*भाई-बहन का फंदे से लटकता शव मिलने पर सनसनी, जांच में जुटी पुलिस*

अशोक कुमार जायसवाल

चन्दौली- मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लॉट नंबर 2 स्थित जायसवाल स्कूल के पीछे एक मकान में भाई व बहन का फंदे से लटकता शव मिलने पर सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने जांचोपरांत दोनों शवों को उतार कर अपने कब्जे में ले लिया और पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिये जिला चिकित्सालय भेज दिया।

जानकारी के अनुसार जंगी साव गुप्ता के तीन पुत्रों में से दो पुत्र क्रमशः कमलेश गुप्ता उर्फ राजू गुप्ता 45 वर्ष,दीपू गुप्ता व उनकी बहन अंजू गुप्ता उर्फ गुड़िया गुप्ता 48 वर्ष जायसवाल स्कूल के पीछे लॉट नम्र 2 वार्ड नंबर 19 भाग 1 हनुमानपुर में अपने मकान में रहते थे। तीसरा भाई अपने परिवार के साथ कैथापुर में निवास करता है।

माता-पिता की तकरीबन 8 वर्ष पहले मौत हो चुकी थी। राजू गुप्ता और उनके भाई दीपू की शादी नहीं हुई जबकि बहन गुड़िया की शादी के बाद लगभग 15 वर्ष पूर्व तलाक हो चुका था। दीपू मंदबुद्धि है उसका इलाज चल रहा था। तीन चार दिनों से राजू और गुड़िया पास के ही एक किराये के घर में रहकर अपने घर में बने सेप्टिक टैंक की सफाई करवा रहे थे। गुरुवार को राजू और गुड़िया किराये के मकान में पड़ोसी यह कहकर गये कि हमलोग एक मंगलिक कार्यक्रम में जा रहे हैं शाम तक वापस आ जायेंगे। छोटे भाई दीपू का खाना उसी पड़ोसी के यहां से भेज दिया जा रहा था। गुरुवार को भी दीपू का खाना लेकर पड़ोसी युवक आया था उसने राजू और गुड़िया के बाबत पूछा तो दीपू ने बताया कि वे लोग रात में आयेंगे शादी में गये हैं। जबकि घर के ऊपरी मंजिल के कमरे में राजू और गुड़िया ने छत में लगी कुंडी से रस्सी का फंदा गले में बांधकर आत्महत्या कर ली थी। जिसकी जानकारी मृतक के मंदबुद्धि भाई जो नीचे ही रहता था उसको नहीं हुई। शुक्रवार की सायं जब पड़ोस का युवक उनके मंदबुद्धि भाई को पुनः खाना देने के लिये गया और उनसे उनके भाई बहन के बाबत पूछा तो उसने कुछ नहीं बताया।

जब युवक ने ऊपर जाकर देखा तो उसके होश फाख्ता हो गये। वह बदहवास हालत में भागकर नीचे आया और इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को दी। जिसके बाद मौके पर पहुँचे क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर अनिरुद्ध सिंह व मय पुलिस टीम में साथ पहुँचे कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने फरेंसिक टीम बुलाकर जांच कराने के बाद लटक रहे शव को नीचे उतारकर अपने कब्जे में ले लिया और पंचनामे के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। पुलिस की माने तो दीपू मंदबुद्धि है। गुड़िया और राजू ने गुरुवार को ही आत्महत्या कर ली थी। मृतक तीन भाई थे। एक भाई परिवार के साथ अलग रहता है। इस घटना के बाद वहां पहुंचे रिश्तेदारों व सगे संबंधियों में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जा रहा है कि उनकी बहन गुड़िया अवसाद में थी साथ ही राजू की भी तबियत खराब रहने के कारण वह काफी चिंतित रहने लगा था कि उसके बाद उस मंदबुद्धि भाई का क्या होगा। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है की दोनों भाई बहन ने अवसाद के कारण यह कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

महर्षि भगवान परशुराम की मनाई जयंती

अशोक कुमार जायसवाल, पीडीडीयू नगर, चंदौली। दिन शुक्रवार को अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर महर्षि भगवान परशुराम की जयंती धूमधाम से हवन पूजन के साथ समाज के जिला अध्यक्ष शिव गोविंद राय के कैलाशपुरी आवास पर मनाई गई जिसमें भूमिहार ब्राह्मण समाज के लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे जयंती के शुभ अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन हुआ ।

