कर रहे थे। सूचना मिलते ही जगदीशपुर गांव पहुंचे। मृतक के परिजनों को ढाढस वधाया। भाजपा की जिला पंचायत अध्यक्ष प्रिया शाक्य मौके पर पहुंची और परिजनों को सांत्वना दी। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Kannuaj

May 10 2024, 17:48

केशव प्रसाद मौर्य का हसेरन दौरा , जनसभा में उमड़ा जन सैलाब , भाजपा की जीत मोदी की जीत

सुमित मिश्रा हसेरन, कन्नौज। कस्बा के रामलीला मैदान मे भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पहुंच कर भाजपा समर्पित प्रत्याशी को जिताने का अपील की। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा भाजपा की सरकार हम सब की सरकार है। सभी वर्गों को एक साथ लेकर चलने का काम करती है।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने हसेरन मे किया जनसभा को संबोधित

हसेरन कस्बा के रामलीला मैदान में हेलीकॉप्टर से आए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कन्नौज लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक को भारी मतों से विजई बनाएं। उन्होंने सपा कांग्रेस व बसपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा भाजपा ही एक ऐसी सरकार है जो सबका साथ सबका विकास करने का नारा देकर काम करती है।

अपना वोट देकर भाजपा को विजई बनाएं

हसेरन मे जनसभा को संबोधित करते हुए बताया आप सभी अपना अमूल्य वोट देकर अपना आशीर्वाद दें। भारत के एसएससी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का काम करें। देश की बागडोर नरेंद्र मोदी के हाथों में दें। भारत डिजिटल इंडिया होने जा रहा है। डिजिटल भारत बन रहा है आप सबका सहयोग आप सबका आशीर्वाद वोट देकर नरेंद्र मोदी को एक बार फिर देश का प्रधानमंत्री बनाने का काम करें।

कन्नौज लोकसभा से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी सुप्रभात पाठक को अपना अमूल वोट देकर भारी मतों से विजई बनाने की अपील की। विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा अबकी बार 400 पार करने का काम आप लोगों के हाथो में है। इसी दौरान कश्यप निषाद संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नंदलाल बाथम ने कल हुए उनके ऊपर हमले का जिक्र करते हुए कहा समाजवादी पार्टी में गुंडागर्दी की सरकार थी। कल एक जनसंपर्क के दौरान उनके ऊपर जानलेवा हमला किया गया । जिसकी शिकायत कन्नौज कोतवाली में दर्ज कराई गई । उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की इस हमले का हिसाब 13 मई को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करे।

जनसभा में उपस्थित लोग

कार्यक्रम में उपस्थित केंद्रीय मंत्री बी एल वर्मा , उत्तर प्रदेश शासन में मंत्री संदीप सिंह राजपूत और संजू भैया , भाजपा से कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आनंद सिंह , हरिजन कल्याण मंत्री असीम अरुण , जिला पंचायत अध्यक्ष प्रिया शाक्य, जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदोरिया , विधायक कैलाश राजपूत , पूर्व जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत आनंद प्रताप सिंह , पूर्व विधायक अरविंद प्रताप सिंह , कार्यक्रम के संयोजक ब्लॉक प्रमुख प्रतनिध पुष्पेंद्र शाक्य सहित बड़ी तादाद की संख्या में भाजपा समर्थक मौजूद रहे।

Kannuaj

May 10 2024, 17:46

एनडीए गठबंधन की संयुक्त जनसभा मे उमडा जन सैलाब , राहुल गांधी अखिलेश यादव ने जनसभा को किया संबोधित

सुमित मिश्रा ,कन्नौज। लोकसभा चुनाव मे इत्र और इतिहास की नगरी मे कन्नौज की धरती पर पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व सांसद अखिलेश यादव के साथ कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पहुंचकर जनसभा को संबोधित किया। एनडीए गठबंधन की संयुक्त जनसभा कन्नौज के वोटिंग ग्राउंड में संपन्न हुई।

