ambedkarnagr.sb

May 10 2024, 16:28

अंबेडकर नगर:अनुसूचित जाति सम्मेलन में गरजी राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम,विपक्ष पर जमकर साधा निशाना
अम्बेडकर नगर जिले के जलालपुर स्थित एक मैरिज हॉल में जिला मंत्री चंद्रिका प्रसाद के संयोजन में अनुसूचित जाति सम्मेलन का आयोजन किया गया।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि के साथ शुरू हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का बखान किया।साथ ही पूर्ववर्ती सरकारों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि महिलाओं का स्वाभिमान सिर्फ भाजपा सरकार में सुरक्षित हुआ है। मोदी सरकार में ही पहली बार रामनाथ कोविंद जी और द्रौपदी मुर्मू जी को राष्ट्रपति बनाया गया । भारत रत्न' बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी के सम्मान का मतलब देश के संविधान का सम्मान, भारत की संसदीय प्रणाली का सम्मान। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों, दलितों और वंचितों को उनका अधिकार देने का काम किया।आज यूपी में डबल इंजन की सरकार है, मोदी जी और योगी जी के राज में, गुंडाराज ने उत्तर प्रदेश से पलायन कर लिया है। जिलाअध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी ने कहा कि बाबा साहेब का सपना केवल भारतीय जनता पार्टी साकार कर सकती है ।उन्होंने ने केंद्र और प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए भाजपा प्रत्याशी को जिताकर तीसरी बार मोदी सरकार बनाने की अपील की। लोकसभा प्रत्याशी रितेश पांडेय ने कहा कि हम सब जानते हैं कि भाजपा सबका साथ, सबका विश्वास, सबका प्रयास इस मंत्र को लेकर चलती है,इंडी गठबंधन परिवारवादियों और भ्रष्टाचारियों का जमावड़ा है ।उन्होंने कहा कि भाजपा संविधान की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। लोकसभा प्रभारी धर्मेंद्र सिंह टिल्लू ने कहा कि राजनीति में वोट का बहुत महत्व है। सही जगह वोट पड़ता है तो विकास होता है और गलत जगह वोट पड़े तो विनाश हो जाता है ।उन्होंने अपने संबोधन में कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर जमकर हमला बोला। कार्यक्रम की समापन की घोषणा करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रकाश यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया। विधानसभा मीडिया संयोजक विकाश निषाद ने बताया कि प्रमुख रूप से लोकसभा संयोजक अवधेश द्विवेदी,अनु. मो. जिलाध्यक्ष विनोद कुमार,अनु. मो.जिला महामंत्री अंकित मंडेला ,अविनाश सोनकर, विधानसभा प्रभारी राजेश सिंह, विधानसभा संयोजक अनंत राम मिश्र,ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह, त्रिभुवन नाथ, राजेश कुमार, कौशलेंद्र निराला, शीला देवी, राम जन्म, फूलचंद, जितेंद्र ,ममता, प्रभाकर, राम सकल ,अवधेश कुमार ,रमेश चंद्र, अमित राज, रमेश कुमार विजय बहादुर, मंडल अध्यक्ष रविंद्र भारती, विस्तारक घनेश मिश्र ,तिलकधारी गौतम, परशुराम चौधरी, डिंपल, सभासद सुलेखा गौतम, सांसद प्रतिनिधि आशुतोष उपाध्याय, नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र, मंडल अध्यक्ष राजाराम मौर्य, सुनील गुप्ता ,अनिल वर्मा, शुभम पांडे, प्रेमचंद, विक्की गौतम ,विक्रम गौतम ,लालचंद ,आशीष सोनी, अमित मद्धेशिया,सोनू गौड समेत कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ambedkarnagr.sb

May 10 2024, 16:13

अंबेडकर नगर:महामाया मेडिकल कॉलेज के बहुचर्चित मामले में आया नया मोड़
अंबेडकर नगर।
महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में छात्रों के दो गुटों में हुई मारपीट में अब एक नया मोड़ आ गया है। कॉलेज प्रशासन ने रैगिंग की पुष्टि करते हुए सीनियर 10 छात्रों को दोषी मानते हुए उनका नाम ईमेल से एंटी रैगिंग प्रकोष्ठ को भेजा है।

वहीं अब तक इस मामले में मुकदमे के वादी दोनों छात्रों समेत 8 को निलंबित किया जा चुका है दूसरी तरफ जिला अधिकारी और शिव स्तर से गठित टीम जांच कर रही है जल्द ही रिपोर्ट डीएम अंबेडकर नगर को सौंपी जाएगी।

आपको बता दे इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के 19 छात्रों पर मुकदमा पंजीकृत किया है। कुछ छात्रों द्वारा एंटी रैगिंग प्रकोष्ठ से शिकायत पर प्रकोष्ठ के निर्देशानुसार प्राचार्य ने पूरे मामले की जांच की है।