जिला अध्यक्ष शिव गोविंद राय ने गोष्टी को संबोधित करते हुए भगवान परशुराम का जन्म वैशाख शुक्ल अक्षय तृतीया को विश्व बंधु महाबाहु भगवान परशुराम का जन्म हुआ था और कहा भगवान परशुराम आदित्य धनुर्वेद और ब्रह्मचारी थे उन्हें क्रोध नहीं आता था उनका मन सदैव प्रसन्न रहता था बे महान तपस्वी थे और भगवान शिव के अनन्य भक्त थे भगवान परशुराम अपने तेज शक्ति और धैर्य के कारण अपने आशूर्य शत्रुओं का संघार किया और धरती पर धर्म की स्थापना के लिए तथा संभव प्रयास किया। भगवान शास्त्र विद्या के महान गुरु थे उन्होंने भीष्म द्रोण और कर्ण को शस्त्र विद्या प्रदान की थी ।

भगवान परशुराम का अवतार विनाशकारी और धार्मिक शासको को नष्ट करके पृथ्वी पर बुराई से दूर करना था जिसने पृथ्वी को पाप विनाश और अधार्मिक प्रथाओं से मुक्त किया।भगवान परशुराम का दृढ़ संकल्प है वह जीवन में कभी हार नहीं सकते।भगवान परशुराम को कुल्हाड़ी वाले राम भी कहा जाता है भगवान विष्णु के 10 वे अवतार में छठे अवतार हैं भगवान विष्णु के अविष्य अवतार है परशुराम जी का मूल नाम राम था किंतु जब भगवान शिव ने उन्हें अपना परसों नमक शास्त्र प्रदान किया तभी उनका नाम परशुराम जी हो गया।

पितामह भृगु द्वारा संपन्न नामकरण संस्कार के अंतर राम कहलाए भगवान परशुराम भूमिहार समाज के लिए जनक माने गए उक्त अवसर पर गोष्ठी में सर्वश्री जिला अध्यक्ष शिव गोविंद राय ,जय नाथ शर्मा, विजय बहादुर टीटीइ,डॉक्टर पी एच राय,भारत सिंह,तरुण सिंह,पी एन राय प्लाजा वाले,राकेश कांत राय,बृजेश राय अजय राय,अभिषेक सिंह,डब्लू राय,सर्वेश राय,सुमित कुमार, सदानंद शर्मा, मधुकर राय, इत्यादि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।गोष्ठी का संचालन मीडिया प्रभारी संजय राय ने व धन्यवाद विजय बहादुर ने किया।

बसपा प्रत्याशी ने अंतिम संस्कार में दिया कन्धा ,वीडियो शोशल मीडिया पर जमकर वायरल

अशोक कुमार जायसवाल,चंदौली । पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय बसपा प्रत्याशी सत्येंद्र मौर्य का एक विडियो शोशल मीडिया पर जमकर वायरल हों रहा है जिसकी लोग सराहना करते नजर आ रहें हैं आपको बता दें की बुधवार की बीती रात को हुए दर्दनाक हादसे में सेप्टिक टैंक की जहरीली गैस की चपेट में आने से चार लोगों की मौत की खबर से हर कोई गमगीन था। देर रात हुई इस घटना के बाद आज जब मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करके लाश को परिजनों को सौंपा गया तो उनको अंतिम विदाई देने के लिए भारी भीड़ उमर पड़ी।

इस दौरान चुनाव में बिजी रहने के बावजूद बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार सत्येंद्र कुमार मौर्य ने मृतक के परिजनों को ढांढस बढ़ाया और अंतिम विदाई के लिए खुद मुस्तैदी के साथ डंटे रहे। न सिर्फ उन्होंने अंतिम यात्रा में शामिल होकर शव को कंधा दिया, बल्कि पूरे परिवार के साथ अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।

इस घटना में शामिल होने के लिए लोग बसपा उम्मीदवार की तारीफ कर रहे हैं और हर कोई कह रहा था कि उम्मीदवार हो तो ऐसा जो घर दुख की घड़ी में लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हो जाए। चुनावी माहौल के बावजूद भी सत्येंद्र कुमार मौर्य ने मृतकों के पास अपना अच्छा खासा समय बिताया और कहा कि पीड़ित परिवार को हुई इस अपूरणीय क्षति की भरपाई तो नहीं हो सकती, लेकिन इस दुख की घड़ी में परिवार के लोगों को सहारा देकर उनके दुख दर्द को जरूर बांटा जा सकता है।