कन्नौज के बोर्डिंग ग्राउंड में कांग्रेस पार्टी के राहुल गांधी सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कन्नौज दौरा किया। विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कन्नौज के लोगों को कभी छोड़ नहीं है। कन्नौज की जनता हमारे साथ है और रहेगी। जिन्होंने विकास की सुगंध रोकी है। उस विकास की सुगंध को बढ़ाने का काम करेंगे।

सपा समर्थकों से कहा अपने-अपने गांव और बूथ पर वोट डलवाने का काम करें। बीजेपी तिहार होने में चार कदम चार चरण बाकी है। चौथे चरण का चुनाव बीच का चुनाव है। जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा एनडीए गठबंधन की जीत है। यह हमारी और समाजवादी की जीत है। सबसे बड़ी हार उत्तर प्रदेश में होने जा रही है। बदलाव होने जा रहा है। विशाल जनसभा में लोगों की भीड़ देख सपा प्रत्याशी अखिलेश यादव खुश दिखाई दिए। कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस नेता प्रभारी अविनाश , प्रमोद तिवारी , कन्नौज जिला अध्यक्ष सपा कलीम खान ,पूर्व विधायक अरविंद यादव , मनोज दीक्षित , रेखा वर्मा , अनिल पाल , आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में मंच पर लोग उपस्थित रहे।

Kannuaj

May 10 2024, 16:49

इंडिया गठबंधन की जनसभा को अखिलेश ने किया सम्बोधित, कहा यह सरकार हमारे, आपके और संविधान के पीछे पड़ी

पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज लोकसभा क्षेत्र में शुक्रवार काे समाजवादी पार्टी ने इडिया गठबंधन की ताकत झाेंकते हुए जनता को सम्बोधित किया। इस दौरान सपा सुप्रीमो एवं लोकसभा प्रत्याशी अखिलेश यादव ने कहा कि कन्नौज में जो यह भीड़ दिखाई दे रही है यह कन्नौज के हमारे अपने लोग इस बार न केवल जिताने जा रहे है बल्कि रिकार्ड मतों से एतिहासिक वोट दे करके से देश की बड़ी जीतों में सामिल होने जा रहे हैं हम। मुझे अपना पहला चुनाव याद आ रहा है। जो हमारे पुराने साथी होंगे वह जानते होंगे कि इसी मैदान में मै पहली बार आया था और इस मंच पर नेता जी से ले करके पार्टी के सब वरिष्ठ नेता थे और जब मुझसे अपील करने के लिए बोला गया था तो मुझे याद है कि मैने तो केवल नाम लिये थे और केवल आप लोगों से सहयोग मांगा था। उसके अलावा मै कुछ नही बोला था।

उसके बावजूद भी कन्नौज की इस जनता ने मुझे जो पहला चुनाव था‚ अच्छे वोटों से जिता करके भेज दिया। उस समय नेता जी ने कहा था कि मै इसे आप लोगों के बीच भेज रहा हॅूं। इसे नेता बना देना। हमारी पार्टी के दूसरे नेता ने कहा था कि इसको सुल्तान बना देना‚ किसी ने कहा था कि यह आपसे कंधे से कंधा मिला करके पूरे राजनैतिक जीवन में आपके साथ खड़ा दिखाई देगा और उसका परिणाम है कि पहले चुनाव से जब भी मुझे चुनाव लड़ना पड़ा होगा मै चुनाव लड़ा या नही लड़ा लेकिन अपने कन्नौज के लोगों को कभी मैने छोड़ा नही। यह कन्नौज का एक लम्बा समाजवादी इतिहास है। जो डाक्टर राम मनोहर लोहिया जी से शुरू होता है। नेता जी से ले करके और जब भी समाजवादी पार्टी ने जिसको आप के बीच में लड़ाया होगा‚ आपने ऐतिहासिक वोटों से जिताने का काम कियां। और जब मै जीता हूँ तो इस कन्नौज को विकास की ऊंचाइयों तक ले जाने का काम किया है। इस कन्नौज में जितने भी बड़े – बड़े काम दिखाई दे रहे है वह सब समाजवादियो के किए हुए है।