बताया जाता है कि रिपोर्ट में कॉलेज के 10 सीनियर छात्रों के नाम एंटी रैगिंग प्रकोष्ठ को भेजी गई है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि यदि दोष सिद्ध होता है तो उक्त छात्रों की डिग्री रद्द हो सकती है या उन्हें एक वर्ष के लिए बैक किया जा सकता है।वहीं जिलाधिकारी द्वारा गठित तीन सदस्य टीम तथा को टांडा शुभम कुमार दर्ज मुकदमे को लेकर जांच पड़ताल में जुटे हैं।

ambedkarnagr.sb

May 10 2024, 16:09

अंबेडकर नगर: प्रत्याशियों को आवंटित हुए चुनाव चिन्ह, आठ प्रत्याशी मैदान में
अंबेडकर नगर।
लोकसभा चुनाव के समय में ताल ठोक रहे प्रत्याशी अब आधिकारिक चुनाव चिन्ह का आवंटन होने के बाद अपने चुनाव निशान पर वोट मांगेंगे।जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा लोकसभा का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया गया है।
रितेश पांडेय भारतीय जनता पार्टी को चुनाव चिन्ह कमल,कमर हयात बहुजन समाज पार्टी को चुनाव चिन्ह हाथी, लालजी वर्मा समाजवादी पार्टी को चुनाव चिन्ह साइकिल, नीलम सिंह मूल निवासी समाज पार्टी को चुनाव चिन्ह हॉकी और बॉल, रामनरेश प्रजापति भागीदारी पार्टी (पी)को चुनाव चिन्ह छड़ी, विवेक कुमार भारतीय शक्ति चेतना पार्टी को चुनाव चिन्ह बॉसुरी, शबाना खातून पीस पार्टी को चुनाव चिन्ह काँच का गिलास तथा जावेद अहमद सिद्दीकी निर्दलीय को चुनाव चिन्ह चारपाई आवंटित किया गया है।

ambedkarnagr.sb

May 10 2024, 16:01

अंबेडकर नगर: हौसला बुलंद चोरों ने घर को बनाया निशाना,मचा हड़कंप
रात में चोरों ने घर में घुसकर सामान पर किया हाथ साफ रात में हुई चोरी की घटना लेकिन सुबह पुलिस को दी गई सूचना सूचना पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी आलापुर थाना क्षेत्र के विमावल गांव के धुसवा पुरवे में त्रिवेणी के घर हुई चोरी

ambedkarnagr.sb

May 09 2024, 15:47

अंबेडकर नगर:पशुपालन विभाग तक पहुंची जांच की आंच...सीडीओ ने मांगी एंबुलेंस संचालन से संबंधित पत्रावली
जेवीके संस्था से संचालित पशुपालन विभाग में 6 और स्वास्थ्य केंद्रों पर कुल 58 एंबुलेंस है।बीते दिनों शिकायत की जांच के क्रम में एंबुलेंस के फेरे में अनियमितता और की पुष्टि हो गई है।जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपी जाएगी,जिसके बाद दोषी कर्मियों पर कार्रवाई होगी। पशुपालन विभाग के 6 सचल चिकित्सकीय वाहनों में से तीन वाहनों को फर्जी तरीके से दौड़ने की शिकायत हुई है मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर एमपी सिंह और उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर देवेंद्र कुमार ने 20 पशुपालकों से फोन पर जांच के संबंध में वार्ता की।इस जांच के लिए सीडीओ अनुराग जैन ने पहली जनवरी से 30 अप्रैल तक सभी छह वाहनों के जरिए इलाज की सुविधा पाने वाले कुल 557 पशुपालकों की पत्रावली मांगी है।

ambedkarnagr.sb

May 09 2024, 15:35

अंबेडकर नगर:चिकित्सक के खिलाफ गैर जमानती वारंट, गलत इलाज के चलते हुई मौत के मामले में हुई थी शिकायत
गुर्दे की पथरी के इलाज के लिए आई महिला के गलत आपरेशन से हुई मौत के मामले में कोर्ट ने झोलाछाप चिकित्सक के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया है। जहांगीरगंज के शहाबुद्दीनपुर गांव के बुद्धिराम की पत्नी शोभा देवी के गुर्दे में पथरी थी। इलाज के लिए पति ने माडरमऊ बाजार में स्थित सूर्योदय हेल्थ केयर में भर्ती कराया था।संचालक सूरज कुमार उर्फ गोलू ने महिला का आपरेशन किया था। महिला की हालत बिगड़ने पर झोलाछाप छोड़कर भाग गया।महिला को लखनऊ ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई थी। पुलिस ने पति बुद्धिराम की तहरीर पर झोलाछाप के विरुद्ध गैरइरादन हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। रामनगर पीएचसी अधीक्षक ने अस्पताल को सीज कर दिया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट जारी किया गया है,पुलिस टीम आरोपी की तलाश कर रही है।