खोया 135 मोबाइल फोन बरामद कर सौंपा

अशोक कुमार जायसवाल,चंदौली ।डीडीयू जीआरपी पुलिस ने विभिन्न मामलों में जीआरपी क्षेत्र में पड़ने वाले इलाकों से गम हुए कुल 135 मोबाइल फोन बरामद किया है। जिसे आज मोबाइल धारकों को वापस किया गया।

चेकिंग अभियान में मिली सफलता

दरसअल, आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए और उच्चाधिकारियों के निर्देश पर डीडीयू जीआरपी द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया तथा ट्रेनों को चेक किया जा रहा। जीआरपी पुलिस और सर्विलांस टीम द्वारा उक्त चेकिंग अभियान में अभी तक कुल 135 विभिन्न कंपनियों के बरामद किया गया।

मोबाइल धारकों को सौपा गया फोन

जानकारी देतें जीआरपी प्रभारी

जानकारी देतें मोबाइल धारक

जीआरपी प्रभारी सुरेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जीआरपी डीडीयू के अधिकार क्षेत्र में पड़ने वाले रेलवे स्टेशन व ट्रेनो में गुम हुए मोबाइल फोन बरामद किया गया था। आज यानी 9 मई को सभी मोबाइल धारकों को जीआरपी थाने में बुलाया गया और उनका मोबाइल उनके सुपुर्द किया गया। उन्होंने बताया कि बरामद मोबाइलो की कीमत लगभग 25-30 लाख रुपये की है।

अपना गुम हुआ मोबाइल पाकर मोबाइल धारकों ने डीडीयू जीआरपी की प्रशंसा की।

सेप्टिक टैंक की सफाई करने के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से चार की मौत

अशोक जायसवाल,चंदौली । मुगलसरा कोतवाली क्षेत्र में उसे वक्त सनसनी फैल गई जब जहरीली गैस की चपेट में आने से चार लोगों के मौत हो गई। चार लोगों की मौत की सूचना से मौके पर अफरा तफरी मच गई। पुलिस मौके पर पहुंच कर मृतक के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अग्रिम कार्यवाही में जुटी गई।

बताया गया कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के न्यूमहाल निवासी भरतलाल जायसवाल बुधवार की देर रात अपने घर में बने सेप्टिक टैंक की सफाई करने के लिए मजदूरों को बुलाया था। सफाई करने के दौरान सेफ्टी टैंक से जहरीली गैस का रिसाव होने लगा। जिससे सेफ्टी टैंक के अंदर काम कर रहे हैं दो मजदूर बेहोश होकर गिर गए हैं। जिन्हें निकालने के लिए तीसरा मजदूर सेफ्टी टैंक के नीचे उतरा और वह भी बेहोश हो गया। मजदूरों की तबीयत बिगड़ती देख सेफ्टी टैंक के अंदर अंकुर जायसवाल भी उतर गया और उसकी भी जहरीली गैस के कारण तबीयत खराब हो गई।

अचानक हुई इस घटना से स्थानीय लोगों में अफरा तफरी मच गई। लोगों ने तत्काल घटना की सूचना मुगलसराय पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह अपने हमराहियों के साथ पहुंच गए। उन्होंने बेहोश पड़े चारों व्यक्तियों को स्थानीय अस्पताल पहुँचाया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मरने वालों में विनोद रावत (35), लोहा (30), कुंदन (40) निवासीगण कालीमहल व अंकुर जायसवाल (23) शामिल हैं। पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को कब्ज में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया और अग्रिम कार्यवाई में जुट गई।

चंदौली में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से चार लोगों की मौत, जहरीली गैस से गई जान

चंदौली । यूपी के चंदौली जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के लाठ नंबर दो स्थित एक मकान में बुधवार रात सेप्टिक टैंक सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आकर तीन सफाईकर्मी टैंक में गिर गए। इस दौरान मजदूरों को बचाने के चक्कर में भवन स्वामी का पुत्र भी टैंक में गिर गया। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने चारों को बाहर निकाला। इसके बाद तीन को जिला चिकित्सालय और एक को ट्रामा सेंटर ले गए। जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई। 