बक्सीन को लेकर सरकार को घेरा

अखिलेश बोले जो लोग आज के दिन जब हम याद कर रहे है। जो वैक्सीन लग गयी है‚ वह वैक्सीन कैसे निकाली जायेगी। हमारा किसान‚ नौजवान और इस देश की जनता बदलाव चाहती है। बीजेपी के लोगों ने पिछले 10 साल में और लखनऊ की सरकार ने 7 साल में जनता को झूंठी बाते और वादे झूंठे दे करके गुमराह करने का काम किया है। हम सब मिलकरके इंडिया गठबंधन और समाजवादी पार्टी इनको सबक सिखाने जा रही है। यह लोग जो हमारे आपके पीछे और संविधान के पीछे पड़े है। जो अपने आपको कहते थे कि डबल इंजन की सरकार है। यह बड़ी– बड़ी होर्डिगे आप इनकी देखो हो बड़ी – बड़ी होर्डिंग लगाये है। जो अपने आपको डबल इंजन की सरकार कहते थे‚ उनका एक इंजन गायब है और जिस इंजन के लिए वोट मांगने आ रहे है‚ वह खटारा इंजन तो कहीं होर्डिंग में दिखाई ही नही दे रहा है।

कन्नौज के विकास की सुगंध रोकी

अखिलेश यादव ने कहा कि आज राहुल गांधी कन्नौज में आये है। अगर मोहब्बत और सुगंध मिल जाये तो साेंचो कितना परिवर्तन हो सकता है‚ और हम अपने कन्नौज के लोगों को भरोसा दिला सकते है‚ जो हमारे विकास की सुगंध रोकी है उस विकास को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। मै आज के दिन जब आप वोट डालन जा रहे हैं कुछ दिन बाद मै एक ही अपील आपसे करना चाहता हॅूं कि आज जब आप आये हैं। आज के बाद कल आखिरी दिन होगा प्रचार का। उसके बाद प्रचार नही हो पायेगा। मै आप सबसे अपील करता हॅूं कि अपने गांव‚ अपने बूथ पर जा करके समाजवादी पार्टी के पक्ष में माहौल के साथ – साथ वोट डलवाने की तैयारी करना।

बीजेपी की हार होने में केवल चार कदम बांकी

अखिलेश ने कहा कि हम लोग आ पायें या न आ पायें बताओ आप लोग तैयारी करोगे बूथ पर और अब तो बीजेपी की हार होने में केवल चार कदम बांकी है। केवल चार चरण‚ और यह चौथे चरण का चुनाव बिल्कुल बीच का चुनाव है। अभी तक तो वह नीचे जा चुके हैं बहुत‚ यह चौथे चरण का चुनाव जो बिल्कुल बीच का चुनाव है। बताओ भारतीय जनता पार्टी का पूरा बैलेंस खराब कर दोगे कि नही करोगे। बस इन्ही बातों के साथ मै अपने कन्नौज के सभी लोगों का धन्यवाद देता हॅूं।

Kannuaj

May 09 2024, 18:51

शराब के नशे में नहाते समय गहरे पानी में जाने से युवक डूबा , तलाश जारी

सुमित मिश्रा ,हसेरन कन्नौज। एक ही गांव के दो युवक गुरुवार दोपहर सकतपुर गांव शराब पीने बाइक से गए थे। शराब पीकर घर वापस आते समय कठार सकतपुर गांव के बीच बंबा में गर्मी लगने से दोनों युवक नहाने लगे। नहाते समय एक युवक पानी में डूब गया। दूसरे युवक ने घर आकर सूचना दी। जानकारी होते ही हड़कंप मच गया।

गांव के लोगों की भीड़ लग गई।वहीं इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस गोताखोरों की मदद से डूबे युवक की तलाश कर रही है।

नहाते समय एक युवक डूबा

हसेरन क्षेत्र के कठार गांव निवासी दीपक उम्र 36 वर्ष पुत्र जगन्नाथ सिंह गांव के ही साथी राकेश पुत्र नाथूराम कठेरिया के साथ शराब पीने गए थे। शराब पीकर वापस आते समय बंबा में नहाने लगे। नहाते समय दीपक डूब गया। पानी में डूबने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। युवक अपने 6 भाइयों में सबसे छोटा है। करीब 8 वर्ष पहले इसकी शादी समीक्षा के साथ हुई । वही 5 वर्ष का बेटा भी है ।