ambedkarnagr.sb

May 09 2024, 15:31

अंबेडकर नगर:बहुचर्चित प्रकरण में एसपी ने लिया एक्शन,कई पर गिरी कार्रवाई की गाज
थाने से भागकर प्रेमी द्वारा हाई टेंशन विद्युत् टावर पर चढ़ने के बाद हुए हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने एक्शन लिया है।आरोपी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए विवेचक सहित छः पुलिसकर्मी  को निलंबित कर जांच बैठा दी गई है।एसपी ने अहिरौली थाने में तैनात उपनिरीक्षक अशोक यादव, सिपाही अंकित सैनी, फजले सिद्दीकी, अनिमेष यादव, मोनिका एवं अनीता को निलंबित कर मामले की जॉच क्षेत्राधिकारी टांडा शुभम कुमार को सौंपी है। गौरतलब है कि बुधवार को प्रेम प्रसंग के एक मामले में थाने में बैठाया गया युवक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया और हाई टेंशन विद्युत पोल पर जा चढ़ा। घंटो चले ड्रामें के बाद नीचे उतरे युवक ने आपबीती सुनाते हुए मीडिया कर्मियों के सामने न्याय की गुहार लगाई थी।

ambedkarnagr.sb

May 09 2024, 15:28

अंबेडकर नगर:नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में चला अभियान,की गई अपील
अंबेडकर नगर। चुनावी संग्राम में कमल खिलाने को आतुर भाजपा लोकसभा चुनाव में 400 पार के लक्ष्य की पूर्ति के लिए धुआंधार प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। लोकसभा प्रत्याशी रितेश पांडेय के समर्थन में विभिन्न मंडलों में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाताओं से जनसंपर्क कर आवाहन किया जा रहा है ।इसी कड़ी में भाजपा जिला अध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी के निर्देशन में नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र ने बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और नगर टीम के साथ सघन जनसंपर्क किया। नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र के नेतृत्व में तहसील मोड़ से जलालपुर समेत नगर के प्रमुख चौराहो से होते हुए  पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने  मतदाताओं से सघन जनसंपर्क  किया।इस दौरान चिलचिलाती गर्मी के बीच केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं  को बताते हुए अधिक से अधिक संख्या में मतदाताओं से मत अधिकार का प्रयोग करने का अपील के साथ साथ अधिकतम मतदान को लेकर लोगों को जागरूक किया गया।इस दौरान आनंद जायसवाल, विकाश निषाद,जितेंद्र गौड़ समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।

ambedkarnagr.sb

May 08 2024, 15:09

अंबेडकर नगर:दोस्त की मदद से किशोरी का अपहरण, मां पहुंची थाने लगाई गुहार
युवक द्वारा किशोरी को घर से जबरन बाइक पर बैठाकर अपहृत कर लिया गया। दोस्त की मदद से युवक द्वारा बेटी को जबरन अपहृत करने का आरोप लगाती पीड़ित मां की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
प्रकरण अलीगंज के गांव का है जहां की रहने वाली किशोरी के घर जगदीश अपने साथी प्रमेश और करिया के साथ पहुंचा। जबरन बाइक पर बैठाकर भाग निकला।
किशोरी की मां जब घर लौटी तो आसपास के लोगों से जानकारी हुई। पीड़ित महिला अपने पति संग आरोपित जगदीश के घर गई,बेटी के बारे में पूछताछ की। आरोप है कि जगदीश के स्वजन व अन्य ने अपशब्द कहते हुए भगा दिया और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने किशोरी की मां की तहरीर पर जगदीश रमेश करिया समेत अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है और जांच पड़ताल में जुट गई है।

ambedkarnagr.sb

May 08 2024, 15:04

अंबेडकर नगर: गेहूं खरीद में लापरवाही,एक केंद्र प्रभारी निलंबित,सात अन्य को चेतावनी
गेहूं खरीद में तत्परता न दिखाने पर एक केंद्र प्रभारी को निलंबित करने के साथ-साथ सात केंद्र प्रभारियों को कड़ी चेतावनी मिली है।
भियांव की सहकारी समिति दिनकरपुर के केंद्र प्रभारी ने पहली मार्च से लेकर 5 मई तक महज एक किसान से 22 कुंतल गेहूं की खरीद की। इस लापरवाही को लेकर एडीओ कोऑपरेटिव प्रदीप कुमार वर्मा ने केंद्र प्रभारी कृष्ण कुमार मिश्रा को निलंबित कर दिया है। वही उच्च अधिकारियों द्वारा गेहूं खरीद की निगरानी के साथ-साथ किसानों से सीधे संपर्क कर खरीद के लक्ष्य को पूरा करने हेतु केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। वही इसके अतिरिक्त अन्य विकास करो के कुल सात क्रय केंद्र प्रभारियों को कठोर चेतावनी दी गई है जिसमें सहकारी समिति सिझौली,साधन सहकारी समिति मैनुद्दीनपुर, बीजेगांव,ताराखुर्द, सहकारी संघ पैकौली,साधन सहकारी समिति असाइतपुर कला,दौलतपुर, हाजल पट्टी शामिल है।