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के लाठ नंबर दो निवासी भरतलाल जायसवाल के घर पर बुधवार की रात लगभग 12 बजे कालीमहाल निवासी सफाईकर्मी विनोद रावत (35) वर्ष, कुंदन (42) और लोहा (23) सेप्टिक टैंक सफाई का कार्य कर रहे थे। लोगों के अनुसार टैंक लगभग 12 फुट गहरा था। तीनों सफाईकर्मी आधा टैंक साफ कर चुके थे। इस दौरान तीनों मजदूर जहरीली गैस की चपेट में आ  गए।

एक- एक करके तीनों मजदूर टैंक में गिर गए। सफाईकर्मियों को टैंक में गिरता देख भवन स्वामी का पुत्र अंकुर जायसवाल (23) उन्हें बचाने में जुट गया। इस दौरान अंकुर भी टैंक में गिर गया। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह चारों को टैंक से बाहर निकाला।

इसके बाद एक को ट्रामा सेंटर और तीन लोगों को जिला चिकित्सालय ले गए। जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई। घटना को लेकर कालीमहाल सभासद प्रतिनिधि नितिन गुप्ता ने सफाईकर्मियों को मुआवजा दिए जाने की मांग जिला प्रशासन से की है।
नामांकन के पहले दिन पर्चा लेकर राजनीतिक चर्चाओं में छाई पद्मा किन्नर

अशोक कुमार जायसवाल,चंदौली। वाराणसी संसदीय क्षेत्र से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी के चुनाव लड़ने के चचाओं के बीच अब चंदौली लोकसभा के चुनाव में किन्नर समाज की इंट्री हुई है। नामांकन के पहले दिन पदमा किन्नर ने पर्चा लेकर खूब सुर्खियां बंटोरी। पद्मा किन्नर शिक्षा, स्वास्थ्य सहित विधवा आश्रम जैसे महत्वपूर्ण व बुनियादी मुद्दों के साथ चुनाव मैदान में होंगी।

जनपद के मिनी महानगर अंतर्गत वार्ड नंबर-11, मवई खुर्द निवासी पदमा किन्नर समाज में बदलाव लाने की अपनी महत्वकांक्षाओं के पदमा किन्नर।

साथ लंबे समय से समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय हैं। बीते निकाय चुनाव में सोनू किन्नर की जीत ने उनके राजनीति में आकर जनसेवा करने के सपनों को पंख लगाया। फिलहाल वे इंडियन नेशनल पार्टी के झंड़ा व बैनर तले लोकसभा चंदौली का चुनाव लड़ेंगी। उनके चुनाव लड़ने के दृढ़ संकल्प के साथ ही चंदौली के मतदाताओं के लिए एक नया विकल्प मिला है, जो बुनियादी सवालों के साथ

राजनीतिक में अपनी दखल को सुनिश्चित करना चाहती है। उनके चुनावी घोषणा पत्र पर गौर करें तो जाति, पंथ व संप्रदाय से इतर पदमा किन्नर वे तमाम सुविधाएं चंदौली के लोगों को देना चाहती है जो उनके जीवन स्तर में सहूलियत व सुविधाएं लाएं।

उनके घोषणा पत्र में स्त्रियों, किसानों व नौजवानों को प्राथमिकता दी गई है। यह वजह है कि वृद्धाश्रम के साथ विधवा आश्रम की स्थापना एवं उसका संचालन करने की इच्छा रखती है। इसके अलावा वृद्धजनों को एक लाख रुपये सलाना आर्थिक मदद, गरीब युवाओं व कन्याओं को प्रति वर्ष 10 हजार का भत्ता देना उनके वादे में शामिल है। वहीं अस्पताल व रोजगार केंद्र के साथ ही विधानसभा स्तर पर खेल मैदान, विद्यालय, अस्पताल व तालाबों को सुदृढ़ कर जल संरक्षण

करना है। इसके अलावा विधानसभा स्तर

पर बड़े मार्केट को स्थापित करके गरीब किसान एवं व्यापारियों को क्रय-विक्रय की सुविधा मुहैया कसना है।