जानकारी होते ही घर परिवार में कोहराम मच गया । वहीं इसकी सूचना पुलिस को दी। चौकी प्रभारी विनीत वर्मा ने बताया सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। गोताखोरों की मदद से बंबा में डूबे युवक की तलाश की जा रही है।

Kannuaj

May 08 2024, 18:10

मैनपुरी में अपनी माँ डिंपल के प्रचार प्रसार के बाद अदिति पहुंची कन्नौज‚ पिता अखिलेश के लिए मांगे वोट

पंकज कुमार श्रीवास्तव, कन्नौज

।मैनपुरी में अपनी माँ डिंपल को इस लोकसभा चुनाव में जीत दिलाने के लिए बेटी अदिति ने धुआंधार प्रचार प्रसार किया‚ जिसका असर जनता के बीच सीधा देखने को मिला‚ इसके बाद अब अदिति कन्नौज लोकसभा में अपने पिता को जीत दिलाने के लिए जुट गई है। उन्हाेने अपने पिता सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के लिए प्रचार प्रसार की शुरूआत नसरापुर में एक चौपाल के माध्यम से की। जहाँं अदिति ने जनता के बीच चुनावी चौपाल को सम्बोधित किया।

अदिति ने कहा कि वह कन्नौज में 2010 के चुनाव में पहली बार आई थी

अदिति ने चुनावी चौपाल को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हम यहां हैं कन्नाैज में और आपने यहां से नेता जी को सांसद चुनाव और मेरी मम्मी को यहां से सांसद चुना और मेरे पिता जी को भी चुना‚ और आगे भी चुनेंगे और मै यहां पहली बार 2014 के चुनाव में आई थी और इस बार 10 साल बाद आई हॅूं वोट मांगने आई हॅूं।

सपा सरकार ने किया था कन्नौज का विकास

जनता को सम्बोधित करते हुए अदिति ने सपा सरकार में हुए विकास कार्यों की बात कहते हुए कहा कि 2003 की समाजवादी सरकार में यहां मेडिकल कालेज स्थापित हुआ और 2012 की सरकार में मेडिकल कालेज‚ कैंसर इन्स्टीट्यूट कॉडिलोजी सेंटर और इंजीनियरिंग कालेज स्थापित हुए और बहुत सारे विकास की योजनाएं यहां पर लागू हुई और इसी विकास को आगे बढ़ाने के लिए मेरा आप सबसे निवेदन हे कि आप 13 तारीख को समाजवादी पार्टी को वोट दीजिएगा ओर भारी बहुमत जिताइयेग।

क्या अदिति का जादू कन्नौज की जनता को भी करेगा प्रभावित

लगातार समाजवादी पार्टी के प्रचार प्रसार में एक नया चेहरा इस बार धूम मचा रहा है‚ और यह चेहरा कोई और नही बल्कि डिंपल और अखिलेश की बेटी अदिति है‚ जो अपनी मम्मी के प्रचार प्रसार में मैनपुरी में जनता के बीच धुंआधार प्रचार कर अपना जादू चला आई हैं‚ जिसके बाद अब वह कन्नौज में भी अपने पिता को जीत दिलाने के लिए जनता के बीच प्रचार प्रसार करने में उतर गई है। अब देखना यह है कि उनके प्रचार प्रसार से इस कन्नौज इत्र नगरी की जनता कितनी प्रभावित होगी। हालांकि जनता काे समाजवादी पार्टी को वोट देने की अपील पर वह जनता को कितना आकर्षित कर सकती है‚ यह तो आने वाला समय ही बताऐगा। फिलहाल 13 मई को मतदान है जिसके लिए समाजवादी पार्टी अब कन्नौज लोकसभा की सीट जीतने के लिए पूरी ताकत झाेंकने में लगी है।

Kannuaj

May 04 2024, 17:50

*गांव में भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगने पहुंचे विधायक, लोगों ने लगाए मुर्दाबाद के नारे, ग्रामीणों का वीडियो वायरल*

कन्नौज- जिले के एक गांव में विकास कार्य ना होने से आहत कुछ ग्रामीण बीजेपी विधायक के खिलाफ सड़क पार उतर आये। ग्रामीणों ने विधायक के खिलाफ मुर्दाबाद की नारे भी लगाये। जिसके बाद यहां वोट के लिये जनसंपर्क को पहुंचे विधायक जी को उल्टे पांव वापस लौटना पड़ा। ग्रामीणों का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। हालांकि विधायक जी के खिलाफ इस प्रदर्शन की बात को एक जनप्रतिनिधि ने सिरे से नकार दिया। उनका कहना था कि गांव में एक परिवार विधायक का विरोधी है और केवल उसी ने सोंची समझी रणनीति के तहत विधायक पर मनगढंत आरोप लगाये हैं। वहीं गांव में भी कोई ग्रामीण ऐसा नहीं मिला जो मामले को लेकर कुछ भी कहने को तैयार हो।अब सच क्या है ये तो बीजेपी के लोग जाने और गांव की जनता।

बताते चलें कि कन्नौज जिले की कोतवाली तिर्वा के गांव बरुआहर में बीती रात एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ ग्रामीण तिर्वा से बीजेपी विधायक कैलाश राजपूत के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आ रहे हैं। बताया गया कि गांव में बिजली को लाइट लगवाने को लेकर समस्या से ग्रामीण परेशान थे। बीती सायं जब बीजेपी विधायक राजपूत गांव में कन्नौज लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी के लिये बोट के लिये जनसंपर्क करने पहुंचे तो गांव के ग्रामीणों ने नारेबाजी शुरू कर दी। वीडियो में ग्रामीण विधायक मुर्दाबाद के नारे लगाते हुये नजर आ रहे हैं।

इसके बाद यह भी पता चला है कि, ग्रामीणों के विरोध को देखते हुये विधायक जी को गांव से उल्टे पांव ही वापस लौटना पड़ा। विधायक के एक जनप्रतिनिधि एवम तिर्वा नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि सौरव गुप्ता से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि, राजनेता कोई भी हो, कुछ ना कुछ विरोध होना तो हर जगह का आलम है। उनका कहना था कि तिर्वा विधान सभा में हर जगह विधायक निधि से बिकास कार्य कराये गये हैं। कुछ छोटी छोटी समस्याएं हैं भी तो उनको जल्द दूर कराया जायेगा।

गांव के ग्रामीणों की ओर से की जा रही नारेबाजी के विषय में सौरव ने बताया कि, उपरोक्त गांव में एक परिवार विधायक जी का विरोध करता रहा है। उसके द्वारा ही जानबूझकर विधायक जी को बदनाम करने का प्रयास किया गया है।गांव में ग्रामीणों से मुलाकात के बाद सौरव ने बताया कि, गांव का कोई भी ग्रामीण विधायक जी से असंतुष्ट नहीं है, और ना ही किसी प्रकार से कोई विरोध किया जा रहा है।

बीजेपी के एक अन्य जनप्रतिनिधि बताते हैं, कि विधायक जी की कार्यशैली से तिर्वा विधान सभा की जनता अच्छी तरह वाकिफ है। अभी चंद रोज पहले तिर्वा के ही गांव मनीपुर्वा, उससे पहले इंदरगढ़ क्षेत्र के रामपुर मझिला में भी विधायक का ग्रामीणों ने जोरदार विरोध किया था।नगर पंचायत का हाल ही में चुनाव लड़ चुके जनप्रतिनिधि बताते हैं कि जब काम नहिं हुआ है तब ही ग्रामीण विरोध करते हैं।5 साल उम्मीदों से गई और शहर के लोग अपना जनप्रतिनिधि चुनते हैं। उनको यह उम्मीद होती है कि, हमारा चुना गया जनप्रतिनिधि या विधायक हमारे गांव शहर को बेहतर बनाएंगे और विकास कराएंगे। जब 5 सालों में लोगों को अपने उस जनप्रतिनिधि से निराशा हांथ लगती है तो वह विरोध करते हैं। विरोध करना भी चाहिए, क्यूं कि, यह जनता का अधिकार है।