इतना ही नहीं कन्याओं की शादी के लिए दो से पांच लाख की आर्थिक मदद एवं वृद्धजनों के निधन पर परिजनों को अंतिम क्रिया के लिए 20 हजार रुपये का आर्थिक मदद देने के साथ ही किसान व कुटीर उद्योग की स्थापना के लिए लिए गए कर्ज माफी को इन्होंने अपने घोषणा-पत्र में शामिल किया जाएगा। जाहिर है वि जनहित व कमजोर वर्ग से जुड इनके वादे हैं तो उसे पूरा कर का इरादा भी उसके अनुरू उनता ही मजबूत होग फिलहाल वह चंदौली क राजनीति में किन्नर समाज क प्रतिनिधित्व चाहती है, ताकि वह सब कुछ किया जा सके ज अब तक के राजनेता करने

असफल रहे।

टैगोर ने अपनी शिक्षा-व्यवस्था में उपयोगिता, तार्किकता तथा व्यावहारिकता का समावेश किया : प्रो संजय पाण्डेय

अशोक कुमार जायसवाल , चंदौली। लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय दीनदयाल उपाध्याय नगर के पं पारसनाथ तिवारी नवीन परिसर में आज दिनांक 7 मई को महाविद्यालय द्वारा रवींद्र नाथ टैगोर जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए प्रो संजय पाण्डेय ने कहा कि टैगोर ने शिक्षा के द्वारा जीवन को पूर्णता प्रदान करने का प्रयास किया। उन्होंने व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक, भावात्मक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक विकास पर बल दिया, जिससे व्यक्ति का सम्पूर्ण रूप से विकास हो सके।टैगोर ने अपनी शिक्षा-व्यवस्था में उपयोगिता, तार्किकता तथा व्यावहारिकता का समावेश किया जिससे कि शिक्षा को ज़्यादा से ज़्यादा लोकप्रिय व व्यवहारिक बनाया जा सके।

प्रो अरुण पाण्डेय ने कहा कि टैगोर ने अपनी शिक्षा-व्यवस्था में राष्ट्रीय शिक्षा को भी स्वीकार किया है। उनका मत था कि अन्तर्राष्ट्रीयता की भावना रखते हुए हम राष्ट्रीयता की भावना का विकास करें तभी सार्थक परिणाम प्राप्त हो पायेगा।टैगोर ने विश्वभारती के द्वारा भारतीय तथा पाश्चात्य शिक्षा-प्रणालियों का अपूर्व समन्वय प्रस्तुत किया है। डा विवेक सिंह ने कहा कि टैगोर ने बच्चे की शिक्षा को मातृभाषा पर दिये जाने पर जोर दिया था । डा अमितेश ने कहा कि रविन्द्र नाथ जी ने बाल्यावस्था में ही वेद व उपनिषदों का अध्ययन कर लिया था। उपनिषदों के तत्व ज्ञान का उन पर गहरा प्रभाव पड़ा।टैगोर जी प्रकृति प्रेमी थे, प्रकृति को वे सरल शुद्ध व आनंदमयी मानते थे। कार्यक्रम का संचालन डा भावना ने किया, इस अवसर पर बी एड विभाग के द्वारा भी टैगोर जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डा कामेश, प्रो धनंजय राय, डा धर्मेन्द्र के साथ महाविद्यालय की छात्र छात्राएँ उपस्थित रहें।

सड़क के किनारे उगी झाड़ियों से होकर गुजरना राहगीरों के लिए मौत का कुआं साबित हो रहा

अशोक कुमार जायसवाल ,चंदौली। अलीनगर सकलडीहा मार्ग से होकर प्रतिदिन सैकड़ो गांव के हजारों लोग प्रतिदिन आवागमन करते हैं। लेकिन सरेसर गांव के समीप पटरी विहीन सड़क के किनारे उगी झाड़ियों से होकर गुजरना राहगीरों के लिए मौत का कुआं साबित हो रहा है। इसको लेकर राहगीरों में भारी रोष व्याप्त है।