उनका कहना था कि, इस समय अधिकतर गांवों में बीजेपी विधायक का विरोध हो रहा है, अगर कहीं का वीडियो वायरल हो जाता है, तो मामला खुल जाता है और अगर नहीं हो पाता तो लोगों की नजर में जनप्रतिनिधियों की हकीकत सामने नहीं आ पाती है। फिलहाल कुछ भी हो वायरल वीडियो जांच का विषय है। कि आखिर सच क्या है और झूठ क्या। फिलहाल गांव में ग्रामीण कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं।विधायक जी से संपर्क किया गया तो उनका फोन नॉट रिचेवल आ रहा था। इस कारण विधायक जी का स्पष्टीकरण नहीं मिल सका।

Kannuaj

May 03 2024, 18:27

हसेरन में अखिलेश यादव की दहाड़ , भाजपा पर कसा तंज , समर्थकों की उमड़ी अपार भीड़

सुमित मिश्रा ,हसेरन कन्नौज । उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कन्नौज के पूर्व सांसद अखिलेश यादव कस्बा के रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में लोगों की अपार भीड़ रही। समर्थको ने अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाएं।

कन्नौज लोकसभा चुनाव से सपा प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे अखिलेश यादव ने हसेरन मे जनसभा को संबोधित किया। जनसाधा में उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए बेरोजगार किसानों को लेकर तंज कसा। उन्होंने जनसभा संबोधित करते हुए कहा सरकार द्वारा किस कानून बनाने को लेकर किसानों ने दिल्ली पहुंचकर आंदोलन किया। किसने की एकजुट देखकर सरकार को अपना फैसला वापस लेना पड़ा। किसानों पर झूठे मुकदमे किए गए। उन्होंने पेपर लीक को लेकर कहते हुए कहा पेपर लीक होने से छात्रों पर इसका असर देखा जा सकता है। छात्रों ने पेपर लीक होने से आत्महत्या की है।

जनसभा में अखिलेश यादव ने अपने समर्थकों को चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। रूठे हुए लोगों को मनाने की बात कही। भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कन्नौज में कराए गए विकास कार्यों का वर्णन किया। पूर्व मुखमंत्री ने इशारों ही इशारों में वीरांगना अवंती बाई में लोधी के सहारे लोधी मतदाता क्षत्रीय समाज को साधते हुए कहा क्षत्रीय पहले तलवार से न्याय करता था । इस बार वोट से न्याय करेगा । वही पूर्व राष्ट्रपति का नाम लेकर मुश्लिम समाज को अपने पक्ष में वोट करने की अपील की । साथ ही साथ अग्नवीर भर्ती के खिलाप बोलते हुए युवाओं को साधने का काम किया।

यदि हमारी सरकार बनी तो तो रसूलाबाद में हवाई पट्टी का नाम रानी अवंती बाई रखेंगे । भाजपा सरकार यदि बनी रही तो खाकी वालों के लिए सिर्फ 3 साल की नौकरी मिलना बताया । यदि हमारी सरकार बनी तो अग्नि वीर की नौकरी 4 साल की खत्म कर देंगे । तिर्वा पैरामेडिकल का राम रानी अवंती बाई रखा जाएगा। यदि हमारी सरकार बनी तो किसानों का लाखों का कर्ज माफ करेगी। सरकार प्रशासन के छूटे पसीने वेरिकेटिग तोड़कर अंदर घुसे सपा समर्थक प्रसाशान रोकने में रहा नाकामयाब ।

कमकार्यक्रम में अपार भीड़ रही । समर्थकों ने अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाए।

Kannuaj

May 03 2024, 13:49

क्षेत्र में विकास कार्य न होने से 7 दिन से धरने पर बैठे नागरिकों में रोष, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज शहर के मोहल्ला कृष्णा नगर अकबरपुर सरायघाघ आशा होटल के सामने विकास कार्य को लेकर नागरिकों में रोष ब्याप्त है। नागरिकों का लगातार सातवें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा । आज मोहल्ले के लोगों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए शासन प्रशासन को आगे यदि समस्याओं का निस्तारण न किया गया तो आगामी समय में आंदोलन और उग्र हो जाएगा इस मौके पर रवि शंकर शुक्ला गिरीश चंद दुबे राजेश कुमार यादव सज्जन देवी राजेश तिवारी विपिन यादव पवन गुप्ता रितेश चतुर्वेदी सेवा चतुर्वेदी रजनी त्रिपाठी रानी मिश्रा लोकेश कुमार त्रिपाठी सहित सैकड़ो महिला पुरुष मौजूद रहे

आपको बताते चलें कि शहर के मोहल्ला अकबरपुर सरायघाघ, आशा होटल के सामने विकास कार्यों के अनदेखी को लेकर नागरिकों का लगातार सातवें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा आज मोहल्ले के लोगों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए शासन प्रशासन को चेतावनी दी की यदि समस्याओं का निस्तारण न किया गया तो आगामी समय में उग्र आंदोलन जाएगा इस मौके पर गिरीश चंद्र दुबे ने कहा कि हम लोग नगर पालिका का जलकर ग्राहकर आदि का भुगतान कर रहे हैं तथा हमारे प्लाटों की रजिस्ट्री में विकास शुल्क भी लिया गया है फिर मोहल्ले को विकास से अछूता क्यों रखा गया अभी तक कोई विकास कार्य क्यों नहीं करवाए गए राजेश कुमार यादव ने कहा कि विगत 15 वर्षों से मकान बनाकर मोहल्ले में रह रहे हैं लेकिन निकालने बैठने तक की सुविधा नहीं है पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है बरसात में घुटनों तक पानी भर जाता है कीचड़ और गंदगी में रहने को विवश है।

अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी नही हुआ समाधान

लोकेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि वर्ष 2012 से मकान बनाकर रह रहे हैं लेकिन न निकलने की सुविधा है ना पेयजल की व्यवस्था है नजर निकासी की व्यवस्था है जिस कारण सभी लोग नालियों का पानी घरों के बाहर एकत्र करते हैं जिससे गंदगी और संक्रामक रोग फैलने की भीषण संभावना बनी रहती है कई बार जनप्रतिनिधियों व आला अफसर को समस्या से अवगत कराया गया लेकिन आज तक कोई निस्तारण नहीं हुआ रानी मिश्रा ने कहा कि यहां पर वाहन निकालने की कोई व्यवस्था नहीं है जो कोई महिला या बच्चे या कोई भी बीमार पड़ जाता है या किसी के घर में आग लग जाए तो वहां आने की सुविधा नहीं है बरसात में तो पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है बच्चे जूते मुझे उतार कर हाथों में पकड़ कर कीचड़ से होकर स्कूल जाते हैं जब तक समस्या का निस्तारण नहीं होगा हम लोग किसी के पक्ष में भी मतदान नहीं करेंगे रवि शंकर शुक्ला ने कहा कि हम लोग भीषण समस्याओं से जूझ रहे हैं और आज तक किसी ने ध्यान नहीं दिया मजबूर होकर हम लोग मतदान बहिष्कार कर रहे हैं इसके लिए शासन प्रशासन जिम्मेदार है रजनी त्रिपाठी ने कहा कि चुनाव के टाइम नेता लोग वोट मांगने आ जाते हैं और उसके बाद नजर नहीं आते हैं हमारी समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है जब तक हमारी समस्याओं का निस्तारण नहीं होगा हम लोग बिल्कुल मतदान नहीं करेंगे। इस मौके पर सज्जन देवी, राजेश तिवारी, विपिन यादव, पवन गुप्ता, रितेश चतुर्वेदी, शिवा चतुर्वेदी, रानी मिश्रा, कुमकुम सहित सैकड़ो महिला पुरुष मौजूद रहे।