अलीनगर सकलडीहा मार्ग से होकर प्रतिदिन सकलडीहा, कमालपुर, धानापुर,चहनिया, सैदपुर,बलुआ,कंदवा,बट्ठी रेलवे स्टेशन, नई बाजार सहित तमाम मुख्य बाजारों सहित गांव को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग है। लेकिन विभागीय उपेक्षा के कारण इस सड़क का मरम्मत कई बार किया गया ।लेकिन सरेसर गांव के समीप पटरी बनाने की जहमत तक कोई नहीं उठाया। जिससे किनारे झाड़ियों के कारण अक्सर लोग दुर्घटना के शिकार हो जा रहे हैं। यहां तक की लोगों के लिए मौत का कारण बन रहा है। इसको लेकर सरेसर गांव निवासी मनोहर यादव ने बताया कि कई दशक से इस सड़क का सिर्फ मरम्मत कराया जा रहा है। लेकिन पटरी बनाने का काम अभी तक यहां नहीं होने से अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है।

अलीनगर निवासी बैजनाथ यादव ने बताया कि सड़क किनारे उगी झाड़ियों के कारण अक्सर पैदल,साइकिल ,मोटरसाइकिल, के अलावा छात्र-छात्राएं आवागमन करते समय गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं। विडंबना यह है कि दो गाड़ियां एक साथ पास करने के बाद दोनों तरफ जगह ही नहीं बचती है। जिससे आवागमन करते समय लोग मौत के गाल में समा जा रहे हैं। लेकिन विभागीय अधिकारी पूरी तरह इससे अंजान बने हुए हैं। महरखा गांव निवासी सुबाष राम ने बताया कि विभाग द्वारा यह सड़क कई बार बनवाने के लिए टेंडर किया गया। लेकिन विभागीय उपेक्षा व ठेकेदारों के मनमानी के कारण पटरी बनाने का जहमत कोई नहीं उठाया। जिसका खामियाजा आम राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है। बसनी गांव निवासी केदार यादव ने बताया कि सरेसर गांव के समीप पटरी विहीन सड़क पर चलना राहगीरों के लिए जोखिम भरा साबित हो रहा है ।अभी तक आधा दर्जन दुर्घटनाओं में मौत हो चुकी है।

इनसेट

12 अक्टूबर को ककरही खुर्द गांव निवासी मुगलसराय आते समय डंपर की चपेट में आने से मौत हो गई थी।

30 अप्रैल को रावतपुर गांव निवासी सोहन यादव व साहिल यादव पिता पुत्र अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हो गए थे।

6 में को इब्राहिमपुर गांव निवासी दुलारे पासवान की डंपर की चपेट में आने से मौतहो गई।

इसके अलावा तमाम दुर्घटनाएं आए दिन हो रही है।

अगर सरेसर गांव के समीप पटरी विहीन सड़क है तो संबंधित जेई को निर्देशित कर झाड़ी कटवाने का काम किया जाएगा ।वहीं सड़क के दोनों तरफ मिट्टी डालकर आवागमन के लिए सुलभ बना दिया जाएगा।

राजेश सिंह

अधिशासी अधिकारी

पीडब्ल्यूडी

लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के प्रति जागरूक किया

अशोक कुमार जायसवाल , चंदौली।क्षेत्र के गांधी राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सदलपुरा के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के प्रति जागरूक करने का काम किया।

इस दौरान विभिन्न स्लोगन लिखे बैनर व पोस्ट हाथों में लेकर नारे लगाते हुए शत प्रतिशत मतदान करने की लोगों से अपील की।

लोकसभा चुनाव के अंतिम सातवें चरण में चंदौली में मतदान एक जून को होना है। इसके लिए शासन प्रशासन के अलावा विद्यालय स्तर पर शत् प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है।

जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर तमाम जगहों पर नुक्कड़ नाटक, मतदाता जागरूकता रैली तमाम माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसके तहत मंगलवार को क्षेत्र के गांधी राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर दयालपुर, सदलपुरा,चंदौली खुर्द, संघति सहित तमाम गांव में भ्रमण कर लोगों को एक जून को अधिक से अधिक मतदान करने के प्रति जागरूक करने का काम किया। इस दौरान पहले मतदान फिर जलपान, मतदान करना जरूरी है, मम्मी पापा भूल न जाना वोट देने जरूर जाना आदि स्लोगन लिखे पोस्टर बैनर व तख्तियां लेकर छात्र-छात्राएं चल रहे थे। इस मौके पर प्रधानाचार्य राजकुमार, मिथिलेश सिंह, उमेश सिंह ,अनिल सहित समस्त अध्यापक शामिल रहे।