Kannuaj

May 01 2024, 10:10

मतदान से पहले लोकसभा चुनाव में मिली पुलिस को बड़ी सफलता, अवैध शस्त्र फैक्ट्री का हुआ पर्दाफाश

पंकज कुमार श्रीवास्तव,यूपी के कन्नौज जिले में 13 मई को मतदान है, मतदान से पहले पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक एैसी अवैध असलहा फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है, जो अपराधियों को असलहा बनाकर देते थे। पुलिस का अंदेशा यह भी है कि अगर पुलिस को अभी सफलता नही मिलती तो शायद हो सकता है इन अवैध असलहों का उपयोग अपराधी आगामी लोकसभा चुनाव में भी कर सकते थे, हालांकि पुलिस के हांथ सफलता लगने से उनके इरादे नाकाम हो गये और पुलिस को एक बड़ी सफलता मिल गई। पुलिस ने इस अवैध फैक्ट्री से कुल 24 अवैध असलहे बरामद किये है, इस दौरान पुलिस ने एक अभियुक्त की गिरफ्तारी भी की है, तो वहीं दूसरा अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल हो गया, हालांकि पुलिस अतिशीघ्र उसकी भी गिरफ्तारी करने की बात कह रही है।

जनपद की एसओजी एवं सर्विलांस टीम और थाना छिबरामऊ ने बहुत ही सराहनीय कार्य करते हुए एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का अनावरण किया है। जिसमें 24 छोटे-बड़े अवैध शस्त्रों की बरामदगी की गई है। जिसमें एक अभियुक्त कौशलेन्द्र जो बेबर जनपद मैनपुरी का रहने वाला है। जिसकी गिरफ्तारी की गई है। जिसके पास से 3 अदद राइफल 315 बोर, एक डबल राइफल 315 बोर, एक देशी बंदूक, 4 पौनिया 315 बोर, 14 अवैध तमंचा 315 बोर, एक तमंचा अधबना 315 बोर का, एक खोखा कारतूस 315 बोर, एक खोखा कारतूस 312 बोर, इसके अलावा शस्त्र बनाने के उपकरण इनके पास से बरामद किये गये।

इसका एक और साथी है, बृजेश जो जनपद कासगंज का रहने वाला है। उसकी भी शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी। टीम ने बहुत ही सराहनीय कार्य करते हुए इन अवैध शस्त्रों की बरामदगी की गई है। जो आगामी लोकसभा चुनाव है। उसमें हमारी टीमें लगातार कार्य कर रही है। अवैध शस्त्र पर विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है, प्रयास किया जा रहा है। इसी के चलते आज इतनी बड़ी कार्यवाही कन्नौज पुलिस ने की है। पूरी टीम बधाई की पात्र है और पूरी टीम को मै 10 हजार रूपया ईनाम की राशि देने की घोषणा की घोषणा करता हॅूं।

पुलिस ने अवैध 24 शस्त्र किए बरामद

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि इस शस्त्र फैक्ट्री में कुल 24 छोटे-बड़े शस्त्रों की बरामदगी की गई है, जिसमें एक अभियुक्त जो जनपद मैनपुरी का रहने वाला है, उसकी गिरफ्तारी की गई है तथा एक और अभियुक्त बृजेश शर्मा जो कासगंज का रहने वाला है, इस समय फरार है, उसकी भी गिरफ्तारी शीघ्र सुनिश्चित की जायेगी।

आगामी लोकसभा चुनाव में हो सकता था असलहों का उपयोग

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि जो पूछताछ में आया है। यह पूर्व से ही इस तरह के कार्य कर रहे है, जो कि अपराधिक तत्व है उनको यह देते है, और आगामी लोकसभा चुनाव में हो सकता है इनके द्वारा प्रयोग किया जाता, लेकिन हमारी पुलिस ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है और जो हमारी टीमें काम कर रही थी, यह थाना छिबरामऊ के अन्तर्गत अकबरपुर है, जहाॅं से इसको पकड़ा गया है।